Biography

Sukhwinder Singh biography in hindi – सुखविंदर सिंह की जीवनी

Sukhwinder Singh biography in hindi – सुखविंदर सिंह की जीवनी

Sukhwinder Singh biography in hindi

अमृतसर के रहने वाले सुखविंदर सिंह उर्फ सुखी सिंह लुबाना बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक गायकों में से हैं | सुखविंदर का जन्म पंजाब के अमृतसर के छोटे से गाँव में 18 जुलाई 1971 को हुआ था. छोटी उम्र में ही सुखविंदर के माता-पिता दोनों की मौत हो गयी थी. सुखविंदर छैया-छैया गाना गा करे सभी की नज़रों में आये. ऐसा कहा जाता है की सुखविंदर सिंह जिस सुर से गाते है वहां तक हर कोई नहीं गा सकता.सुखविंदर ने 8 साल की छोटी उम्र में अपनी पहली स्टेज परफॉरमेंस दी थी.

उप नाम सुखी
पेशा गायक
शारीरिक संरचना
कद 5.6 फीट
वजन 66 किलो
आकर 38-34-13
आँखों का रंग काला
बालों का रंग काला
निजी जीवन
जन्म दिनांक 18 जुलाई 1971
उम्र (2018 में) 44 साल
जन्म स्थान शारिका पिंड, अमृतसर, पंजाब
राष्ट्रीयता भारतीय
गृह नगर शारिका पिंड, अमृतसर, पंजाब
वर्तमान शहर जुहू, मुंबई, महाराष्ट्र
स्कूल ज्ञात नहीं
कॉलेज ज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यता ज्ञात नहीं
पुरस्कार बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का फिल्म फेयर अवार्ड
परिवार माता : ज्ञात नहीं
पिता : ज्ञात नहीं
धर्म हिन्दू
पता जुहू, मुंबई
शौक योग करना, किशोर कुमार के गाने सुनना
पसंदीदा अभिनेता सलमान खान और शाहरुख़ खान
विवाद नहीं
अफेयर्स
वैवाहिक स्थिति सिंगल
बॉयफ्रेंड/ गर्लफ्रेंड ज्ञात नहीं
मनी फेक्टर
कमाई ज्ञात नहीं
सालाना कमाई ज्ञात नहीं
सोशल मीडिया
फेसबुक प्रोफाइल @sukhwindersinghofficial
ट्विटर @sukhwindersss
इन्स्टाग्राम @sukhwindersinghofficial
विकिपीडिया @Sukhwinder_Singh
यूट्यूब @sukhwinder singh

सुखविंदर:-

सुखविंदर ने शुरुआत ‘कर्मा’ फिल्म से हुई. इसमें उन्हें कुछेक लाइनें ही गाने को मिलीं. फिर उन्होंने माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘खिलाफ’ में ‘आ जा सनम’ गाया, जो सफल नहीं हो पाया. सुखविंदर को लगा कि उनकी आवाज में कुछ मिसिंग है और इसके लिए उन्हें ब्रेक लेना चाहिए. संगीत की अलग-अलग शैलियों से रूबरू होने वह मुंबई छोड़ इंग्लैंड और अमेरिका के दौरे पर चले गए. फिर मुंबई लौटे और सफलता की नई इबारत लिख दी.

‘दिल से’ के अलावा उन्होंने ‘ताल’, ‘बीवी नंबर 1’, ‘1947 अर्थ’,’दाग’, ‘जानवर’, ‘दिल्लगी’, ‘मोक्ष’, ‘तक्षक’, ‘तेरे नाम’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘शादी से पहले’, ‘शब्द’, ‘मुसाफिर’, ‘चक दे इंडिया’, ‘ओम शांति ओम’, ‘ब्लैंक एंड व्हाइट’ जैसी फिल्मों में गाने गाए.

शाहरुख खान के लिए उन्होंने कुल 6 गाने गाए, जो सुपरहिट रहे. ये हैं, ‘छैयां छैयां’, ‘दर्दे डिस्को’, ‘चक दे इंडिया’, ‘हौले हौले’, ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘मरजानी’. दिग्गज भारतीय कंपोजर ए. आर. रहमान के साथ सुखविंदर ने कई सुपरहिट गाने दिए हैं. ‘छैयां छैयां’के अलावा ‘रमता जोगी’, ‘नी मैं समझ गई’, ‘ताल से ताल मिला’, ‘रुत आ गई रे’, ‘ये जो जिंदगी है’, ‘जाने तू मेरा क्या है’, ‘चिन्नम्मा चिलकम्मा’ और ‘जय हो’ उनके मशहूर गानों में से हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *