Biography

K L Rahul Biography in hindi – के एल राहुल की जीवनी

K L Rahul Biography in hindi – के एल राहुल की जीवनी

K L Rahul Biography in hindi

के एल राहुल एक भारतीय बल्लेबाज हैं और इन्होंने साल 2014 में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला था. इस वक्त भी ये भारतीय टीम का हिस्सा हैं और इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से खूब नाम कमाया है.यह एक दायें हाथ के बल्लेबाज और वैकल्पिक विकेट कीपर हैं| यह भारतीय टीम के लिए मुख्य रूप से ओपनिंग करने का रोल अदा करते हैं|के एल राहुल न्यूज़ीलैंड में आयोजित 2010 में आईसीसी Under-19 क्रिकेट विश्व कप टीम के लिए चुने गए थे| के एल राहुल ने अपना पहला आईपीएल सीजन साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए खेला था|

के एल राहुल का परिचय:-

पूरा नाम (Full Name)   कन्नौर लोकेश राहुल
जन्म तिथि (Birth Date) 18 अप्रैल 1992
जन्म स्थान (Birth Place) गलौर, कर्नाटक, भारत
उम्र (Age) 26 साल
अन्य नाम (Nick Name)
पेशा (Professions) बल्लेबाज
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
धर्म (Religion) हिंदू
पिता का नाम (Father’s Name) के एन लोकेश
माता का नाम (Mother’s Name) राजेश्वरी
पत्नी का नाम
स्कूल (School) एनआईटीके अंग्रेजी मीडियम स्कूल , सूरतकल
कॉलेज / यूनिवर्सिटी (College / university) श्री भगवान महावीर जैन विश्वविद्यालय, बैंगलोर
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)  वाणिज्य में स्नातक

के एल राहुल का निजी जीवन:-

के एल राहुल(K.L.Rahul)  का जन्म कर्नाटक के बेंगलुरु में 18 अप्रैल,1889 को हुआ था| उनके पिता का नाम के एन लोकेश और माताजी का नाम राजेश्वरी देवी हैं|के एल राहुल की केवल एक ही बहन हैं,जिसका नाम भावना हैं|  के एल राहुल ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान से कर्नाटक में अपनी स्कूली पूरी की|वहीं पर इनके पिता सिविल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर थे| के एल राहुल ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट अकादमी से क्रिकेट में प्रशिक्षण प्राप्त किया|

के.एल राहुल की पसंद
पसंदीदा क्रिकेटर्स : राहुल द्रविड़, एबी डीविलियर्स, विराट कोहली

पसंदीदा एथलीट : उसैन बोल्ट, रोजर फेडरर

पसंदीदा फुटबॉलर : ज़्लाटन इब्राहिमोविक, डेविड बेकहम

पसंदीदा फुटबॉल क्लब : मैनचेस्टर यूनाइटेड एफसी

पसंदीदा अभिनेता : रणवीर कपूर 

पसंदीदा अभिनेत्रियाँ : ऐश्वर्या राय, श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर, स्कारलेट जोहानसन

पसंदीदा संगीत बैंड : लिंकिन पार्क, कोल्डप्ले, द स्क्रिप्ट

पसंदीदा गीत : काइस्टोन द्वारा फायरस्टोन

फेवरेट बुकलाइफ : निक वुजिक द्वारा बिना सीमा के

पसंदीदा कार : बैटमोबाइल, मासेराती

पसंदीदा रंग : काला, सफेद

पसंदीदा गंतव्य : ग्रीस, स्पेन

वैवाहिक स्थिति : अविवाहित

के.एल राहुल आईपीएल कैरियर:-

राहुल आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का एक हिस्सा था, जो 2013 में एक विकेटकीपर बल्लेबाज था। 2014 में, उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा था। नीलामी में 2016 के सत्र में, वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में लौटे। आईपीएल की नीलामी 2018 में, उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 11 करोड़ रूपये में खरीदा था। आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के पहले मैच में, राहुल ने आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 50 (14 गेंदों पर) रिकॉर्ड तोड़ा जो कि पूर्व में सुनील नारायण ने किया था, जो 15 गेंदों में एक मील का पत्थर तक पहुंचा था।11 जनवरी 2019 को, हार्दिक पांड्या और के.एल राहुल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा निलंबित कर दिया गया था, उन्होंने महीने में पहले करण के साथ भारतीय टॉक शो कोफी पर किए गए विवादास्पद टिप्पणी के बाद। “आज तक की मुख्य”। वे दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला और न्यूजीलैंड के लिए भारत के दौरे के जुड़नार के आगे घर भेजे गए थे। 24 जनवरी 2019 को, पांड्या और राहुल पर निलंबन हटाने के बाद, बीसीसीआई ने घोषणा कि राहुल इंडिया ए मैचों के लिए टीम में फिर से शामिल होंगे। अप्रैल 2019 में, उन्हें 2019 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत के टीम में नामित किया गया था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप में भारत के लिए अपना पहला शतक बनाया

के एल राहुल का अंतराष्ट्रीय करियर:-

भारत के इस युवा बल्लेबाज ने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में 26 दिसंबर को की थी|उन्होंने अपने अंतराष्ट्रीय करियर में खेले गए 34 टेस्ट मैचों की 56 इनिंग्स में 35.28 की औसत के साथ 1905 रन बनाये हैं|जिसमे इनके 11 अर्धशतक और 5 शतक शामिल है| वही इन्होंने 27 अंतराष्ट्रीय टी-20 मैचों की 24 पारियों में 43.95 की शानदार औसत के साथ 879 रन बनाये हैं,जिसमें इनके 2 शतक और पाँच अर्धशतक हैं| साथ ही इन्होंने 14 एक दिवसीय मैचों की 13 पारियों में 34.3 की औसत से 343 रन बनाये हैं,जिसमें 5 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं|

के एल राहुल के करियर के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य:-

  1. के एल राहुल(K.L.Rahul)  पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिसने कर्नाटक की टीम  की ओर से खेलते हुए रणजी के एक मैच में तिहरा शतक लगाया हैं|
  2. घरेलु क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन करने के बाद 2014 में राहुल  को भारतीय टेस्ट टीम के लिए चुना गया| उन्होंने अपने दूसरे ही मैच में 110 रन बनाकर अपने करियर का पहला शतक लगाया|
  3. बैंगलोर से आने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल कर्नाटक प्रीमियर लीग में बैंगलोर ब्रिगेडियर के लिए अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते चर्चा में आये थे|
  4. के एल राहुल(K.L.Rahul)  ने 2010-2011 में अपने फर्स्ट क्लास मैचों के पहले सीजन में 1033 रन बनाये थे,जिसमें इन्होंने 3 शतक बनाए और फाइनल मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ 131 रनों की लाजवाब पारी खेली|
  5. के एल राहुल(K.L.Rahul)  ने 2018 में आईपीएल में किंग्स XI पंजाब के लिए 659 रन बनाए|
  6. के एल राहुल(K.L.Rahul) के पिताजी सुनील गावस्कर के बहुत बड़े फैन थे| उन्होंने अपने बेटे राहुल का नाम सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर का नाम समझकर रखा|
  7. के एल राहुल(K.L.Rahul) ने मैट्रिक की परीक्षा 90 प्रतिशत अंक लाकर पास की थी परन्तु फिर भी उन्होंने क्रिकेट में ही अपना करियर बनाने की सोची|
  8. के एल राहुल(K.L.Rahul) से पहले भारत के लिए अपने पहले वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोबिन उथप्पा का था,उन्होंने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ 86 रनों की पारी खेली थी| इसके बाद के एल राहुल ने इनका रिकॉर्ड तोड़ा|
  9. के एल राहुल(K.L.Rahul) ने 2013-2014 के घरेलू सीजन में 1158 रन बनाए थे और सबसे अधिक रन बनाने के मामले में केदार जाधव के दूसरे खिलाड़ी रहे थे|
  10. के एल राहुल(K.L.Rahul) पूर्व महान बल्लेबाजों में राहुल द्रविड़ को अपना आदर्श मानते हैं|
  11. के एल राहुल(K.L.Rahul) भारत के केवल तीसरे ऐसे बल्लेबाज, जिन्होंने अंतरष्ट्रीय क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में शतक बनाए हैं|
  12. के एल राहुल(K.L.Rahul) और शिखर धवन ने 2018 के इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैचों की दोनों पारियों में 60 रन की साझेदारी बनाई, साल 1996 की बाद यह पहला मौका था,जब भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने दोनों पारियों में 50 रन से ऊपर या 50 रन की साझेदारी की हो| वर्ष 1996 में सुनील गावस्कर और श्रीकांत ने इंग्लैंड के खिलाफ 50 या 50 से ऊपर की साझेदारी की थी|
  13. के एल राहुल(K.L.Rahul) अपने पहले टेस्ट मैच और पहले वनडे मैच में ओपनिंग करते हुए शतक लगाने वाले पहले बालेबाज बने|
  14. के एल राहुल(K.L.Rahul) खेल के तीनो प्रारूपों में छक्के लगाकर शतक बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज हैं|
  15. 2018 की इंग्लैंड सीरीज में ऋषभ पंत और के एल राहुल की जोड़ी चौथी ऐसी भारतीय जोड़ी बनी, जिसने एक टेस्ट मैच में पाँच या पाँच से ज्यादा कैच पकड़े हो|
  16. राहुल ने भारत-वेस्ट इंडीज दौरे पर पहले मैच में 51 गेंदों में    नाबाद 110 रन बनाए थे|

अंतर्राष्ट्रीय कैरियर-

पहला टेस्ट मैच:-

के एल राहुल ने अपने पहला टेस्ट डेब्यू 26 दिसंबर 2014 को किया था और ये मैच इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इस मैच में इन्होंने तीन रन बनाए थे.

पहला वनडे मैच:-

इन्होंने पहला वनडे मैच 11 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था और इस मैच में इन्होंने 100 रन बिना आउट हुए बनाए थे.

पहला टी 20 मैच:-

के एल राहुल ने अपना पहला टी-20 मैच 18 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था और इस मैच में इन्होंने एक भी रन नहीं बनाया है.

पहला आईपीएल मैच:-

इन्होंने अपने पहला आईपीएल मैच 11 दिसंबर, 2013 को एम. चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला था और ये मैच इन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था.

के एल राहुल से जुड़े विवाद:-

हाल ही में के.ए राहुल भारत के काफी चर्चित शो कॉफी विद करण में आए थे और इस शो में इनके साथ हार्दिक पांड्या भी आए थे. वहीं इस शो के दौरान कुछ आपत्तिजनक बात कहने के चलते इन दोनों खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *