Biography

Sunny Leone Biography in Hindi – सनी लियोन जीवन परिचय

Sunny Leone Biography in Hindi – सनी लियोन जीवन परिचय

Sunny Leone Biography in Hindi

आज बात करने जा रहे है सनी लियोन की,सनी लियोन पॉर्न इंडस्‍ट्री का तो पॉपुलर नाम है ही, लेकिन बॉलीवुड में भी उन्‍होंने बहुत कम समय में जगह बना ली है. उन्‍होंने वर्ष 2012 में पॉर्न इंडस्‍ट्री को अलविदा कह दिया. लियोन के बारे में ऐसी कई बातें हैं जो कि लोग नहीं जानते हैं |सनी लियोन पॉर्न इंडस्‍ट्री का तो पॉपुलर नाम है ही, लेकिन बॉलीवुड में भी उन्‍होंने बहुत कम समय में जगह बना ली है. उन्‍होंने वर्ष 2012 में पॉर्न इंडस्‍ट्री को अलविदा कह दिया.सन्नी लियोन का जन्म सर्निया, कनाडा में हुआ था। उनके माता-पिता भारतीय मूल के थे। पर वे दोनों अब इस दुनियाँ में नहीं हैं। उनका एक छोटा भाई, सुनदीप वोहरा भी है, जो अमेरिका में रहते है।सन्नी बचपन में एक टॉम बॉय थी। वो लड़कों के साथ स्ट्रीट हॉकी, स्केटिंग, सॉकर गेम खेलती थी।उनकी प्रारंभिक शिक्षा कैथोलिक स्कूल से हुई। उन दिनों कनाडा में रंग भेद की नीति हावी था। जिसके कारण व्हाइट लोग, दूसरे रंग के लोगों पर अत्याचार करते थे। जिसकी शिकार सन्नी भी हुई। इसके खामियाजा के रूप में उन्हें अपनी वर्जनिटी खोना पड़ा, जब वे मात्र 16 साल की थी।

जीवन परिचय
वास्तविक नाम करेनजीत कौर वोहरा
उपनाम सन्‍नी
व्यवसाय अभिनेत्री और भूतपूर्व पोर्न कलाकार
शारीरिक संरचना
लम्बाई (लगभग) से० मी०- 163
मी०- 1.63
फीट इन्च- 5′ 4”
वजन/भार (लगभग) 60 कि० ग्रा०
शारीरिक संरचना (लगभग) 36-28-36
आँखों का रंग हल्का भूरा
बालों का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 13 मई 1981
आयु (2017 के अनुसार) 36 वर्ष
जन्मस्थान सर्निया, ओंटारियो, कनाडा
राशि वृषभ
राष्ट्रीयता भारतीय
गृहनगर दक्षिणी कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका
स्कूल/विद्यालय एक कैथोलिक स्कूल ( नाम ज्ञात नहीं )
महाविद्यालय/विश्वविद्यालय ज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यता नर्सिंग (बाल चिकित्सा)

Sunny Leone का Bollywood Career

Jism  Movie के डाइरेक्टर महेश भट्ट को अपनी नयी फिल्म जिस्म-2 के लिए एक नई हीरोइन की जरूरत थी। ऐसे में उन्हें सन्नी पर्फेक्ट लगी। फिर क्या था ? उन्होंने Big Boss के दौरान ही सन्नी को अप्रोच किया और सन्नी ने भी हामी भर दी।इस तरह काफी विरोध और अनिश्चितायों में सन्नी की Jism -2 Movie द्वारा बॉलीवुड में बेहद रोमांटिक एंट्री हुई। इस फिल्म और उनकी एक्टिंग की खूब तारीफे हुई।सन्नी की एक अच्छी आदत है। वो सामने पड़े छोटे से छोटे मौके को भी नहीं छोड़ती है। यही कारण था कि 2013 में जैकपोट और शूटआउट एट वाडला में मिले छोटे से छोटे रोल को भी बखूबी निभाई।इसी साल सन्नी ने अपनी पुरानी दुनियाँ से रिटायरमेंट ले ली और पूरी तरह से बॉलीवुड में काम करने लगी।उनकी काम के प्रति ईमानदारी का ही नतीजा था कि 2014 में उन्हें एकता कपूर की Ragini MMS2 मूवी में लीड रोल की भूमिका निभाने का मौका मिला। इस फिल्म ने रातों-रात सन्नी को एक उभरती हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस की पहचान दिलाई।इस बेहतरीन सफलता ने उन्हें टॉलीवुड और कन्नुवूड में डेब्यु कराकर एक यादगार तौहफा दिया। यहाँ भी लोगों से उन्हें अच्छा रेस्पोंस मिला।इसके बाद सन्नी कई हिन्दी फिल्में की, जैसे एक पहेली लीला, कुछ कुछ लोचा है, सिंह इज ब्लिंग, मस्तिजादे, वन नाइट स्टेंड।इन सभी फिल्मों में दर्शकों से उन्हें खूब प्यार मिला , पर वन नाइट स्टैंड फिल्म सन्नी की वह पहली फिल्म है, जिसमें लोग उनके रोमांटिक आदायों के लिए तारीफ नहीं कर रहे हैं, बल्कि वे उनके उम्दा एक्टिंग के लिए तारीफ कर रहे हैं।

Sunny Leone:-

1. एडल्‍ट इंडस्‍ट्री में आने से पहले सनी लियोन नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थीं. वह 19 साल की उम्र में एडल्‍ट इंडस्‍ट्री से जुड़ीं.
2. सनी लियोन का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है.
3. साल 2005 में निर्देशक मोहित सूरी ने उन्‍हें अपनी फिल्‍म ‘कलयुग’ के लिए एक महत्‍वपूर्ण किरदार ऑफर किया था, लेकिन सनी ने इसके लिए एक मिलियन डॉलर की फीस की मांग की थी जो कि मोहित पूरी को बहुत ज्‍यादा लगी और उन्‍होंने यह रोल दीपल शॉ को दे दिया. यह फिल्‍म पॉर्नोग्राफिक फिल्‍म इंडस्‍ट्री पर तैयार की गई.
4. सनी ने जर्मन बेकरी में अपनी पहली नौकरी की थी, तब उनकी उम्र 15 साल थी.
5. दिसंबर 2005 में सनी लियोन के नाम से ‘सनी’ फिल्‍म रिलीज हुई थी.
6. प्लेब्यॉय एंटरप्राइज के वाइस प्रेसीडेंट ऑफ मार्केटिंग मैट एरिकसन के साथ सनी के रिश्ते थे.
7. साल 2010 में पुरुषों की मैगजीन माक्सिम कीं 12 टॉप फीमेल पोर्न स्टार की सूची में सनी भी शामिल थीं.
8. फास्ट फूड और किवी फ्रूट की सनी दीवानी हैं. सनी को पार्टी करना पसंद नहीं है.
9. सनी लियोन पोर्न फिल्मों में न सिर्फ काम करती थीं, बल्कि उसका निर्देशन भी करती रही हैं.
10. डेनियल वेबर से सनी ने तीन साल अफेयर के बाद शादी की. दोनों एक कॉमन दोस्त के जरिए मिले थे.
11.  सनी लियोन को आमिर खान बहुत पसंद है. एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा भी था कि आमिर उन्‍हें बचपन से पसंद हैं.
12. फिल्‍म ‘वाडाकरी’ से सनी तमिल फिल्‍मों में एंट्री करने जा रही हैं. इस फिल्‍म में सनी का एक आइटम डांस भी है.
13. सनी की दूसरी पोर्न फिल्म ‘वर्चुअल विविड गर्ल सनी लियोन’ को एवीएम अवॉर्ड भी मिला है. इस अवॉर्ड को पोर्न फिल्म इंडस्ट्री का ऑस्कर कहा जाता है.
14. सनी लियोन का अपना एक स्‍टूडियो भी है. इसका नाम सन लस्‍ट पिक्‍चर्स है. बिजनेस के लिए शुरू किए गए इस स्‍टूडियो में उनके पार्टनर उनके पति डैनियल है. यह कंपनी साल 2008 में शुरू की गई थी.
15. जब सनी ने पोर्न फिल्‍मों में काम करने का फैसला किया, तब उन्‍होंने तय कि वह सिर्फ महिलाओं के साथ ही परफॉर्म करेंगी.
16. साल 2004 में आई फिल्‍म ‘द गर्ल नेक्‍स डोर’ में उन्‍होंने ग्रेस्‍ट अपीयरेंस दिया था.
17. सनी ने कैथलिक स्‍कूल से अपनी पढ़ाई की, क्‍योंकि उनके अभिभावकों को लगता था कि वह सिख है और पब्लिक स्‍कूल में जाने से उन्‍हें खतरा है.
18. साल 2005 में सनी ने पहली बार मेनस्‍ट्रीम में कदम रखा. वह एमटीवी अवॉर्ड के लिए रेड कार्पेट रिपोर्टर बनी थीं.
20. सनी लियोन को कुत्‍तों से बेहद प्‍यार है.
21. सनी लियोन का पसंदीदा पेय सॉविनन ब्‍लैंक है.
22. सनी लियोन ने जिस्‍म 2 में रोने के सीन देने के लिए ग्‍लीसरीन का प्रयोग करना सीखा.
23. सनी लियोन को कीड़े-मकौड़ों का फोबिया है.
24. सनी ने एक वेबसाइट को बताया कि वह अपनी सभी गर्भवती सहेलियों को अपने हाथ से कंबल बनाकर भेंट करती हैं.
25. बॉलीवुड में काम करने से पहले सनी चार बार भारत घूम चुकी थीं.
26. सनी लियोन ने पहली बार 11 साल की उम्र में किस किया था.
27. एडल्‍ट इंडस्‍ट्री छोड़कर बॉलीवुड से जुड़ने से पहले भारत आकर बसने से लिए लियोन थोड़ा डरी हुई थीं.
28. 16 वर्ष की उम्र में पहली बार एक बास्केटबॉल खिलाड़ी के साथ सेक्स किया और 18 वर्ष की उम्र में यह जाना कि वे बायसेक्सुअल हैं.
29. सनी लियोन को परांठे खाना बहुत पसंद है. इसके साथ ही इटालियन खाने की वह दीवानी हैं.
30. जून 2006 में लियोन को अमेरिका की नागरिकता मिली, लेकिन उन्‍होंने कनाडा की नागरिकता भी नहीं छोड़ी.
31. लियोन डैनियल के साथ पहली डेट में जानबूझकर देर से पहुंची थीं, क्‍योंकि वह डैनियल से बहुत इंप्रेस नहीं थी. लेकिन डैनियल ने उनके होटल के कमरे में 24 गुलाब के फूल भेजे, जिसके बाद सनी ने डैनियल से दो साल बाद शादी कर ली.
32. सनी लियोन का पसंदीदा हॉलीडे डेस्‍टीनेशन हवाई है.
33. सनी ने 52 एडल्‍ट फिल्‍म में अभिनेत्री के तौर पर काम किया है और 51 एडल्‍ट फिल्‍मों का निर्देशन किया है.

सनी लियोन भारतीय फिल्में:-

वर्ष फिल्म भाषा भूमिका नोट्स
2012 जिस्म २ हिन्दी इज़्ना
2013 शूटआऊट ऍट वडाला हिन्दी लैला विशेष उपस्थिति
2013 जैकपॉट हिन्दी माया
२०१४ रागिनी एमएमएस २ हिन्दी सनी लियोन
२०१४ वादकररय तमिल स्वयं विशेष उपस्थिति “लो आना लाइफ-उ”
२०१४ हेट स्टोरी २ हिन्दी स्वयं विशेष उपस्थिति “पिंक लिप्स”
२०१४ टीना और लोलो हिन्दी टीना पोस्ट-प्रोडक्शन
२०१५ एक पहेली लीला हिन्दी मीरा/लीला
२०१५ डी.के कन्नड़ स्वयं विशेष उपस्थिति “सेशम् बगिलु तेजियम्मा”
२०१६ मस्तीज़ादे हिन्दी लैला/लिली लेले फिल्मिंग”
२०१५ कुछ कुछ लोचा है हिन्दी शनाया
२०१५ “बेईमान लव” हिन्दी टीबीए प्री- प्रोडाक्शन
२०१६ “डोंगरी का राजा” हिन्दी स्वयं विशेष उपस्थिति “चोली ब्लॉकबस्टर”
२०१६ “रईस” हिन्दी स्वयं विशेष उपस्थिति “लैला ओ लैला 
२०१७ बादशाहो हिंदी स्वयं विशेष उपस्थिति “पिया मोरे”
२०१७ भूमि हिंदी स्वयं विशेष उपस्थिति “ट्रिप्पी ट्रिप्पी”

विवाद:-

बलात्कार कोई अपराध नहीं, वो तो साश्चर्य (surprise) यौन सम्बन्ध है। ये विचार सन्नी लियोन के द्वारा जब प्रकट किये गये, तब विवाद हुआ था।

Best Cloud Hosting Buy Now

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *