Biography

Aishwarya Rai Yadav jivni | ऐश्वर्या राय की जीवनी

Aishwarya Rai (Tej Pratap Yadav) Biography in Hindi | ऐश्वर्या राय तेज प्रताप यादव

Aishwarya Rai Yadav jivni

आज बात करेगे लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय की,राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की शादी 12 मई को हुई थी। पटना के मौर्या होटल में तेज प्रताप यादव की सगाई बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती ऐश्वर्या राय से हुई थी। जिस समय यह कार्यक्रम हो रहा था, उस समय लालू जेल में थे।ऐश्वर्या, चंद्रिका राय की तीन संतानों में सबसे बड़ी हैं। उन्होंने पटना के नॉट्रेडम स्कूल से पढ़ाई की है और उसके बाद उन्होंने दिल्ली से एमबीए किया है। उनकी छोटी बहन का नाम आयुषी राय हैं, जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद नौकरी कर रही हैं, जबकि छोटा भाई अपूर्व राय लॉ की पढ़ाई कर रहा है।ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय बिहार के पूर्व सीएम दरोगा राय के बेटे और सारण के परसा विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी के विधायक हैं और लालू के बेहद करीबी माने जाते हैं। दरोगा राय 16 फरवरी 1970 से लेकर 22 दिसंबर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।तो वहीं तेज प्रताप यादव संगीत और रोमांच प्रेमी हैं, वो अक्सर जटिल मुद्दों पर बयान देते रहते हैं, उनकी उम्र 30 साल है और वो 12वीं पास हैं, फिलहाल तो वो राजद विधायक हैं और पूर्व में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं।

जीवन परिचय
वास्तविक नाम ऐश्वर्या राय
उपनाम झिप्सी
शारीरिक संरचना
लम्बाई (लगभग) से० मी०- 163
मी०- 1.63
फीट इन्च- 5′ 4”
वजन/भार (लगभग) 55 कि० ग्रा०
शारीरिक संरचना (लगभग) 32-26-32
आँखों का रंग काला
बालों का रंग काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 1993
आयु (2017 के अनुसार) 25 वर्ष
जन्मस्थान गांव बजहिया, दरियापुर, पटना, बिहार, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
गृहनगर दिल्‍ली, भारत
स्कूल/विद्यालय नोट्रे डेम अकादमी, पटना
महाविद्यालय/विश्वविद्यालय • मिरांडा हाउस महाविद्यालय, दिल्ली
• एमिटी विश्वविद्यालय
शैक्षिक योग्यता एमबीए
परिवार दादा– स्वर्गीय दारोगा प्रसाद राय (बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री)
दादी– पार्वती देवी
पिता – चंद्रिका राय(राजनीतिज्ञ)
माता – नाम ज्ञात नहीं (गृहणी)
भाई – अपूर्व राय
बहन– आयुषी राय
धर्म हिन्दू
जाति यादव
शौक/अभिरुचि फोटोग्राफी करना, पढ़ना, घूमना
पसंदीदा चीजें
पसंदीदा भोजन लिट्टी चोखा
पसंदीदा स्थान लंदन
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पति तेज प्रताप यादव (राजनेता)

विवाद:-

अभी फ़िलहाल तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है,तेजस्वी और लालू प्रसाद यादव को इस बात की चिंता है कि इस तरह की घटना से परिवार का नाम खराब होगा। इसलिए अब देखना होगा कि क्या तेज अपने पिता लालू की बात सुनेंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *