Biography

Sanjay Dutt Biography in Hindi | संजय दत्त जीवन परिचय

Sanjay Dutt Biography in Hindi | संजय दत्त जीवन परिचय

Sanjay Dutt Biography in Hindi

local business directory

संजू बाबा के नाम पहचाने जाने बहूचर्चित सूपरस्टार संजय दत्त का असली नाम संजय बलराज दत्त है जो कि अपने बेहतरीन अभिनय के साथ हीं अनगिनत विवादों के लिए भी जाने जाते हैं। संजय का जीवन बेहद संघर्षपूर्णं रहा है जिससे हर कोई वाकिफ है। 58 वर्ष के संजय दत्त का जन्म 29 जुलाई 1959 को मुंबई में हुआ था जो कि उनका निवास स्थान भी है। संजय महान और चर्चित अभिनेता स्वर्गीय सुनील दत्त और स्वर्गीय अभिनेत्री नर्गिस दत्त के बेटे हैं। संजय दत्त कि दो छोटी बहन हैं जिसमें से एक राजनीती का हिस्सा हैं। संजय ने हिमाचल प्रदेश के कसौली के पास के एक स्कूल दी लॉरेंस से अपनी पढ़ाई पूरी की है लेकिन उनके कॉलेज के बारे में किसी को ज्ञात नहीं है, कॉलेज के दिनो में वह ड्रग्स के शिकार हो गए थे जिसके कारणं उनकि जिंदगी और करियर में उन्हे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा और असर तो यहां तक था कि वह अपनी फिल्म कि शूटिंग के दौरान भी नशे में हुआ करते थे।संजय दत्त आज भारत के मशहूर फिल्म अभिनेता है. वे भारतीय सिनेमा के जाने-माने पूर्व अभिनेता और राजनेता सुनील दत्त के पुत्र है. संजय दत्त की माँ नाम नर्गिस दत्त है. संजय दत्त के पिता हिन्दू धर्म से ताल्लुख रखते हैं और माँ नर्गिस एक इस्लाम धर्म से आती हैं. नर्गिस भी भारतीय हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री रह चुकी हैं.संजय दत्त का जीवन बहुत की विवादों भरा रहा हैं. संजय दत्त ने हिंदी सिनेमा में तरह-तरह के रोल निभाये हैं. इनको 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों में अवैध रूप से Ak 47 और कुछ हथियार रखने के जुर्म में जेल भी जाना पड़ा था.

Sanjay Dutt Biography In Hindi

पूरा नाम – संजय बलराज दत्त
जन्म – 29 जुलाई 1959, मुंबई
उपनाम – संजू बाबा, डेडली दत्त और मुन्ना भाई
पिता – सुनील दत्त
माता – नर्गिस दत्त
विवाह – संजय ने 3 शादियाँ की हैं
पहली शादी- ऋचा शर्मा (1987 से 1996 तक निधन)
दूसरी शादी – रिया पिल्लई (1998 से 2005 तक और तलाक) एक बेटी
तीसरी शादी – मान्यता दत्त 2008 से (वर्तमान तक) दो बच्चे

संजय दत्त जीवन परिचय :

संजय दत्त का जन्म 29 जुलाई 1959 को मुंबई में सुनील दत्त और नर्गिस के घर पर हुआ था. इनका पूरा परिवार फिल्मी दुनिया से हैं. संजय दत्त की शिक्षा कसौली के पास लारेंस स्कूल सनावर में हुई थीं. संजय की माता की साल 1981 में मौत हो गयी थी. संजय दत्त को हिंदी सिनेमा में कई प्रमुख रोल निभाने के लिये जाना जाता हैं.

संजय को बहुत बार मादक पदार्थो के सेवन जैसे – ड्रग्स, कोकीन, हीरोइन और शराब के साथ नशा करते हुए भी पाया गया. साल 1982 में उन्हें अवैध तरीके से मादक पदार्थ रखने और पीने के तहत 5 महीने की सजा सुनवाई गयी थीं.

संजय दत्त ने साल 1987 में ऋचा शर्मा से शादी की थीं लेकिन दुर्भाग्य से ऋचा शर्मा की ब्रेन ट्यूमर के रोग के कारण साल 1996 में मौत हो गयी थीं. पहली शादी से उनकी एक बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम त्रिशाला रखा था जो अभी अमेरिका में अपने नाना-नानी के साथ रहती है. संजय की दूसरी शादी रिया पिल्लई से साल 1998 में हुई थीं और शादी सिर्फ 2005 तक चली.

दोनों के बीच कुछ आपसी कारणों से तलाक हो गया था. इसके बाद इनकी तीसरी शादी अभिनेत्री मान्यता के साथ हुई. मान्यता एक मुस्लिम लड़की हैं. मान्यता का बचपन का नाम दिलनवाज शेख हैं और इनसे 2010 में दो जुड़वाँ बच्चों का जन्म हुआ था. जिसमे एक बेटा और एक बेटी ने जन्म लिया था

संजय दत्त का फिल्मी सफर :

संजय दत्त आज भारत के मशहूर फिल्म अभिनेता है. वे भारतीय सिनेमा के जाने-माने पूर्व अभिनेता और राजनेता सुनील दत्त के पुत्र है. संजय दत्त की माँ नाम नर्गिस दत्त है. संजय दत्त के पिता हिन्दू धर्म से ताल्लुख रखते हैं और माँ नर्गिस एक इस्लाम धर्म से आती हैं. नर्गिस भी भारतीय हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री रह चुकी हैं.

संजय दत्त का जीवन बहुत की विवादों भरा रहा हैं. संजय दत्त ने हिंदी सिनेमा में तरह-तरह के रोल निभाये हैं. इनको 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों में अवैध रूप से Ak 47 और कुछ हथियार रखने के जुर्म में जेल भी जाना पड़ा था.

Sanjay Dutt Biography In Hindi

पूरा नाम – संजय बलराज दत्त
जन्म – 29 जुलाई 1959, मुंबई
उपनाम – संजू बाबा, डेडली दत्त और मुन्ना भाई
पिता – सुनील दत्त
माता – नर्गिस दत्त
विवाह – संजय ने 3 शादियाँ की हैं
पहली शादी- ऋचा शर्मा (1987 से 1996 तक निधन)
दूसरी शादी – रिया पिल्लई (1998 से 2005 तक और तलाक) एक बेटी
तीसरी शादी – मान्यता दत्त 2008 से (वर्तमान तक) दो बच्चे

पुरस्कार – राष्ट्रीय फिल्मफेयर अवार्ड

संजय दत्त जीवन परिचय :

संजय दत्त का जन्म 29 जुलाई 1959 को मुंबई में सुनील दत्त और नर्गिस के घर पर हुआ था. इनका पूरा परिवार फिल्मी दुनिया से हैं. संजय दत्त की शिक्षा कसौली के पास लारेंस स्कूल सनावर में हुई थीं. संजय की माता की साल 1981 में मौत हो गयी थी. संजय दत्त को हिंदी सिनेमा में कई प्रमुख रोल निभाने के लिये जाना जाता हैं.

संजय को बहुत बार मादक पदार्थो के सेवन जैसे – ड्रग्स, कोकीन, हीरोइन और शराब के साथ नशा करते हुए भी पाया गया. साल 1982 में उन्हें अवैध तरीके से मादक पदार्थ रखने और पीने के तहत 5 महीने की सजा सुनवाई गयी थीं.

संजय दत्त ने साल 1987 में ऋचा शर्मा से शादी की थीं लेकिन दुर्भाग्य से ऋचा शर्मा की ब्रेन ट्यूमर के रोग के कारण साल 1996 में मौत हो गयी थीं. पहली शादी से उनकी एक बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम त्रिशाला रखा था जो अभी अमेरिका में अपने नाना-नानी के साथ रहती है. संजय की दूसरी शादी रिया पिल्लई से साल 1998 में हुई थीं और शादी सिर्फ 2005 तक चली.

दोनों के बीच कुछ आपसी कारणों से तलाक हो गया था. इसके बाद इनकी तीसरी शादी अभिनेत्री मान्यता के साथ हुई. मान्यता एक मुस्लिम लड़की हैं. मान्यता का बचपन का नाम दिलनवाज शेख हैं और इनसे 2010 में दो जुड़वाँ बच्चों का जन्म हुआ था. जिसमे एक बेटा और एक बेटी ने जन्म लिया था.

Sanjay Dutt Biography In Hindi

संजय दत्त का फिल्मी सफर :

संजय दत्त ने अपने कैरियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी. उनके पिता के द्वारा निर्मित फिल्म ” रेशमा और शेरा साल 1972 से की थी. इस हिंदी फिल्म में वें एक कवाली गायक के रूप में दिखाई दिये थे. संजय ने अपनी पहली फिल्म की शुरुआत हिंदी फिल्म राकी से की उसके बाद साल 1982 में आई फिल्म विधाता से फिल्मी सितारे बन गये थे.

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थीं. फिल्मों का सिलसिला आगे बढ़ता गया और साल 1985 में जान की बाजी फिल्म को रिलीज किया था. इसके बाद संजय दत्त ने कई फिल्में बॉलीवुड को दिये हैं जैसे – आवारा हूँ, जीवा, मेरा हक, ईमानदार, जीते हैं शान से, हम भी इंसान, मर्दों वाली बात, इलाका, कानून अपना-अपना और ताकतवर आदि फिल्मों में अभिनय किया था. इसके बाद मुन्ना भाई फिल्म भी सुपरहिट हुई थी.

साल 1999 से 2018 तक :

उन्होंने साल 1999 से 2017 बहुत से हिंदी फिल्मों में काम किया हैं. उनकी सफल फिल्में जैसे लगे रहो मुन्ना भाई 2006 के समय रिलीज हुई थीं. मुन्ना भाई फिल्म के लिये उन्हें कई सारे पुरस्कार भी मिले.

बिग बॉस में एंट्री :

संजय दत्त ने फिल्म अभिनेता  सलमान खान के साथ मिलकर बिग बॉस के 5 वें संस्करण की संयुक्त मेजबानी की थी. यह कार्यक्रम टेलीविजन के कलर्स चैनल पर प्रसारित किया गया था. बाद में सलमान खान ने खुद बताया की मैंने संजय दत्त को इस शो के लिये राजी किया था.

सुपर फाइट लीग :

संजय दत्त ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा के साथ मिलकर 16 जनवरी 2002 को भारत की प्रथम पेशेवर संगठित युग्ल सामरिक कला सुपर फाइट लीग की स्थापना की थीं.

अवैध रूप से हथियार रखना :

साल 1993 में मुंबई में सिलसिलेवार बम विस्फोट हुए थे. इस बीच संजय दत्त भी शक के घेरे में आये थे. जिन पर अप्रैल 1993 में बम विस्फोटो में शामिल होने का आरोप लगा था. संजय को टाडा कोर्ट के नियमो के अनुसार गिरफ्तार किया गया था. संजय को भारतीय उच्च न्यायालय से अक्टूबर 1995 में जमानत मिल गयी थी लेकिन 1995 में उन्हें फिर से गिरफ्तार किया गया था और अप्रैल 1997 में फिर छोड़ दिया था.

क्योंकि यह मामला 2006 में फिर से न्यायालय में आया था. इसमें संजय और रियाज शिद्दिकी मुंबई बम विस्फोटो के दोषी पाए गये थे. इन्हें अवैध हथियारों को रखने का दोषी पाया गया था. यह दावा किया गया की हथियार आतंकवादियो से जुड़े हथियारों की एक बड़ी खेप का हिस्सा है. 2006 और 2007 के मध्य संजय को मुंबई के आर्थर रोड जेल और अपराधों के लिये 3 बार पुणे की येरवडा जेल भी जाना पड़ा था.

आज संजय दत्त जेल से रिहा हो चुके है और फिर से वे हिंदी फिल्मो में वापसी करने वाले है. संजय दत्त की उतार – चड़ाव वाली ज़िन्दगी पर बहुत ही जल्द एक बायोपिक फिल्म बन रही है जिसमे रणवीर कपूर ने रोल निभाया है. संजय दत्त के ज़िन्दगी काफी कुछ सिखाने वाली है जिससे कोई भी इंसान सीख सकता है.

संजय दत्त से जुड़े विवाद  (Controversies) :

  • 1993 में मुंबई में सीरियल ब्लास्ट हुए इस घटना में संजय दत्त के साथ कई लोगो का नाम आया ,संजय पर आरोप था कि उन्होंने अब्बू सालेम और रियाज सिद्धकी के साथ मिलकर हथियार अपने घर में रखे और मुंबई ब्लास्ट में उनका साथ दिया.
  • अप्रैल 1993 में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के कारण इन्हें गिरफ्तार कर लिया . अक्टूबर 1995 में इन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत प्राप्त हुई , और दिसम्बर 1995 में संजय को फिर से हिरासत में ले लिया गया . इसके बाद अप्रैल 1997 को उन्हें बेल पर रिहा किया गया.
  • 2006 में इस केस की सुनवाई की गई , 2006 से 2007 तक यह केस चला और इस दौरान संजय को आर्थर रोड जेल और पुणे जेल में रखा गया .
  • 31 जुलाई 2007 संजय का फैसला आया और उन्हें 6 साल का सख्त कारावास की सजा सुनाई गई . इन्होंने इस सजा के विरोध में अर्जी की और 20 अगस्त 2007 को अंतरिम जमानत मिली.
  • 22 ओक्टोबर 2007 को ये वापस जेल गए , 27 नवम्बर 2007 को सर्वोच्च न्यायलय से उन्हें जमानत मिली . 21 मार्च 2013 को संजय की सजा को सुप्रीम कोर्ट ने कम कर 5 साल कर दिया और उन्हें आत्म समर्पण कारने के लिए 1 महीने का समय भी दिया .
  • संजय की सजा के कारण फिल्म जगत पर बहुत गहरा असर हुआ कई फिल्म निर्माता और फिल्म जगत के व्यवसाय से जुड़े लोगो ने अर्जी की पर उनकी अर्जी को ना मंजूर कर लिया गया.
  • 16 मई 2013 को संजय ने मुंबई पुलिस को आत्मसमर्पण कर दिया.संजय अपनी जेल की अवधि येरवडा जेल में पूर्ण की और 25 फरवरी 2016 को सजा पूर्ण कर रिहाई प्राप्त की . इस दौरान संजू का 18 किलोग्राम वजन कम हो गया .

संजयपर लिखित किताब “ द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी “ :

  • संजय का जीवन एक फिल्म के अभिनेता के समान कई मुश्किलो से भरा हुआ है. लेखक यासिर उस्मान नामक पत्रकार लेखक ने संजय के जीवन पर किताब लिखी है “ द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी “. संजू इस किताब के प्रसारण से नाखुश थे और विरोध में थे .
  • इस किताब में संजू के जीवन से जुड़े अच्छे और बुरे  सभी पहलुओ का वर्णन है . कभी बहुत सफलता और कभी विनाशक परिस्थिति से सामना का वर्णन किया है .
  • संजू के जीवन पर लिखी गई किताब “ द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी और बालीवुड के बेड बॉय “ के खिलाफ इसके लेखक यासिर उस्मान पर क़ानूनी करवाई की योजना की. और सोशल मीडिया के जरिए एक बयान भी जारी किया .
  • इस किताब में संजू के जीवन के सभी पहलु , उनके माता पिता सुनील दत्त और नरगिस की मुलाक़ात और शादी , उनका जन्म , बोर्डिंग स्कूल में संजू का जीवन, माता नरगिस की मौत का दुःख और बहनों के साथ उनका रिश्ता, इनकी नशे और व्यसन की  गलत आदते, अंडरवर्ल्ड के साथ इनके सम्बन्ध , मुंबई के तीन सीरियल बम विस्फोट में भागीदारी और संजू के जेल का सफ़र आदि चीजों को बताया गया .

अवार्ड्स और अचीवमेंट ( Awards And Achievement ) :

संजय दत्त ने अपना फिल्मी सफर बहुत ही जल्दी शुरू कर दिया था, और इन्होंने कई सफल फिल्मों में काम भी किया. इसलिए इनकी अवार्ड लिस्ट भी बहुत लंबी है, इनके कुछ अवार्ड्स कि सूची इस प्रकार है.

क्रमांक Number अवार्ड का नामName Of Award सनYear केटेगरीCategary फिल्मFilm
बॉलीवुड मूवी अवार्ड 2003 क्रिटिक्स मेल कांटे
2 बॉलीवुड मूवी अवार्ड 2004 मोस्ट सेनसेशनल एक्टर मुन्ना भाई एम बी बी एस
3 फिल्म फेयर अवार्ड 2000 बेस्ट एक्टर वास्तव द रियलिटी
4 फिल्म फेयर अवार्ड 2004 बेस्ट कॉमेडियन मुन्ना भाई एम बी बी एस
5 स्टार स्क्रीन अवार्ड्स 2000 बेस्ट एक्टर वास्तव – द रियलिटी
6 स्टार स्क्रीन अवार्ड्स 2001 बेस्टसपोर्टिंग एक्टर मिशन कश्मीर
7 इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड 2000 बेस्ट एक्टर वास्तव द रियलिटी
8 इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड 2010 बेस्ट परफॉरमेंस इन कॉमिक रोल आल द बेस्ट
9 ग्लोबल इंडियन फिल्म अवार्ड 2006 बेस्ट एक्टर लगे रहो मुन्ना भाई
10 स्टार डस्ट अवार्ड्स 2004 स्टार डस्टस्टार ऑफ़ द इयर – मेल मुन्ना भाई एम बी बी एस
11 स्टार डस्ट अवार्ड्स 2007 स्टार डस्ट स्टार ऑफ़ द इयर – मेल लगे रहो मुन्ना भाई
12 स्टार डस्ट अवार्ड्स 2013 बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल अग्निपथ
13 जी सिने अवार्ड्स 2001 जी प्रीमियर चॉइस – मेल मिशन कश्मीर
14 जी सिने अवार्ड्स 2007 बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स लगे रहो मुन्ना भाई
15 बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट एसोसिएशन अवार्ड 2004 बेस्ट एक्टर मुन्ना भाई एम बी बी एस
16 बोलीवुड फैशन अवार्ड 2004 सेलेब्रिटी स्टाइल मेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *