Biography

Ram Kapoor Biography In Hindi – राम कपूर की जीवनी

Ram Kapoor Biography In Hindi – राम कपूर की जीवनी

Ram Kapoor Biography In Hindi

राम कपूर एक भारतीय फिल्म अभिनेता और टीवी कलाकार है।उन्होंने कई फेमस सीरियल जैसे कसम से, बड़े अच्छे लगते हैं, शोज में काम किया हैं। राम ने अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत फिल्म कार्तिक कलिंग कार्तिक से किया था। फिल्म में उनके अभिनय को आलोचकों द्वारा काफी सराहा भी गया था। इसके बाद उन्होंने काफी साड़ी फिल्मो में काम किया। उनकी हालिया रिलीज फि;लम हमशकल्स थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट सैफ अली खान, रितेश देशमुख नजर आये थे। इस फिल्म इन तीनो अभिनेताओं की ट्रिपल रोल थे। उन्होंने उड़ान ,स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर मेरे डैड की मारुती में भी काम किया है।राम कपूर ने कई सिरियल और फिल्मों में कार्य कर रखा है और ये टेलिविजन की दुनिया के लोकप्रिय और सबसे महंगे अभिनेता हैं. इन्होंने सन् 1997 में अपने करियर की शुरूआत की थी और ये कई धारावाहिकों का हिस्सा भी रहे चुके हैं. धारावाहिकों में इनको लोगों द्वारा पसंद किए जाने के बाद, इन्हें कई सारी फिल्में भी ऑफर की गई थी और इस समय से ये फिल्मी दुनिया से भी जुड़े हुए हैं.

राम कपूर के परिवार के बारे में जानकारी:-

  • पिता का नाम (Father’s Name) –  अनिल कपूर
  • माता का नाम (Mother’s Name) –  रीता कपूर
  • बहन का नाम (Sister’s Name)  – अरुणा कपूर
  • बच्चों का नाम (Children’s Name) –  बेटी का नाम सिया कपूर और बेटे का नाम अक्स कपूर

राम कपूर का विवाह:-

इन्होंने सन् 2003 में गौतमी कपूर से विवाह किया था और इस दंपत्ति के कुल दो बच्चे हुए हैं, जिनमें से एक लड़की और एक लड़का है|राम कपूर का जन्म पंजाब राज्य के जलंधर शहर में हुआ था, लेकिन इनका बचपन मुंबई शहर में बिता हुआ है. राम कपूर के पिता एक विज्ञापन और विपणन कार्यकारी के रूप में कार्य किया करते थे. वहीं इनकी मां एक गृहणी हुआ करती थी और इनकी एक बहन भी है.

राम कपूर की शिक्षा:-

राम कपूर ने अपनी शिक्षा नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से हासिल की हुई है और इसी स्कूल में पढ़ाई करने के दौरान ही इन्होंने अभिनय करना शुरू किया था और अपने स्कूल के कई नाटकों में भाग लिया था.अपनी 10 वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने कोडाईकनाल इंटरनेशनल स्कूल में दाखिल लिया था और अपनी आगे की शिक्षा यहां से प्राप्त की थी. वहीं अपनी स्नातक स्तर की पढ़ाई पूरी करने के उपरांत इन्होंने अपने करियर अभिनय में बनाने का निर्णय लिया था और ये अभिनय सिखने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका चले गए थे और यहां पर इन्होंने अभिनय सिखाने से जुड़ी एक अकादमी में दाखिल लिया था.

राम कपूर का टी.वी करियर

साल 1997 में इन्होंने अपने जीवन का प्रथम धारावाहिक किया था, जिसका नाम न्याय था और इस धारावाहिक में इनके किरदार का नाम गौरव हुआ करता था. ये धारावाहिक करने के एक साल बाद इन्हें हिना नामक सीरियल ऑफर हुआ था और इस सीरियल में इन्होंने डॉक्टर की भूमिका निभाई थी.

राम कपूर के आने वाले टी.वी शो और फिल्म 

  • इस वक्त इनका ‘जिंदगी की क्रॉस रोड’ नामक शो टी.वी पर आ रहा है और इस शो के बाद राम कपूर अपने किस प्रोजेक्ट को शुरू करने वाले हैं, इसके बारे में जानकारी नहीं हैं.
  • राम कूपर की इस साल ये लवरात्रि नामक फिल्म आने वाली है और इस फिल्म में ये आयुष शर्मा के साथ कार्य करते नजर आएंगे. यह फिल्म 5 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर आएगी.

राम कपूर के जीवन के प्रसिद्ध धारावाहिक 

कसम से 

कसम से नाटक साल 2006 में आया था और इस नाटक में इन्होंने जय उदय वालिया नाम के व्यक्ति का किरदार निभाया था. जो कि काफी अमीर होता है और उसे अपनी आयु से, काफी कम उम्र की लड़की से प्यार हो जाता है. वहीं किन्हीं कारणों के चलते जय की शादी उस लड़की की बहन से हो जाती है, जिसे वो प्यार करता है.

बड़े अच्छे लगते हैं 

ये नाटक साल 2011 में आया था और ये चार साल तक चला था. इस नाटक में राम ने राम अमरनाथ कपूर नाम के व्यक्ति का किरदार निभाया था और इस नाटक में इनकी पत्नी का किरादार साक्षी तनवर ने निभाया था.

 राम कपूर द्वारा किए गए कुछ धारावाहिकों की जानकारी-

संख्या धारावाहिक का नाम किस साल आया था किस चैनल पर आता था किरदार का नाम
1 संघर्ष 1999 पीताम्बर
2 कविता 2000 ऋषि ग्रोवर
3 घर एक मंदिर 2000 सोनी टी.वी राहुल
4 क्योंकि सास भी कही बहू थी 2000 स्टार प्लस शादाब
5 बसेरा 2009 एनडीटीव केशु भाई संघवी
6 दिल की बातें दिल ही जाने 2015 सोनी टी.वी राम अहुजा
7 क्रॉस रोड 2018 सोनी टी.वी बतौर एंकर कर रहे हैं कार्य

 राम कपूर द्वारा की गई फिल्म:-

प्रथम हिंदी फिल्मी

धारावाहिकों में कार्य करने के अलावा इन्होंने कई फिल्म में भी कार्य कर रखा है और इनके जीवन की प्रथम फिल्म का नाम  50 डे वॉर कारगिल था और इस फिल्म में इन्होंने पांच तरह के किरदार किए थे.

राम कपूर की प्रसिद्ध फिल्मों के बारे में जानकारी:-

संख्या फिल्म का नाम किस साल आई थी फिल्म फिल्म के निर्माता का नाम फिल्म के निर्देशक का नाम सहकलाकार निभाया    गया किरदार
1 हजारों ख्वाहिशे  ऐसी 2003 रंगिता प्रीतीश नंदी सुधीर मिश्रा के के मेनन,चित्रांगदा सिंह,

शायनी अहुजा

अरुण मेहता
2 कार्तिक कॉलिंग कार्तिक 2010 फरहान अख्तररितेश सिधवानी विजय लालवाणी फरहान अख्तरदीपिका पादुकोण कामथ
3 उड़ान 2010 संजय सिंहअनुराग कश्यप विक्रमादित्य रजत बरमेचारोनीत रॉय जिमी
4 स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2012 हिरू यश जौहरगौरी खान करण जौहर सिद्धार्थ मल्होत्रा,वरुण धवन,

आलिया भट्ट

अशोक नंदा
5 मेरे डैड की मारुति 2013 आशीष पाटिल आशिमा चिबर साकिब सलीमरिया चक्रवर्ती तेज खुल्लर,
6 शादी के साइड इफेक्ट्स 2014 एकता कपूरशोभा कपूर

प्रीतीश नंदी

साकेत चौधरी फरहान अख्तरविद्या बालन रणवीर
7 हमशकल्स 2014 वाशु साजिद खान सैफ अली खानरितेश देशमुख कई किरदार
8 लक्ष्मी 2014 नागेश कुकुनूर और अन्य नागेश कुकुनूर मोनाली ठाकुरसतीश कौशिक अविनाश
9 कुछ कुछ लोचा है 2015 मुकेश पुरोहित, के के अग्रवाल देवंग ढोलकिया सन्नी लियोन प्रवीण पटेल
10 बार बार देखो 2016 हिरू यश जौहरकरण जौहर

रितेश सिधवानी

फरहान अख्तर

नित्य मेहरा कटरीना कैफसिद्धार्थ मल्होत्रा विनोद कपूर

राम कपूर को मिले अवॉर्ड:-

राम कपूर को एक्टिंग के लिए कई अवॉर्ड मिल चुके हैं और ये अवॉर्ड इन्हें इनके धारावाहिकों के लिए दिए गए हैं.

संख्या अवॉर्ड का नाम किस साल मिला अवॉर्ड किस श्रेणी में मिला ये अवॉर्ड किस नाटक के लिए मिला
1 इंडियन टेलीविज़न अकादमी पुरस्कार 2006, 2012 सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (जूरी) कसम से, बड़े अच्छे लगते हैं
2 भारतीय टेलि पुरस्कार 2006 सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (लोकप्रिय) कसम से
3 दादासाहेब फाल्के अकादमी पुरस्कार 2011 सर्वश्रेष्ठ टेलीविजन अभिनेता बड़े अच्छे लगते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *