Biography

Neha Kakkar Biography in hindi – नेहा कक्कड़ की जीवनी

Neha Kakkar Biography in hindi – नेहा कक्कड़ की जीवनी

Neha Kakkar Biography in hindi

आज के समय में नेहा को कौन नही जानता है नेहा कक्कर इंडियन शकीरा और सेल्फी क्वीन  के नाम से जानी जाती है।जिनके गाने के और उनके expression के हम सभी दीवाने है, उनका नाम है नेहा कक्कर |नेहा का जन्म 6 जून 1 9 88 (30 वर्षीय, 2018 में उम्र) भारत के उत्तराखंड, ऋषिकेश में हुआ था और भारत, दिल्ली में लाया गया था। वह हिंदी और पंजाबी जैसे दो अलग-अलग भाषाओं में गाने गाती है। उन्होंने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में दलेर मेहंदी के साथ और हिंद महासागर बैंड राहुल राम के सदस्य के साथ राष्ट्रीय गान गाया है। नेहा ने भारतीय रियलिटी शो, इंडियन आइडल के सीज़न 2 में भी भाग लिया। जाहिर है, वह उसी रियलिटी शो के सत्र 10 में न्यायाधीशों के पैनल पर भी देखी गई है।नेहा काकर का जन्म खत्री परिवार में ऋषिकेश काकर और नीती काकर से हुआ था। उनकी बहन सोनू काकर भी एक गायक हैं और उनके भाई टोनी काकर एक संगीत निर्देशक हैं। नेहा काकर अभिनेता, हिमांश कोहली से डेटिंग कर रहे थे। हालांकि, यह जोड़ा 2018 में टूट गया।नेहा जब ११वी क्लास में थी तब इन्होने इंडियन आइडल सीजन २ में भाग लिया था. इस शो से नेहा काफी जल्दी ही बहार हो गयी थी इसके बाद इन्होने अपनी गायिकी पर और ज्यादा ध्यान देना शुरू किया. २००८ में इनका म्यूजिक एल्बम रिलीज़ हुआ जिसका नाम था “ नेहा – दी रॉक स्टार ”. २०१३ में इन्होने फटा पोस्टर निकला हीरो फिल्म के लिए एक गाना गाया इसके साथ ही २०१४ में हनी सिंह के साथ गाने “ सनी सनी “  में  भी अपनी अपनी आवाज दी. क्वीन फिल्म का गाना “ पूरा लन्दन ठुमकदा  “ भी इन्होने  गाया. ये सारे  ही गाने काफी हिट  हुए.नेहा ने फिल्म दिलवाले के गीत “ टुकुर टुकुर “  को भी अपनी आवाज दी  है. फिल्म बार बार देखो का “ काला चस्मा “ गीत भी काफी हिट हुआ. सत्यमेव जयते का गाना दिलबर भी इन्होने गाया है. इसके साथ ही इन्होने लाव्रात्रि , बधाई हो , बाज़ार जैसी फिल्मो में भी गाने गाये है.गायिकी के साथ ही नेहा टीवी पर भी काफी सक्रीय है. ये इंडियन आइडल सीजन १० की जज है. इसके साथ ही ये सारेगामा पा लिटिल चैंप्स की भी जज रह चुकी है.सिंगिंग के अलावा नेहा को डांस का भी शौक है. ये अपने कई एल्बम में डांस भी कर चुकी है. ये सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है. इनके youtube चैनल और instagram  पर लाखो followers है.  ये अभिनेता शाहरुख़ खान की बहुत बड़ी फैन है. इन्होने शाहरुख़ के लिए एक गाना भी youtube पर पोस्ट किया है जिसे SRK गान कहते है ये गाना काफी पोपुलर हुआ|

नाम नेहा कक्कड़
उपनाम नेहा, इन्डियन शकीरा
व्यवसाय पार्श्वगायिका, मॉडल और डांसर
ऊँचाई 4 फीट 9 इंच
वजन 46 किलो ग्राम
शारीरिक बनावट सीना 32 इंच, कमर 26 इंच , हिप 32 इंच
नागरिकता भारतीय
धर्म हिन्दू
राशि मिथुन
पता मुम्बई
पसंदीदा अभिनेता बॉलीवुड शाहरुख़ खान
पसंदीदा अभिनेत्री बॉलीवुड जैकलिन फेर्नान्देज़
पसंदीदा फ़िल्म बॉलीवुड द शौकींस
पसंदीदा म्यूजिशियन ए. आर. रहमान, यो यो हनी सिंह, बोहेमिया, न्य्वान और शानों डोनाल्ड
आँखों का रंग भूरा
वैवाहिक स्थति अविवाहित
पसंद गाने गाना
सैलरी 1.5 लाख
गृह नगर दिल्ली

सोशल मीडिया सुपरस्टार नेहा:-

नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर भी बहुत बड़ी सेलिब्रिटी हैं. उन्हें हिट सिंगर बनाने में यूट्यूब का बहुत योगदान है. यूट्यूब पर नेहा का गाया गाना… मिले हो तुम हमको… बहुत पसंद किया गया. यह गाना यूट्यूब पर सबसे अधिक पसंद किया गया हिंदी गाना है. इंस्टाग्राम पर नेहा के 21.8 मिलियन फॉलोअर हैं.

नेहा कक्कड़ का निजी जीवन:-

नेहा कक्कड़ अभी अविवाहित हैं. बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली लम्बे समय तक नेहा कक्कड़ के बॉयफ्रेंड रहे हैं. जब नेहा ने अपनी यह रिलेशनशिप खत्म होने का एलान किया, तो हिमांश को ट्विटर पर काफी ट्रोल किया गया. इसके बाद नेहा अपने एक्स बॉय फ्रेंड के बचाव में सामने आईं और कहा कि दोनों ने आपसी सहमति से रिश्ता खत्म किया. नेहा अपने ब्रेकअप को लेकर कई बार मीडिया में भी काफी भावुक हो गईं.

नेहा कक्कड़ के अवार्ड और उपलब्धियां:-

नेहा कक्कड़ कई फिल्म फेयर अवार्ड को प्राप्त कर चुकी है और कई में अपने पार्शव गायकी की वजह से नामांकित भी हो चुकी है. 2015 में वह बॉलीवुड हंगामा सुपर्स चॉइस म्यूजिक अवार्ड के लिए नामांकित हुई थी, यह नामांकन उन्हें 2014 में आई फिल्म ‘द शौक़ीन’ के गाने ‘मनाली ट्रांस’ के लिए मिला था.

Facts:-

  • उनकी पसंदीदा फिल्म “द शौकीन” है।
  • नेहा संगीतकार ए आर रहमान, यो यो हनी सिंह, बोहेमिया, नवावान और शैनन डोनाल्ड की प्रशंसा करते हैं।
  • उन्होंने अपने प्रशंसकों से जुड़ने के लिए नेहा काकर के लिए अपना ऐप आधिकारिक ऐप लॉन्च किया।
  • 4 साल की उम्र में, उन्होंने धार्मिक घटनाओं में भजन और आरती गायन शुरू कर दिया
  • शाहरुख खान को समर्पित करने के लिए उन्होंने एक गीत एसआरके गान भी गाया है।

नेहा कक्कड़ द्वारा गाए गए गाने:-

नेहा मुख्यतः बॉलीवुड में काफ़ी सक्रीय है.  फिल्मों में गाये उनके कुछ गाने निम्नलिखित है-

  • उनके द्वारा सबसे पहला गाना 2009 में मेहरबानी में ‘हाय रामा’ गाया गया था जो की प्रदर्शित नहीं हुई.
  • 2009 फिल्म ब्लू का गाना उनके द्वारा गाया गया.
  • 2009 में फ़िल्म जेल आई, जिसमे उन्होंने गाना ‘बरेली के बाजार में’ को रिमिक्स में गाया.
  • फिर 2011 में ‘वोह एक पल’ गाई.
  • 2012 में फ़िल्म आई ‘कॉकटेल’ जिसमें उन्होंने ‘सेकंड हेंड जवानी’ गाना को गाया यह गीत काफी हिट रहा.
  • 2013 में फिल्म ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ के लिए उन्होंने ‘धतिंग नाच’ गाना गाया.
  • 2013 में ही उनके एक और गीत को लोगों ने खूब पसंद किया, जो फिल्म ‘रमैया वस्ताव्वैया’ का था, वह था ‘जादू की झपी’.
  • 2013 की फिल्म परागुए का गाना ‘बोतल खोल’ भी नेहा ने गाया.
  • 2014 में आई फिल्म ‘यारियां’ के गीत ‘सुन्नी सुन्नी सड़कों पे’ गाना गाया यह बहुत लोकप्रिय हुआ था. इसी वर्ष ‘जॉनी हो दफ़ा’ और ‘लन्दन ठुमुक्दा’ भी काफी हिट रहा.
  • 2015 में आई फिल्म जिसका नाम था ‘एक पहेली लीला’, उसमे इन्होने ‘एक दो तीन चार’ गाना गाया था.
  • 2015 में फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ का गाना ‘आओ राजा’ गाया.
  • 2016 में कपूर एंड संस के ‘गीत कर गयी चूल’, ‘सनम रे’ के गीत ‘हमने पी रखी है’, ‘ओ जानिया’ फिल्म ‘फ़ोर्स’, ‘माहि वे’ गाने को अपनी आवाज दी, फिल्म ‘वन नाईट स्टैंड’ के गीत ‘दो पेग मार’, फ़िल्म ‘वजह तुम हो’ के ‘माहि वे’ गाना, ‘फेवर’ फिल्म का गीत ‘मिले हो तुम हमको’, फिल्म ‘बार बार देखो’ का गाना ‘काला चश्मा’ अभी भी लोगों के जुबान पर चढ़ा हुआ है.
  • 2017 में फिल्म ‘बद्री की दुल्हनिया’ का शीर्षक गीत, फ़िल्म ‘मशीन’ का गीत ‘चीज़ बड़ी है मस्त’ गाया.
फेसबुक फेसबुक प्रोफाइल:@NehaKakkarOfficial
ट्विटर @iAmNehaKakkar
इन्स्टाग्राम @nehakakkar
विकिपीडिया @Neha_Kakkar
यूट्यूब @NehaKakkarOfficial
ईमेल ज्ञात नहीं
वेबसाईट https://www.nehakakkar.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *