दावा
ये मास्क पोर टाइट करता है
ये स्किन से सीबम (गंदगी) निकालता है
ये स्किन को एक्सफोलिएट करता है
ये स्किन की डीप क्लींजिंग करता है
ये स्किन को कूलिंग इफेक्ट देता है
स्किन टोन को ठीक करने के लिए भी ये सही है
कीमत
इसका 100 ml का पैक 1100 की रेंज में मिलेगा। ये इस बात पर निर्भर करता है कि ब्रांड की सेल कब चल रही है। आप इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।
इसके अलावा, अगर आप जेजू वॉल्केनिक क्ले पैक खरीदना चाहें जो इनिसफ्री की तरफ से नया वेरिएंट है तो उसे खरीदने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।
पैकेजिंग
ये प्रोडक्ट ब्राउन रंग के रीसाइकिल किए जा सकने वाले पेपर बॉक्स में आता है। इसके अंदर, राउंड टब स्टाइल का डिब्बा है जो हार्ड मेटल का बना हुआ है। इसका रंग भी ब्राउन ही है। ये पैक ट्रैवल फ्रेंडली तो है, लेकिन थोड़ा भारी है। पैकेजिंग ऐसी है कि अंदर के क्ले मास्क का रंग आप नहीं देख सकती हैं। ये ग्रे शेड में दिखता है। कुल मिलाकर ये आपको इम्प्रेस कर भी सकता है और नहीं भी। अगर आपको टब पैकिंग वाला सामान पसंद है तो ये अच्छा लगेगा। हालांकि, ट्यूब पैकिंग ज्यादा हाईजीनिक होती है।
फायदे
ये क्ले बेस्ड मास्क है जो ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन के लिए अच्छा है
ये स्किन ऑयल कंट्रोल करता है
ये स्किन से पोर्स को कम करता है
इसकी बहुत ज्यादा हार्ड खुशबू नहीं है
ये ट्रैवल फ्रेंडली है
ये काफी जल्दी सूख जाता है
नुकसान
ड्राई स्किन पर असर कम करता है
इसका टेक्सचर काफी थिक है
ये मास्क काफी मेहंगा है
मेरा एक्सपीरियंस
इसी सीधे फेस पर लगाने में थोड़ा सा हार्ड लगेगा। इसे आप थोड़ी क्वानटिटी में बाहर निकालकर पानी की कुछ बूंदे मिलाकर काम कर सकती हैं। इसकी खुशबू काफी हल्की है। कई बार तो शायद आपको इसकी खुशबू का अंदाज़ा भी नहीं होगा। इसे लगाने पर ये 7-8 मिनट में पूरी तरह से सूख जाता है। इसे बहुत ज्यादा देर तक चेहरे पर रखने की जरूरत नहीं होती है।
इसके लगाने के कुछच देर बाद तो आप असर देख सकते हैं, लेकिन ये लगातार बना नहीं रहता है, यानी अगर आपको पोर्स टाइट ही रखने हैं तो इसे रेग्युलर इस्तेमाल करना होगा। ये ऑयली स्किन और कॉम्बिनेशन स्किन के लिए परफेक्ट है, लेकिन मेरी ड्राई स्किन पर भी इसने काफी अच्छा असर दिखाया। मेरे चेहरे पर एक्ने नहीं थे तो मैं ये टेस्ट नहीं कर पाई कि क्या वाकई ये एक्ने कंट्रोल करता है या नहीं।
निष्कर्ष
अगर आपकी ऑयली या कॉम्बिनेशन स्किन है तो ये काफी अच्छा मास्क साबित होगा। लेकिन अगर आपकी ड्राई स्किन है तो इसे इस्तेमाल न करें। मेरी स्किन कॉम्बिनेशन और ड्राई के बीच है। नाक के आस-पास मेरे चेहरे पर काफी ऑयल आता है। ऐसे में इस मास्क ने मेरे नाक के आस-पास काफी अच्छा असर दिखाया, लेकिन मेरे गाल ड्राई हैं तो ये ज्यादा असर नहीं दिखा पाया।