Biography

Ravindra Jadeja Biography in hindi – क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा जीवनी

Ravindra Jadeja Biography in hindi – क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा जीवनी

Ravindra Jadeja Biography in hindi

भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप ऑलराउंडरों में शुमार रविन्द्र जडेजा का जन्म जन्म 6 दिसंबर 1988 को गुजरात के जामनगर में हुआ था। जडेजा एक साधारण परिवार से आते हैं, भारतीय टीम में आने तक का उनका सफर काफी संघर्ष भरा रहा है। ICC प्लेयर रैंकिंग मे टेस्ट के नंबर एक बॉलर से लेकर कई और यादगार उपलब्धि रविन्द्र जडेजा के नाम दर्ज है। वह कई बार टीम से अन्दर बाहर होते रहे हैं, लेकिन जडेजा की लड़ाई अब भी जारी है। आगे जानेंगे रविन्द्र जडेजा के जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक बातें।जड़ेजा एक साधारण परिवार से आते हैं उनके पिता प्राइवेट सिक्यूरिटी एजेंसी में वाचमैन का काम करते थे। उनके पिताजी जडेजा को एक आर्मी ऑफिसर बनाना चाहते थे लेकिन उनकी रूचि क्रिकेट में थी। गली-मौहल्लें में क्रिकेट खेलते-खेलते जडेजा कब इंडिया के लिए खेलने लगे पता ही नहीं नहीं चला। साल 2005 में एक दुर्घटना में मां की मौत के बाद रविंद्र जडेजा टूट गए थे और निराश होकर उन्होंने क्रिकेट छोड़ने तक का विचार करने लगे थे। बाद में परिवार और दोस्तों के समझाने के बाद जडेजा एक बार फिर हाथ में बल्ला थामा और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 17 अप्रैल 2016 को रविन्द्र जडेजा रिवाबा सोलंकी के साथ शादी के बंधन में बंध गए।

रविन्द्र जडेजा कैरिअर:-

जडेजा ने 16 साल की उम्र में सन 2005 में अंडर-19 क्रिकेट से अपने क्रिकेट करियर की शुरुवात की। सन 2006 में श्री लंका में आयोजित अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप की टीम में उन्हें शामिल किया गया था। इसमें भारतीय टीम उपविजेता बनी थी, जिसके फाइनल मैच में रविन्द्र जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट चटकाए थे। इसके साथ ही 2008 में अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली विजयी भारतीय टीम के वे उपकप्तान थे।2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, उन्होंने इस टूर्नामेंट में 6 मैचों में13 के औसत से 10 विकेट लिए।8 फरवरी 2009 को उन्होंने श्री लंका के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया और अपने पहले ही मैच में उन्होंने 77 गेंदों में नाबाद 60 रन बनाए। जबकि टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने चार साल बाद 13 दिसम्बर 2012 को नागपुर में इंग्लैंड में डेब्यू किया था।सन 2012 में आईपीएल प्लेयर ऑक्शन में रविन्द्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 मिलियन डॉलर देकर ख़रीदा था। चेन्नई सुपर किंग्स को पर 2 साल का आईपीएल बैन लगने के बाद 2016 के आईपीएल प्लेयर ऑक्शन में गुजरात लायंस ने उन्हें 9.5 करोड़ देकर ख़रीदा।22 जनवरी 2017 को जडेजा ने जब कोलकाता के ईडन गार्डन पर सैम बिल्लिंग्स को आउट किया तब वे अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय लेफ्ट-आर्म स्पिनर बने। इसके बाद मार्च 2017 में वे लम्बे समय तक टॉप पर रह रहे बॉलर रविचंद्रन अश्विन को पछाड़कर विश्व के नंबर 1 गेंदबाज बने।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट:-

जडेजा ने सन 2006-07 में दिलीप ट्राफी से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया। दिलीप ट्राफी में वे पश्चिम झोन की तरफ से रणजी ट्राफी में सौराष्ट्र की तरफ से खेलते है।सुनील गावस्कर ने मार्च 2013 में मीडिया के सामने रविन्द्र जडेजा और चेतेश्वर पुजारा को भारतीय युवा क्रिकेटर का रोल मॉडल बताया था। 2013 में फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी टेस्ट सीरीज में भारत ने 4-0 से जीत दर्ज की, जिसमे मीडिया के सामने गावस्कर ने जडेजा को जीत का आर्किटेक्ट बताया था। साथ ही इस श्रुंखला में जडेजा क्लार्क पर पूरी तरह से हावी रहने जिसमे उन्होंने क्लार्क को 6 में से 5 बार आउट किया। इस वजह से मीडिया ने जडेजा को उस समय का प्लेयर ऑफ़ दी वीक भी घोषित किया।2009 के ICC वर्ल्ड टी20 इवेंट में उनके प्रदर्शन के बाद जडेजा को लेकर क्रिकेट पोर्टल और सोशल मीडिया साइट्स पर काफी जोक्स बनाए जाते है। ट्विटर और फेसबुक पर उन्हें सर रविन्द्र जडेजा के नाम से जाना जाता है। फरवरी 2013 में जब जडेजा 16 रन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिना कोई शॉट खेले ही क्लीन बोल्ड हो गये थे, तब क्रिकेट पोर्टल ने उनके आउट होने को इस कदर विश्लेषित किया, “जडेजा प्रथम श्रेणी में अपना चौथा तिहरा शतक पूरा करने से 284 रन से चुक गये।” लेकिन इसके बाद 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए सोशल मीडिया साइट्स पर उनकी तारीफों के बाण छुट गये थे, बल्कि लोग उन्हें सर रजनीकांत भी कहने लगे थे।अप्रैल 2013 के आईपीएल में जडेजा, महेंद्रसिंह धोनीसुरेश रैना और रविचंद्रन अश्विन एक ही टीम में थे। मैच के दौरान कई बार धोनी जडेजा को श्री श्री पंडित या सर लार्ड रविन्द्र जडेजा कहकर भी बुलाते थे। लेकिन जडेजा ने कभी भी अपने उपर जारी किये जा रहे जोक्स में कभी कोई आपत्ति व्यक्त नही की।

Ravindra Jadeja के बारे में कुछ विख्यात बातें-

    • 2012 में, जडेजा इतिहास में आठवे और पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने करियर में तीन प्रथम श्रेणी की ट्रिपल शतक बनाए, उनके अलवा डॉन ब्रैडमैन, ब्रायन लारा, बिल पोन्सफ़ोर्ड, वैली हैमंड, डब्ल्यूजी ग्रेस, ग्रीम हिक और माइक हसी हैं|
    • 22 feb- 26mar, 2013, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच सीरीज में इतना शानदार प्रदर्शन किया था कि सभी मानो उनके कायल हो गये हों|
    • सुनील गावस्कर ने मार्च 2013 में कहा कि रविंद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा के साथ युवाओं के लिए एक आदर्श मॉडल|

                              *  2013 में भारत की 4-0 से टेस्ट श्रृंखला जीतने में जडेजा के योगदान के लिए गावस्कर ने उन्हें जीत के आर्किटेक्ट्स में से एक कहा था|

  •              धोनी ने उन्हें “श्री श्री पंडित सर भगवान रविंद्र जडेजा” भी कहा था सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए|

         वो पूरी सीरीज 4 मैच की थी, जो कि सारे मैच भारत ही जीता था|

Date Match Details Runs (4) (6) दोनों पारी में Wickets दोनों पारी में
Feb 22, Fri – Feb 26, 2013 भारत बनाम  ऑस्ट्रेलिया, पहला  टेस्ट
MA Chidambaram Stadium, Chennai
भारत 8 wkts से जीता
16 (3) (0) 5
Mar 02, Sat – Mar 06, 2013 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्टराजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
भारत ने एक पारी और 135 रन से जीता
28 (4) (1) 6
Mar 14, Thu – Mar 18, 2013 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली
भारत 6 विकेट से जीता
16 (3) (0) 6
Mar 22, Fri – Mar 26, 2013 Player of the Match
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टेस्ट
फिरोज शाह कोटला, दिल्ली
भारत 6 विकेट से जीता
43 (6) (0) 7

Ravind ra Jadeja का Cricket Carrier:-

घरेलू क्रिकेट:-

उन्हें 2006 में U/19 Cricket World Cup , Sri Lanka के लिए 2005 में चुना गया था| उस समय उनकी उम्र महज 16 साल की थी|उस world cup का फाइनल मैच भारत और पकिस्तान के बीच था जिसे 38 रनों से पकिस्तान ने जीता था| उस समय टीम के कप्तान थे रवी कान्त शुक्ला|उस फाइनल मैच में शानदार पाकिस्तानी गेंदबाजी प्रदर्शन ने भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को बर्बाद कर दिया, जिसमें नौ रनों के लिए पहले छह विकेट लिए।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट:-

जडेजा ने Duleep Trophy में west zone से खेलते हुए 2006-07 में अपना first class करिअर शुरू किया और Ranjee Trophy में सौराष्ट्र की तरफ से खेलते थे|

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट 

पहला 1-Day मैच:-

2008-09 रणजी ट्रॉफी में जडेजा ने  42 विकेट और 739 रनों से अपने मजबूत ऑल-राउंडर के साथ राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया और श्रीलंका में ओडीआई श्रृंखला के लिए उन्हें चुन लिया गया।

  • 8 February 2009 में बनाम श्री लंका आर प्रेमादास स्टेडियमसे जडेजा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की|
  • जिसमें 6 ओवर में 40 रन देकर 1 विकेट लिया और 77 बाल पर 4 चोकों कि मदद से नाबाद 60 रन की पारी खेली|

पहला T-20:-

10 February 2009 में बनाम श्री लंका आर प्रेमादास स्टेडियम, इस मैच में balling करते हुए 4 ओवर में 29 दिये थे बिना कोई  लिए और batting में 5  रन 7 बाल लेकर बनाये थे|

पहला Test मैच:-

Dec 13, 2012 में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम बनाम इंग्लैंड, इस मैच में Ravindra Jadeja ने,दोनों पारी में 3 विकेट और 12 रन  बनाये थे,यह मैच ड्रा रहा था|

Best Cloud Hosting Buy Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *