Biography

Kamal Haasan Biography in Hindi – कमल हासन की जीवनी

Kamal Haasan Biography in Hindi – कमल हासन की जीवनी

Kamal Haasan Biography in Hindi

कमल हासन एक भारतीय अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं, जो अभिनय में अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए प्रसिद्ध है। इसके अलावा वे पटकथा लेखक, गीतकार, पार्श्वगायक और कोरियोग्राफर हैं। कमल हसन की एक बाल कलाकार के रूप में कलतुर कत्रम्मा उनकी पहली फिल्म थी, जिसके कारण उन्होंने राष्ट्रपति का स्वर्ण पदक जीता था। तब से, कमल हसन ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में 150 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। हासन ने अपने कॅरियर की शुरूआत में, लोकप्रिय अभिनेत्री श्रीविद्या के साथ कई तमिल और मलयालम फ़िल्मों में काम किया। कमल हसन एक प्रोडक्शन कंपनी, राजकमल इंटरनेशनल के मालिक हैं। मलयालम में उनकी पहली फ़िल्म साल 1974 में ‘कन्याकुमारी’ के नाम से आई, लेकिन इसी साल आई तमिल फ़िल्म ‘अपूर्वा रागांगल’ के लिए उन्हें पहली बार ‘साउथ फ़िल्मफेयर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।

कमल हासन का जीवन परिचय:- 

कमल हसन (Kamal Haasan) का जन्म 7 नवम्बर 1954 को तमिलनाडु (Tamilnadu), भारत में हुआ था । उनके पिता का नाम डी. श्रीनिवास (D. Srinivas) है जो की एक वकील थे और उनकी माँ का नाम  राजलक्ष्मी (Rajalakshmi) है जो गृहिणी थी ।कमल हसन (Kamal Haasan) ने अपनी प्रारंभिक पढाई परमकुड़ी, तमिलनाडु (Tamilnadu) में ही पूरी की और बाद में उनके भाइयो की आगे के पढाई के लिए उन्हें भी चेन्नई (Chennai) जाना पड़ा । जब वो मद्रास (Madras) के संथोम में पढाई कर रहे थे तो उनकी फिल्मो और फाइन आर्ट में रुची बढ़ने लगी थी और साथ ही उनके पिताजी भी उनकी हर इच्छा पूरी करते थे ।

कमल हसन का वैवाहिक जीवन:-

कमल हसन (Kamal Haasan) ने वर्ष 1978 में वाणी गणपति (Vani ganpati) से शादी की थी । परन्तु आपसी मतभेद के कारण वर्ष 1988 दोनों अलग हो गए और इसके बाद  कमल हासन (Kamal Haasan) का दूसरा विवाह सारिका (Sarika) के साथ हुआ ।सारिका (Sarika) से भी इनका रिस्ता 2004 तक ही रहा इसके बाद दोनों अलग हो गए और आज के समय में कमल हसन (Kamal Haasan) अकेले जीवन व्यतीत कर रहे है कमल की पहली पत्नी से दो बेटी है जिनका नाम अक्षरा हासन (Akshara Haasan) और श्रुति हासन (Shruti Haasan) है

करियर:-

    • कमल हासन ने अपने सिने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार 1960 में प्रदर्शित फ़िल्म ‘कलाधुर कमन्ना’ से की।
    • 1975 में प्रदर्शित तमिल फ़िल्म ‘अपूर्वा रंगनागल’ में मुख्य अभिनेता के रूप में निभाए गए किरदार से उन्हें पहचान मिली।
    • 1977 में प्रदर्शित फ़िल्म ’16 भयानिथानिले’ की व्यावसायिक सफलता के बाद कमल हासन स्टार कलाकार बन गए।
    • 1981 में कमल हासन की अपनी पहली हिंदी फिल्म से वे सुपर स्टार बन गए।  उन्होने फिल्म निर्माता एल.वी. प्रसाद की फिल्म एक दूजे के लिए में अभिनय किया। इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसे युवक की भूमिका निभाई जो दुसरे धर्म की लड़की से प्यार करने लगता है, जबकि दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते के सख्त खिलाफ होते है। फिल्म में कमल हासन ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जित लिया।
    • 1982 कमल हसन की एक और सुपरहिट तमिल फ़िल्म ‘मुंदरम पिरई’ रिलीज़ हुई, जिसके लिए वह अपने सिने करियर में पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रिय पुरस्कार से सम्मानित किए गए.
    • इसके बाद 1985 में कमल हासन रमेश सिप्पी के फिल्म ‘सागर’ में ऋषि कपूर और डिंपल कपाडिया के साथ नज़र आये।
    • 1985 में कमल हासन की एक और सुपरहिट फ़िल्म ‘गिरफ़्तार’ प्रदर्शित हुई, जिसमें उन्हें सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला।
  •  वर्ष 1983 में सदमा शीर्षक से यह फिल्म हिंदी में रिलीज हुई जिसके कई दृश्य में कमल हसन ने एक ऐसे युवक कि भूमिका निभाई, जो एक युवती कि याददाश्त खो जाने के बाद उसे सहारा देता है और बाद में उससे प्यार करने लगता है, लेकिन बाद में जब युवती कि याददाश्त लौट कर आ जाती है तो वह उसे भूल जाती है और इस सदमें को कमल हासन सहन नहीं कर पाते हैं और पागल हो जाते हैं। हालांकि फिल्म टिकट खिड़की पर असफल हुई, लेकिन सिने दर्शक आज भी ऐसा मानते हैं कि कमल हासन के सिने करियर की यह सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है।

फिल्में:-

  • 1960 कलतूर कन्नम्मा
  • 1974 कन्याकुमारी
  • 1975 अपूर्व रागंगल
  • 1982 मून्राम पिरइ
  • 1983 सागर संगमम
  • 1987 नायकन
  • 1988 पुष्पक
  • 1989 अपूर्व सहोदरंगल
  • 1992 तेवर मगन
  • 1996 इंडियन
  • 2000 हे राम
  • 2008 दशावतारम

पुरस्कार और सम्मान:-

पुरस्कारों की दृष्टि से पद्मश्री धारक कमल हासन, भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे अधिक सम्मानित एक्टर हैं। उनके नाम सर्वाधिक चार राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार, तीन सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार तथा एक सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार पाने वाले अभिनेता होने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसके अतिरिक्त कमल हासन, पांच भाषाओं में रिकॉर्ड उन्नीस फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार धारक हैं – और उन्होंने 2000 में नवीनतम पुरस्कार के बाद, संगठन से ख़ुद को पुरस्कारों से मुक्त रखने का आग्रह किया। अन्य सम्मान में शामिल है, तमिलनाडु राज्य फ़िल्म पुरस्कार, नंदी पुरस्कार और विजय पुरस्कार, जहां कमल हासन ने दशावतारम में अपने योगदान के लिए चार अलग पुरस्कार जीते। 2014 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।

 पुरस्कारों की सूची:-

  •  फिल्म कलतूर कन्नम्मा के लिए बतौर सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार
  •  फिल्म अपूर्व रागंगल के लिए फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ तमिल अभिनेता पुरस्कार
  •  फिल्म मून्राम पिरइ के लिए बतौर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार
  •  फिल्म सागर संगमम के लिए फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ तेलुगु अभिनेता पुरस्कार के अलावा बतौर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता नंदी पुरस्कार
  •  फिल्म नायकन के लिए बतौर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार
  •  फिल्म पुष्पक के लिए फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ अभिनेता पुरस्कार
  •  फिल्म तेवर मगन के लिए फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ तमिल अभिनेता पुरस्कार इस फिल्म को कमल हासन द्वारा पटकथा और निर्माण किया
  •  फिल्म इंडियन के लिए बतौर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ तमिल अभिनेता पुरस्कार
  •  फिल्म हे राम के लिए फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ तमिल अभिनेता पुरस्कार
विवाद • उनकी फिल्म ‘हे राम’ को राजनीतिक दलों के विरोध का सामना करना पड़ा, क्योंकि उन्हें लगता था कि उनकी फिल्म में महात्मा गांधी की छवि को नकारात्मक रूप से चित्रित किया गया है।
• वर्ष 2004 में, पुथिया तमिलगाम की राजनीतिक पार्टी ने उनकी फिल्म ‘सैंडीयार टू विरुमंडी’ का नाम बदलने के लिया कहा, क्योंकि उन्हें लगता था की फिल्म का शीर्षक जाति से संबंधित हिंसा को बढ़ावा दे सकता है।
• वर्ष 2013 में, उन्हें तमिलनाडु छोड़ने की धमकी दी गई थी, क्योंकि उनकी फिल्म ‘विश्वरूपम’ के लिए ‘हिंदू मक्कल काची'(एक राजनीतिक दल), थियेटर ओनर्स एसोसिएशन और मुस्लिम समूहों ने विरोध प्रदर्शन किया।
• जुलाई 2017 में, ‘हिंदू मक्कल काची’ ने कमल हसन के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी, क्योंकि उन्होंने ‘बॉस तमिल 1’ में मेजबानी करके तमिल संस्कृतियों की छवि को कलंकित किया था।

कमल हासन:-

नाम (Name) – कमल हासन,

उपनाम (Surename) – यूनिवर्सल हीरो,

जन्म (birth) – 7 नवंबर 1954,

जन्म स्थान (Birth Place) – तमिलनाडु, भारत,

राशि (Zodiac) – वृश्चिक,

धर्म (Religion) – हिन्दू,

पिता का नाम (Father Name) – डी. श्रीनिवासन,

माता का नाम (Mother Name) – राजलक्ष्मी निवासन,

बहन (Sister) – नलिनी रघु ,

भाई (Brother) – चारु हासन और चंद्र हासन,

पत्नी (Wife) – वाणी गणपति (1978-88), सारिका ठाकुर (1988-04),

बेटा (Son) – कोई नहीं ,

बेटी (Daughter) – श्रुति हासन, अक्षरा हासन,

डेब्यू फिल्म (Debut Film) – कलत्तूर कन्नम्मा,

राष्ट्रीयता (Nationality) – भारतीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *