रीतिकालीन काव्य की सामान्य प्रवृत्तियाँ और विशेषतायें
रीतिकालीन काव्य की सामान्य प्रवृत्तियाँ और विशेषतायें
रीतिकालीन काव्य की सामान्य प्रवृत्तियाँ और विशेषतायें
भक्तिकाल की कविता के संग्रह में अलंकार आदि स्वयं बहे चले जाते थे । संस्कृत भाषा में अलंकारों और काव्यांगों पर पर्याप्त विवेचन हो चुका था । उसकी उत्तराधिकारिणी हिन्दी में भी उनका विवेचन आवश्यक था । लक्ष्य ग्रन्थों के बाद लक्षण ग्रन्थ लिखे जाते हैं । हिन्दी में लक्ष्य ग्रन्थ बहुत लिखे जा चुके थे । लक्षण ग्रन्थों की कमी थी । समय के अनुसार साहित्य की ओर प्रवृत्ति होना स्वाभाविक था । हिन्दी के कवियों ने संस्कृत के अलंकार ग्रन्थों का गहन अध्ययन किया और उनके आधार पर रचनायें प्रस्तुत की । रीतिकाल के आविर्भाव के कुछ अन्य भी कारण थे । हिन्दी राज – दरबारों में आश्रय प्राप्त कर चुकी थी । अपने आश्रयदाताओं को अपनी विद्वत्ता के आधार पर प्रसन्न करना ही कवियों का एकमात्र ध्येय रह गया था । पांडित्य – प्रदर्शन तथा आचार्यत्व प्राप्त करने की महत्त्वाकांक्षा भी कवियों में बढ़ती जा रही थी ।
रीतिकाल की प्रमुख विशेषता रीतिप्रधान रचनायें हैं । तत्कालीन कवियों ने भामह , दण्डी , मम्मट , विश्वनाथ आदि काव्याचार्यों के ग्रन्थों का गहन अध्ययन करके हिन्दी साहित्य को रीति मन्थ प्रदान किए । इन ग्रन्थों में रस , अलंकार , ध्वनि आदि का विवेचन , लक्षण और उदाहरण शैली में किया गया है । एक दोहे में रस , अलंकार आदि का लक्षण कहकर , कवित्त या सवैये में उदाहरण प्रस्तुत कर दिया जाता था । आचार्य केशवदास , मतिराम , देव , चिन्तामणि , भूषण , जसवन्त सिंह , पद्माकर , बेनी और बिहारी आदि इसी परम्परा के प्रमुख कवि थे । इन्होंने काव्यांगों का पूर्ण विवेचन किया , परन्तु शब्द – शक्ति पर यथोचित विवेचन प्रस्तुत न कर सके , विषय वैविध्य भी कम रहा ।
इस काल में शृंगार रस की प्रधानता थी । शृंगार के आलम्बन और उद्दीपनों के बड़े सरस उदाहरण बनाये गये । ये लोग श्रृंगार को रसराज मानते थे , उनका जीवन विलासितापूर्ण था । कवियों ने स्त्री सौन्दर्य का बड़ा सूक्ष्म चित्रण किया । रीतिकालीन साहित्य का वातावरण सौरभमय था , उसमें विलासमयी मादकता थी . राजदरवारों की गुलगुली गिलमें और गलीचों के विलासमयी जीवन की स्पष्ट छाप थी । उसमें प्रभात के खिले हुए पुष्पों की स्फूर्तिदायिनी सुगन्ध तो न थी , परन्तु शीशी में बन्द इत्र का मादक सौरभ था । उस साहित्य में सुलाने की शक्ति अधिक थी , जगाने की कम ।
अकबर और शाहजहाँ के शासनकाल में ललित कलाओं की पर्याप्त उन्नति हुई । इससे जनता की अभिरुचि भी परिष्कृत हुई । रीतिकाल के कवियों में कला – प्रेम की प्रधानता थी । मनोहर रूप और दृश्यों के चित्रण में , चमत्कारपूर्ण कल्पना की उड़ान में , अलंकारप्रियता में , उनकी कलाप्रियता के दर्शन होते हैं । बिहारी का एक – एक दोहा उत्कृष्ट काव्य – कला का उदाहरण हो सकता है देन , मतिराम , बिहारी उस काल के उच्चकोटि के कलाकार थे । राजदरबारों के आश्रय ने कवियों में कलाप्रियता की वृद्धि की थी । लोग दूर की कौड़ी लाने में सिद्धहस्त थे । वास्तव में काव्य – कला का विकास रीतिकाल में सबसे अधिक हुआ । इस युग की भाषा तो इतनी सुगठित और मार्मिक थी कि अन्य किसी काल के कवि इनकी समानता न कर सके । भाषा के क्षेत्र में पद्माकर अद्वितीय । पद्माकर , थे ।
संगीतात्मकता भी इस युग की विशेषता थी । कवि लोग मधुर और कोमल कांत पदावली का प्रयोग करते थे । अनुप्रास आदि शब्दालंकारों की सहायता से पद्य संगीतमय बन जाता था । राज – दरबारों में श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो जाते थे । मतिराम के इस पद्य में मधुरता और संगीतमयता का समन्वय देखिये-
कुन्दन को रंग फीकौं लगै , झलकै , तन पै अरु चारुगी गुराई ।
आँखिन में अलसानि , चितौनि में मंजु बिलासनि की सरसाई ॥
को बिनु मोल बिकात नहीं , मतिराम लखे मुस्कानि मिठाई ।
ज्यों – ज्यों निहारिए नेरे द्वै नैननि त्यों – त्यों खरी निखरै सी निकाई ॥
रीतिकाल में केवल शृंगारप्रधान कवितायें ही नहीं लिखी गईं , अपितु इसके समानान्तर अन्य धारायें भी अपनी उन्मत्त गति से प्रवाहित होती रहीं , परन्तु इतना अवश्य कहा जा सकता है कि प्रधानता श्रृंगार रस की ही थी । रीतिकालीन कवियों ने श्रृंगार के साथ – साथ वीर काव्य भी लिखा । भूषण ने यदि छत्रपति शिवाजी की वीरता तथा युद्ध कौशल की प्रशंसा की तो सदन ने भरतपुर के जाट राजा सूरजमल की । ये वीर रस प्रधान कवितायें एक बार तो शव में भी जान डाल देने वाली थीं – चाहे साहित्यिक दृष्टि से , चाहे व्यावसायिक दृष्टि से । यदि देखा जाये तो यह स्पष्ट विदित हो जाता है कि रीतिकालीन कवि अपने व्यक्तिगत जीवन में भक्त भी थे । श्रृंगारिक कविता के साथ – साथ इनकी भक्ति – भावना भी चलती रही । कृष्ण वन्दना के साथ दुर्गा जी , शिव , राम आदि देवी – देवताओं की भी इन्होंने स्तुति की है ।
रीतिकाल के कवियों ने नीति और उपदेशपूर्ण रचनायें भी की । अपने सांसारिक जीवन के अनुभवों के आधार पर उन्होंने सूक्तियाँ बहुत कही है । बिहारी का एक नीति – पूर्ण दोहा देखिये-
बढ़त बढ़त सम्पत्ति सलिल , मन सरोज बढ़ि जाए । से घटत – घटत पुनि ना घटै बरु समूल कुम्हिलाए ।
मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से मनुष्य की मानसिक स्थिति का इस दोहे में बड़ा सुन्दर चित्र खींचा गया है । अधिक जल आने पर जल का स्तर ऊँचा उठने के साथ कमल डंठल से ऊपर उठता जाता है , परन्तु जैसे ही धीरे – धीरे जल कम होता जाता है , वह नीचे नहीं उतरता अपितु जड़ सहित नष्ट हो जाता है । ठीक इसी प्रकार धन अधिक होने के साथ मनुष्य की कामनाएँ बढ़ती जाती हैं किन्तु दुर्भाग्यवश धन क्षीण होने पर इच्छाएँ , कामनाएँ और आवश्यकताएँ घटती नहीं उसको विनाश की ओर ले जाती हैं । गिरधर कवि ने भी अपनी नीतिपूर्ण अन्योक्तियों द्वारा जनता का अच्छा हित साधन किया है । इसी प्रकार हास्य रस के भी उदाहरण मिलते हैं । रीतिकालीन काव्य में साधारण हास्य से लेकर गम्भीर व्यंग्यपूर्ण हास्य तक विद्यमान है । इस काल में प्रकृति वर्णन भी एक परम्परागत शैली में हुआ , इसमें नवीनता का अभाव है । चन्द्र , कमल , पुष्प आदि उपकरण जिस प्रकार इनमें पूर्व में उपमान रूप में प्रस्तुत होते थे , उसी प्रकार इन कवियों ने भी उन्हें चित्रित किया । रीतिकाल में केवल सेनापति ही ऐसे कवि हुए , जिन्होंने प्रकृति वर्णन में सहृदयता और मौलिकता का परिचय दिया ।
लगभग दो सौ वर्षों तक रीति प्रधान रचनायें होती रहीं । शृंगार की प्रधानता होते मानव – जीवन की भिन्न – भिन्न वृत्तियों का निरूपण किया गया । शास्त्रीय दृष्टिकोण से उन रचनाओं में भावपक्ष एवं कलापक्ष का अपूर्व समन्वय था । हास्य और व्यंग्य के साथ नीति के उपदेश , शृंगार के साथ भक्ति भावना का प्रवाह , संगीत और काव्य कला के साथ रीति काव्यों की गहनता की त्रिवेणी के दर्शन हमें रीतिकाल में होते हैं । रीतिकाल हिन्दी काव्य के चरमोत्कर्ष एवं सर्वांगीण विकास का युग था , इसमें कोई सन्देह नहीं ।