Desh Duniya

कोरोना को लेकरआज से सीमाएं हुई सील,बिहार सरकार का बड़ा फैसला

 बिहार सरकार का बड़ा फैसला,आज से कोरोना को लेकरआज से सीमाएं हुई सील

पटना: बिहार में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार पूरी तरह मुस्तैद हो गई है,

इसके लिए अब राज्य सरकार ने कवायद तेज कर दी है. कोरोना संक्रमण देखते हुए

बिहार सरकार ने राज्य की सीमाएं को आज से पूरी तरह से सील करने का फैसला किया है.

आज से राज्य में किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा.

आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर किसी भी तरह के वाहन की आवाजाही पर पूरी तरह रोक दी गई है.

वहीं, नेपाल,उत्तर प्रदेश, बंगाल और झारखंड को जोड़ने वाले सम्पर्क सड़कों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

वहीं, सरकार ने ये भी फैसला लिया है कि पटना के दो दर्जन होटलों को क्वारंटीन सेंटर बनाया जाएगा. साथ ही यूनिवर्सिटी हॉस्टल ,रेलवे गेस्ट हाउस में भी केंद्र बनेंगे. सभी केंद्रों पर भोजन और रूकने के इंतजाम किए जाएंगे.

आपको बता दें कि सोमवार तक क्वारंटाइन किए गए लोगों की संख्या 3843 हो गई है. विदेश से आए 937 लोग भी शामिल है. नगर निकाय और प्रखंड से आए डेटा की भी हो रही जांच. साथ ही बिजली बिल जमा नहीं करने वालों को भी राहत मिलेगी. लॉकडाउन की वजह से बिजली का कनेक्शन नहीं कटेगा. कोरोनो संकट को देखते हुए विभाग ने लिया फैसला

The government has gone out of its way to stop Corona infection in Bihar, Now the state government has stepped up the exercise for this. Given corona infection The Bihar government has decided to completely seal the boundaries of the state from today. From today no one will get admission in the state

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *