Bihar Board 12th History Objective Important Questions Part 3
Bihar Board 12th History Objective Important Questions Part 3
BSEB 12th History Objective Important Questions Part 3
प्रश्न 1. किस मुगल शासक ने हिन्दुओं पर से जजिया कर हटाया था ?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ
उत्तर: (b) अकबर
प्रश्न 2. किस प्रशासकीय सुधार के लिए शेरशाह खास तौर पर जाना जाता है ?
(a) बाजार नियंत्रण
(b) भूमि सुधार व्यवस्था
(c) मनसबदारी व्यवस्था
(d) विधि नियंत्रण व्यवस्था
उत्तर: (b) भूमि सुधार व्यवस्था
प्रश्न 3. ताजमहल का निर्माण किसने करवाया ?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) औरंगजेब
(d) शाहजहाँ
उत्तर: (d) शाहजहाँ
प्रश्न 4. औरंगजेब का सम्बन्ध किस सूफी सिलसिले से था ?
(a) चिश्ती
(b) सुहरावर्दी
(c) कादिरी
(d) नक्शबन्द
उत्तर: (d) नक्शबन्द
प्रश्न 5. किस विदेशी यात्री ने अपने यात्रा वृत्तान्त ‘तीन समुद्रों पार की यात्रा’ लिखकर भारत-रूस मैत्री का आधार तैयार किया ?
(a) निकोलो कोण्टी
(b) अफनासी निकितन
(c) जी० एस० लिविदेव
(d) डेमिंगौस पेइज
उत्तर: (b) अफनासी निकितन
प्रश्न 6. वास्कोडिगामा किस सन् में भारत पहुँचा ?
(a) 17 मई, 1498
(b) 17 मार्च, 1498
(c) 17 मई, 1598
(d) 17 मार्च, 1598
उत्तर: (a) 17 मई, 1498
प्रश्न 7. पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ ?
(a) 1526
(b) 1540
(c) 1556
(d) 1575
उत्तर: (a) 1526
प्रश्न 8. खानवाँ का युद्ध में बाबर ने किस राजपूत शासक को पराजित किया था ?
(a) मेदिनी राय
(b) मान सिंह
(c) भारमल
(d) राणा सांगा
उत्तर: (d) राणा सांगा
प्रश्न 9. हुमायूँ के दरबार में कौन अफ्रीकी यात्री भारत आया ?
(a) अब्दुर्रज्जाक
(b) अलबरूनी
(c) बर्नियर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 10. ‘जरीवाना’ एवं ‘महासिलाना’ कर किसके समय में लागू किया गया ?
(a) बाबर
(b) हुमायूँ
(c) अकबर
(d) शेरशाह
उत्तर: (d) शेरशाह
प्रश्न 11. किस शासक ने ग्रांड ट्रंक रोड का एवं अनेक सरायों का निर्माण किया ?
(a) बाबर
(b) हुमायूँ
(c) शेरशाह
(d) अकबर
उत्तर: (c) शेरशाह
प्रश्न 12. ‘अकबरनामा’ की रचना किसने की ?
(a) फिरदौसी
(b) अबुल फजल
(c) बरनी
(d) मिनहाज
उत्तर: (b) अबुल फजल
प्रश्न 13. अकबर जब गद्दी पर बैठा तो उसकी उम्र थी
(a) 10 वर्ष
(b) 13 वर्ष
(c) 20 वर्ष
(d) 25 वर्ष
उत्तर: (b) 13 वर्ष
प्रश्न 14. नूरजहाँ किसकी पत्नी थी?
(a) अकबर
(b) हुमायूँ
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ
उत्तर: (c) जहाँगीर
प्रश्न 15. आलमगीर जिस मुगल सम्राट की एक पद्वी थी, उसका नाम था
(a) औरंगजेब
(b) शाहजहाँ
(c) जहाँगीरी
(d) बहादुरशाह
उत्तर: (a) औरंगजेब
प्रश्न 16. दक्षिणी राज्य अहमदनगर को अंतिम रूप से किसने विजित किया ?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
उत्तर: (c) शाहजहाँ
प्रश्न 17. शाहजहाँनाबाद को बसाया था
(a) अकबर ने
(b) शहरयार ने
(c) शाहजहाँ ने
(d) औरंगजेब ने
उत्तर: (c) शाहजहाँ ने
प्रश्न 18. प्लासी में अंग्रेजों तथा बंगाल के नवाब में युद्ध हुआ था
(a) 1764 में
(b) 1805 में
(c) 1757 में
(d) 1856 में
उत्तर: (c) 1757 में
प्रश्न 19. फ्रांसिस बुकानन कौन था ?
(a) सैनिक
(b) गायक
(c) अभियन्ता
(d) सर्वेक्षक
उत्तर: (d) सर्वेक्षक
प्रश्न 20. फ्रांसिस बुकानन के विवरण की तुलना इतिहास के किस स्कूल से की गयी है ?
(a) एनाल्स
(b) सवाल्टर्न
(c) मार्क्सवादी
(d) साम्राज्यवादी
उत्तर: (a) एनाल्स
प्रश्न 21. फ्रांसिस बुकानन के विवरणों से किस जनजाति के बारे में पता चलता है ?
(a) गौड़
(b) संथाल
(c) कोल
(d) हम्मार
उत्तर: (b) संथाल
प्रश्न 22. अवध में वेलेजली द्वारा सहायक संधि लागू की गई थी
(a) 1801
(b) 1781
(c) 1856
(d) 1819
उत्तर: (a) 1801
प्रश्न 23. भारत में रेलवे की शुरुआत हुई थी
(a) 1753 में
(b) 1953 में
(c) 1853 में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) 1853 में
प्रश्न 24. चॉल इमारतें इस नगर की प्रमुख विशेषता है
(a) दिल्ली
(b) बम्बई
(c) मद्रास
(d) कलकत्ता
उत्तर: (b) बम्बई
प्रश्न 25. पुर्तगालियों ने गोवा पर अधिकार किया
(a) 1509 ई० में
(b) 1515 ई० में
(c) 1510 ई० में
(d) 1512 ई० में
उत्तर: (c) 1510 ई० में
प्रश्न 26. स्वेज नहर व्यापार हेतु खोली गई
(a) 1870 ई० में
(b) 1869 ई० में
(c) 1878 ई० में
(d) 1860 ई० में
उत्तर: (b) 1869 ई० में
प्रश्न 27. सात द्वीपों का नगर कहा जाता है
(a) बम्बई
(b) शिमला
(c) कलकत्ता
(d) बैंगलोर
उत्तर: (a) बम्बई
प्रश्न 28. अखिल भारतीय स्तर पर पहली जनगणना कब हुई ?
(a) 1871
(b) 1872
(c) 1891
(d) 1894
उत्तर: (b) 1872
प्रश्न 29. छोटे स्थायी बाजार को क्या कहते थे ?
(a) कस्बा
(b) सिविल लाइन्स
(c) गंज
(d) ह्वाइट टाउन
उत्तर: (c) गंज
प्रश्न 30. नगर का प्रधान अधिकारी कहलाता था
(a) पुरपाल
(b) नागरक
(c) कोतवाल
(d) प्रधान
उत्तर: (a) पुरपाल
प्रश्न 31. कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कब की गयी ?
(a) 1885 ई.
(b) 1573 ई०
(c) 1771 ई०
(d) 1773 ई०
उत्तर: (d) 1773 ई०
प्रश्न 32. भारत में रेलवे की शुरूआत हुई थी।
(a) 1753 ई०
(b) 1973 ई०
(c) 1853 ई०
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) 1853 ई०
प्रश्न 33. गेटवे ऑफ इण्डिया का निर्माण कब हुआ ?
(a) 1910 ई०
(b) 1912 ई०
(c) 1911 ई०
(d) 1914 ई०
उत्तर: (c) 1911 ई०
प्रश्न 34. इण्डिया गेट का निर्माण कब हुआ ?
(a) 1911 ई०
(b) 1921 ई०
(c) 1931 ई०
(d) 1941 ई०
उत्तर: (c) 1931 ई०
प्रश्न 35. गेटवे ऑफ इण्डिया कहाँ स्थित है ?
(a) बॉम्बे
(b) दिल्ली
(c) मद्रास
(d) कलकत्ता
उत्तर: (a) बॉम्बे
प्रश्न 36. बिहार में 1857 के क्रांति का बिगुल किसने फूंका ?
(a) फैज अली
(b) हसन इमाम
(c) कुंवर सिंह
(d) निशान सिंह
उत्तर: (c) कुंवर सिंह
प्रश्न 37. 1857 के विद्रोह की शुरुआत कहाँ के सैनिकों ने की ?
(a) पंजाब
(b) पटना
(c) लखनऊ
(d) मेरठ
उत्तर: (c) लखनऊ
प्रश्न 38. 1857 के विद्रोह का मुख्य केन्द्र था
(a) उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश का बुंदेलखंड
(b) मद्रास एवं पूरे दक्षिण भारत
(c) पंजाब
(d) पूर्वोत्तर भारत
उत्तर: (a) उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश का बुंदेलखंड
प्रश्न 39. 1857 के विद्रोह को सर्वप्रथम किस सैनिक ने हवा दी ?
(a) बहादुरशाह जफर
(b) नाना साहब
(c) मंगल पांडे
(d) हजरत महल
उत्तर: (c) मंगल पांडे
प्रश्न 40. 1857 ई० के विद्रोह का तात्कालिक कारण था
(a) रिंग फेंस नीति
(b) लैप्स का सिद्धांत
(c) चर्बी वाले कारतूस
(d) ईसाई धर्म का प्रचार
उत्तर: (c) चर्बी वाले कारतूस
प्रश्न 41. अवध में स्वतंत्रता सेनानियों का नेतृत्व किसने किया ?
(a) बेगम हजरत महल
(b) खान बहादुर खाँ
(c) बहादुरशाह द्वितीय
(d) तात्या टोपे
उत्तर: (a) बेगम हजरत महल
प्रश्न 42. ‘द ग्रेट रिवोल्ट’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
(a) पट्टाभिसीतारमैया
(b) अशोक मेहता
(c) जेम्स आउट्रम
(d) रॉबर्ट्स
उत्तर: (b) अशोक मेहता
प्रश्न 43. क्रान्ति के दमन के बाद कौन क्रान्तिकारी नेता नेपाल गया ?
(a) नाना साहब
(b) बेगम हजरत महल
(c) ये दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) ये दोनों
प्रश्न 44. 1857 की क्रान्ति के प्रमुख नेता बहादुरशाह जफर को हडसन ने कहाँ से गिरफ्तार किया था ?
(a) लाल किले से
(b) हुमायूँ के मकबरे से
(c) अलाई दरवाजे से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) हुमायूँ के मकबरे से
प्रश्न 45. दक्षिण भारत में किस स्थान पर विद्रोह हुआ था ?
(a) कोल्हापुर
(b) सतारा
(c) पूना
(d) इनमें से सभी जगह
उत्तर: (d) इनमें से सभी जगह
प्रश्न 46. 1857 की क्रान्ति से पूर्व अफवाहें फैल रही थीं, कौन-सी अफवाह सही है ?
(a) कारतूसों में गाय एवं सुअर की चर्बी भरी हुई है
(b) घी, आटा व शक्कर में गाय व सुअर की हड्डियों का चूरा मिला है
(c) गाँवों में चपातियाँ एवं छावनी में कमल के फूल भेजे जा रहे हैं
(d) उक्त सभी अफवाहें फैल रही थीं
उत्तर: (d) उक्त सभी अफवाहें फैल रही थीं
प्रश्न 47. रानी लक्ष्मीबाई को और किस नाम से जाना जाता था ?
(a) छबीली
(b) मनु
(c) मणिकर्णिका
(d) इनमें से सभी नामों से
उत्तर: (d) इनमें से सभी नामों से
प्रश्न 48. 1857 के गदर को किसने ‘क्रान्ति’ कहा है ?
(a) कार्ल मार्क्स
(b) आर० सी० मजूमदार
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) टी० आर० होम्स
उत्तर: (a) कार्ल मार्क्स
प्रश्न 49. वह कौन व्यक्ति था जो विदेश में रहकर भी 1857 की क्रान्ति पर पैनी नजर रखे हुये था और न्यूयार्क डेली ट्रब्यून में उसने इस क्रान्ति पर 21 लेख लिखे ?
(a) कार्ल मार्क्स
(b) लारेन्स
(c) फैड्रिक एंगेल्स
(d) वी० डी० सावरकर
उत्तर: (a) कार्ल मार्क्स
प्रश्न 50. रानी लक्ष्मीबाई का जन्म किस स्थान पर हुआ था ?
(a) झाँसी
(b) काशी
(c) कानपुर
(d) कालपी
उत्तर: (b) काशी
प्रश्न 51. अवध में 1857 की क्रान्ति का नेतृत्व किसने किया ?
(a) लक्ष्मीबाई
(b) बैजावाई सिंधिया
(c) बेगम हजरत महल
(d) बेगम जीनत महल
उत्तर: (c) बेगम हजरत महल
प्रश्न 52. व्यपगत के सिद्धान्त का सम्बन्ध किससे है ?
(a) लॉर्ड कर्जन से
(b) डलहौजी से
(c) लिटन से
(d) मिंटो से
उत्तर: (b) डलहौजी से
प्रश्न 53. बिहार में 1857 के विद्रोह का प्रमुख नेता था/थी
(a) बाजीराव
(b) लक्ष्मीबाई
(c) दिलीप सिंह
(d) कुँवर सिंह
उत्तर: (d) कुँवर सिंह
प्रश्न 54. 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
(a) लॉर्ड क्लाइव
(b) लॉर्ड बेंटिक
(c) लॉर्ड कैनिंग
(d) लॉर्ड डलहौजी
उत्तर: (c) लॉर्ड कैनिंग
प्रश्न 55. 1857 की क्रान्ति का प्रमुख कारण क्या था ?
(a) सती प्रथा की समाप्ति
(b) व्ययगत का सिद्धान्त
(c) चर्बी वाले कारतूस
(d) ईसाई धर्म का प्रचार
उत्तर: (c) चर्बी वाले कारतूस
प्रश्न 56. पटना में 1857 की क्रान्ति का नेतृत्व किसने किया ?
(a) पीरअली
(b) अमरसिंह
(c) वाजिद अली
(d) कुँवर सिंह
उत्तर: (a) पीरअली
प्रश्न 57. 1857 की क्रान्ति आरम्भ हुई।
(a) 10 मई
(b) 13 मई
(c) 18 मई
(d) 26 मई
उत्तर: (a) 10 मई
प्रश्न 58. कानपुर में विद्रोहियों का नेतृत्व संभाला था
(a) पेशवा बाजीराव द्वितीय ने
(b) नाना साहिब ने
(c) नाना फड़नवीस ने
(d) मौलवी अहमदुल्ला शाह ने
उत्तर: (b) नाना साहिब ने
प्रश्न 59. जमींदार कुँवर सिंह का संबंध था।
(a) बिहार के आरा से
(b) बिहार के बक्सर से
(c) उत्तर प्रदेश की बरेली से
(d) अवध के लखनऊ से
उत्तर: (b) बिहार के बक्सर से
प्रश्न 60. धुन्धू पंत नाम था
(a) तात्या टोपे का
(b) मंगल पांड का
(c) नाना साहब का
(d) रानी लक्ष्मीबाई का
उत्तर: (c) नाना साहब का
प्रश्न 61. संथाल विद्रोह का नेता था
(a) सिद्ध कान्ह
(b) सेवरम
(c) गोमधर कुँअर
(d) चित्तर सिंह
उत्तर: (a) सिद्ध कान्ह
प्रश्न 62. रैयतवाड़ी बन्दोबस्त के जनक थे मटन य
(a) माटिन
(b) बुकानन मना एवं रोट
(c) मंनग एवं रीड
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (c) मंनग एवं रीड
प्रश्न 63. महालवाड़ी बन्दोबस्त किसके द्वारा लागू किया गया ?
(a) मार्टिन वर्ड
(b) रीड
(c) मुनरो
(d) बुकानन
उत्तर: (a) मार्टिन वर्ड
प्रश्न 64. किस युद्ध में विजय के पश्चात् ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा के दीवानी अधिकार प्राप्त कर लिए ?
(a) प्लासी
(b) बक्सर
(c) पानीपत
(d) हल्दीघाटी
उत्तर: (b) बक्सर
प्रश्न 65. ‘दामिन-ए-कोह’ क्या था ?
(a) भू-भाग
(b) उपाधि
(c) तलवार
(d) जागीर
उत्तर: (a) भू-भाग
प्रश्न 66. कार्नवालिस कोड बना
(a) 1775 में
(b) 1793 में
(c) 1797 में
(d) 1805 में
उत्तर: (b) 1793 में
प्रश्न 67. कलकत्ता में अंग्रेजों की किलेबन्द बस्ती का नाम था
(a) फोर्ट सेंट जॉर्ज
(b) फोर्ट सेंट डेविड
(c) फोर्ट विलियम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) फोर्ट विलियम
प्रश्न 68. भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानान्तरित हुई
(a) 1910 ई० में
(b) 1912 ई० में
(c) 1909 ई० में
(d) 1911 ई० में
उत्तर: (d) 1911 ई० में
प्रश्न 69. विक्टोरिया टर्मिनल किस स्थापत्य शैली का उदाहरण है ?
(a) नव-गॉथिक
(b) इण्डो-सारासेनिक
(c) नव-शास्त्रीय
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) नव-गॉथिक
प्रश्न 70. भारत में स्थायी रूप से 10 वर्षीय जनगणना का आरम्भ 1881 में किस गवर्नर जनरल के काल में हुआ ?
(a) क्लाइव
(b) वारेन हेस्टिंग्स
(c) रिपन
(d) मेयो
उत्तर: (c) रिपन
प्रश्न 71. किस सरकारी रिपोर्ट से भारतीय कृषक जनजातियों की स्थिति का पता चलता है ?
(a) बुकानन की रिपोर्ट
(b) पाँचवीं रिपोर्ट
(c) दक्कन दंगा आयोग रिपोर्ट
(d) उक्त सभी से
उत्तर: (d) उक्त सभी से
प्रश्न 72. संथाल विद्रोह कब हुआ ?
(a) 1832
(b) 1841
(c) 1851
(d) 1855
उत्तर: (d) 1855
प्रश्न 73. उलगुलान विद्रोह का नेता कौन था ?
(a) सिद्धू
(b) गोमधर कुँवर
(c) चित्तर सिंह
(d) बिरसा मुण्डा
उत्तर: (d) बिरसा मुण्डा
प्रश्न 74. रैयतवाड़ी व्यवस्था में भूमि का स्वामी कौन होता था ?
(a) जमींदार
(b) ब्रिटिश सरकार
(c) किसान
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) किसान
प्रश्न 75. स्थायी बन्दोबस्त जुड़ा हुआ था।
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) वेलेजली
(c) कार्नवालिस
(d) रिपन
उत्तर: (c) कार्नवालिस
प्रश्न 76. इंग्लिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी की स्थापना कब हुई ?
(a) 1600
(b) 1605
(c) 1610
(d) 1615
उत्तर: (a) 1600
प्रश्न 77. स्थायी बंदोबस्त कहाँ लागू किया गया ?
(a) बम्बई
(b) पंजाब
(c) बंगाल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) बंगाल
प्रश्न 78. महालवाड़ी व्यवस्था किसके द्वारा लागू की गई ?
(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड वेलेस्ली
(c) लॉर्ड बेंटिक
(d) ऑकलैण्ड
उत्तर: (c) लॉर्ड बेंटिक
प्रश्न 79. किसको बंगाल और बिहार में स्थायी बन्दोबस्त शुरू करने का श्रेय दिया जाता
(a) लॉर्ड कार्नवालिस
(b) लॉर्ड वेलेस्ली
(c) लॉर्ड रिपन
(d) लॉर्ड कर्जन
उत्तर: (a) लॉर्ड कार्नवालिस
प्रश्न 80. झोकन बाग हत्याकाण्ड 8 जून को कहाँ पर हुआ ?
(a) झाँसी
(b) कानपुर
(c) सागर
(d) लखनऊ
उत्तर: (a) झाँसी
प्रश्न 81. बीबीघर कत्लेआम 17 जुलाई को कहाँ पर हुआ ?
(a) झाँसी
(b) कानपुर
(c) सागर
(d) लखनऊ
उत्तर: (b) कानपुर
प्रश्न 82. ‘गेटवे ऑफ इण्डिया’ का निर्माण किसके स्वागत में बनवाया गया था ?
(a) महारानी विक्टोरिया
(b) किंग एडवर्ग
(c) जार्ज पंचम तथा उनकी पत्नी मेरी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (c) जार्ज पंचम तथा उनकी पत्नी मेरी
प्रश्न 83. ब्रिटिश काल में पहला हिल स्टेशन बना था
(a) सिमला (वर्तमान शिमला)
(b) दार्जिलिंग
(c) नैनीताल
(d) मनाली
उत्तर: (a) सिमला (वर्तमान शिमला)
प्रश्न 84. दिल्ली को कब औपनिवेशिक साम्राज्य की राजधानी बनाया गया ?
(a) 1880
(b) 1892
(c) 1911
(d) 1921
उत्तर: (c) 1911
प्रश्न 85. शुद्धि आंदोलन किस संस्था या संगठन ने चलाया ?
(a) ब्रह्म समाज
(b) आर्य समाज
(c) यंग बंगाल आंदोलन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (b) आर्य समाज
प्रश्न 86. हिन्दु महासभा की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(a) 1907
(b) 1915
(c) 1939
(d) 1929
उत्तर: (b) 1915
प्रश्न 87. मुस्लिम लीग को ढाका में किस वर्ष शुरू किया गया था
(a) 1906
(b) 1911
(c) 1939
(d) 1939
उत्तर: (a) 1906
प्रश्न 88. काँग्रेस और मुस्लिम लीग में लखनऊ समझौता कब हुआ ?
(a) जनवरी, 1916
(b) दिसम्बर, 1916
(c) जनवरी, 1919
(d) सितम्बर, 1919
उत्तर: (b) दिसम्बर, 1916
प्रश्न 89. सर्वप्रथम किसने ‘द्विराष्ट्र सिद्धांत’ दिया था ?
(a) सर मुहम्मद इकबाल
(b) आगा खाँ
(c) मजहरूल हक
(d) सर सैयद अहमद खाँ
उत्तर: (a) सर मुहम्मद इकबाल
प्रश्न 90. खिलाफत आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे
(a) गाँधी जी और नेहरूजी
(b) शौकत अली और मुहम्मद अली
(c) मोहम्मद अली जिन्ना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) गाँधी जी और नेहरूजी
प्रश्न 91. महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम ‘पहात्मा’ किमने कहा ?
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) पं० जवाहर लाल नेहरू
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
प्रश्न 92. महात्मा गाँधी की आत्मकथा किस भाषा में थी ?
(a) अंग्रेजी
(b) गुजराती
(c) हिन्दी
(d) बंगला
उत्तर: (b) गुजराती
प्रश्न 93. महात्मा गाँधी का जन्म हुआ
(a) 2 अक्टूबर, 1869, गुजरात
(b) 2 अक्टूबर, 1866, कोलकाता
(c) 2 अक्टूबर, 1869, राजस्थान
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) 2 अक्टूबर, 1869, गुजरात
प्रश्न 94. महात्मा गाँधी के राजनीतिक गुरु थे
(a) फिरोजशाह
(b) लाजपत राय
(c) गोपाल कृष्ण
(d) हेनरी कृष्ण
उत्तर: (c) गोपाल कृष्ण
प्रश्न 95. महात्मा गाँधी दक्षिण अफ्रीका से भारत वापस आये।
(a) 1914 में
(b) 1909 में
(c) 1915 में
(d) 1890 में
उत्तर: (c) 1915 में
प्रश्न 96. भारत राष्ट्र का पिता माना गया है
(a) गोपालकृष्ण गोखले को
(b) राजा राममोहन राय को
(c) मोहनदास करमचंद गाँधी को
(d) मदन मोहन मालवीय को
उत्तर: (c) मोहनदास करमचंद गाँधी को
प्रश्न 97. केसर-ए-हिन्द की उपाधि अंग्रेजों ने किसे दी थी ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(d) मोतीलाल नेहरू
उत्तर: (a) महात्मा गाँधी
प्रश्न 98. स्वराज्य दल का संस्थापक कौन था ?
(a) मोहनदास करमचंद गाँधी
(b) चितरंजन दास
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) पंडित जवाहरलाल नेहरू
उत्तर: (b) चितरंजन दास
प्रश्न 99. साइमन कमीशन का भारतीयों द्वारा विरोध क्यों किया गया ?
(a) आयोग में एक भी भारतीय सदस्य न होने के कारण
(b) आयोग द्वारा अत्याचार करने के कारण
(c) आयोग में अधिक सदस्य होने के कारण
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (a) आयोग में एक भी भारतीय सदस्य न होने के कारण
प्रश्न 100. गाँधीजी ने विख्यात नमक यात्रा शुरू की थी
(a) मार्च, 1930 में
(b) मई, 1930 में
(c) मार्च, 1932 में
(d) मई, 1934 में
उत्तर: (a) मार्च, 1930 में