12th History

Bihar Board 12th History Objective Important Questions Part 4

Bihar Board 12th History Objective Important Questions Part 4

BSEB 12th History Objective Important Questions Part 4

प्रश्न 1. अमृतसर में जनसंहार हुआ था
(a) अप्रैल, 1919 में
(b) फरवरी, 1909 में
(c) मार्च, 1929 में
(d) जनवरी, 1919 में
उत्तर: (a) अप्रैल, 1919 में

प्रश्न 2. दक्षिण अफ्रीका में सत्याग्रह का सफल प्रयोग करने के पश्चात गाँधीजी भारत कब लौटे थे?
(a) 1905
(b) 1910
(c) 1915
(d) 1920
उत्तर: (c) 1915

प्रश्न 3. खेड़ा सत्याग्रह संबंधित था
(a) कृषकों से
(b) मजदूरों से
(c) व्यापारियों से
(d) मिल मालिकों से
उत्तर: (a) कृषकों से

प्रश्न 4. जालियाँवाला बाग में किसने गोली चलाने का आदेश दिया था?
(a) हैवलॉक
(b) जनरल नीलसन
(c) कर्नल शाम्पसन
(d) जनरल ओ डायर
उत्तर: (d) जनरल ओ डायर

प्रश्न 5. अखिल भारतीय खिलाफत कमेटी का अध्यक्ष कौन था ?
(a) शौकत अली
(b) मुहम्मद अली
(c) महात्मा गाँधी
(d) हसन इमाम
उत्तर: (c) महात्मा गाँधी

प्रश्न 6. असहयोग आंदोलन का प्रस्ताव काँग्रेस के किस अधिवेशन में पारित हुआ ?
(a) कलकत्ता
(b) पटना
(c) कराची
(d) नागपुर
उत्तर: (d) नागपुर

प्रश्न 7. नमक सत्याग्रह के समय गाँधीजी किस स्थान पर नमक बनाया गया था ?
(a) भड़ौंच
(b) साबरमती
(c) दाण्डी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (c) दाण्डी

प्रश्न 8. फ्रंटियर या सीमांत गाँधी किसे कहा जाता था ?
(a) खान अब्दुल गफ्फार खान
(b) सिकंदर हयात खान
(c) मुहम्मद अली जिन्ना
(d) मौलाना आजाद
उत्तर: (a) खान अब्दुल गफ्फार खान

प्रश्न 9. चम्पारण सत्याग्रह का सम्बन्ध किस राज्य से है ?
(a) बिहार
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
उत्तर: (a) बिहार

प्रश्न 10. चौरीचौरा काण्ड कब हुआ ?
(a) 5 फरवरी, 1922
(b) 16 फरवरी, 1922
(c) 20 मार्च, 1922
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) 5 फरवरी, 1922

प्रश्न 11. 1920 में किस महान नेता की मृत्यु हुई ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) फिरोजशाह
(c) बालगंगाधर तिलक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) बालगंगाधर तिलक

प्रश्न 12. ‘करो या मरो’ का नारा दिया
(a) गाँधीजी
(b) तिलक
(c) गोखले
(d) सुभाषचन्द्र
उत्तर: (a) गाँधीजी

प्रश्न 13. ‘दिल्ली चलो’ का नारा दिया
(a) सुभाष
(b) गाँधी
(c) लाला लाजपतराय
(d) गोखले
उत्तर: (a) सुभाष

प्रश्न 14. ‘सर’ की उपाधि किसने वापस की थी ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(d) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर: (c) रवीन्द्रनाथ टैगोर

प्रश्न 15. नमक कानून किसने तोड़ा ?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) महात्मा गाँधी
(c) मदन मोहन मालवीय
(d) चन्द्रशेखर आजाद
उत्तर: (b) महात्मा गाँधी

प्रश्न 16. 1917 में चम्पारण गाँधी जी किसके अनुरोध पर गये थे ?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) अरविन्द घोष
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) राजकुमार शुक्ल
उत्तर: (d) राजकुमार शुक्ल

प्रश्न 17. टॉलस्टॉय आश्रम की स्थापना किसने की थी ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) एनी बेसेन्ट
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) सुभाष चन्द्र बोस
उत्तर: (a) महात्मा गाँधी

प्रश्न 18. गाँधी जी अपना राजनीतिक गुरु किसे मानते थे ?
(a) मदन मोहन मालवीय
(b) ज्योतिबा फुले
(c) मुंशी प्रेमचन्द
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
उत्तर: (d) गोपाल कृष्ण गोखले

प्रश्न 19. गाँधीजी ने असहयोग आन्दोलन किस वर्ष आरम्भ किया ?
(a) 1920
(b) 1922
(c) 1930
(d) 1942
उत्तर: (a) 1920

प्रश्न 20. बंगाल के विभाजन की घोषणा किस वर्ष हुई ?
(a) 1905
(b) 1906
(c) 1911
(d) 1914
उत्तर: (a) 1905

प्रश्न 21. जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड कब हुआ ?
(a) 1913
(b) 1915
(c) 1919
(d) 1920
उत्तर: (c) 1919

प्रश्न 22. भारत छोड़ो आन्दोलन किस वर्ष आरम्भ हुआ ?
(a) 1920
(b) 1930
(c) 1942
(d) 1947
उत्तर: (c) 1942

प्रश्न 23. काला कानून किसे कहा गया ?
(a) रॉलेट ऐक्ट
(b) हण्टर रिपोर्ट
(c) वुडडिस्पेच
(d) 1919 का अधिनियम
उत्तर: (a) रॉलेट ऐक्ट

प्रश्न 24. पूना समझौता किस वर्ष हुआ ?
(a) 1932
(b) 1934
(c) 1939
(d) 1942
उत्तर: (a) 1932

प्रश्न 25. 1942 में कौन-सा आन्दोलन हुआ ?
(a) खिलाफत
(b) असहयोग
(c) सविनय अवज्ञा
(d) भारत छोड़ो
उत्तर: (d) भारत छोड़ो

प्रश्न 26. किसका प्रकाशन अबुल कलाम आजाद ने किया ?
(a) न्यू इण्डिया
(b) अल हिलाल
(c) यंग इण्डिया
(d) कामरेड
उत्तर: (b) अल हिलाल

प्रश्न 27. बिहार में चंपारण सत्याग्रह कब शुरू हुआ ?
(a) 1925
(b) 1917
(c) 1912
(d) 1905
उत्तर: (b) 1917

प्रश्न 28. रॉलेट कानून (एक्ट) किस वर्ष पारित हुआ था ?
(a) 1916
(b) 1918
(c) 1919
(d) 1921
उत्तर: (c) 1919

प्रश्न 29. महात्मा गाँधी ने पहला किसान आन्दोलन कहाँ शुरू किया ?
(a) बारदोली
(b) वम्पारण
(c) दाण्डी
(d) बर्धा
उत्तर: (b) वम्पारण

प्रश्न 30. 1920 में कौन-सा आंदोलन हुआ ?
(a) खिलाफत
(b) असहयोग
(c) सविनय अवज्ञा
(d) भारत छोड़ो
उत्तर: (b) असहयोग

प्रश्न 31. डाँडी किस राज्य में स्थित है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) गुजरात
(d) पंजाब
उत्तर: (c) गुजरात

प्रश्न 32. सविनय अवज्ञा आन्दोलन का आरम्भ किसने किया ?
(a) गाँधीजी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(d) सुभाष चन्द्र बोस
उत्तर: (a) गाँधीजी

प्रश्न 33. निम्नलिखित में से कौन एक आन्दोलन ‘डांडी मार्च’ से शुरू हुआ था ?
(a) स्वदेशी आन्दोलन
(b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(c) असहयोग आन्दोलन
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन
उत्तर: (b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन

प्रश्न 34. मुहम्मद अली जिन्ना के बारे में कौन-सा कथन सही है ?
(a) होमरूल लीग आन्दोलन का समर्थन किया
(b) असहयोग आन्दोलन का विरोध किया
(c) वैवेल योजना अस्वीकार की
(d) तीनों कथन सही हैं
उत्तर: (a) होमरूल लीग आन्दोलन का समर्थन किया

प्रश्न 35. मुस्लिम लीग ने मुसलमानों हेतु पृथक् राष्ट्र पाकिस्तान की माँग कब उठाई ?
(a) 1938 ई० में
(b) 1940 ई० में
(c) 1942 ई० में
(d) 1947 ई० में
उत्तर: (b) 1940 ई० में

प्रश्न 36. सुभाष चन्द्र बोस भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अध्यक्ष कब बने ?
(a) 1938 ई० के हरिपुरा अधिवेशन में
(b) 1939 ई० के त्रिपुरी अधिवेशन में
(c) 1938 एवं 1939 ई० दोनों में
(d) कभी नहीं
उत्तर: (c) 1938 एवं 1939 ई० दोनों में

प्रश्न 37. फारवर्ड ब्लॉक (1939 ई०) की स्थापना किसने की ?
(a) जिन्ना ने
(b) राजगोपालाचारी ने
(c) सुभाषचन्द्र बोस ने
(d) एम० एम० राय ने
उत्तर: (c) सुभाषचन्द्र बोस ने

प्रश्न 38. सुभाषचन्द्र बोस ने कहाँ पर आजाद हिन्द फौज का गठन किया ?
(a) मलाया
(b) बर्मा
(c) थाइलैण्ड
(d) सिंगापुर
उत्तर: (d) सिंगापुर

प्रश्न 39. कैबिनेट मिशन 1946 ई० में भारत आया, कौन इसके सदस्य नहीं थे ?
(a) क्रिप्स
(b) एवरी
(c) पैथिक लारेंस
(d) अलेक्जेण्डर
उत्तर: (b) एवरी

प्रश्न 40. मुस्लिम लीग द्वारा सीधी कार्रवाई दिवस मनाया गया
(a) 16 अगस्त, 1942
(b) 16 अगस्त, 1944
(c) 16 अगस्त, 1946
(d) 16 अगस्त, 1947
उत्तर: (c) 16 अगस्त, 1946

प्रश्न 41. मुस्लिम लीग द्वारा मुक्ति दिवस कब मनाया गया ?
(a) 22 दिसम्बर, 1935
(b) 22 दिसम्बर, 1936
(c) 22 दिसम्बर, 1938
(d) 22 दिसम्बर, 1939
उत्तर: (d) 22 दिसम्बर, 1939

प्रश्न 42. क्लीमेंट एटली ने यह घोषणा कब की कि ब्रिटिश शासन जून, 1948 ई. तक भारत छोड़ देगा
(a) 20 जनवरी, 1947
(b) 20 फरवरी, 1947
(c) 20 मार्च, 1947
(d) 20 अप्रैल, 1947
उत्तर: (b) 20 फरवरी, 1947

प्रश्न 43. भारत छोड़ो आन्दोलन के समय गाँधीजी के बारे में यह घोषणा किसने की कि “जब दुनिया में हम हर कहीं जीत रहे हैं, ऐसे वक्त में एक कमबख्त बुड्ढे के सामने कैसे झुक सकते हैं जो हमेशा हमारा दुश्मन रहा है”
(a) विंस्टन चर्चिल
(b) रेम्जे मेक्डोनल
(c) क्लीमेंट एटली
(d) पार्मस्टन
उत्तर: (a) विंस्टन चर्चिल

प्रश्न 44. दिसम्बर, 1943 में लीग ने काँग्रेस के ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ के नारे के मुकाबले में नया नारा ‘बाँटो और भागो’ अपने किस अधिवेशन में किया?
(a) कराँची अधिवेशन में
(b) लाहौर अधिवेशन में
(c) सूरत अधिवेशन में
(d) इस्लामाबाद अधिवेशन में
उत्तर: (a) कराँची अधिवेशन में

प्रश्न 45. 15 फरवरी, 1942 को सिंगापुर के पतन पर 40,000 भारतीय युद्धबन्दियों को लेकर आजाद हिन्द फौज की स्थापना किसने की?
(a) मोहन सिंह
(b) सुभाषचन्द्र बोस
(c) रासबिहारी बोस
(d) प्रीतम सिंह
उत्तर: (a) मोहन सिंह

प्रश्न 46. भारत का विभाजन ब्रिटिश शासन की किस योजना का परिणाम है ?
(a) माउण्टबेटन योजना
(b) क्रिप्स योजना
(c) वैवेल योजना
(d) कैबिनेट मिशन योजना
उत्तर: (a) माउण्टबेटन योजना

प्रश्न 47. सुभाषचन्द्र बोस ने हिन्दुस्तान की अस्थायी सरकार की स्थापना की घोषणा सिंगापुर के कैलेहाल में कब की ?
(a) 4 अक्टूबर, 1943
(b) 3 अक्टूबर, 1943
(c) 2 अक्टूबर, 1943
(d) 5 अक्टूबर, 1943
उत्तर: (c) 2 अक्टूबर, 1943

प्रश्न 48. भारत को विभाजित करने की माउण्टबेटन योजना कब प्रस्तुत की गई ?
(a) 3 जून, 1947
(b) 26 जनवरी, 1947
(c) 15 अगस्त, 1947
(d) 20 फरवरी, 1947
उत्तर: (a) 3 जून, 1947

प्रश्न 49. भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम कब बना ?
(a) 4 जुलाई, 1947 को
(b) 18 जुलाई, 1947 को
(c) 20 जुलाई, 1947 को
(d) 15 अगस्त, 1947 को
उत्तर: (b) 18 जुलाई, 1947 को

प्रश्न 50. 15 अगस्त, 1947 को जब भारत स्वतंत्र हुआ, उस समय ब्रिटेन में किस पार्टी की सरकार थी ?
(a) लेबर पार्टी
(b) रिपब्लिक पार्टी
(c) लिबरल पार्टी
(d) डेमोक्रेटिक पार्टी
उत्तर: (a) लेबर पार्टी

प्रश्न 51. सीधी कार्रवाई की धमकी किसने दी ?
(a) हिन्दू महासभा
(b) मुस्लिम लीग
(c) स्वराज दल
(d) काँग्रेस
उत्तर: (b) मुस्लिम लीग

प्रश्न 52. साम्प्रदायिक समस्या सुलझाने हेतु कौन-सा फार्मूला प्रस्तुत किया गया ?
(a) नेहरू फॉर्मूला
(b) लीग फॉर्मूला
(c) राजगोपालाचारी फॉर्मूला
(d) टैगोर फॉर्मूला
उत्तर: (c) राजगोपालाचारी फॉर्मूला

प्रश्न 53. काँग्रेस की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1885 ई०
(b) 1881 ई०
(c) 1888 ई०
(d) 1890 ई०
उत्तर: (a) 1885 ई०

प्रश्न 54. कैबिनेट मिशन योजना के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) पैशिक लॉरेन्स
(b) लुई फिशर
(c) लॉर्ड वैवेल
(d) स्टेफोर्ड क्रिप्स
उत्तर: (d) स्टेफोर्ड क्रिप्स

प्रश्न 55. ब्रिटिश सरकार की नीतियों से दुःखी होकर उपवास की घोषणा किसने की ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) महात्मा गाँधी
(c) बिनोवा भावे
(d) ज्योतिबा फूले
उत्तर: (b) महात्मा गाँधी

प्रश्न 56. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना का श्रेय किसे है ?
(a) गाँधीजी
(b) तिलक
(c) गोखले
(d) एल ओ ह्यूम
उत्तर: (d) एल ओ ह्यूम

प्रश्न 57. पाकिस्तान शब्द किसने दिया ?
(a) जिन्ना
(b) लियाकत अली
(c) चौधरी रहमत अली
(d) इकबाल
उत्तर: (c) चौधरी रहमत अली

प्रश्न 58. स्वतन्त्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ?
(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) लॉर्ड माउण्टबेटन
(c) लाल बहादुर शास्त्री
(d) रैडक्लिफ
उत्तर: (b) लॉर्ड माउण्टबेटन

प्रश्न 59. स्वतन्त्र भारत का अन्तिम गवर्नर जनरल कौन था ?
(a) लॉर्ड कर्जन
(b) लॉर्ड माउण्टबेटन
(c) सी० राजगोपालाचारी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) सी० राजगोपालाचारी

प्रश्न 60. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के संस्थापक थे
(a) ए० ओ० ह्यूम
(b) रानी लक्ष्मीबाई
(c) तात्या टोपे
(d) कुँवर सिंह
उत्तर: (a) ए० ओ० ह्यूम

प्रश्न 61. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्षा कौन थी ?
(a) एनी बेसेंट
(b) अरुणा आसफ अली
(c) सरोजिनी नायडू
(d) विजयालक्ष्मी पण्डित
उत्तर: (a) एनी बेसेंट

प्रश्न 62. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता की थी
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
(c) फिरोजशाह मेहता
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
उत्तर: (b) व्योमेश चन्द्र बनर्जी

प्रश्न 63. भारतीय संविधान अस्तित्व में कब आया था ?
(a) 26 जनवरी, 1950
(b) 26 जनवरी, 1930
(c) 14 अगस्त, 1950
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) 26 जनवरी, 1950

प्रश्न 64. संविधान सभा के अध्यक्ष थे
(a) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ० अम्बेदकर
(c) महात्मा गाँधी
(d) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर: (a) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

प्रश्न 65. मूल संविधान में कितने अनुच्छेद थे ?
(a) 295
(b) 310
(c) 395
(d) 410
उत्तर: (c) 395

प्रश्न 66. मूल संविधान में कितनी अनुसूचियाँ थी?
(a) 6
(b) 8
(c) 10
(d) 12
उत्तर: (b) 8

प्रश्न 67. इनमें से कौन दलित राजनीति के प्रतीक बन गए थे ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) डॉ० भीमराव अंबेदकर
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) सरदार पटेल
उत्तर: (b) डॉ० भीमराव अंबेदकर

प्रश्न 68. भारत को किस दिन स्वतंत्रता मिली?
(a) 15 अगस्त, 1947
(b) 26 जनवरी, 1929
(c) 16 अगस्त, 1947
(d) 26 जनवरी, 1932
उत्तर: (a) 15 अगस्त, 1947

प्रश्न 69. भारत का विभाजन किस योजना के तहत हुआ?
(a) बेवेल योजना
(b) माउण्टबेटन योजना
(c) क्रिप्स योजना
(d) कैबिनेट मिशन योजना
उत्तर: (b) माउण्टबेटन योजना

प्रश्न 70. 15 अगस्त 1947 को जब भारत स्वतंत्र हुआ तो ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था ?
(a) एटली
(b) विंस्टल चर्चिल
(c) रैम्जे म्योर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (a) एटली

प्रश्न 71. हैदराबाद का भारत में विलय कब हुआ ?
(a) 1948
(b) 1949
(c) 1950
(d) 1951
उत्तर: (a) 1948

प्रश्न 72. निम्नलिखित में कौन 1947 के बाद भी पुर्तगालियों का उपनिवेश था ?
(a) चन्दर नगर
(b) नगर हवेली
(c) पांडिचेरी
(d) माही
उत्तर: (b) नगर हवेली

प्रश्न 73. निम्नलिखित में से किस स्थान को 1962 में पुर्तगालियों से मुक्त करवाया गया ?
(a) गोवा
(b) पांडिचेरी
(c) कैरैकल
(d) माही
उत्तर: (a) गोवा

प्रश्न 74. गांधीजी ने किसे राष्ट्रभाषा के रूप में अपनाने को कहा?
(a) हिन्दी
(b) संस्कृत
(c) हिन्दुस्तानी
(d) अंग्रेजी
उत्तर: (c) हिन्दुस्तानी

प्रश्न 75. बांग्लादेश की स्थापना हुई
(a) 1971
(b) 1871
(c) 1917
(d) 1927
उत्तर: (a) 1971

प्रश्न 76. संविधान सभा द्वारा प्रारूप समिति का गठन किया गया
(a) 29 अगस्त, 1947
(b) 29 सितम्बर, 1947
(c) 29 अक्टूबर, 1947
(d) 29 नवम्बर, 1947
उत्तर: (a) 29 अगस्त, 1947

प्रश्न 77. संविधान के निर्माण में कितना समय लगा ?
(a) 2 वर्ष, 11 माह, 11 दिन
(b) 2 वर्ष, 11 माह, 18 दिन
(c) 3 वर्ष, 11 माह, 11 दिन
(d) 3 वर्ष, 11 माह, 18 दिन
उत्तर: (b) 2 वर्ष, 11 माह, 18 दिन

प्रश्न 78. 24 जनवरी, 1950 को संविधान सभा के कितने सदस्यों ने संविधान पर हस्ताक्षर किये ?
(a) 200
(b) 225
(c) 284
(d) 300
उत्तर: (c) 284

प्रश्न 79. भारतीय संविधान कब लागू किया गया ?
(a) 26 नवम्बर, 1949
(b) 24 जनवरी, 1950
(c) 26 नवम्बर, 1950
(d) 26 जनवरी, 1950
उत्तर: (d) 26 जनवरी, 1950

प्रश्न 80. संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) भीमराव अम्बेडकर
(d) सरदार पटेल
उत्तर: (c) भीमराव अम्बेडकर

प्रश्न 81. संविधान सभा की संचालन समिति के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) भीमराव अम्बेडकर
(d) सरदार पटेल
उत्तर: (a) राजेन्द्र प्रसाद

प्रश्न 82. लॉर्ड माउण्टबेटन ने भारत के वायसराय के रूप में कब पद ग्रहण किया ?
(a) 24 मार्च, 1947
(b) 3 जून, 1946
(c) 15 अगस्त, 1947
(d) 24 नवम्बर, 1949
उत्तर: (a) 24 मार्च, 1947

प्रश्न 83. निम्न में से कौन महिला भारतीय संविधान सभा की सदस्य थी ?
(a) सरोजिनी नायडू
(b) हंसा मेहता
(c) दुर्गाबाई देशमुख
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी

प्रश्न 84. भारतीय संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) सरदार पटेल
(d) भीमराव अम्बेडकर
उत्तर: (b) राजेन्द्र प्रसाद

प्रश्न 85. कैबिनेट मिशन के सदस्य थे
(a) पैथिक लारेन्स
(b) ए० बी० अलेक्जेण्डर
(c) सर स्टेफोर्ड क्रिप्स
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी

प्रश्न 86. 1895 ई० के स्वराज विधेयक किसके निर्देशन में तैयार किया गया ?
(a) सुभाषचन्द्र बोस
(b) भीमराव अम्बेडकर
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) जवाहर लाल नेहरू
उत्तर: (c) बाल गंगाधर तिलक

प्रश्न 87. लॉर्ड माउण्टबेटन ने वायसराय के रूप में पद ग्रहण कब किया ?
(a) 24 मार्च, 1947
(b) 24 जून, 1947
(c) 24 मार्च, 1946
(d) 24 जून, 1946
उत्तर: (a) 24 मार्च, 1947

प्रश्न 88. संविधान सभा की बैठक में कितने सदस्य उपस्थित थे ?
(a) 110 सदस्य
(b) 210 सदस्य
(c) 310 सदस्य
(d) 79 सदस्य
उत्तर: (b) 210 सदस्य

प्रश्न 89. पाकिस्तान का पहला प्रधानमन्त्री कौन था ?
(a) मुहम्मद अली जिन्ना
(b) लियाकत अली
(c) इकबाल अहमद
(d) मौलाना आजाद
उत्तर: (b) लियाकत अली

प्रश्न 90. स्वतन्त्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ?
(a) लॉर्ड माउण्टबेटन
(b) सी० राजगोपालाचारी
(c) लाल बहादुर शास्त्री
(d) रैडक्लिफ
उत्तर: (a) लॉर्ड माउण्टबेटन

प्रश्न 91. भारतीय संविधान सभा का गठन कैबिनेट मिशन के अन्तर्गत किस वर्ष हुआ?
(a) 1942
(b) 1944
(c) 1946
(d) 1948
उत्तर: (c) 1946

प्रश्न 92. भारत को कब गणतन्त्र घोषित किया गया ?
(a) 26 जनवरी, 1950
(b) 26 जनवरी, 1930
(c) 14 अगस्त, 1950
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) 26 जनवरी, 1950

प्रश्न 93. भारत किस वर्ष गणतन्त्र बना ?
(a) 1947
(b) 1950
(c) 1952
(d) 1957
उत्तर: (b) 1950

प्रश्न 94. स्वतन्त्र भारत के प्रथम गृहमंत्री कौन थे ?
(a) सरदार वल्लभभाई पटेल
(b) राजगोपालाचारी
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) मौलाना आजाद
उत्तर: (a) सरदार वल्लभभाई पटेल

प्रश्न 95. जवाहर लाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने
(a) 1946 में
(b) 1947 में
(c) 1948 में
(d) 1949 में
उत्तर: (b) 1947 में

प्रश्न 96. भारतीय संविधान के अनुसार सम्प्रभुता निहित है
(a) राष्ट्रपति में
(b) प्रधानमंत्री में
(c) न्यायपालिका में
(d) संविधान में
उत्तर: (a) राष्ट्रपति में

प्रश्न 97. भारत के संविधान का पिता किसे कहा जाता है ?
(a) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर
(c) डॉ० सच्चिदानन्द सिन्हा
(d) पं० जवाहरलाल नेहरू
उत्तर: (b) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *