Bihar Board 12th History Objective Important Questions Part 2
Bihar Board 12th History Objective Important Questions Part 2
BSEB 12th History Objective Important Questions Part 2
प्रश्न 1. स्तूप सम्बन्धित है
(a) जैन
(b) बौद्ध
(c) हिन्दू
(d) सिख
उत्तर: (b) बौद्ध
प्रश्न 2. महावीर का जन्म हुआ था
(a) लुम्बनी में
(b) पावा में
(c) कुण्डलवन (वैशाली) में
(d) सारनाथ में
उत्तर: (c) कुण्डलवन (वैशाली) में
प्रश्न 3. प्राचीन भारत में धम्म की शुरूआत किस शासक ने की थी ?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) चन्द्रगुप्त-II
(c) अशोक
(d) कनिष्क
उत्तर: (c) अशोक
प्रश्न 4. चौथी बौद्ध संगीति किस शासक के काल में हुई थी ?
(a) अशोक
(b) कालाशोक
(c) अजातशत्रु
(d) कनिष्क
उत्तर: (d) कनिष्क
प्रश्न 5. ‘बुद्धचरित’ की रचना किसने की ?
(a) कालिदास
(b) अश्वघोष
(c) वाणभट्ट
(d) चाणक्य
उत्तर: (b) अश्वघोष
प्रश्न 6. वर्धमान को महावीर अथवा जिन कहा जाता है
(a) पूर्व ज्ञान प्राप्ति के कारण
(b) अलौकिक शारीरिक बल के कारण
(c) सुख-दुःख पर विजय पाने के कारण
(d) बौद्धिक क्षमता के कारण
उत्तर: (c) सुख-दुःख पर विजय पाने के कारण
प्रश्न 7. महावीर स्वामी ने जैन धर्म के सिद्धांतों में कौन-सा सिद्धांत जोड़ा था ?
(a) अहिंसा
(b) अस्तेय
(c) ब्रह्मचर्य
(d) अपरिग्रह
उत्तर: (c) ब्रह्मचर्य
प्रश्न 8. जैनियों के प्रथम तीर्थंकर थे
(a) पार्श्वनाथ
(b) ऋषभदेव
(c) अजितनाथ
(d) पदमप्रभ
उत्तर: (b) ऋषभदेव
प्रश्न 9. बौद्ध धर्म की स्थापना किसने की ?
(a) महावीर
(b) बुद्ध
(c) अशोक
(d) अकबर
उत्तर: (b) बुद्ध
प्रश्न 10. बुद्ध के उपदेशों का संकलन है।
(a) बुद्ध चरित्र में
(b) सुत्र पिटक में
(c) अभिधम्म पिटक में
(d) विनय पिटक में
उत्तर: (d) विनय पिटक में
प्रश्न 11. भगवान बुद्ध को किस स्थान पर ज्ञान (बोध) प्राप्त हुआ ?
(a) वैशाली
(b) बोधगया
(c) सारनाथ
(d) कपिलवस्तु
उत्तर: (b) बोधगया
प्रश्न 12. महात्मा बुद्ध को महापरिनिर्वाण प्राप्त हुआ
(a) कपिलवस्तु में
(b) पाटलिपुत्र में
(c) कुशीनगर में
(d) गया में
उत्तर: (c) कुशीनगर में
प्रश्न 13. बुद्ध के आष्टांगिक मार्ग में कौन-सा सिद्धांत नहीं था ?
(a) सम्यक् दृष्टि
(b) ऋ
(c) सम्यक् वाक्
(d) सम्यक् चरित्र
उत्तर: (b) ऋ
प्रश्न 14. मगध साम्राज्य की राजधानी थी ।
(a) चम्पा
(b) कौशाम्बी
(c) पाटलिपुत्र
(d) उज्जैन
उत्तर: (c) पाटलिपुत्र
प्रश्न 15. मौर्यवंश की स्थापना किसने की?
(a) चंद्रगुप्त मौर्य
(b) अशोक
(c) चंद्रगुप्त II
(d) समुद्रगुप्त
उत्तर: (a) चंद्रगुप्त मौर्य
प्रश्न 16. शुंग वंश की स्थापना किसने की ?
(a) पुष्यमित्र
(b) बसुमित्र
(c) अग्निमित्र
(d) देवभूति
उत्तर: (a) पुष्यमित्र
प्रश्न 17. गुप्त वंश का संस्थापक कौन था ?
(a) चन्द्रगुप्त II
(b) श्रीगुप्त
(c) समुद्रगुप्त
(d) स्कन्दगुप्त
उत्तर: (b) श्रीगुप्त
प्रश्न 18. नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की ?
(a) कुमारगुप्त
(b) स्कन्दगुप्त
(c) रामगुप्त
(d) चंद्रगुप्त-II
उत्तर: (d) चंद्रगुप्त-II
प्रश्न 19. भारत में अलबरूनी जिसके साथ आया था, उसका नाम था
(a) मोहम्मद गोरी
(b) तैमूरलंग
(c) महमूद गजनवी
(d) नादिरशाह
उत्तर: (c) महमूद गजनवी
प्रश्न 20. इब्नबतूता जिस देश से आया था, उसका नाम था
(a) मोरक्को
(b) उज्बेकिस्तान
(c) हेरात
(d) पुर्तगाल
उत्तर: (a) मोरक्को
प्रश्न 21. रिहला के रचनाकार का नाम है
(a) इब्नबतूता
(b) अलबरूनी
(c) मार्कोपोलो
(d) दूरतेबार.
उत्तर: (a) इब्नबतूता
प्रश्न 22. इब्नबतूता कहाँ का निवासी था ?
(a) अफ्रीका
(b) एशिया
(c) यूरोप
(d) अमेरिका
उत्तर: (a) अफ्रीका
प्रश्न 23. गोपुरम का सम्बन्ध है
(a) गाय से
(b) नगर से
(c) व्यापार से
(d) मन्दिर से
उत्तर: (d) मन्दिर से
प्रश्न 24. हरिहर और बुक्का ने कब विजयनगर राज्य की स्थापना की ?
(a) 1326
(b) 1336
(c) 1339
(d) 1359
उत्तर: (b) 1336
प्रश्न 25. विजयनगर के ध्वंश के पश्चात् इसकी पहचान की गई
(a) हम्पी नाम से
(b) वारिगल नाम से
(c) तालीकोट नाम से
(d) वनिहट्टी नाम से
उत्तर: (a) हम्पी नाम से
प्रश्न 26. आमुक्तमाल्याद किसने लिखी ?
(a) हरिहर-I
(b) बुक्का-I
(c) देवराय-I
(d) कृष्णदेव राय
उत्तर: (d) कृष्णदेव राय
प्रश्न 27. निम्न में से किसने विजयनगर की यात्रा की ?
(a) बर्नियर
(b) टेवर्नियर
(c) निकोली कोण्टी
(d) इब्नबतूता
उत्तर: (c) निकोली कोण्टी
प्रश्न 28. तेनालीराम का सम्बन्ध किस राजवंश से है ?
(a) विजयनगर
(b) बीजापुर
(c) मुगल
(d) बहमनी
उत्तर: (a) विजयनगर
प्रश्न 29. ‘हम्पी’ किस राज्य से सम्बन्धित है ?
(a) मौर्य
(b) गुप्त
(c) बहमनी
(d) विजयनगर
उत्तर: (d) विजयनगर
प्रश्न 30. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसने की ?
(a) देवराय-I
(b) हरिहर एवं बुक्का
(c) कृष्णदेवराय
(d) सदाशिवराय
उत्तर: (b) हरिहर एवं बुक्का
प्रश्न 31. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब हुई ?
(a) 1347 ई० में
(b) 1325 ई० में
(c) 1336 ई० में
(d) 1348 ई० में
उत्तर: (c) 1336 ई० में
प्रश्न 32. विजयनगर के शासकों ने अपने आपको कहा
(a) राव
(b) राज
(c) सामन्त
(d) राय
उत्तर: (d) राय
प्रश्न 33. आयंगर व्यवस्था सम्बन्धित थी
(a) मुगल साम्राज्य से
(b) विजयनगर साम्राज्य से
(c) बहमनी साम्राज्य से
(d) दिल्ली सल्तनत से
उत्तर: (b) विजयनगर साम्राज्य से
प्रश्न 34. निम्न में से महिला सन्त थीं।
(a) मीरा
(b) अंडाल
(c) कराइकल
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी
प्रश्न 35. कराइकल अम्मइयार नामक महिला किसकी भक्त थीं ?
(a) शिव
(b) विष्णु
(c) राम
(d) कृष्ण
उत्तर: (a) शिव
प्रश्न 36. विष्णु को अपना पति कौन मानती थीं ?
(a) मीरा
(b) अंडाल
(c) कराइकल
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (b) अंडाल
प्रश्न 37. कबीर शिष्य थे
(a) रामानुज के
(b) नानक के
(c) रामानन्द के
(d) श्रीरंगम के
उत्तर: (c) रामानन्द के
प्रश्न 38. रामानन्द के शिष्य कौन थे ?
(a) रैदास
(b) कबीर
(c) धन्ना एवं पीपा
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी
प्रश्न 39. तलवंडी (ननकाना साहिब) किसका जन्म स्थान था ?
(a) कबीर
(b) नानक
(c) रैदास
(d) मीरा
उत्तर: (b) नानक
प्रश्न 40. महाराष्ट्र के सन्त कौन थे ?
(a) तुकाराम
(b) रामदास
(c) ज्ञानेश्वर
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी
प्रश्न 41. बंगाल के प्रसिद्ध सेन कौन थे ?
(a) चैतन्य महाप्रभु
(b) गुरुनानक
(c) कबीर
(d) बाबा फरीद
उत्तर: (a) चैतन्य महाप्रभु
प्रश्न 42. उत्तर भारत में भक्ति आन्दोलन का आरम्भ किस सन्त ने शुरू किया ?
(a) रामानन्द
(b) कबीर
(c) चैतन्य
(d) नानक
उत्तर: (a) रामानन्द
प्रश्न 43. बीजक में किसका उपदेश संगृहीत है ?
(a) कबीर
(b) गुरु नानक
(c) चैतन्य
(d) रामानन्द
उत्तर: (a) कबीर
प्रश्न 44. किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिन्दी का प्रयोग किया ?
(a) दादू
(b) कबीर
(c) रामानन्द
(d) तुलसीदास
उत्तर: (c) रामानन्द
प्रश्न 45. सूफी मत की फिरदौसी शाखा निम्न में से कहाँ सबसे अधिक पनपी ?
(a) बंगाल
(b) उड़ीसा
(c) दिल्ली
(d) बिहार
उत्तर: (d) बिहार
प्रश्न 46. ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ है ?
(a) दिल्ली
(b) आगरा
(c) जयपुर
(d) अजमेर
उत्तर: (d) अजमेर
प्रश्न 47. पाहन पूजै हरि मिलै ….. किसकी काव्य पंक्ति है ?
(a) रहीम
(b) कबीर
(c) सूरदास
(d) तुलसीदास
उत्तर: (b) कबीर
प्रश्न 48. शंकराचार्य का मत है
(a) द्वैतवाद
(b) अद्वैतवाद
(c) भेदाभेदवाद
(d) द्वैताद्वैतवाद
उत्तर: (b) अद्वैतवाद
प्रश्न 49. निजामुद्दीन औलिया किस सूफी सिलसिले से सम्बन्धित है ?
(a) चिश्ती
(b) सुहरावर्दी
(c) कादिरी
(d) फिरदौसी
उत्तर: (a) चिश्ती
प्रश्न 50. बल्लभाचार्य का जन्म हुआ
(a) आगरा
(b) बंगलौर
(c) वाराणसी
(d) श्रीरंगपटनम
उत्तर: (c) वाराणसी
प्रश्न 51. शेख कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी का सम्बन्ध किस सूफी सम्प्रदाय से है ?
(a) चिश्ती
(b) सुहरावर्दी
(c) कादिरी
(d) नक्सवरी
उत्तर: (a) चिश्ती
प्रश्न 52. निजामुद्दीन औलिया की दरगाह कहाँ है ?
(a) दिल्ली
(b) आगरा
(c) अजमेर
(d) फतेहपुर सीकरी
उत्तर: (a) दिल्ली
प्रश्न 53. काशी में किस प्रसिद्ध सन्त का जन्म हुआ ?
(a) मीरा
(b) कबीर
(c) गुरु नानक
(d) बल्लभाचार्य
उत्तर: (d) बल्लभाचार्य
प्रश्न 54. दिल्ली सल्तनत के किस शासक के समय में विजयनगर साम्राज्य की स्थापना हुई ?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) ग्यासुद्दीन तुगलक
(c) मो० बिन तुगलक
(d) फिरोजशाह तुगलक
उत्तर: (c) मो० बिन तुगलक
प्रश्न 55. विजयनगर साम्राज्य के संस्थापक किस वंश के थे ?
(a) संगम
(b) सुलुव
(c) तुलुव
(d) अफगान
उत्तर: (a) संगम
प्रश्न 56. विजयनगर साम्राज्य का किस साम्राज्य से हमेशा प्रतिस्पर्धा चलता था ?
(a) दिल्ली सल्तनत से
(b) पश्चिमी शक्तियों से
(c) बहमनी साम्राज्य से
(d) मालवा से
उत्तर: (c) बहमनी साम्राज्य से
प्रश्न 57. विजयनगर साम्राज्य की राजधानी कहाँ स्थित थी ?
(a) तंजौर
(b) कालीकट
(c) हम्पी
(d) मदुरई
उत्तर: (c) हम्पी
प्रश्न 58. कृष्णदेव राय किस वंश से संबंधित था ?
(a) सुलुव
(b) संगम
(c) तुलुव
(d) आरबिडू
उत्तर: (c) तुलुव
प्रश्न 59. विजयनगर साम्राज्य का अंतिम शासक कौन था ?
(a) अच्युतदेवराय
(b) सदाशिव राय
(c) कृष्णदेव राय
(d) रंग तृतीय
उत्तर: (d) रंग तृतीय
प्रश्न 60. विजयनगर के शासक किस देवता के नाम पर शासन करते थे ?
(a) विट्ठल देवता
(b) वीरूपाक्ष देवता
(c) गणेश देवता
(d) सूर्य देवता
उत्तर: (b) वीरूपाक्ष देवता
प्रश्न 61. भक्ति आंदोलन का जन्म कहाँ हुआ ?
(a) उत्तर भारत
(b) दक्षिण भारत
(c) पूर्वी भारत
(d) पश्चिमी भारत
उत्तर: (b) दक्षिण भारत
प्रश्न 62. बलवन की पुत्री का विवाह किस सूफी सन्त के साथ हुआ था ?
(a) निजामुद्दीन औलिया
(b) फरीदउद्दीन गंज ए शकर
(c) कुतुबुद्दीन बख्तयार काकी
(d) मुइनुद्दीन चिश्ती
उत्तर: (b) फरीदउद्दीन गंज ए शकर
प्रश्न 63. ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती साहब की अजमेर स्थित दरगाह पर सर्वप्रथम कौन-सा सुल्तान गया ?
(a) बलवन
(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) अकबर
उत्तर: (b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
प्रश्न 64. ‘सुल्तान उल हिन्द’ किसे कहा गया ?
(a) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
(b) शेख सलीम चिश्ती
(c) निजामुद्दीन औलिया
(d) फरीदउद्दीन गंज-ए-शकर
उत्तर: (a) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
प्रश्न 65. कुतुबमीनार का निर्माण किसने शुरू किया ?
(a) इल्तुतमिश
(b) जलालुद्दीन खिलजी
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) रजिया
उत्तर: (c) कुतुबुद्दीन ऐबक
प्रश्न 66. अपनी आँखों के सामने सती प्रथा का दृश्य देखकर कौन विदेशी यात्री मूर्च्छित हो गया था ?
(a) अलबरूनी
(b) अब्दुर्रज्जाक
(c) इब्नबतूता
(d) बर्नियर
उत्तर: (c) इब्नबतूता
प्रश्न 67. लाहौर में एक 12 वर्षीय बालिका को जबरदस्ती सती बनाये जाने की मार्मिक घटना का आँखों देखा हाल किस विदेशी यात्री ने बताया है ?
(a) अलबरूनी
(b) अब्दुर्रज्जाक
(c) इब्नबतूता
(d) बर्नियर
उत्तर: (d) बर्नियर
प्रश्न 68. ‘किताब-उर-रेहला’ में किसका यात्रा वृत्तान्त मिलता है ?
(a) अलबरूनी
(b) अब्दुर्रज्जाक
(c) इब्नबतूता
(d) बर्नियर
उत्तर: (c) इब्नबतूता
प्रश्न 69. मध्ययुगीन यात्रियों का सरताज किस यात्री को कहा जाता है ?
(a) अलबरूनी
(b) मार्को पोलो
(c) बर्नियर
(d) इब्नबतूता
उत्तर: (b) मार्को पोलो
प्रश्न 70. इब्नबतूता किस सुल्तान के शासनकाल में भारत आया था ?
(a) मुहम्मद बिन तुगलक
(b) बलबन
(c) रजिया सुल्तान
(d) सिकन्दर लोदी
उत्तर: (a) मुहम्मद बिन तुगलक
प्रश्न 71. अलबरूनी किसके साथ भारत आया ?
(a) महमूद गजनी
(b) मोहम्मद गौरी
(c) तैमूर
(d) मोहम्मद बिन कासिम
उत्तर: (a) महमूद गजनी
प्रश्न 72. इब्नबतूता किस देश का यात्री था ?
(a) मोरक्को
(b) मिस्र
(c) तुर्की
(d) ईरान
उत्तर: (a) मोरक्को
प्रश्न 73. कैप्टन हॉकिन्स किस मुगल शासक के दरबार में आया था ?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) औरंगजेब
(d) शाहजहाँ
उत्तर: (b) जहाँगीर
प्रश्न 74. इब्नबतूता ने अपनी यात्रा का विवरण किस भाषा में लिखा था ?
(a) फारसी
(b) उर्दू
(c) अंग्रेजी
(d) अरबी
उत्तर: (d) अरबी
प्रश्न 75. मुगल साम्राज्य के वास्तविक संस्थापक थे
(a) अकबर
(b) बाबर
(c) हुमायूँ
(d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं।
उत्तर: (b) बाबर
प्रश्न 76. तुजुक-ए-बाबरी का लेखक कौन है ?
(a) बाबर
(b) हुमायूँ
(c) गुलबदन बेगम
(d) बदायूँनी
उत्तर: (a) बाबर
प्रश्न 77. तम्बाकू पर किस शासक ने प्रतिबन्ध लगाया ?
(a) अकबर
(b) बाबर
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ
उत्तर: (c) जहाँगीर
प्रश्न 78. कुतुबमीनार का निर्माण किसने आरम्भ किया ?
(a) इब्नबतूता
(b) जलालुद्दीन खिलजी
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) रजिया
उत्तर: (c) कुतुबुद्दीन ऐबक
प्रश्न 79. अकबर का वित्तमंत्री कौन था ?
(a) बीरबल
(b) मानसिंह
(c) टोडरमल
(d) अबुलफजल
उत्तर: (c) टोडरमल
प्रश्न 80. ‘आइन-ए-अकबरी’ कितने भागों में विभक्त है ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
उत्तर: (d) पाँच
प्रश्न 81. ‘आइन-ए-अकबरी’ किसने लिखा ?
(a) बाबर
(b) फैजी
(c) अबुल फजल
(d) बदायूँनी
उत्तर: (c) अबुल फजल
प्रश्न 82. दिल्ली से दौलताबाद किस शासक ने अपनी राजधानी परिवर्तित की ?
(a) बलवन
(b) मुहम्मद तुगलक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) अकबर
उत्तर: (b) मुहम्मद तुगलक
प्रश्न 83. मुगलकालीन चित्रकला किसके काल में चरमोत्कर्ष पर पहुँची ?
(a) हुमायूँ
(b) अकबर
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ
उत्तर: (d) शाहजहाँ
प्रश्न 84. बादशाहनामा किसने लिखा ?
(a) फैजी
(b) अबुल फजल
(c) अब्दुल हमीद लाहौरी
(d) निजामुद्दीन अहमद
उत्तर: (c) अब्दुल हमीद लाहौरी
प्रश्न 85. फतेहपुरी सीकरी की राजधानी किसने बनाया ?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) बाबर
उत्तर: (a) अकबर
प्रश्न 86. अकबर ने किस सन् में दीन-ए-इलाही धर्म चलाया ?
(a) 1562
(b) 1564
(c) 1579
(d) 1581
उत्तर: (d) 1581
प्रश्न 87. दिल्ली में चाँदनी चौक का निर्माण किसने कराया ?
(a) जहाँआरा
(b) रोशनआरा
(c) गौहरआरा
(d) किसी ने नहीं
उत्तर: (a) जहाँआरा
प्रश्न 88. गुलबदन बेगम कौन थी ?
(a) नर्तकी
(b) गायिका
(c) लेखिका
(d) नायिका
उत्तर: (c) लेखिका
प्रश्न 89. अकबर का संरक्षक बनकर किसने शासन किया ?
(a) बैरम खाँ
(b) मुनीम खाँ
(c) अब्दुल लतीफ
(d) हुमायूँ
उत्तर: (a) बैरम खाँ
प्रश्न 90. भारत का अन्तिम मुगल सम्राट कौन था ?
(a) शाहजहाँ
(b) औरंगजेब
(c) मुहम्मद शाह
(d) बहादुरशाह जफर
उत्तर: (d) बहादुरशाह जफर
प्रश्न 91. तुजुक-ए-जहाँगीरी की रचना किसने की ?
(a) अब्बास खाँ सरवानी
(b) गुलबदन बेगम
(c) जहाँगीर
(d) नूरजहाँ
उत्तर: (c) जहाँगीर
प्रश्न 92. मुमताज महल किसकी पुत्री थी ?
(a) आसफ खाँ
(b) बैरम खाँ
(c) महावत खाँ
(d) अब्दुल रहीम
उत्तर: (a) आसफ खाँ
प्रश्न 93. अकबर के समकालीन इतिहासकार कौन था ?
(a) फरिश्ता
(b) बदायूँनी
(c) मुल्ला दाउद
(d) मुहम्मर खान
उत्तर: (b) बदायूँनी
प्रश्न 94. अकबर निम्नलिखित में से किस पर अधिकार नहीं कर सका ?
(a) मारवाड़
(b) मेवाड़
(c) जोधपुर
(d) चित्तौड़
उत्तर: (d) चित्तौड़
प्रश्न 95. औरंगजेब ने अपने जीवन का अन्तिम भाग बिताया
(a) पूर्वी भारत
(b) पश्चिमी भारत
(c) दक्षिण भारत
(d) उत्तर भारत
उत्तर: (c) दक्षिण भारत
प्रश्न 96. शेख मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह स्थित है
(a) आगरा
(b) दिल्ली
(c) अजमेर
(d) फतेहपुर सीकरी
उत्तर: (c) अजमेर
प्रश्न 97. शाहजहाँ की किस पुत्री ने ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती साहब की अजमेर स्थित दरगाह का वर्णन किया है ?
(a) जहाँआरा
(b) रौशनआरा
(c) गौहरआरा
(d) इनमें से सभी ने
उत्तर: (a) जहाँआरा
प्रश्न 98. स्थापत्य कला का सर्वाधिक विकास किसके समय में हुआ ?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
उत्तर: (b) जहाँगीर
प्रश्न 99. ‘दीन-ए-इलाही’ सम्बन्धित है।
(a) बाबर से
(b) हुमायूँ से
(c) अकबर से
(d) जहाँगीर से
उत्तर: (c) अकबर से
प्रश्न 100. मुगल प्रशासन में जिले को किस नाम से जाना जाता था ?
(a) अहार
(b) सूबा
(c) सरकार
(d) दस्तूर
उत्तर: (c) सरकार