Bihar Board 12th History Objective Important Questions Part 1
Bihar Board 12th History Objective Important Questions Part 1
BSEB 12th History Objective Important Questions Part 1
प्रश्न 1. सिन्धुघाटी सभ्यता की खोज किसने की ?
(a) राखलदास बनर्जी
(b) कालिदास
(c) वाणभट्ट
(d) वसुमति
उत्तर: (a) राखलदास बनर्जी
प्रश्न 2. सिन्धुघाटी सभ्यता की खोज कब हुई ?
(a) 1922 ई०
(b) 1920 ई०
(c) 1921 ई०
(d) 1924 ई०
उत्तर: (a) 1922 ई०
प्रश्न 3. सिन्धु सभ्यता का क्षेत्रफल किस आकार का था ?
(a) आयताकार
(b) वर्गाकार
(c) वृत्ताकार
(d) त्रिभुजाकार
उत्तर: (d) त्रिभुजाकार
प्रश्न 4. सिन्धु सभ्यता से संबंधित स्थल रोपड़ का उत्खनन कार्य कराया था
(a) एस० एस० तलवार
(b) रविंद्र सिंह विष्ट
(c) वाई० डी० शर्मा
(d) एन० जी० मजूमदार
उत्तर: (c) वाई० डी० शर्मा
प्रश्न 5. ‘सिन्धु सभ्यता मेसोपोटामिया संस्कृति की देन थी’ यह कथन था
(a) ह्वीलर
(b) गार्डन
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (c) उपर्युक्त दोनों
प्रश्न 6. सिन्धु सभ्यता से संबंधित कौन-सा पुरास्थल गुजरात प्रदेश में स्थित है ?
(a) भोगात्रार
(b) हुलास
(c) सराय खोला
(d) संघोल
उत्तर: (a) भोगात्रार
प्रश्न 7. मोहनजोदड़ो नगर बसा हुआ था
(a) 20 किलोमीटर के घेरे में
(b) 15 किलोमीटर के घेरे में
(c) 10 किलोमीटर के घेरे में
(d) 5 किलोमीटर के घेरे में
उत्तर: (a) 20 किलोमीटर के घेरे में
प्रश्न 8. हड़प्पा किस नदी पर अवस्थित है ?
(a) रावी
(b) सिंधु
(c) भोगवा
(d) सतलज
उत्तर: (a) रावी
प्रश्न 9. हड़प्पा सभ्यता में अनेक नगरों का पता चला है, इनमें से कितने को ‘नगर की संज्ञा’ दी गई है ?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
उत्तर: (b) 6
प्रश्न 10. मोहनजोदड़ो की सबसे बड़ी इमारत निम्न में से कौन है ?
(a) स्नानागार
(b) अन्नागार
(c) ईंटों से बना सभाभवन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) अन्नागार
प्रश्न 11. हड़प्पा सभ्यता के भवन निर्माण एवं अन्य कार्यों के निमित्त ईंटों का प्रयोग बहुतायत रूप में हुआ है। निम्नलिखित में से ईंटों का अनुपात था
(a) 2 : 3 : 4
(b) 1 : 2 : 4
(c) 2 : 4 : 6
(d) 1 : 3 : 5
उत्तर: (b) 1 : 2 : 4
प्रश्न 12. सिन्धु सभ्यता निम्नलिखित में से किस नाम से जानी जाती है ?
(a) कांस्ययुगीन
(b) ताम्रयुगीन
(c) लौहयुगीन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) कांस्ययुगीन
प्रश्न 13. सैन्धव निवासियों का प्रिय पशु निम्न में से कौन-सा था ?
(a) कुत्ता
(b) घोड़ा
(c) साँड़
(d) ऊँट
उत्तर: (c) साँड़
प्रश्न 14. सैन्धव संस्कृति के अंतर्गत अधिसंख्य मुहरें प्राप्त हुई हैं। निम्नांकित में से ये मुहरें किस चीज से निर्मित हैं ?
(a) स्वर्ण
(b) लौह
(c) तांबा
(d) सेलखड़ी
उत्तर: (d) सेलखड़ी
प्रश्न 15. सिन्धु घाटी के निवासियों को किस धातु का ज्ञान नहीं था ?
(a) सोना
(b) चाँदी
(c) लोहा
(d) ताँबा
उत्तर: (c) लोहा
प्रश्न 16. कालीबंगान स्थित है।
(a) सिन्ध में
(b) बंगाल में
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) राजस्थान में
उत्तर: (d) राजस्थान में
प्रश्न 17. निम्नलिखित हिन्दू देवताओं में से कौन सैन्धव सभ्यता का प्रमुख देवता था ?
(a) गणेश
(b) शिव
(c) विष्णु
(d) वरुण
उत्तर: (b) शिव
प्रश्न 18. हड़प्पा सभ्यता का सबसे बड़ा नगर कौन-सा था ?
(a) मोहनजोदड़ो
(b) कालीबंगान
(c) लोथल
(d) रंगपुर
उत्तर: (a) मोहनजोदड़ो
प्रश्न 19. हड़प्पा सभ्यता का प्रशासन था
(a) राजतंत्रात्मक
(b) लोकतंत्रात्मक
(c) नगरपालिका जैसा
(d) गणतंत्रात्मक
उत्तर: (c) नगरपालिका जैसा
प्रश्न 20. सिन्धु सभ्यता में नृत्य करती हुई लड़की की मूर्ति कहाँ से मिली है ?
(a) लोथल
(b) हड़प्पा
(c) मोहनजोदड़ो
(d) मांडा
उत्तर: (c) मोहनजोदड़ो
प्रश्न 21. लोथल किस नदी के किनारे स्थित है ?
(a) सिंध
(b) व्यास
(c) भोगवा
(d) रावी
उत्तर: (c) भोगवा
प्रश्न 22. सिन्धुघाटी सभ्यता में विशाल स्नानागार के अवशेष कहाँ मिले ?
(a) हड़प्पा
(b) मोहनजोदड़ो
(c) कालीबंगान
(d) लोथल
उत्तर: (b) मोहनजोदड़ो
प्रश्न 23. वेदों की संख्या कितनी है ?
(a) 6
(b) 4
(c) 8
(d) 18
उत्तर: (b) 4
प्रश्न 24. पुराणों की संख्या कितनी है ?
(a) 16
(b) 18
(c) 22
(d) 28
उत्तर: (b) 18
प्रश्न 25. ऋग्वेद की रचना कब हुई ?
(a) 800 ई० पू० से 600 ई० पू०
(b) 600 ई० पू० से 200 ई० पू०
(c) 1000 ई० पू० से 800 ई० पू०
(d) 1500 ई० पू० से 1000 ई० पू०
उत्तर: (c) 1000 ई० पू० से 800 ई० पू०
प्रश्न 26. विष्णु के दस अवतार का जिक्र किस पुराण में हैं ?
(a) मत्स्य पुराण
(b) वायु पुराण
(c) गरुड़ पुराण
(d) विष्णु पुराण
उत्तर: (a) मत्स्य पुराण
प्रश्न 27. स्मृतियों का संबंध है
(a) हिन्दु धार्मिक साहित्य से
(b) बौद्ध धार्मिक साहित्य से
(c) जैन धार्मिक साहित्य से
(d) इस्लाम धार्मिक साहित्य से
उत्तर: (a) हिन्दु धार्मिक साहित्य से
प्रश्न 28. निम्न में से दो सर्वाधिक लोकप्रिय स्मृतियाँ हैं
(a) मनुस्मृति और याज्ञवल्क्य स्मृति
(b) नारद स्मृति और पराशर स्मृति
(c) परस राय स्मृति और हनुमान स्मृति
(d) विष्णु स्मृति और शैव स्मृति
उत्तर: (a) मनुस्मृति और याज्ञवल्क्य स्मृति
प्रश्न 29. मनुस्मृति में कितने प्रकार के विवाह का उल्लेख किया गया है ?
(a) चार
(b) छः
(c) आठ
(d) नौ
उत्तर: (c) आठ
प्रश्न 30. ऋग्वेद कालीन लोग किसकी पूजा करते थे ?
(a) विष्णु
(b) प्रकृति
(c) लक्ष्मी
(d) शिव
उत्तर: (b) प्रकृति
प्रश्न 31. उत्तर वैदिक काल के अन्त तक किसकी पूजा होने लगी ?
(a) ब्रह्मा, विष्णु, महेश
(b) गायत्री
(c) लक्ष्मी
(d) पार्वती
उत्तर: (a) ब्रह्मा, विष्णु, महेश
प्रश्न 32. जनपद शब्द का शाब्दिक अर्थ है
(a) जहाँ लोग अपना घर बनाते हैं
(b) जहाँ लोग मवेशी रखते हैं
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) जहाँ लोग अपना घर बनाते हैं
प्रश्न 33. तक्षशिला विश्वविद्यालय कहाँ स्थित था ?
(a) पाकिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) भारत
(d) वर्मा
उत्तर: (a) पाकिस्तान
प्रश्न 34. फाह्यान किसके शासन काल में भारत आया था ?
(a) समुद्रगुप्त
(b) रामगुप्त
(c) चन्द्रगुप्त-II
(d) स्कन्दगुप्त
उत्तर: (c) चन्द्रगुप्त-II
प्रश्न 35. भारत का नेपोलियन किस शासक को कहा जाता है ?
(a) अशोक
(b) समुद्रगुप्त
(c) अकबर
(d) चन्द्रगुप्त मौर्य
उत्तर: (b) समुद्रगुप्त
प्रश्न 36. कनिष्क का राज्यारोहण कब हुआ था ?
(a) 48 ई० में
(b) 78 ई० में
(c) 88 ई० में
(d) 98 ई० में
उत्तर: (b) 78 ई० में
प्रश्न 37. अम्बा, अम्बालिका किसकी पत्नियाँ थीं ?
(a) चित्रांगद
(b) विचित्रवीर्य
(c) पाण्डु
(d) दुर्योधन
उत्तर: (b) विचित्रवीर्य
प्रश्न 38. महर्षि व्यास द्वारा उत्पन्न संतान थी।
(a) पाण्डु
(b) धृतराष्ट्र
(c) विदुर
(d) ये सभी
उत्तर: (d) ये सभी
प्रश्न 39. घटोत्कच किसका पुत्र था ?
(a) युधिष्ठिर
(b) अर्जुन
(c) दुर्योधन
(d) भीम
उत्तर: (d) भीम
प्रश्न 40. भीम ने हिडिम्बा के साथ कौन-सा विवाह सम्पन्न किया था ?
(a) आर्ष
(b) गन्धर्व
(c) राक्षस
(d) देव
उत्तर: (b) गन्धर्व
प्रश्न 41. द्रोपदी किसकी पत्नी थी ?
(a) अर्जुन
(b) नकुल
(c) सहदेव
(d) इन सभी की
उत्तर: (d) इन सभी की
प्रश्न 42. महाभारत का युद्ध कुरुक्षेत्र के मैदान में कितने दिन चला ?
(a) 10 दिन
(b) 12 दिन
(c) 18 दिन
(d) 20 दिन
उत्तर: (c) 18 दिन
प्रश्न 43. महाभारत के किस पर्व में वर्ण व्यवस्था का उल्लेख मिलता है ?
(a) आदिपर्व
(b) भीष्मपर्व
(c) शान्तिपर्व
(d) इनमें से सभी में
उत्तर: (c) शान्तिपर्व
प्रश्न 44. दुर्योधन की माँ कौन थी ?
(a) गान्धारी
(b) कुन्ती
(c) माद्री
(d) सत्यवती
उत्तर: (a) गान्धारी
प्रश्न 45. महाभारत की रचना किस भाषा में हुई ?
(a) संस्कृत
(b) पालि
(c) प्राकृत
(d) हिन्दी
उत्तर: (a) संस्कृत
प्रश्न 46. कुरुओं के राजधानी के रूप में उल्लेखित किए गए हैं।
(a) हस्तिनापुर
(b) इंद्रप्रस्थ
(c) इशुकर
(d) सभी
उत्तर: (d) सभी
प्रश्न 47. निम्न में से कौन-सा नगर पांडवों द्वारा बनाया गया माना जाता है ?
(a) हस्तिनापुर
(b) इंद्रप्रस्थ
(c) कौशाम्बी
(d) श्रावस्ती
उत्तर: (a) हस्तिनापुर
प्रश्न 48. पाण्डु की पत्नी का नाम क्या था ?
(a) कुन्ती
(b) अम्बालिका
(c) सत्यवती
(d) लोपा
उत्तर: (a) कुन्ती
प्रश्न 49. महाभारत के रचनाकार कौन थे ?
(a) बाल्मीकि
(b) महर्षि वेदव्यास
(c) पतञ्जलि
(d) अथर्वा
उत्तर: (b) महर्षि वेदव्यास
प्रश्न 50. कौरव एवं पांडव दोनों किस वंश से संबंधित थे ?
(a) कुरु वंश
(b) शाक्य वंश
(c) किब्रि वंश
(d) पांचाल वंश
उत्तर: (a) कुरु वंश
प्रश्न 51. महाभारत में कुल श्लोक की संख्या क्या है ?
(a) 100000
(b) 100217
(c) 100500
(d) 90000
उत्तर: (b) 100217
प्रश्न 52. गंगापुत्र किसे कहा जाता है ?
(a) सहदेव
(b) अर्जुन
(c) भीष्म
(d) पाण्डु
उत्तर: (c) भीष्म
प्रश्न 53. ‘द्रोणाचार्य’ को किस शिष्य ने गुरु दक्षिणा में सहर्ष अपना अंगुठा काटकर दे दिया ?
(a) हिरण्यधनु
(b) एकलव्य
(c) अर्जुन
(d) कृपाचार्य
उत्तर: (b) एकलव्य
प्रश्न 54. भगवद्गीता का अंग्रेजी में किसने अनुवाद किया ?
(a) चार्ल्स विल्किन
(b) विलियम्स जोन्स
(c) जास्टिन
(d) विवेकानंद
उत्तर: (a) चार्ल्स विल्किन
प्रश्न 55. जीवक वैद्य किस वंश के काल में था ?
(a) मौर्य
(b) गुप्त
(c) हर्यक
(d) कुषाण
उत्तर: (c) हर्यक
प्रश्न 56. इंडिका की रचना किसने की ?
(a) कौटिल्य
(b) मेगस्थनीज
(c) अलबरूनी
(d) इत्सिंग
उत्तर: (b) मेगस्थनीज
प्रश्न 57. प्रयाग प्रशस्ति की रचना किसने की ?
(a) कालिदास
(b) वाणभट्ट
(c) हरिषेण
(d) पतंजलि
उत्तर: (c) हरिषेण
प्रश्न 58. गुप्तों के काल में कौन चीनी यात्री भारत आया ?
(a) ह्वेनसांग
(b) फाह्यान
(c) इत्सिंग
(d) वांगह्वेनत्से
उत्तर: (b) फाह्यान
प्रश्न 59. भारतीय इतिहास का कौन-सा काल स्वर्णकाल के नाम से जाना जाता है ?
(a) मौर्यकाल
(b) गुप्तकाल
(c) मुगलकाल
(d) अंग्रेजों का काल
उत्तर: (b) गुप्तकाल
प्रश्न 60. अशोक किस वंश का शासक था ?
(a) नन्दवंश
(b) मौर्यवंश
(c) शैव
(d) पाल
उत्तर: (b) मौर्यवंश
प्रश्न 61. कौटिल्य की कृति है
(a) मेघदूत
(b) अर्थशास्त्र
(c) मालविकाग्निमित्र
(d) ऋतु संहार
उत्तर: (b) अर्थशास्त्र
प्रश्न 62. समुद्रगुप्त की जानकारी होती है
(a) मथुरा अभिलेख
(b) प्रयाग प्रशस्ति
(c) बंसखेरा अभिलेख
(d) एहौल अभिलेख
उत्तर: (b) प्रयाग प्रशस्ति
प्रश्न 63. नवरत्न किस शासक के दरबार में रहते थे ?
(a) अशोक
(b) कनिष्क
(c) समुद्रगुप्त
(d) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
उत्तर: (d) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
प्रश्न 64. अभिज्ञान शाकुन्तलम् के रचनाकार हैं
(a) कालिदास
(b) वाणभट्ट
(c) अश्वघोष
(d) कौटिल्य
उत्तर: (a) कालिदास
प्रश्न 65. प्राचीन भारत में अभिलेख की शुरूआत किस शासक ने की ?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) अशोक
(c) चन्द्रगुप्त
(d) समुद्रगुप्त
उत्तर: (b) अशोक
प्रश्न 66. किस शासक को प्रियदर्शी कहा गया है ?
(a) अशोक
(b) समुद्रगुप्त
(c) चन्द्रगुप्त
(d) बिन्दुसार
उत्तर: (a) अशोक
प्रश्न 67. मौर्यकाल के टकसाल का प्रधान कौन था ?
(a) कोषाध्यक्ष
(b) मुद्राध्यक्ष
(c) पण्याध्यक्ष
(d) लक्षणाध्यक्ष
उत्तर: (d) लक्षणाध्यक्ष
प्रश्न 68. पतंजलि के महाभाष्य से किसकी जानकारी मिलती है ?
(a) मौर्यकाल की
(b) गुप्तकाल की
(c) कुषाण काल की
(d) इनमें से सभी की
उत्तर: (a) मौर्यकाल की
प्रश्न 69. धम्म महामात्रों को किसने नियुक्त किया ?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) अशोक
(c) कनिष्क
(d) बिन्दुसार
उत्तर: (b) अशोक
प्रश्न 70. अर्थशास्त्र एवं इण्डिका से किस राजवंश के बारे में जानकारी मिलती है ?
(a) मौर्य
(b) गुप्त
(c) कुषाण
(d) सातवाहन
उत्तर: (a) मौर्य
प्रश्न 71. एलौरा में कैलाश मन्दिर किस राजवंश ने निर्मित कराया ?
(a) चोल
(b) पल्लव
(c) चालुक्य
(d) राष्ट्रकूट
उत्तर: (d) राष्ट्रकूट
प्रश्न 72. सोलह महाजनपदों में सबसे शक्तिशाली महाजनपद कौन-सा था ?
(a) मगध
(b) अवन्ती
(c) कौशल
(d) गान्धार
उत्तर: (a) मगध
प्रश्न 73. ‘अर्थशास्त्र’ के रचयिता कौन थे?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) चाणक्य
(c) सिकन्दर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) चाणक्य
प्रश्न 74. ‘मुद्राराक्षस’ नामक ग्रंथ (नाटक) के रचयिता कौन थे?
(a) अशोक
(b) महेन्द्र
(c) विशाखदत्त
(d) चाणक्य
उत्तर: (c) विशाखदत्त
प्रश्न 75. ‘वृहत्कथा’ के रचयिता कौन थे ?
(a) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(b) स्कन्दगुप्त
(c) क्षेमेन्द्र
(d) समुद्रगुप्त
उत्तर: (c) क्षेमेन्द्र
प्रश्न 76. ‘मालविकाग्निमित्र’ नामक नाटक के रचयिता कौन थे?
(a) सोमदेव
(b) कालिदास
(c) विशाखदत्त
(d) चाणक्य
उत्तर: (b) कालिदास
प्रश्न 77. ‘महाभाष्य’ के रचयिता कौन थे?
(a) वाणभट्ट
(b) पातंजलि
(c) कालिदास
(d) चाणक्य
उत्तर: (b) पातंजलि
प्रश्न 78. ‘अष्टाध्यायी’ के रचयिता कौन थे ?
(a) पाणिनि
(b) पातंजलि
(c) विशाखदत्त
(d) अशोक
उत्तर: (a) पाणिनि
प्रश्न 79. पालिभाषा में रचित बौद्धग्रंथ ‘महावंश’ के रचयिता कौन थे ?
(a) महेन्द्र
(b) संघमित्रा
(c) महानाम
(d) अशोक
उत्तर: (c) महानाम
प्रश्न 80. ‘विचारश्रेणी’ नामक ग्रंथ किसकी रचना है ?
(a) मेरूतुंग
(b) हेमचन्द्र
(c) रत्ननन्दि
(d) हरिभद्र
उत्तर: (a) मेरूतुंग
प्रश्न 81. कथाकोष के रचयिता कौन थे?
(a) श्रीचन्द्र
(b) प्रभाचन्द्र
(c) प्रभासूरी
(d) मेरूतुंग
उत्तर: (a) श्रीचन्द्र
प्रश्न 82. ‘वृहद्कोष’ के रचयिता कौन थे ?
(a) वृषभाचार्य
(b) हरिषेण
(c) रामचन्द्र
(d) पातंजलि
उत्तर: (b) हरिषेण
प्रश्न 83. ‘श्वेताम्बर’ तथा ‘दिगम्बर’ किस धर्म से सम्बन्धित है ?
(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) इसाई धर्म
(d) इस्लाम धर्म
उत्तर: (b) जैन धर्म
प्रश्न 84. ‘मिलिन्दपन्हो’ नामक ग्रंथ किस धर्म से संबंधित है ?
(a) वैदिक धर्म
(b) इस्लाम धर्म
(c) बौद्ध धर्म
(d) जैन धर्म
उत्तर: (c) बौद्ध धर्म
प्रश्न 85. चीनी यात्री फाह्यान किस काल में भारत आया था ?
(a) मौर्यकाल
(b) गुप्तकाल
(c) शुंगकाल
(d) कुषाणकाल
उत्तर: (b) गुप्तकाल
प्रश्न 86. भारत के सम्बन्ध में पुस्तक लिखनेवाला प्रथम यूनानी विद्वान कौन था ?
(a) सिकन्दर
(b) स्काइलैक्स
(c) हीरोडोट्स
(d) कटेसियस
उत्तर: (b) स्काइलैक्स
प्रश्न 87. ‘हर्षचरित’ के रचयिता कौन हैं ?
(a) पातंजलि
(b) वाणभट्ट
(c) कालिदास
(d) विशाखदत्त
उत्तर: (b) वाणभट्ट
प्रश्न 88. ‘कथासरितसागर’ के रचयिता कौन थे?
(a) सोमदेव
(b) चन्द्रगुप्त
(c) अशोक
(d) समुद्रगुप्त
उत्तर: (a) सोमदेव
प्रश्न 89. साँची मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(a) विदिशा
(b) रायसेन
(c) सागर
(d) भोपाल
उत्तर: (b) रायसेन
प्रश्न 90. कुण्डलवन (कश्मीर) में चतुर्थ बौद्ध संगीति किस शासक के काल में हुई ?
(a) अजातशत्रु
(b) कनिष्क
(c) अशोक
(d) कालाशोक
उत्तर: (b) कनिष्क
प्रश्न 91. वाणभट्ट के ‘कादम्बरी’ ग्रन्थ में किस संप्रदाय का उल्लेख किया है ?
(a) काश्मीर शैव
(b) लिंगायत
(c) कपालिक
(d) पाशुपत
उत्तर: (d) पाशुपत
प्रश्न 92. धर्मग्रन्थ सुत्रपिटक किस धर्म के सम्बन्धित है ?
(a) जैन
(b) बौद्ध
(c) हिन्दू
(d) शैव
उत्तर: (b) बौद्ध
प्रश्न 93. बुद्ध का बचपन का नाम क्या था ?
(a) वर्धमान
(b) सिद्धार्थ
(c) देवदत्त
(d) राहुल
उत्तर: (b) सिद्धार्थ
प्रश्न 94. तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ ?
(a) राजगृह
(b) पाटलिपुत्र
(c) कुण्डलवन
(d) वैशाली
उत्तर: (b) पाटलिपुत्र
प्रश्न 95. महात्मा बुद्ध का जन्म स्थान कहाँ है ?
(a) नालन्दा
(b) पावापुरी
(c) बोधगया
(d) कपिलवस्तु
उत्तर: (d) कपिलवस्तु
प्रश्न 96. जैनधर्म के 24वें तीर्थकर कौन थे ?
(a) ऋषभदेव
(b) आदिनाथ
(c) पार्श्वनाथ
(d) महावीर स्वामी
उत्तर: (d) महावीर स्वामी
प्रश्न 97. प्रथम बौद्ध संगीति किस शासक के काल में हुई ?
(a) अजातशत्रु
(b) कालाशोक
(c) अशोक
(d) कनिष्क
उत्तर: (a) अजातशत्रु
प्रश्न 98. प्राचीन भारत का विश्वप्रसिद्ध विश्वविद्यालय कहाँ स्थित था ?
(a) वल्लभी
(b) पाटलीपुत्र
(c) साँची
(d) नालन्दा
उत्तर: (d) नालन्दा
प्रश्न 99. त्रिपिटक साहित्य सम्बन्धित है ?
(a) जैन धर्म
(b) बौद्ध धर्म
(c) शैव धर्म
(d) वैष्णव धर्म
उत्तर: (b) बौद्ध धर्म
प्रश्न 100. हीनयान एवं महायान सम्प्रदाय किस धर्म से सम्बन्धित है ?
(a) जैन
(b) बौद्ध
(c) हिन्दू
(d) सिख
उत्तर: (b) बौद्ध