सरकारी योजना

Atal Pension Yojana | अटल पेंशन योजना

अटल पेंशन योजना (APY) के बारे में पूरी जानकारी Atal Pension Yojana in Hindi 2020

Atal Pension Yojana (APY)

Atal Pension Yojana (अटल पेंशन योजनाAPY) भारत के नागरिकों के लिए असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और अन्य लोगों पर केंद्रित एक पेंशन योजना है। इस योजना की शुरुआत साल 2015 में की थी। इस योजना से पहले भी इस प्रकार की योजना चलायी जा चुकी है। जिसका नाम स्वावलम्बन योजना था।

➾ अटल पेंशन योजना क्या है? (What is Atal Pension Yojana in Hindi)

अटल पेंशन योजना एपीवाई APY (Atal Pension Yojana) के तहत, 60 साल की उम्र में 1,000/- अथवा 2,000/- अथवा 3000/- अथवा 4000 अथवा 5000/- रुपये प्रति माह दिया जाएगा। महीने मिलने वाली पेंशन ग्राहकों के योगदान के अनुसार पर दिया जाएगा। आप कितना योगदान करते है तो कितना पेंशन मिलेगा? उसकी जानकारी निचे दी गई है। इस योजना की मदद से आप 60 साल की उम्र के बाद (रिटायरमेंट के बाद) आपने जितना योगदान दिया था उस हिसाब से एक निश्चित पेंशन राशि मिलती है। इसके अलावा सरकार की शर्त यह भी है कि वह सिर्फ पांच सालों के लिए ही अपना योगदान देगी।

➾ अटल पेंशन योजना के लिए योग्यता (eligibility for atal pension yojana in hindi)

भारतीय नागरिक होना चाहिए
आपके पास किसी भी बेंक का योग्य बैंक अकाउंट होना चाहिए
आपकी उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए
आप केवल 1 अटल पेंशन योजना खाता खोल सकते हैं।

➾ अटल पेंशन योजना के फायदे (Benefits of Atal Pension Yojana in Hindi)

  • 18 से 40 वर्ष की उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक अपने बचत बैंक खाते के माध्यम से अटल पेंशन योजना में शामिल हो सकता है।
  • अटल पेंशन योजना में एक बड़ी बात यह है कि जो लोग इस योजना से 31 मार्च, 2016 से पहले जुड़े सभी ग्राहकों की सालाना बचत के ऊपर से 50 फीसदी रकम भारत सरकार तरफ से मिलेंगी। अटल पेंशन योजना की शर्तो के अनुसार ज्यादा से ज्यादा एक व्यक्ति को सालाना 1,000 रूपए तक की सहायता मिलेंगी। और 5 वर्ष की अवधि अर्थात् वित्त वर्ष 2015-16 से 2019-20 तक यह लाभ मिलेंगा।
  • अटल पेंशन योजना अपने से जुड़े लोगों को निश्चित तौर पर प्रति महीना 1000 रुपए अथवा 2000 रुपए अथवा 3000 रुपए अथवा 4000 रुपए अथवा 5000 रुपए की न्यूनतम मासिक पेंशन की गारन्टी दी जाती है।
  • इस योजना के तहत ग्राहक जमा करने वाली राशि ज्यादा या कम भी कर सकता है। यह वर्ष में एक बार अप्रैल के महीने में कर सकते हैं।
  • इस योजना के नियम अनुसार किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी अथवा उनके पति को वही पेंशन राशि उनकी मृत्यु तक मिलती रहंगी।
  • व्यक्ति तथा उसकी पत्नी/पति दोनों की मृत्यु के बाद उस व्यक्ति का नामिती अभिदाता की 60 वर्ष की आयु तक जमा हुई उस पेंशन राशि को प्राप्त कर सकते है।
  • यदि आप इस योजना से बंध करना चाहते हैं, तो आपको तब तक की जमा राशि आपके बेंक खाते में वापस मिल जायेगी।
  • अटल पेंशन योजना में पैसे जमा करने की कोई अंतिम तिथि नहीं है आप महीने के किसी भी दिन जाकर पैसे जमा करा सकते हैं।
  • इस योजना से जुड़े किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप अटल पेंशन योजना के टोल फ्री नंबर पर बात कर सकते हैं।
    अटल पेंशन योजना का टोल फ्री नंबर 1800-180-1111 / 1800-110-001 1800-180-1111 / 1800-110-001 है।

➾ अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें? (How to Apply for Atal Pension Yojana in Hindi)

  • ईएनपीएस पोर्टल के जरिए अटल पेंशन खाता ऑनलाइन खोल सकते हैं। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होने आवश्यक है।
  • सभी बैंकों की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • अपने नजदीकी बैंक में जाकर भी अटल पेंशन योजना का फॉर्म भर सकते हैं। अटल पेंशन योजना का फॉर्म इस समय हिंदी, इंग्लिश, गुजराती, कन्नड़, ओड़िआ, तमिल तेलुगु, मराठी और बांग्ला भाषा सभी मुख्य भारतीय भाषाओँ में उपलब्ध है।
  • और जो लोग पहेले से स्वावलम्बन योजना से जुड़े हैं, उन्हें सीधा स्वावलम्बन योजना से अटल पेंशन योजना में ट्रांसफर कर सकते है।
  • अटल पेंशन योजना का फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें – APY Application form in hindi

➾ APY के अंतर्गत आपको कितनी पेंशन मिलेगी?

आपको कितना पेंशन मिलेंगा वह आपकी योगदान राशि और योजना में प्रवेश की आयु पर निर्भर करती है| सरकार में पूरा अटल पेंशन योजना चार्ट भी प्रदान किया है| आपकी योगदान राशि के अनुसार आपका पेंशन अलग अलग रहेंगा, उसकी हिसाब नीचे दी गई है|

अटल पेंशन योजना कैलकुलेटर हिंदी में Atal pension Yojana Calculator in Hindi

(1)  1000 रुपए का पेंशन

यदि आप 1000 रुपए का पेंशन हर महीने लेना चाहते हो तो आपकी उम्र के हिसाब से आपको APY में योगदान करना रहेंगा, नीचे चार्ट में दिखाया है की आपकी उम्र के हिसाब से आपको हर महीने कितना योगदान करना पड़ेगा|

एक उदाहरण की मदद से समझते है:-  यदि आपकी उम्र  25 साल  है तो आपको हर महीने 76 रूपीए का योगदान करना रहेगा| 25 साल की उम्र में आप इस योजना के साथ जुड़ते है तो आपको 35 साल तक हर महीने 76 रूपीए का योगदान करना रहेंगा| इस योजना में जब 35 साल पुरे होंगे तब आपकी उम्र 60 साल हो जाएँगी, 60 साल की उम्र के बाद आपको 1000 रुपए का पेंशन हर महीने मिलेंगी|  टोटल 1,70,000 रुपए तक आपको या आपके पति/पत्नी को मिलेंगे| आपकी उम्र के हिसाब से अलग अलग राशि का योगदान करना रहेंगा, ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दी गई चार्ट देख सकते है|

Age of Customer Monthly Payment (Rs) Years to invest Pension Amount(Rs) Return to nominee
18 42 42 1000 1.7 Lakh
19 45.9 41 1000 1.7 Lakh
20 50 40 1000 1.7 Lakh
21 54.7 39 1000 1.7 Lakh
22 59 38 1000 1.7 Lakh
23 64.6 37 1000 1.7 Lakh
24 70 36 1000 1.7 Lakh
25 76 35 1000 1.7 Lakh
26 82.5 34 1000 1.7 Lakh
27 89.7 33 1000 1.7 Lakh
28 97.6 32 1000 1.7 Lakh
29 107.2 31 1000 1.7 Lakh
30 116 30 1000 1.7 Lakh
31 127 29 1000 1.7 Lakh
32 139 28 1000 1.7 Lakh
33 152 27 1000 1.7 Lakh
34 166 26 1000 1.7 Lakh
35 181 25 1000 1.7 Lakh
36 198 24 1000 1.7 Lakh
37 218 23 1000 1.7 Lakh
38 240 22 1000 1.7 Lakh
39 265 21 1000 1.7 Lakh
40 291 20 1000 1.7 Lakh

(2)  2000 रुपए का पेंशन

यदि आप 2000 रुपए का पेंशन हर महीने लेना चाहते हो तो आपकी उम्र के हिसाब से आपको APY में योगदान करना रहेंगा, नीचे चार्ट में दिखाया है की आपकी उम्र के हिसाब से आपको हर महीने कितना योगदान करना पड़ेगा|

उदाहरण की मदद से समझते है:-  यदि आपकी उम्र  26 साल  है तो आपको हर महीने 165 रूपीए का योगदान करना रहेगा| 26 साल की उम्र में आप इस योजना के साथ जुड़ते है तो आपको 34 साल तक हर महीने 165 रूपीए का योगदान करना रहेंगा| इस योजना में जब 34 साल पुरे होंगे तब आपकी उम्र 60 साल हो जाएँगी, 60 साल की उम्र के बाद आपको 2000 रुपए का पेंशन हर महीने मिलेंगा|  टोटल 3,40,000 रुपए तक आपको या आपके पति/पत्नी को मिलेंगे| आपकी उम्र के हिसाब से अलग अलग राशि का योगदान करना रहेंगा, ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दी गई चार्ट देख सकते है|

Age of Customer Monthly Payment(Rs) Years to invest Pension Amount (Rs) Return to nominee
18 84 42 2000 3.4 Lakh
19 91.8 41 2000 3.4 Lakh
20 100 40 2000 3.4 Lakh
21 109.4 39 2000 3.4 Lakh
22 118 38 2000 3.4 Lakh
23 129.2 37 2000 3.4 Lakh
24 140 36 2000 3.4 Lakh
25 152 35 2000 3.4 Lakh
26 165 34 2000 3.4 Lakh
27 179.4 33 2000 3.4 Lakh
28 195.2 32 2000 3.4 Lakh
29 214.4 31 2000 3.4 Lakh
30 232 30 2000 3.4 Lakh
31 254 29 2000 3.4 Lakh
32 278 28 2000 3.4 Lakh
33 304 27 2000 3.4 Lakh
34 332 26 2000 3.4 Lakh
35 362 25 2000 3.4 Lakh
36 396 24 2000 3.4 Lakh
37 436 23 2000 3.4 Lakh
38 480 22 2000 3.4 Lakh
39 530 21 2000 3.4 Lakh
40 582 20 2000 3.4 Lakh

 

(3)  3000 रुपए का पेंशन

यदि आप 3000 रुपए का पेंशन हर महीने लेना चाहते हो तो आपकी उम्र के हिसाब से आपको APY में योगदान करना रहेंगा, नीचे चार्ट में दिखाया है की आपकी उम्र के हिसाब से आपको हर महीने कितना योगदान करना पड़ेगा|

उदाहरण की मदद से समझते है:-  यदि आपकी उम्र  24 साल  है तो आपको हर महीने 210 रूपीए का योगदान करना रहेगा| 24 साल की उम्र में आप इस योजना के साथ जुड़ते है तो आपको 36 साल तक हर महीने 210 रूपीए का योगदान करना रहेंगा| इस योजना में जब 36 साल पुरे होंगे तब आपकी उम्र 60 साल हो जाएँगी, 60 साल की उम्र के बाद आपको 3000 रुपए का पेंशन हर महीने मिलेंगा|  टोटल 5,10,000 रुपए तक आपको या आपके पति/पत्नी को मिलेंगे| आपकी उम्र के हिसाब से अलग अलग राशि का योगदान करना रहेंगा, ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दी गई चार्ट देख सकते है|

Age of Customer Monthly Payment (Rs) Years to invest Pension Amount (Rs) Return to nominee
18 126 42 3000 5.1 Lakh
19 137.7 41 3000 5.1 Lakh
20 150 40 3000 5.1 Lakh
21 164.1 39 3000 5.1 Lakh
22 177 38 3000 5.1 Lakh
23 193.8 37 3000 5.1 Lakh
24 210 36 3000 5.1 Lakh
25 228 35 3000 5.1 Lakh
26 247.5 34 3000 5.1 Lakh
27 269.1 33 3000 5.1 Lakh
28 292.8 32 3000 5.1 Lakh
29 321.6 31 3000 5.1 Lakh
30 348 30 3000 5.1 Lakh
31 381 29 3000 5.1 Lakh
32 417 28 3000 5.1 Lakh
33 456 27 3000 5.1 Lakh
34 498 26 3000 5.1 Lakh
35 543 25 3000 5.1 Lakh
36 594 24 3000 5.1 Lakh
37 654 23 3000 5.1 Lakh
38 720 22 3000 5.1 Lakh
39 795 21 3000 5.1 Lakh
40 873 20 3000 5.1 Lakh

 

(4)  4000 रुपए का पेंशन

यदि आप 4000 रुपए का पेंशन हर महीने लेना चाहते हो तो आपकी उम्र के हिसाब से आपको APY में योगदान करना रहेंगा, नीचे चार्ट में दिखाया है की आपकी उम्र के हिसाब से आपको हर महीने कितना योगदान करना पड़ेगा|

उदाहरण की मदद से समझते है:-  यदि आपकी उम्र 30 साल  है तो आपको हर महीने 165 रूपीए का योगदान करना रहेगा| 30 साल की उम्र में आप इस योजना के साथ जुड़ते है तो आपको 30 साल तक हर महीने 165 रूपीए का योगदान करना रहेंगा| इस योजना में जब 30 साल पुरे होंगे तब आपकी उम्र 60 साल हो जाएँगी, 60 साल की उम्र के बाद आपको 4000 रुपए का पेंशन हर महीने मिलेंगा|  टोटल 6,80,000 रुपए तक आपको या आपके पति/पत्नी को मिलेंगे| आपकी उम्र के हिसाब से अलग अलग राशि का योगदान करना रहेंगा, ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दी गई चार्ट देख सकते है|

Age of Customer Monthly Payment (Rs) Years to invest Pension Amount (Rs) Return to nominee
18 168 42 4000 6.8 Lakh
19 183.6 41 4000 6.8 Lakh
20 200 40 4000 6.8 Lakh
21 218.8 39 4000 6.8 Lakh
22 236 38 4000 6.8 Lakh
23 258.4 37 4000 6.8 Lakh
24 280 36 4000 6.8 Lakh
25 304 35 4000 6.8 Lakh
26 330 34 4000 6.8 Lakh
27 358.8 33 4000 6.8 Lakh
28 390.4 32 4000 6.8 Lakh
29 428.8 31 4000 6.8 Lakh
30 464 30 4000 6.8 Lakh
31 508 29 4000 6.8 Lakh
32 556 28 4000 6.8 Lakh
33 608 27 4000 6.8 Lakh
34 664 26 4000 6.8 Lakh
35 724 25 4000 6.8 Lakh
36 792 24 4000 6.8 Lakh
37 872 23 4000 6.8 Lakh
38 960 22 4000 6.8 Lakh
39 1060 21 4000 6.8 Lakh
40 1164 20 4000 6.8 Lakh

 

(5)  5000 रुपए का पेंशन

यदि आप 5000 रुपए का पेंशन हर महीने लेना चाहते हो तो आपकी उम्र के हिसाब से आपको APY में योगदान करना रहेंगा, नीचे चार्ट में दिखाया है की आपकी उम्र के हिसाब से आपको हर महीने कितना योगदान करना पड़ेगा|

उदाहरण :-  यदि आपकी उम्र  28 साल  है तो आपको हर महीने 488 रूपीए का योगदान करना रहेगा| 28 साल की उम्र में आप इस योजना के साथ जुड़ते है तो आपको 32 साल तक हर महीने 488 रूपीए का योगदान करना रहेंगा| इस योजना में जब 32 साल पुरे होंगे तब आपकी उम्र 60 साल हो जाएँगी, 60 साल की उम्र के बाद आपको हर महीने 5000 रुपए का पेंशन हर महीने मिलेंगा|  टोटल 8,50,000 रुपए तक आपको या आपके पति/पत्नी को मिलेंगे| आपकी उम्र के हिसाब से अलग अलग राशि का योगदान करना रहेंगा, ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दी गई चार्ट देख सकते है|

Age of Customer Monthly Payment (Rs) Years to invest Pension Amount (Rs) Return to nominee
18 210 42 5000 8.5 Lakh
19 229.5 41 5000 8.5 Lakh
20 250 40 5000 8.5 Lakh
21 273.5 39 5000 8.5 Lakh
22 295 38 5000 8.5 Lakh
23 323 37 5000 8.5 Lakh
24 350 36 5000 8.5 Lakh
25 380 35 5000 8.5 Lakh
26 412.5 34 5000 8.5 Lakh
27 448.5 33 5000 8.5 Lakh
28 488 32 5000 8.5 Lakh
29 536 31 5000 8.5 Lakh
30 580 30 5000 8.5 Lakh
31 635 29 5000 8.5 Lakh
32 695 28 5000 8.5 Lakh
33 760 27 5000 8.5 Lakh
34 830 26 5000 8.5 Lakh
35 905 25 5000 8.5 Lakh
36 990 24 5000 8.5 Lakh
37 1090 23 5000 8.5 Lakh
38 1200 22 5000 8.5 Lakh
39 1325 21 5000 8.5 Lakh
40 1455 20 5000 8.5 Lakh

 

इस लेख में बताई गयी सारी जानकारी 2018 के नियमों के अनुरूप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *