सरकारी योजना

Sukanya Samriddhi Yojana | सुकन्या समृद्धि योजना

Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi | सुकन्या समृद्धि योजना

Sukanya Samriddhi Yojana:- सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार द्वारा जनवरी 2015 को लोंच की गई थी। यह योजना खास 10 साल या उस से छोटी उम्र की बेटियों के लिए है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत उच्च शिक्षा, शादी और उज्वल भविष्य के लिए बचत करने के लिहाज से बेटियों के लिए एक अच्छी योजना है। सुकन्या समृद्धि योजना को गर्ल चाइल्ड के लिए एक छोटी बचत योजना के रूप में लॉन्च किया गया है। २०१५ में लोंच होने के बाद इसमें कुछ बदलाव भी किए गए है, तो चलिए जानते हे Sukanya Yojana Details सुकन्या समृद्धि योजना की पूर्ण जानकारी।

➾ सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट की योग्यता:  Sukanya yojana Eligibility 

  1. Sukanya Yojana का लाभ उन सभी भारतीय बच्चियो को मिलेगा जिनकी उम्र 10 साल या उससे कम हो।
  2. 10 साल से ज्यादा उम्र की लडकियों को इस योजना का लाभ नही मिलेगा।
  3. केवल माता-पिता या संरक्षक ही अपनी बेटियों के इस योजना में अकाउंट खोल सकते है।
  4. माता-पिता या संरक्षक सिर्फ अपनी 2 बेटियों के अकाउंट इस योजना के अंतर्गत खुलवा सकते है, उस से अधिक नही।
  5. और यदि जुड़वा बेटियां हैं तो जन्म संबंधी सभी प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने के बाद तीसरा खाता खोला जा सकता है।
  6. Sukanya Samriddhi Yojana के तहत जिस बच्ची का एकाउंट खोला गया है उस बेटी के माता-पिता या संरक्षक इस खाते की देख-रेख करते है।

➾ पैसे जमा करने की लिमिट्स: Limit of Deposit in Sukanya Samriddhi Yojana

Sukanya Samriddhi Yojana में मिनिमम जमा राशि जो कि पहले 1,000 रुपए थी अब उसे घटाकर 250 रुपए कर दी गई है। और मैक्सिमम डेढ़ (1.5) लाख तक की राशी जमा हो सकेगी। यानि की हर साल माता-पिता या संरक्षक २५० रुपए से लेकर 1.5 लाख रूपये तक जमा कर सकते है। यदि आप किसी साल न्यूनतम राशि जमा करना भूल गए या जमा नही कर सके तो आपको न्यूनतम राशि के साथ 50 रूपये जुर्माना भी भरना होगा।

➾ इस योजना का लाभ: Benefit of Sukanya Yojna in Hindi

Sukanya Samriddhi Yojana में किसी भी सरकारी योजना के मुताबिक सबसे ज्यादा ब्याज दर मिलता है। हर साल इस योजना में ब्याज दर तय किए जाते है, फाइनेंसियल यर 2018-19 में ब्याज दर 8.5% प्रति वर्ष तय किया गया है। इस योजना में आपको न सिर्फ पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) की तुलना में ज्‍यादा ब्‍याज मिलता है बल्कि टैक्स में भी छूट मिलती है। आपको पैसा अकाउंट खुलने के 14 साल तक ही जमा करवाना होगा और यह खाता खोले जाने के 21 साल बाद ही मैच्योर होगा।

➾ पैसे निकाल ने की शर्ते: Term of Withdrawal in Sukanya Yojana

सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट खोले जाने के २१ साल बाद मैच्योर होगा। यदि बालिका की शादी 18 से 21 साल के बीच होती है तो यह अकाउंट शादी के बाद तुरंत बंद हो जाएगा। बालिका 18 साल की हो जाने पर आधी राशि अपनी उच्च अभ्यास हेतु निकाल सकती है। और यदि किसी कारण बेटी की मृत्यु होती है तो उसके माता-पिता या संरक्षक द्वारा अकाउंट बंद कर पूरी जमा राशि ब्याज समेत निकाली जा सकती है।

➾ कहा और कैसे खुलेगा इस योजना का अकाउंट: How to Open Sukanya Samriddhi Account 

प्रधानमंत्री सुकन्या योजना में तक़रीबन 28 निजी एवं सरकारी बेंक शामिल है, जिस की लिस्ट नीचे दी गई है। उन सभी बेंको और पोस्ट ऑफिस में इस योजना का अकाउंट खुल सकता है। अकाउंट खोलने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, यह फॉर्म आपको इस योजना से जुडी बेंक या पोस्ट ऑफिस पर मिलेगा। सारे आवश्यक डाक्यूमेंट्स (जरुरी डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है) और फॉर्म के साथ बेंक या PO पर आवेदन करने से सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट खुलवा सकते है। आप RBI की वेबसाइट से भी फॉर्म डाउनलोड कर सकते है,  Sukanya samriddhi yojana form download उसके लिए यहा क्लिक करें..

➾ बेंको की लिस्ट: Sukanya Samriddhi Yojana Banks List

  • एक्सिस बैंक
  • अलाहाबाद बैंक
  • आंध्रा बैंक
  • बैंक ऑफ बरोदा
  • कैनरा बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • कोर्पोरेशन बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ पटियाला
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • देना बैंक
  • Icici बैंक
  • IDBI बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
  • स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
  • इंडियन बैंक
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • पंजाब एंड सिंड बैंक
  • सिंडिकेट बैंक
  • UCO बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  • विजया बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर
  • अन्य

➾ जरुरी डाक्यूमेंट्स की लिस्ट: Sukanya Samriddhi Yojana Documents

1. बेटी का जन्म प्रमाणपत्र

2. माता-पिता या संरक्षक का पहचान पत्र

  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस

3. माता-पिता या संरक्षक का एड्रेस प्रूफ

  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बिजली का बिल

हर माता-पिता या पालक को अपनी बेटियों के लिए इस योजना का लाभ उठाना चाहिए। क्युकी मान लीजिये आप हर साल 12000 रूपये इस योजना के अंतर्गत बचाते है, 14 साल तक। तो 21 साल बाद बच्ची को 6 लाख से ज्यादा की रकम मिलेगी। जब की आपने 14 साल में सिर्फ 1.68 लाख रूपये ही जमा करवाये होंगे! और टैक्स पेयर को इस से 1.5 लाख की टेक्स में छुट भी मिलेगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *