Biography

Urvashi Rautela Biography in Hindi – अभिनेत्री उर्वशी रौतेला जीवनी

Urvashi Rautela Biography in Hindi – अभिनेत्री उर्वशी रौतेला की जीवनी

Urvashi Rautela Biography in Hindi

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला  का जन्म कोटद्वार, उत्तराखंड में 25 फरवरी 1994 को हुआ था । इनके पिता का नाम मनवर सिंह और माता का नाम मीरा सिंह  हैं । बिज़नेस घराने से ताल्लुक रखने वाली उर्वशी रौतेला का एक भाई भी हैं |

जिसका नाम यश रौतेला  हैं । उर्वशी ने कोटद्वार में अपनी स्कूली शिक्षा की और नई दिल्ली के गार्गी कॉलेज में अपनी कॉलेज शिक्षा पूरी की । उन्होंने न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी स्कूल ऑफ फिल्म एंड एक्टिंग टैलेंट्स (New York Film Academy School of Film and Acting Talents) में अभिनय में डिप्लोमा पूरा किया ।

उर्वशी ने शुरू में इंजीनियरिंग करना चाहती थी और IIT परीक्षा में शामिल भी हुईं, लेकिन सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने के कारण उनका झुकाव फैशन उद्योग की ओर हो गया ।उर्वशी रौतेला अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों के दौरानउन्हें मिस दिवा – 2015 का ताज पहनाया गया और मिस यूनिवर्स 2015 पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
Urvashi Rautela- Miss Diva- 2015- bIography - in Hindi
उर्वशी राउतला- मिस दिवा -2015, मिस यूनिवर्स इंडिया 2015

कैरियर – Urvashi Rautela Career

उर्वशी ने स्कूली के दिनों में ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था। उन्होंने मात्र 17 साल की उम्र ने मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज अपने नाम कर लिया था।  वह 2011 में उन्हें मिस टूरिस्ज्म क्वीन ऑफ़ द ईयर का ख़िताब दिया गया। वह 2011 में मिस एशियन सुपर मॉडल का ख़िताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। पहली बार 2012 मे उर्वशी ने miss india competition मे हिस्सा लिया पर कम उम्र होने के कारण उन्हे select नही किया गया। लेकिन इसके बाद भी उर्वशी ने हार नही मानी और 2015 मे हिस्सा लिया और विजेता भी बनी।

उर्वशी रौतेला ने अपने फिल्मी करियर की शुरुवात एक्शन-रोमांस बेस्ड फिल्म सिंह साहब द ग्रेट से की। इस फिल्म में वह सनी देओल की पत्नी की भूमिका में नजर आयीं थी। इसके बाद बॉलीवुड रैपर हनी सिंह के विडियो एल्बम लवडोस में दिखाई दी। फिर मस्ती सीक्वल ग्रेट ग्रैंड मस्ती, सनम रे, हेट स्टोरी 3 में दिखीं। इसके आलावा उर्वशी ने कुछ कन्नड फिल्में भी की हैं।

उर्वशी रौतेला की कुछ सफल फिल्मे (Some Successful Films of Urvashi Rautela) :-

*. सिंह साब द ग्रेट,

*. मि. ऐरावता,

*. भाग जॉनी,

*. सनम रे,

*. ग्रेट ग्रैंड मस्ती,

*. काबिल,

*. पोरोबाशिनी,

*. हेट स्टोरी 4,

उर्वशी राउतला- बास्केट बॉल प्लेयर

अपने खाली समय में, वह नृत्य, योग, जिमिंग, पानी के खेल और बाइकिंग करना पसंद करती है।
वह ऋतिक रोशन, श्रीदेवी और सुष्मिता सेन की एक बड़ी प्रशंसक है।
उसका हर समय पसंदीदा भोजन मोमोस, जलेबी, पानी पुरी, दही-वाडा, इटालियन और जापानी व्यंजन हैं।
वह दक्षिण फ्रांस, गोवा और उत्तराखंड में अपनी छुट्टियां बिताना पसंद करती है।
वह वाल्टर आइजैकसन द्वारा पढ़ना पसंद करती है और उसकी पसंदीदा पुस्तक ‘स्टीव जॉब्स’ है।
उसके पास मर्सिडीज कार और हार्ले डेविडसन है। उर्वशी राउतला ने हार्ले डेविडसन को चलाया
वह शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी आवश्यकताओं में जरूरतमंदों की मदद के लिए ‘उर्वशी राउतला फाउंडेशन’ के संस्थापक हैं।
वह ‘गाय अभियान सहेजें’ की समर्थक है।
अगर वे अभिनेत्री नहीं होती, तो वह एक वैमानिकी इंजीनियर या आईएएस अधिकारी होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *