Biography

Shankar Mahadevan Biography in Hindi – शंकर महादेवन जीवनी

Shankar Mahadevan Biography in Hindi – शंकर महादेवन का जीवन परिचय

Shankar Mahadevan Biography in Hindi

शंकर महादेवन एक तमिल-भारतीय गायक और संगीत संगीतकार हैं। तमिल सिनेमा में एक अनुभवी संगीतकार, वह शंकर एहसान लॉय त्रिकोणीय टीम का हिस्सा हैं जो बॉलीवुड फिल्मों को संगीत प्रदान करता है। वह शंकर महादेवन अकेडमी के संस्थापक भी हैं, जो दुनिया भर के छात्रों को ऑनलाइन भारतीय संगीत सिखाते हैं। वह मराठी, मलयालम, तमिल, उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी में स्पष्ट रूप से बात कर सकते हैं। वह हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, मराठी में भी गाते हैं।  महादेवन एक ऑनलाइन म्यूजिक अकेडमी के जरिये दुनिया भर के छात्रों को संगीत की शिक्षा प्रदं करते हैं। उनके कुछ लोकप्रिय गीतों में उर्वशी टेक इट इज़ी, आई लव यू और सेरा सेरा शामिल हैं।

संगीतकार और गायक शंकर महादेवन की जीवनी | Shankar Mahadevan Biography(Birth, Family, career) and Awards in Hindi

शंकर महादेवन भारत की संगीत दुनिया के बड़े ही मशहूर और जाने-माने कलाकार हैं. शंकर महादेवन अपनी गायकी के हुनर के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई सारे बड़े बड़े कलाकरों के बीच रहकर अपनी काबिलियत को और निखारा हैं.

क्र. म. बिंदु(Points) जानकारी (Information)
1. नाम(Name) शंकर महादेवन
2. पत्नी (Wife Name) संगीता महादेवन
3. जन्म तारीख (Date of Birth) 3 मार्च 1967
4. जन्म स्थान (Birth Place) चेंबूर, मुंबई
5. गृहनगर (Home Town) पलक्कड़, केरल
6. जाति(Caste) हिन्दू
7. पहली एल्बम (First Album) ब्रेथलेस
8. बच्चे (Childrens) शिवम् महादेवन और सिद्धार्थ महादेवन

शंकर महादेवन का जन्म और परिवार(Shankar Mahadevan Birth and Family)

शंकर महादेवन का जन्म 3 मार्च 1967 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था. शंकर महादेवन एक तमिल परिवार से ताल्लुक रखते हैं.

उनके पिता के बारे में तो कोई जानकारी नहीं हैं लेकिन उनकी माता का नाम सीथा नारायण हैं. शंकर महादेवन ने साल 1992 में संगीता से शादी की जिससे इनके दो बच्चे शिवम् और सिद्धार्थ हुए.

शंकर महादेवन की पढाई (Shankar Mahadevan Education)

शंकर महादेवन ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा Our Lady of Perpetual Succour High School (OLPS) और SIES college of Arts, Commerce and Science से की.
जिसके बाद इंजीनियरिंग करने की चाह में इन्होने रामराव आदिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में दाखिला लिया.

शंकर महादेवन का बचपन (Shankar Mahadevan Childhood)

तमिल फैमिली से ताल्लुक रखने के कारण शंकर महादेवन को संगीत की शिक्षा बचपन से ही मिलना शुरू हो गयी थी. उन्होंने मात्र 5 साल की उम्र में ही वीणा बजाना सीख लिया था. जिसके बाद इन्होने पंडित श्रीनिवास खाले से अपनी संगीत की शिक्षा ली.

शंकर महादेवन और संगीत (Shankar Mahadevan and Music)

इंजीनियरिंग की डिग्री ले लेने के बाद शंकर ने काफी समय तक एक सॉफ्टवेयर कंपनी एज सिस्टम(अब ट्रिगन टेक्नोलॉजीज) में काम किया. संगीता के साथ शादी करने के बाद शंकर ने नौकरी छोड़ संगीत की दुनिया में नाम कमाने के बारे में सोचा.

शंकर के इस निर्णय में उनके परिवार ने भी उनका साथ दिया. जिसके बाद साल 1998 शंकर महादेवन ने पहली बार अपने एल्बम ब्रेथलेस से सभी लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया. इस गाने में शंकर ने एक ही साँस में लगभग 3 मिनिट का अंतरा गाकर सभी को अपना दीवाना बना दिया.

ब्रेथलेस के बाद शंकर महादेवन ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. जिसके बाद उन्होंने एहसान और लॉय के साथ मिलकर शूल, दिल्लगी, मिशन कश्मीर से लगातार अपने काबिलेतारीफ संगीत से मन मोह लिया.

शंकर महादेवन ने केवल हिंदी ही नहीं बल्कि कन्नड़, तमिल, मराठी और तेलगू संगीत में भी अपना योगदान दिया हैं.

पुरस्कार| Awards

शंकर महादेवन को फिल्म दुनिया का संगीत गुरु कहा जाता हैं. उन्होंने अपने हुनर से इस क्षेत्र के सभी बड़े बड़े अवार्ड को अपने नाम किया हैं जो कि कुछ इस प्रकार हैं:-

  1. नेशनल अवार्ड (4 बार)
  2. स्टेट फिल्म अवार्ड (2 बार)
  3. फिल्मफेयर अवार्ड (6 बार)
  4. फिल्मफेयर साउथ (1 बार)
  5. स्टार स्क्रीन अवार्ड (4 बार)

प्रसिद्ध गीत| Famous songs

1. Breathless – Best of Shankar (2003)
2. Desi Girl – Dostana (2008)
3. Kajra Re – Bunty Aur Babli (2005)
4. Maahi Ve- Kal Ho Naa Ho (2003)
6. Mitwa – Kabhi alvida naa kehna (2006)
7. Where’s The Party Tonight – Kabhi Alvida Naa Kehna (2006)
8. Sajda – My name is Khan (2010)
9. Koi Kahe Kehta Rahe – Dil Chahta Hai (2001)
9. Uff teri ada- Karthik calling Karthik (2010)
10.Wake Up Sid – Wake Up Sid (2009)

शंकर महादेवन के बारेमें कुछ रोचक तथ्य – Interesting Facts about Shankar Mahadevan

  • शंकर महादेवन टीवी पर पहली बार टीवी सीरियल “एक से बदकर एक” में दिखाई दिए। धारावाहिक डीडी नेशनल पर प्रसारित एक गीत उलटी गिनती थी।
  • गायक ने एक मराठी झटका “कटयार कालजात घुसाली” के माध्यम से फिल्मों में अपनी शुरुआत की। यह फिल्म एक महत्वपूर्ण और व्यावसायिक सफलता दोनों थी।
  • शंकर ने “शंकर महादेवन अकादमी – Shankar Mahadevan Academy ” की स्थापना की है जो दुनिया भर के छात्रों को संगीत सबक प्रदान करता है।
  • बाल शिक्षा के लिए भारत सरकार द्वारा प्रसिद्ध अभियान, “स्कूल चाले हम” शंकर द्वारा निर्देशित किया गया था।
शंकर महादेवन को मिले हुए कुछ पुरस्कार – Shankar Mahadevan Awards
  • 2000 – सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्व गायक के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (येना सोला पोगीराई, कंदुकोंडेन कंदुकोंडेन)
  • 2004 – सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देश के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार। (कल हो ना हो के लिए)
  • 2003 – बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन फिल्मफेयर अवॉर्ड। (कल हो ना हो के लिए)
  • 2003 – सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देश फिल्मफेयर अवॉर्ड। (बंटी और बबली) के लिए।
  • 2001 – स्टार स्क्रीन अवॉर्ड (सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देश के लिए) (दिल छट्टा है)।
  • 2005 – स्टार स्क्रीन अवॉर्ड (बंटी और बबली)।
  • 2008 – सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्व गायक के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (मा, ताारे ज़मीन पर के लिए)।
  • 2008 – आंध्र प्रदेश राज्य फिल्म पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्व गायक। (वेंकटदात्री के लिए)
  • 2008 – केरल राज्य फिल्म पुरस्कार। (सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक सिंगर (पुरुष) के लिए)
  • 2009 – स्टार स्क्रीन अवॉर्ड (रॉक ऑन !!)।
  • 2009 – एशियानेट फिल्म पुरस्कार (बेस्ट माले प्लेबैक (पुथिया मुखाम) के लिए)

local business directory

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *