Biography

Sanjay Leela Bhansali Biography in Hindi – संजय लीला भंसाली

Sanjay Leela Bhansali Biography in Hindi – संजय लीला भंसाली जीवनी

Sanjay Leela Bhansali Biography in Hindi

मशहूर डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के साथ कुछ साल असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने के बाद भंसाली ने फ़िल्म ‘ख़ामोशी’ से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया ! यह एक म्यूज़िकल फ़िल्म थी जिसे बॉक्स-ऑफिस पर कुछ ख़ास रेस्पोंस नहीं मिला लेकिन क्रिटिक्स से इसे काफी तारीफ़ मिली ! फ़िल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ से उन्हें फेम मिला और इस फ़िल्म ने कई अवार्ड्स जीते ! ‘देवदास’ और ‘ब्लैक जैसी उनकी कुछ सक्सेसफुल फ़िल्मों ने दर्शकों के बीच कुछ अलाग ही छाप छोड़ी !

संजय लीला भंसाली हिन्दी फिल्म उद्योग बॉलीवुड के एक निर्देशक हैं। वह भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान के छात्र रह चुके हैं। 1942: ए लव स्टोरी फिल्म से उन्होने, अपनी मां को श्रद्धांजली देने के लिये, अपने नाम मे “लीला” लिखना शुरू किया।

संजय लीला भंसाली भारतीय फिल्म निर्देशक, निर्माता, स्क्रीनराइटर और संगीत निर्माता हैं। वे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया के अल्युमिनाई रहे हैं। उनका बीच का नाम लीला अपनी मां को ट्रिब्यूट देने के लिए रखा। उन्होंने 1999 में एसएलबी फिल्मस नाम से प्रोडक्शन हाउस शुरू किया। उनकी फिल्मों की खास बात यह होती है कि उनकी फिल्मों के सेट बेहद शानदार और महंगे होते हैं। 2015 में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें कई बार फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है जिसमेें से फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘देवदास’, ‘ब्लैक’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का फिल्मफेयर पुरस्कार भी शामिल है। उन्हें कई अन्य पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है |

जीवन परिचय
वास्तविक नाम संजय लीला भंसाली
व्यवसाय फिल्म निर्देशक, निर्माता, संगीत निर्देशक, पटकथा लेखक
शारीरिक संरचना
लम्बाई (लगभग) से० मी०- 174
मी०- 1.74
फीट इन्च- 5’ 8”
वजन/भार (लगभग) 73 कि० ग्रा०
शारीरिक संरचना (लगभग) -छाती: 40 इंच
-कमर: 32 इंच
-Biceps: 12 इंच
आँखों का रंग गहरा भूरा
बालों का रंग सफेद
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 24 फरवरी 1963
आयु (2017 के अनुसार) 54 वर्ष
जन्मस्थान मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
राशि मीन
राष्ट्रीयता भारतीय
गृहनगर मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
स्कूल/विद्यालय ज्ञात नहीं
महाविद्यालय/विश्वविद्यालय फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे
शैक्षिक योग्यता फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे संपादन में कोर्स
डेब्यू फिल्म (निर्देशक): खामोशीः द म्यूजिकल (1996)

फिल्म (संगीत निर्देशक): गुजारिश (2010)

टीवी (एक न्यायाधीश के रूप में): झलक दिखला जा सीजन 1 (2006)

परिवार पिता – नवीन भंसाली (फिल्म निर्माता)
माता– लीला भंसाली (कपड़े सिलाई करती थी)
भाई– लागू नहीं
बहन– बेला सहगल
धर्म हिन्दू
शौक/अभिरुचि कविता पढ़ना, पुराने संगीत सुनना
विवाद •वर्ष 2017 के शुरुआत में, जयपुर में फिल्म ‘पद्मावती’ के सेट पर राजपूत करणी सेना के सदस्यों ने संजय लीला भंसाली के साथ हाथापाई की थी। इस फिल्म में पद्मावती (दीपिका पादुकोण) और अलाउद्दीन खिलजी (रणवीर सिंह) के बीच कथित प्रेम दृश्यों की खबरों से समुदाय के लोगों में आक्रोश पैदा हो गया था। हालांकि, भंसाली द्वारा समुदाय के लोगों को एक पत्र लिखा ‘रिसर्च और फिल्म मेकिंग के दौरान हमने पूरी सावधानी बरती है और हमें विश्वास है कि फिल्म देखने के बाद मेवाड़ के लोगों को फिल्म पर गर्व होगा। हम किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते और फिल्म निर्माण के दौरान सामाजिक संगठन और स्थानीय लोगों के सहयोग के हम आभारी होंगे’।

• इस घटना के बाद, महाराष्ट्र के कोल्हापुर में फिल्म के सेट पर तोड़फोड़ की गई। उन्होंने मुख्य मंच को आग के हवाले कर दिया, इसके अलावा सेट के आसपास खड़ी कारों को क्षति पहुंचाई। कथित तौर पर, इस घटना के दौरान एक घोड़ा भी बुरी तरह घायल हो गया था।

पसंदीदा चीजें
पसंदीदा अभिनेता दादा कोंडके, दिलीप कुमार
पसंदीदा अभिनेत्री हेलेन केलर, माधुरी दीक्षित
पसंदीदा फिल्म बॉलीवुड : मुग़ल-ए-आज़म (1960)
हॉलीवुड : Ship of Theseus (2012)
पसंदीदा संगीतकार ए आर रहमान
पसंदीदा गायक उस्ताद बड़े ग़ुलाम अली ख़ां
पसंदीदा गीत “मोर बनी थनघाट करे” एक गुजराती लोकगीत
प्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियां
वैवाहिक स्थिति अविवाहित

Director :-

Gangubai Kathiawadi (2020)
पद्मावत
बाजीराव मस्तानी
Goliyon Ki Raasleela Ram-leela
Guzaarish
Saawariya
Black
Devdas
Hum Dil De Chuke Sanam

Producer:-

पद्मावत
गब्बर इज बैक
मैरी कॉम
Goliyon Ki Raasleela Ram-leela
Shirin Farhad Ki Toh Nikal Padi
राउडी राठौर’
My Friend Pinto
Guzaarish
Saawariya
Black
Hum Dil De Chuke Sanam
1. संजय लीला भंसाली का जन्म 24 फरवरी, 1963 में मुंबई में हुआ था।
2. असल में इनका नाम संजय भंसाली है और इनकी माँ का नाम लीला भंसाली है। ये अपनी माँ से बहुत प्रेम करते हैं इसलिए ये अपने नाम के बीच में अपने पिता के बजाये माता का नाम प्रयोग करते हैं।
3. इनके पिता एक फिल्म प्रोडूसर थे पर उनकी फिल्में कुछ ख़ास नहीं कर पायी तो वे कर्ज में डूब गए तथा शराब का सहारा लेने लगे।
4. बचपन में इन्हें बहुत किल्लतों (गरीबी) का सामना करना पड़ा अक्सर लोग कर्ज का पैसा वापस मांगने आते थे तो इन पर वापस करने के लिए पैसे नहीं होते थे और पिता हमेशा शराब के नशे में रहा करते थे।
5. इन्होंने 2008 में पद्मावती फिल्म बनाने की पेशकश की, इन्हे पद्मावती फिल्म बनाने के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इन्हे राजस्थान में पद्मावती फिल्म के सेट पर श्री करणी सेना के थप्पड़ तक खाने पड़े और पिटाई होने के बाद शूटिंग रोककर वापस मुंबई जाना पड़ा।
6. इनकी पद्मावती मूवी कई राज्यों में बैन रही।
7. ये रजकपूर की फिल्म डायरेक्शन से काफी प्रभावित थे।
8. इनकी फिल्मों में इनके बचपन की वो झलक साफ़ दिखाई पड़ती हैं, जो इन्होंने अपने बचपन में सहा है।
9. इनके द्वारा दी गयी पहली हिट फिल्म थी “हम दिल दे चुके सनम”।
10. संजय लीला भंसाली ने एक इंटरव्यू में ये कहा था कि वे लव स्टोरी मूवीज इसलिए बनाते हैं क्योंकि उनकी जिंदगी में प्यार नहीं है।
11. एक समय था जब संजय को भी प्यार हुआ था, जब संजय लीला भंसाली “हम दिल दे चुके सनम” की शूटिंग कर रहे थे।
12. संजय लीला भंसाली ने आज तक शादी नहीं की, वे आज भी कुंवारे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *