अन्य

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana – प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2020 – प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सूची, आवेदन पत्र और पात्रता

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana is an ambitious social welfare scheme of Narendra Modi Government launched on 1st May 2016 from Ballia in Uttar Pradesh. Under the PM Ujjwala Yojana, the government aims to provide LPG connections to BPL households in the country. The scheme is aimed at replacing the unclean cooking fuels mostly used in the rural India with the clean and more efficient LPG (Liquefied Petroleum Gas).

नरेंद्र मोदी सरकार ने देश की गरीब जनता को एक और तोहफा दिया है जिसके तहत अब हर गरीब को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जाएगा।प्रधानमंत्री उज्वला योजना हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई है |उज्वला योजना के अंतर्गत भारत सरकार गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों को गैस के कनेक्शन उपलब्ध करवाएगी यह योजना महिलाओं के लिए है ताकि उनको खाना बनाने में कोई भी मुश्किल ना हो तथा वह आसानी से धुआ रहित चूल्हे पर अपना खाना आसानी से पका सकें|

sabdekho

प्रधानमंत्री उज्वला योजना

उज्वला योजना के अंतर्गत BPL तथा अंतोदय परिवारों को सभी को गैस कनेक्शन दिए जाएंगे नरेंद्र मोदी जी के अनुसार भारत में बहुत से संपन्न परिवार हैं |जिनके पास गैस कनेक्शन है परंतु गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोग इस असुविधा से जूझ रहे हैं |इस असुविधा को दूर करने के लिए यह उज्वला योजना चलाई गई है |बहुत संपन्न परिवार अपनी गैस सब्सिडी को छोड़ रहे हैं |भारत सरकार द्वारा संपन्न परिवारों द्वारा छोड़ी गई गैस सब्सिडी के पैसों को इकट्ठा करके गरीब परिवारों के लिए गैस चूल्हे का इंतजाम किया जाएगा ताकि उनको कोई भी असुविधा ना हो यह एक बहुत ही अच्छी टीम है उज्वला योजना के अंतर्गत सभी गरीब परिवारों को गैस के प्रदान करना है|

उज्ज्वला योजना

दोस्तों क्या आप जानते हैं इस योजना के अंतर्गत 8000 करोड़ रुपए के द्वारा करीब 6 करोड़ गरीबी रेखा के अंतर्गत आने वाले परिवारों को फ्री एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे यह एक बहुत अच्छी स्कीम है दोस्तों अब देर मत कीजिए यदि आपका परिवार गरीबी रेखा के नीचे आता है तो आप सभी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं हम आपको उज्वला योजना के बारे में डिटेल में बताएंगे ताकि आप इसे आसानी से समझ सके और जिन गरीब परिवारों को एलपीजी कनेक्शन की जरूरत है वह इसका लाभ ले सके|

प्रधानमंत्री उज्वला योजना का उद्देश्य

दोस्तों हम आपको बता दें उज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को गैस के कनेक्शन प्रदान करना है| परंतु आइए हम इसके बारे में आपको डिटेल से बताएं

  • प्रधानमंत्री उज्वला योजना के अनुसार गरीब परिवारों की सब महिलाओं को धुआ रहित गैस के चूल्हे प्रदान करना है |ताकि वह आसानी से खाना पका सकें |
  • उज्वला योजना के अनुसार गरीब परिवारों का वातावरण भी साफ सुथरा होना चाहिए ताकि उनका परिवार स्वस्थ रह सके |
  • |उज्वला योजना के अनुसार वर्तमान में उपयोग आने वाले इंधन के उपयोग को कम करना है ,ताकि शुद्ध इंधन का उपयोग करके प्रदूषण  में कमी हो|
  • उज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य है ,जो बीमारियां खाना बनाने के लिए उपयोग में आने वाले अशुद्ध ईंधन के जलने से होती है| वह उज्वला योजना के लागू होने के बाद नहीं होंगी जिससे इस योजना के अंतर्गत महिलाओं और बच्चों को स्वस्थ रखा जाएगा|

उज्वला योजना के लिए पात्रता

दोस्तों अब आपको यह तो पता चल गया उज्वला योजना क्या है परंतु आप सभी सोच रहे होंगे प्रधान मंत्री उज्वला योजना में फॉर्म भरने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए आइए हम आपको इसके बारे में डिटेल में जानकारी दें कृपया ध्यान से पढ़ें यह जानकारी आपको उज्वला योजना में गैस कनेक्शन देने के लिए सहायक होगी

  • उज्वला योजना में हिस्सा लेने के लिए परिवार गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए |
  • उज्वला योजना के अंतर्गत सभी गैस कनेक्शन महिलाओं को वितरित किए जाएंगे |
  • उज्वला योजना में हिस्सा लेने के लिए आप BPL परिवार ,अंतोदय परिवार से संबंधित होने चाहिए|
  • उज्वला योजना के अंतर्गत गैस लेने वाले व्यक्ति के पास पहले से गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए |
  • उज्वला योजना के अंतर्गत एससी-एसटी लोगों को मान्यता दी जाएगी ताकि वह गैस कनेक्शन आसानी से ले सकें|

प्रधानमंत्री उज्वला योजना उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन कैसे करें       

दोस्तों अब आप सभी सोच रहे होंगे हमें उज्वला योजना के बारे में भी पता चल गया उस के लिए पात्रता क्या है यह भी हम जान गए परंतु प्रधानमंत्री उज्वला योजना के लिए हम आवेदन कैसे करेंगे तो आइए दोस्तों हम आपको उसके बारे में डिटेल से जानकारी दें ताकि सभी गरीब परिवार उज्वला योजना के लिए आवेदन कर सकें और हमारे देश को अच्छा ईंधन मिल सके ताकि हमारा देश गरीबी से मुक्त हो तथा आसानी से खाना पका सकें|

  1. प्रधानमंत्री उज्वला योजना में आवेदन करने के लिए पंचायत अधिकारी द्वारा दिया गया BPL या अंतोदय प्रमाणपत्र
  2. उज्वला योजना में आवेदन करने के लिए BPL या अंत्योदय राशन कार्ड का होना भी बहुत जरूरी है |
  3. उज्वला योजना में आवेदन करने के लिए एक पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए तथा साथ में आधार कार्ड भी या ड्राइविंग लाइसेंस |
  4. उज्वला योजना में उज्वला योजना में आवेदन करने के लिए आवाज पंजीकरण के दस्तावेज भी होने चाहिए |
  5. उज्वला योजना में हिस्सा लेने के लिए आपको बैंक , क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट भी दिखानी होगी |

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऑनलाइन फॉर्म

दोस्तों हम आपको बता दें आप उज्वला योजना के लिए ऑनलाइन भी फोरम डाउनलोड कर सकते हैं |जो आपको  आसानी से इंटरनेट पर उपलब्ध हो जाएगा |उज्वला योजना फॉर्म डाउनलोड करने के लिए कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा|

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की वेबसाइट पर जाएं |
  • उज्वला योजना का फॉर्म डाउनलोड करें |
  • प्रधानमंत्री उज्वला योजना का फॉर्म डाउनलोड होते ही उसे ध्यान से पढ़ें |
  • उज्वला योजना का फॉर्म ध्यान से पढ़कर फिर उसको भरे |
  • उज्वला योजना का  फॉर्म भरते समयअपना नाम पता ,एड्रेस ,फोन नंबर ,आधार कार्ड नंबर सब ध्यान से भरे | ध्यान रहे यदि आपसे फॉर्म भरते समय कोई भी त्रुटि होती है तो आपका फॉर्म रद माना जाएगा|

प्रधानमंत्री उज्वला योजना फॉर्म यहां से डाउनलोड करें

ABOUT PMUY

India is home to more than 24 Crore households out of which about 10 Crore households are still deprived of LPG as cooking fuel and have to rely on firewood, coal, dung – cakes etc. as primary source of cooking. The smoke from burning such fuels causes alarming household pollution and adversely affects the health of Women & children causing several respiratory diseases/ disorders. As per a WHO report, smoke inhaled by women from unclean fuel is equivalent to burning 400 cigarettes in an hour. In addition, women and children have to go through the drudgery of collecting firewood.

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY) aims to safeguard the health of women & children by providing them with a clean cooking fuel – LPG, so that they don’t have to compromise their health in smoky kitchens or wander in unsafe areas collecting firewood.
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana was launched by Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi on May 1st, 2016 in Ballia, Uttar Pradesh. Under this scheme, 5 Cr LPG connections will be provided to BPL families with a support of Rs.1600 per connection in the next 3 years. Ensuring women’s empowerment, especially in rural India, the connections will be issued in the name of women of the households. Rs. 8000 Cr. has been allocated towards the implementation of the scheme. Identification of the BPL families will be done through Socio Economic Caste Census Data.

PMUY is likely to result in an additional employment of around 1 Lakh and provide business opportunity of at least Rs. 10,000 Cr. over the next 3 Years to the Indian Industry. Launch of this scheme will also provide a great boost to the ‘Make in India’ campaign as all the manufacturers of cylinders, gas stoves, regulators, and gas hose are domestic.

The launch of PMUY in Ballia was followed by launch of the scheme in Dahod in  Gujarat by Petroleum Minister Shri Dharmendra Pradhan & BJP President Shri Amit Shah. PMUY has also been launched in several districts in UP & Bihar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *