Tech

मोबाइल पानी में गिरने या भीग जाने पर – क्या करें!

मोबाइल पानी में गिरने या भीग जाने पर – क्या करें! – क्या ना करें!

मोबाइल फ़ोन (या सेल फ़ोन) का पानी में गिरने या पानी या किसी लिक्विड से गिला होने के बहुत से रीज़न हो सकतें है। लेकिन जब ऐसा होता है तब आपको आपके मोबाइल को बचाने के लिए आपको क्या करना चाहिए! आईए कुछ बातें जान लेते है कि जब मोबाइल पानी से भीग जाए तब क्या करने से आपके मोबाइल के बचनें के चांस बढ़ सकते है। और साथ में यह भी देखते है की उस वख्त क्या नहीं करना चाहिए!

मोबाइल पानी में गिरने या भीग जाने पर – क्या ना करें!

  • पानी से निकालने के बाद तुरंत मोबाइल को on नही करना चाहिए! गिले मोबाइल को स्टार्ट करने से उसकी सर्किट में शोर्ट-सर्किट हो सकती है
  • मोबाइल को चार्ज पे न लगाएं
  • मोबाइल पे किसी बटन को न दबाए
  • मोबाइल shake या tab न करें
  • मोबाइल को सुखाने के लिए डायरेक्ट आग का उपयोग न करें
  • हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें, उससें मोबाइल के अंदरूनी पार्ट्स को डैमेज हो सकता है

मोबाइल पानी में गिरने या भीग जाने पर – क्या करें!

  • सबसे पहले हो सके उतना जल्दी से मोबाइल को पानी से बाहर निकालिए! hahaha….
  • उसके बाद यदि मोबाइल स्विच ऑफ़ ना हों तों उन्हें स्विच ऑफ़ कर दें
  • यदि मोबाइल फ़ोन में रिमूवेबल बेटरी है तों बेटरी को निकालिए
  • मोबाइल(mobile) फ़ोन में से सिमकार्ड व् मैमरीकार्ड को भी निकाल दीजिए
  • अपने फोन को सूखाने के लिए कपडा, आस्तीन या paper towel का उपयोग करें। पानी या तरल को इधर-उधर फैलाने से बचें, क्योंकि उससे वह फोन के दुसरे हिस्से में पहुँच सकता है। बस जितना संभव हो उतना पानी को सोखने की कोशिश करें।
  • यदि मोबाइल फ़ोन में ज्यादा पानी चला गया हो तों सावधानी से वेक्यूम क्लीनर का उपयोग करें, लेकिन् ध्यान रखें की मोबाइल में सिमकार्ड या मेमरी कार्ड जेसी छोटी चीजें ना हो।
  • फ़ोन को चावल से भरे जिपलॉक बैग में रख दे, चावल पानी या तरल को अवशोषित करने के लिए बहुत अच्छा है और यह वास्तव में स्मार्टफोन और टैबलेट को सुखाने का एक आम तरीका है।
  • आप फोन सुखाने वाले पाउच भी खरीद सकते हैं।
  • अपने फोन को एक या दो दिन के लिए सूखने दें। उतावले बनकर मोबाइल फ़ोन को on न करें।
  • दो दिन बाद फ़ोन को बिना बेटरी के चार्ज पे लगाके शुरू करने का प्रयास करें, यदि मोबाइल ठीक से on हो जाता है तौ फिर बेटरी लगाके चार्ज करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *