Biography

luv agarwal biography in hindi – लव अग्रवाल कौन हैं

luv aggarwal biography in hindi – लव अग्रवाल कौन हैं

luv agarwal biography in hindi

देश में कोरोना वायरस के गहराते संकट के बीच आजकल मोदी सरकार के एक आईएएस अफसर की प्रेस कान्फ्रेंस का हर रोज सबको इंतजार रहता है। ये आईएएस अफसर कोई और नहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल हैं। इन दिनों अक्सर वह शाम चार बजे नेशनल मीडिया सेंटर पर प्रेस कान्फ्रेंस कर देश को कोरोना का ताजा हाल बताते हैं। आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बतायेंगेंलव अग्रवाल कौन है. यदि आप भी इनके बारे में जानने के लिए इच्छुक हैं, तो हमारे इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़ें.

लव अग्रवाल का संक्षिप्त परिचय ?

नाम लव अग्रवाल
व्यवसाय सिविल सेवक
आयु 40 – 50 वर्ष
राष्ट्रीयता भारतीय
जन्म स्थान उत्तर प्रदेश
धर्म हिन्दू धर्म
वैवाहिक स्थिति  वैवाहिक

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले लव अग्रवाल आंध्र प्रदेश काडर के आईएएस अफसर हैं। लव अग्रवाल जी के परिवार का संबंध उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से है। अग्रवाल जी के पिता जाने-माने सीए हैं और इनका नाम के जी अग्रवाल है। लव अग्रवाल जी के पिता दिल्ली के एक ग्रीन पार्क नामक कॉलोनी में रहते हैंवह आईआइटियन भी हैं। आईआईटी-दिल्ली से 1993 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद लव ने बाद में सिविल सर्विसेज परीक्षा पास की।1996 में आयोजित आईएएस की परीक्षा में अग्रवाल जी ने सफलतापूर्वक उतीर्ण किया था। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा को पूरे देश भर में 21वें स्थान से पास किया था. 1996 में उन्हें आंध्र प्रदेश काडर मिला। आंध्र प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा विभाग के वह निदेशक रहे। उन्होंने वहां शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काम किया। वह आंध्र प्रदेश में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आयुक्त भी रहे।शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में लीक से हटकर चलाई गई कई योजनाओं से कारण लव अग्रवाल सुर्खियों में रहे। वर्ष 2016 के बाद लव अग्रवाल को लगा कि केंद्र सरकार में काम करना चाहिए। उन्होंने प्रतिनियुक्ति मांग ली। अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है, इसलिए प्रतिनियुक्ति का रास्ता साफ हुआ और मोदी सरकार ने उन्हें 28 अगस्त, 2016 को स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव (जेएस) बनाया। इस पद पर उनकी नियुक्ति पांच साल के लिए हुई है। यानी वह 2021 तक इस पद की जिम्मेदारी निभा सकते हैं। 46 वर्षीय लव अग्रवाल के जिम्मे स्वास्थ्य मंत्रालय में ग्लोबल हेल्थ, मेंटल हेल्थ, टेक्नोलॉजी, पब्लिक पॉलिसी की जिम्मेदारी है। लव लीक से हटकर काम करने और योजनाओं को सही तरीके से जनता के बीच ले जाने में रुचि लेते हैं। मोदी सरकार उन्हें कई अंतरार्ष्ट्रीय मंचों पर भारत का पक्ष रखने का मौका दे चुकी है। वह विश्व स्वास्थ्य की दिशा में अंतरार्ष्ट्रीय स्तर के कई मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। लव अग्रवाल ने इस साल जनवरी में जी20 देशों के हेल्थ वर्किंग ग्रुप के सम्मेलन में मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना का प्रजेंटेशन दिया था। लव जी20 देशों के लिए डिजिटल हेल्थ टास्क फोर्स बनाने की भी वकालत कर चुके हैं।मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि स्वास्थ्य क्षेत्र में कई देशों के साथ सहयोग और करार करने में भी लव अग्रवाल अहम भूमिका निभा चुके हैं। पिछले साल उन्होंने स्वास्थ्य सचिव डॉ. प्रीति सूदन के साथ ‘यूएस इंडिया हेल्थ डॉयलाग’ में भी शामिल रहे।

लव अग्रवाल जी का कार्य अनुभव:-

28 अगस्त वर्ष 2016 को भारत सरकार द्वारा अग्रवाल जी के अच्छे रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यभार सौंपा गया। आज के समय में लव अग्रवाल जी अपने कार्य को बहुत ही कुशलता पूर्वक एवं कर्तव्य पूर्ण तरीके से निभाते हुए नजर आ रहे हैं. इस पद पर उनकी नियुक्ति 5 वर्षों के लिए हुई है और यह उम्मीद है, कि वर्ष 2021 तक स्वास्थ्य मंत्रालय का कार्यभार निरंतर रूप से संचालित करते रहेंगे. इसके अतिरिक्त उन्होंने कई बड़े क्षेत्रों में अपना योगदान दिया हुआ है, जो इस प्रकार निम्नलिखित है.

  • आयुक्त स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सरकार आंध्र प्रदेश (2015 – वर्तमान)
  • सचिव, खेल और युवा सेवाएं, तेलंगाना (2014 – वर्तमान)
  • निदेशक, मध्यवर्ती शिक्षा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) (2008 – वर्तमान)
  • निदेशक, इंटरमीडिएट शिक्षा सरकार, ऑफ एपी (मार्च 2007 – वर्तमान)
  • अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आंध्र प्रदेश पूर्वी विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (मई 2007 – मार्च 2008)

Lav Agarwal Biography in eglish:-

Name Lav Agarwal
Career Civil Servant
Age 40 – 50 Years
Country India
Nationality Indian
Birth Place Uttar Pradesh
Religion Hinduism
Marital Status Married

As countries around the world do all their best to end the reign of the pandemic coronavirus (Covid-19), so as the India, world’s largest population is also doing their best to curtail the spread of the deadly virus in their country. One of the man behind this movement to eradicate coronavirus is Luv Agarwal.

On this thread we are going to discuss about Love Agarwal, his bio, wiki, profile country and religion. continue reading below to know more about Lav Agarwal.

Who Is Lav Agarwal?

Lav Agarwal is the Joint secretary to the union health ministry. He has spent many years working as a civil in Indian Government. Luv Agarwal is a 1996 batch Indian Administrative Service (IAS) officer of Andhra Pradesh Cadre.

The pandemic virus has brought him to the eyes of the media and the public as he now updates the world about plans to fight the deadly virus. Luv Agarwal was sent to central deputation in 2016 as Joint Secretary to Health and Family Welfare Ministry. Love Agarwal religion is Hinduism.

Lav Agarwal Education

Lav Agarwal went to Indian Institute of Technology Delhi (IIT Delhi) were he got his Bachelor of Technology (B. Tech) Degree.

Lav Agarwal Update About Coronavirus (Covid-19)

Joint secretary in the ministry Lav Agarwal on Saturday announced that 149 new Coronavirus (COVID-19) cases, including two deaths, have been reported since Friday.

According to him, Combined efforts are on to ensure 100 per cent lockdown and that social distancing gets implemented, he said at a press briefing on the current COVID-19 situation in India.

The number of coronavirus cases climbed to 918 in India on Saturday, while the death toll remained at 19, according to the ministry

The government is working with states on health infrastructure preparedness and the focus is on having dedicated COVID-19 hospitals and blocks in every state, Agarwal said.

Lav Agarwal, Joint Secretary, Health Ministry also made known to the public that 1600 Indians and people from other countries were kept in quarantine centres in India. Today 262 people from Rome, mostly students will come & they will be kept in quarantine centres.

Lav Agarwal Work Experience

Commissioner Health & Family Welfare Government of Andhra Pradesh (2015 – Present)

Secretary, Sports and Youth Services, Telangana (2014 – Present)

Director, Intermediate Education Indian Administrative Service (I.A.S.) (2008 – Present)

Director,Intermediate Education Govt. of AP (March 2007 – Present)

Chairman & Managing Director Andhra Pradesh Eastern Power Distribution Company Limited (May 2007 – Mar 2008)

Best Cloud Hosting Buy Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *