Biography

Juhi Chawla biography in Hindi – जूही चावला की जीवनी

Juhi Chawla biography in Hindi – जूही चावला की जीवनी

Juhi Chawla biography in Hindi

जूही चावला एक फिल्म अभिनत्री और फिल्म निर्माता हैं। इतना ही नहीं जूही चावला सन् 1984 में ‘मिस इंडिया’ भी रह चुकी हैं। जूही चावला ने केवल हिंदी फिल्मो में ही नहीं, बल्कि तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, बंगाली एवं पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया है।जूही चावला का जन्म 13 नवंबर 1967 को अम्बाला, हरियाणा में हुआ था। जूही चावला के पिता ‘इंडियन रिवेन्यू सर्विस’ के एक ऑफिसर थे। जूही चावला की शुरूआती शिक्षा मुंबई के ‘फ्रंट कॉन्वेन्ट स्कूल’ से हुई थी। आगे की पढाई भी उन्होंने मुंबई के एक कॉलेज, ‘सिडनहम कॉलेज’ से की।कॉस्टयूम का ख़िताब भी मिल चुका है। जूही चावला एक अच्छी डांसर भी हैं। जूही चावला ने कुल 3 साल कत्थक सीखा और फिर उसे छोड़ दिया, मगर उन्हें कत्थक छोड़ने का दु:ख अभी तक है। वे शास्त्रीय संगीत भी अच्छा गाती हैं, क्योंकि उन्होंने 6 साल तक शास्त्रीय संगीत की ट्रेनिंग ली है।

दिसम्बर 1995 में जूही चावला की शादी जय मेहता से हुई, उनके 2 बच्चे हैं, जिनमें से बड़ी लड़की और छोटा लड़का है। बड़ी लड़की का नाम ‘जाह्नवी’ है, जिसका जन्म 2001 में हुआ और और बेटे का नाम ‘अर्जुन’ है, जिसका जन्म 2003 में हुआ था। एक इंटरव्यू में जूही चावला ने बताया के ‘जाह्नवी’ लेखन को अपना करियर बनाना चाहती है।

जूही चावला का एक भाई और एक बहन भी थी। बहन का नाम ‘सोनिया चावला’ और भाई का नाम ‘बॉबी चावला’ था। बॉबी चावला ‘रेड चिलिज़ कंपनी’ के CEO थे। सन् 2010 में एक पार्टी के दौरान उन्हें अचानक स्ट्रोक आ गया था, जिसकी वजह से वे कोमा में चले गये थे। बॉबी चावला लगभग 4 साल कोमा में रहे और उसके बाद साल 2014 में उनका देहांत हो गया।

पूरा नाम: जूही चावला
जन्म तिथि: 13 नवंबर 1967
जन्म स्थान: अंबाला, हरियाणा, भारत
राष्ट्रीयता: भारतीय
व्यवसाय: अभिनेत्री, निर्माता, मॉडल, गायक
वैवाहिक स्थिति: विवाहित
पहली हिंदी फिल्म: सल्तनत  (1986)
अन्य हिंदी फिल्में:  दोस्ती, बस एक पाल, वारिस शाह: इश्क दा वारिस, सलाम-ए-इश्क, स्वामी, ओम शांति ओम, भूतनाथ, क्रजी 4, किस्मत कनेक्श.

करियर

जूही चावला ने अपने करियर में 1986 की फिल्म ‘सल्तनत’ में सबसे पहले काम किया था, हालांकि वह फिल्म ज्यादा चल नहीं पाई। 1988 में उन्होंने ‘कयामत से कयामत तक’ नाम की फिल्म में काम किया, जिसके लिए उन्हें “लक्स न्यू फेस ऑफ़ द इयर अवार्ड” भी मिला। इस फिल्म में जूही चावला के साथ-साथ मशहूर अभिनेता ‘आमिर खान’ मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म काफी सफल रही। जूही चावला और आमिर खान की यह जोड़ी बड़े पर्दे पर काफी अच्छी साबित हुई।

इसके बाद जूही चावला और आमिर खान ने साथ में ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘इश्क’ जैसी बेहतरीन फिल्मे भी की। इतना ही नहीं जूही चावला ने और भी बड़े-बड़े फ़िल्मी सितारों के साथ काम किया है। जूही चावला ने अभिनेता शाहरुख खान के साथ ‘यस बॉस’, ‘राजू बन गया जैंटलमैन’, ‘डर’ और ‘डुप्लीकेट’ जैसी फिल्मो में काम किया है।

निर्मिती:

अपने अभिनय जीवन के उत्तरार्ध में वे फिल्म निर्मिती भी बनी ऑर उन्होंने शाहरुख़ खान ऑर अज़ीज़ मिर्ज़ा के सस्थ मिल कर ड्रीम्स अनलिमिटेड नाम की कंपनी की स्थापना की। शुरूआती दो फिल्मों ने औसत प्रदर्शन किया (“फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी” ऑर “अशोका”) एवं तीसरी फिल्म “चलते चलते” से उन्हें पहली बड़ी सफलता मिली।

टी.वी.:

२००० के दशक में जूही ने बहुत से टेलिविज़न शो प्रस्तुत किये एवं वे “झलक दिखला जा” के तीसरे सीज़न में सरोज खान ऑर वैभवी मर्चंट के साथ जज भी रही। उन्होंने कई अवार्ड फंक्शन के होस्ट के तौर पर भी काम किया, जैसे फिल्मफेयर एवं ज़ी सिने अवार्ड्स।

सामाजिक कार्य

  • जूही चावला नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर बहुत से सामाजिक कार्य करती हैं।
  • जूही चावला ने ‘थैलेसीमिया’ नामक बीमारी के खिलाफ जंग में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
  • जूही चावला ने मोबाइल फ़ोन के रेडिएशन से होने वाले नुकसान को लेकर भी लोगों में जागरूकता पैदा की।
  • स्कूलों में चंदा देना, सेमीनार करवाना और लोगों की मदद करने में वे सबसे आगे रही हैं।
  • जूही चावला के कार्यों की वजह से उन्हें भारत सरकार द्वारा ‘इंदिरा गांधी मेमोरियल अवार्ड’ से भी सम्मानित किया गया है।

आई.पी.एल क्रिकेट टीम :

2008 में जूही ऑर पति जय मेहता ने शाहरुख़ खान के साथ सहभागिता में आई पी एल की कोलकाता फ्रेंचाइस के अधिकार ख़रीदे। यह एक टी-20 क्रिकेट टीम है। यह सौदा 300 करोड़ रूपये में हुआ जो की करीबन 75 मिलियन डॉलर के बराबर है। इस टीम का नाम कोलकाता नाईट राइडर्स है।

२००९ में यह टीम आई पी एल के सब से ज्यादा पैसा कमाने वाली टीम बन गयी ऑर साथ ही साथ सबसे बड़ी ब्रांड(42।1 मिलियन डॉलर) भी। वित्तीय तौर पर भी यह टीम सबसे ज्यादा लाभ देने वाली टीम बन गयी है। शरुआती दौर में खराब खेल ऑर विवादों में घिरे रहने के बाद सन २०१२ में टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए आई पी एल का खिताब अपने नाम किया।

जूही चावला की फिल्में

  • 1986 – सल्तनत
  • 1987- प्रेमलोक
  • 1988 – क़यामत से क़यामत तक
  • 1989 – अमर प्रेम
  • 1989 – चाँदनी
  • 1989 – लव लव लव
  • 1990 – स्वर्ग
  • 1990 – तुम मेरे हो
  • 1990 – ज़हरीले
  • 1990 – शानदार
  • 1990 – सी आई डी
  • 1991 – बेनाम बादशाह
  • 1991 – कर्ज़ चुकाना है
  • 1991 – भाभी
  • 1992 – बोल राधा बोल
  • 1992 – राधा का संगम
  • 1992 – राजू बन गया जेंटलमैन
  • 1992 – मेरे सजना साथ निभाना
  • 1992 – बेवफ़ा से वफ़ा
  • 1992 – दौलत की जंग
  • 1993 – लुटेरे
  • 1993 – शतरंज
  • 1993 – इज़्ज़त की रोटी
  • 1993 – पहला नशा
  • 1993 – तड़ीपार
  • 1993 – आईना
  • 1993 – हम हैं राही प्यार के
  • 1993 – डर
  • 1994 – कभी हाँ कभी ना
  • 1994 – ईना मीना डीका
  • 1994 – द जैंटलमैन
  • 1994 – अंदाज़
  • 1994 – अंदाज़ अपना अपना
  • 1994 – घर की इज्जत
  • 1993 – भाग्यवान
  • 1994 – परमात्मा
  • 1994 – साजन का घर
  • 1995 – राम जाने
  • 1995 – कर्तव्य
  • 1995 – नाजायज़
  • 1995 – आतंक ही आतंक
  • 1996 – लोफ़र
  • 1996 – बंदिश
  • 1996 – दरार
  • 1997 – येस बॉस
  • 1997 – इश्क
  • 1997 – मिस्टर एंड मिसेज़ खिलाड़ी
  • 1997 – दीवाना मस्ताना
  • 1998 – सात रंग के सपने
  • 1998 – डुप्लीकेट
  • 1998 – झूठ बोले कौआ काटे
  • 1999 – अर्जुन पण्डित
  • 2000 – गैंग
  • 2000 – कारोबार
  • 2000 – फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
  • 2001 – वन टू का फोर
  • 2001 – एक रिश्ता
  • 2001 – आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया
  • 2003 – तीन दीवारें
  • 2003 – झंकार बीट्स
  • 2005 – पहेली
  • 2005 – होम डिलीवरी
  • 2005 – 7½ फेरे
  • 2005 – दोस्ती
  • 2006 – बस एक पल
  • 2007 – सलाम-ए-इश्क़
  • 2007 – स्वामी
  • 2007 – ओम शांति ओम
  • 2008 – भूतनाथ
  • 2008 – किस्मत कनेक्शन
  • 2009 – लक बाय चांस
  • 2009 – कल किसने देखा
  • 2010 – रामायण: द एपिक
  • 2010 – लफंगे परिंदे
  • 2012 – सन आफ सरदार
  • 2013 – बॉम्बे टॉकीज़
  • 2014 – गुलाब गैंग
  • 2014 – दिल विल प्यार व्यार
  • 2016 – चॉक एन डस्टर
  • 2018 – ज़ीरो
  • 2019 – एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा

व्यक्तिगत जीवन :

उनका विवाह उद्योगपति जय मेहता से हुआ। उनके दो बच्चों में बड़ी जाह्नवी (2001) एवं छोटा अर्जुन(२००३) हैं। एक साक्षात्कार में जूही ने बाताया की जाह्नवी लेखक बनना चाहती है ऑर उस का फिल्मों में काम करने का कोई इरादा नहीं है।

जय मेहता और जूही चावला शाहरुख़ खान के साथ रेड चिलिज़ कंपनी के बैनर तले आई पी एल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के मालिक हैं। जूही के भाई बॉबी चावला इस कंपनी ने सी ई ओ थे। 2010 में एक पार्टी के बीच उन्हें अच स्ट्रोक आया ओर वे कोमा में चले गए। चार साल कोमा में रहने के बाद उन्होंने मार्च 2014 को दम तोड़ दिया।

मौलाना अबुल कलाम आज़ाद जीवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *