History

हिटलर को किन ख़ूबियों के लिए जाना जाता है ?

हिटलर को किन ख़ूबियों के लिए जाना जाता है ?

हिटलर को किन ख़ूबियों के लिए जाना जाता है ?

सबसे क्रूर तानाशाह के नाम से मशहूर एडोल्फ हिटलर का जन्म 20 अप्रैल 1889 में हुआ था. ये उनका 129वां जन्मदिन है. हिटलर इतिहास के सबसे खतरनाक नेता माने जाते थे जिनके सामने पूरा विश्व कांपता था. हिटलर की वजह से मानव इतिहास का सबसे विनाशकारी युद्ध छिड़ा था. ये युद्ध दूसरा विश्व युद्ध था जिसकी वजह से करोड़ों लोगों की जान गई.

आइए जानते हैं हिटलर के बारे में कुछ खास बातें

1. एडोल्फ हिटलर का जन्म 20 अप्रैल 1889 को ऑस्ट्रिया, में हुआ था.

2. वह एक प्रसिद्ध जर्मन राजनेता एवं तानाशाह थे. वे ‘राष्ट्रीय समाजवादी जर्मन कामगार पार्टी’ (NSDAP) के नेता थे. इस पार्टी को प्राय: ‘नाजी पार्टी’ के नाम से जाना जाता है.

3. हिटलर का पहला प्‍यार एक यहूदी लड़की ही थी. मगर हिटलर के पास उस समय इतनी भी हिम्‍मत नहीं थी कि वह उस लड़की से अपने प्‍यार का इजहार कर सके.

4. हिटलर की जिंदगी का वह दिन सबसे खुशी भरा था जब, साल 1938 में टाइम्‍स मैगजीन ने हिटलर को ‘द मैन ऑफ द ईयर’ का टाइटल दिया था.

5. आधुनिक इतिहास में पहली बार हिटलर वह पहला इंसान था, जिसने धूम्रपान विरोधी अभियान का आगाज किया.

6. महज 16 साल की उम्र में उन्होंने स्कूल छोड़ कर पोस्टकार्ड पर चित्र बनाकर अपना निर्वाह किया. प्रथम विश्वयुद्ध छिड़ने पर हिटलर सेना में भर्ती हो गये. उन्हें दो बार ‘आयरन क्राॅस’ से सम्मानित किया गया.

7. हिटलर की वजह से कई लोगों की जान गई. लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि जिस व्यक्त‍ि ने इंसानों के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं और दुनिया जिसके नाम से डरती थी, वह हिटलर शुद्ध रूप से शाकाहारी था. इतना ही नहीं, उसने पशु क्रूरता के खिलाफ एक कानून भी बनाया था.

8. उनके पिता ने तीन शादियां की. पहली बार अपने से बहुत ज्यादा उम्र की औरत से शादी की थी. दूसरी बार अपनी बेटी की उम्र की औरत से शादी की और आख‍िर में तीसरी बार हिटलर की मां से शादी की थी.

9. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हिटलर की जाति नीति के कारण लगभग 1 करोड़ 10 लाख लोगों की मौत हुई थी. दूसरे विश्व युद्ध के कारण लगभग 6 करोड़ लोगों ने अपनी जान गंवाई थी.

10. हिटलर का सपना एक पेंटर बनने का था. मगर उसे 1907 और 1908 में Accdemy of fine arts ने दो बार रिजेक्ट कर दिया था.

11. आज भी हिटलर की मूंछो को ‘टुथब्रश मुछें’ कहा जाता है.

12. दुनिया में अपना खौफ पैदा करने वाला जर्मनी का तानाशाह हिटलर खुद भी हमेशा मौत के डर के साए में रहता था.

13. आश्चर्य की बात यह भी कि सन् 1939 में एडोल्फ हिटलर को शांति के नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था.

14. हिटलर का कहना था कि किसी देश को जीतने के लिए सबसे पहले उसके नागरिकों को काबू में करना चाहिए.

15. 30 अप्रैल 19 ऐसा माना जाता है कि जब रूसियों ने बर्लिन पर आक्रमण किया तो हिटलर ने 30 अप्रैल, 1945 को आत्महत्या कर ली थी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *