Breast Cancer | स्तन कैंसर
स्तन कैंसर के लक्षण (Stan Cancer Lakshan) Breast Cancer Symptoms in Hindi
ऐसा नही की ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण सिर्फ् महिलाओं को ही होता हैं, स्तन कैंसर महिलाओं और पुरुषों दोनों को हो सकता है। हालाकि पुरुषों को स्तन कैंसर होने की संभावना बहुत ही कम होती है। 40 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को स्तन कैंसर का ज्यादा खतरा रहता है। इसलिए महिलाओं स्तन कैंसर(Stan Cancer) के बारे में सभी जानकारी होना अति आवश्यक हो जाता है। किसी भी प्रकार के कैंसर की जानकारी उसके शुरूआती स्टेज में मिल जाए तो उसको सरलता से कंट्रोल किया जा सकता है।
वैसे तो स्तन कैंसर के कोई फिक्स लक्षण नही है, लेकिन कुछ ऐसे लक्षण है जिसके पाए जाने पर आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए और जरुरत हो तों जरुरी टेस्ट्स करवा लेने चाहिए। स्तन कैंसर लक्षण उपरांत उसके होने के कुछ कारण भी इस पोस्ट में दिए गए है।
➾ स्तन कैंसर के लक्षण (Stan Cancer Lakshan): Breast Cancer Symptoms in Hindi
कुछ परिस्थितियो में स्तन कैंसर (Breast Cancer) के कोई स्पष्ट लक्षण नहीं होते है लेकिन उसकी संभावना कम होती है। ज्यादातर मामलों में स्तन कैंसर कोई न कोई संकेत जरुर देता है। यदि आप निम्नलिखित लक्षण में से कोई भी लक्षण पाए तो तुरंत आपके डॉक्टर की ले।
- पुरे स्तन या स्तन के कुछ हिस्से में सुजन या गांठेंहोना
- बाह में दर्द या गांठें होना
- स्तन की त्वचा में जलन या डिंपल होना
- पुरे स्तन या स्तन के कुछ हिस्से में दर्द होना
- निप्पल में दर्द होना
- निप्पल का उल्टा यानि की अंदर की तरफ हो जाना
- निप्पल या स्तन का असामान्य तरीके से बड़ा हो जाना
- स्तन में लाल धब्बे पाना
- निप्पल में से असामान्य द्रव्य का स्त्राव होना
याद रखें की उपर दिए गए लक्षण कोई नॉन केंसरियस बीमारी के लक्षण भी हो सकते है इसलिए बिना गभाराए अपने डॉक्टर की सलाह ले। इस तरह के लक्षण पाए जाने वाले 10 व्यक्ति में से सिर्फ 2 व्यक्तियों को ही कैंसर होता है।