Bihar Board 12th Geography Objective Important Questions Part 2
Bihar Board 12th Geography Objective Important Questions Part 2
BSEB 12th Geography Objective Important Questions Part 2
प्रश्न 1. निम्नलिखित में से कौन चीनी का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश
(d) तमिलनाडु
उत्तर: (c) उत्तर प्रदेश
प्रश्न 2. भारत द्वारा भेजा गया पहला मानवरहित अंतरिक्ष यान कौन था ?
(a) आर्यभट्ट
(b) भास्कर
(c) रोहिणी
(d) एसएलवी
उत्तर: (a) आर्यभट्ट
प्रश्न 3. शुष्क कृषि में निम्न में से कौन-सी फसल नहीं बोई जाती?
(a) रागी
(b) ज्वार
(c) मूंगफली
(d) गन्ना
उत्तर: (d) गन्ना
प्रश्न 4. बोकारो इस्पात केन्द्र किस राज्य में स्थित है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) झारखण्ड
(d) ओडिशा
उत्तर: (c) झारखण्ड
प्रश्न 5. भारत में विश्व की कुल जनसंख्या के कितने प्रतिशत लोग बसते हैं ?
(a) 15%
(b) 16%
(c) 25%
(d) 26%
उत्तर: (b) 16%
प्रश्न 6. झरिया कोयला क्षेत्र किस राज्य में स्थित है ?
(a) ओडिशा
(b) आंध्र प्रदेश
(c) बिहार
(d) झारखण्ड
उत्तर: (d) झारखण्ड
प्रश्न 7. तेलंगाना राज्य की राजधानी है।
(a) विजयवाड़ा
(b) हैदराबाद
(c) विशाखापत्तनम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) हैदराबाद
प्रश्न 8. 2011 जनगणना के अनुसार किस राज्य का जनघनत्व सबसे अधिक है ?
(a) कर्नाटक
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) केरल
उत्तर: (c) बिहार
प्रश्न 9. सुन्दरवन किस राज्य में स्थित है ?
(a) गोवा
(b) पश्चिम बंगाल
(c) पंजाब
(d) केरल
उत्तर: (b) पश्चिम बंगाल
प्रश्न 10. जमशेदपुर किस प्रकार का नगर है ?
(a) औद्योगिक
(b) खनन
(c) पर्यटन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) औद्योगिक
प्रश्न 11. हरित क्रांति संबंधित है
(a) खाद्यान्न उत्पादन से
(b) दूध के उत्पादन से
(c) दाल के उत्पादन से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) खाद्यान्न उत्पादन से
प्रश्न 12. कौन राज्य चीन की सीमा पर स्थित है ?
(a) असम
(b) गुजरात
(c) नगालैण्ड
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर: (d) अरुणाचल प्रदेश
प्रश्न 13. केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई ‘हरियाली प्रोजेक्ट’ संबंधित है
(a) वायु संरक्षण से
(b) जल संरक्षण से
(c) दोनों से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) दोनों से
प्रश्न 14. एन्नौर पत्तन किस राज्य में स्थित है ?
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर: (d) आंध्र प्रदेश
प्रश्न 15. अम्लीय वर्षा का कारण कौन है ?
(a) भूमि प्रदूषण
(b) वायु प्रदूषण
(c) जल प्रदूषण
(d) ध्वनि प्रदूषण
उत्तर: (b) वायु प्रदूषण
प्रश्न 16. निम्नलिखित में से कौन पेय फसल है ?
(a) चाय
(b) कॉफी
(c) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) दोनों (a) और (b)
प्रश्न 17. भारत में पूर्ण जनगणना पहली बार कब हुई थी ?
(a) 1881
(b) 1981
(c) 1781
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) 1881
प्रश्न 18. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का जनघनत्व है
(a) 282 व्यक्ति/वर्ग किमी०
(b) 382 व्यक्ति/वर्ग किमी०
(c) 482 व्यक्ति/वर्ग किमी०
(d) 400 व्यक्ति/वर्ग किमी०
उत्तर: (b) 382 व्यक्ति/वर्ग किमी०
प्रश्न 19. किस राज्य में साक्षरता दर सबसे अधिक है ?
(a) केरल
(b) बिहार
(c) गोवा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) केरल
प्रश्न 20. उत्तर अटलांटिक मार्ग जोड़ता है।
(a) उत्तर अमेरिका को यूरोप से
(b) उत्तर अमेरिका को अफ्रीका से
(c) यूरोप को एशिया से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) उत्तर अमेरिका को यूरोप से
प्रश्न 21. भारत में नगरीय आबादी है
(a) 31%
(b) 41%
(c) 51%
(d) 619
उत्तर: (a) 31%
प्रश्न 22. ‘सम्भववाद’ अवधारणा में किस घटक को महत्त्वपूर्ण माना गया है ?
(a) प्राकृतिक घटक
(b) मानवीय घटक
(c) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) दोनों (a) और (b)
प्रश्न 23. वाल्मीकिनगर टाईगर रिजर्व कहाँ स्थित है ?
(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) पंजाब
(d) केरल
उत्तर: (a) बिहार
प्रश्न 24. उत्तर भारत में सिंचाई का मुख्य स्रोत क्या है ?
(a) तालाब
(b) नहर
(c) नलकूप
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) नहर
प्रश्न 25. धारावी मलिन बस्ती किस नगर में स्थित है ?
(a) कोलकाता
(b) मुम्बई
(c) दिल्ली
(d) हैदराबाद
उत्तर: (b) मुम्बई
प्रश्न 26. निम्न में से कौन परम्परागत ऊर्जा का स्रोत है ?
(a) कोयला
(b) पेट्रोलियम
(c) प्राकृतिक गैस
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर: (d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 27. ‘बीटल’ नामक कीड़ा किस फसल के बागान में लगता है ?
(a) रबड़
(b) कपास
(c) गन्ना
(d) कहवा
उत्तर: (d) कहवा
प्रश्न 28. भारत का जावा किस क्षेत्र को कहा जाता है ?
(a) रुड़की
(b) गोरखपुर
(c) शाहजहाँपुर
(d) बरेली
उत्तर: (b) गोरखपुर
प्रश्न 29. संसार के अधिकांश महान पत्तन किस प्रकार वर्गीकृत किए गए हैं :
(a) नौसेना पत्तन
(b) विस्तृत पत्तन
(c) तैल पत्तन
(d) औद्योगिक पत्तन
उत्तर: (a) नौसेना पत्तन
प्रश्न 30. निम्नलिखित महाद्वीपों में से किस एक से विश्व व्यापार का सर्वाधिक प्रवाह होता है ?
(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) उत्तरी अमेरिका
(d) अफ्रीका
उत्तर: (b) यूरोप
प्रश्न 31. दक्षिण अमरीकी राष्ट्रों में से कौन ओपेक का सदस्य है ?
(a) ब्राजील
(b) वेनेजुएला
(c) चिली
(d) पेरू
उत्तर: (c) चिली
प्रश्न 32. निम्न व्यापार समूहों में से भारत किसका एक सहसदस्य है ?
(a) साफ्टा (SAFTA)
(b) आसियान (ASEAN)
(c) ओइसीडी (OECD)
(d) ओपेक (OPEC)
उत्तर: (a) साफ्टा (SAFTA)
प्रश्न 33. कोलम्बिया और ब्राजील में किस फसल का उत्पादन सबसे अधिक होता है ?
(a) गेहूँ
(b) मक्का
(c) कहवां
(d) चावल
उत्तर: (c) कहवां
प्रश्न 34. संयुक्त राज्य अमेरिका में निम्नलिखित फसलों में से किस फसल का उत्पादन सबसे अधिक होता है ?
(a) मक्का
(b) गेहूँ
(c) चाय
(d) कहवा
उत्तर: (a) मक्का
प्रश्न 35. दो देशों के बीच वस्तुओं और सेवाओं के आदान-प्रदान को क्या कहते हैं ?
(a) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार
(b) क्षेत्रीय व्यापार
(c) व्यापार
(d) व्यापार की संरचना
उत्तर: (a) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार
प्रश्न 36. व्यापार संघों की सदस्यता पर किन तीन बातों का प्रभाव पड़ता है ?
(a) दूरी, उपनिवेशी सम्बन्धों की परम्परा, भू-राजनैतिक सहयोग
(b) संसाधनों की उपलब्धता, आवश्यक पूँजी, प्रौद्योगिकी की दक्षता
(c) व्यापार की मात्रा, व्यापार की संरचना तथा व्यापार की दिशा
(d) व्यापार की मात्रा, व्यापार मूल्य तथा व्यापार की संरचना
उत्तर: (a) दूरी, उपनिवेशी सम्बन्धों की परम्परा, भू-राजनैतिक सहयोग
प्रश्न 37. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार कितने प्रकार का होता है ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पांच
उत्तर: (a) दो
प्रश्न 38. आयात एवं निर्यात के बीच मूल्यों के अन्तर को क्या कहते हैं ?
(a) असंतुलित व्यापार
(b) विलोम व्यापार
(c) व्यापार संतुलन
(d) अनुकूल व्यापार
उत्तर: (c) व्यापार संतुलन
प्रश्न 39. पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संघटन ओपेक का गठन कब हुआ और निम्नलिखित में से कितने देश इसके सदस्य हैं ?
(a) 1950-12 सदस्य
(b) 1960-13 सदस्य
(c) 1970-15 सदस्य
(d) 1980-13 सदस्य
उत्तर: (b) 1960-13 सदस्य
प्रश्न 40. 1996 में कुल विश्व निर्यात का कितना प्रतिशत भाग सेवाओं का था ?
(a) 50%
(b) 25%
(c) 35%
(d) 5%
उत्तर: (b) 25%
प्रश्न 41. निम्नलिखित में से किस राज्य में प्रमुख तेल क्षेत्र स्थित है ?
(a) असम
(b) बिहार
(c) राजस्थान
(d) तमिलनाडु
उत्तर: (a) असम
प्रश्न 42. समुद्र तट से दूर स्थल खंड के पत्तन को क्या कहते हैं ?
(a) आन्तरिक पत्तन
(b) नेवी पत्तन
(c) आन्त्रेपो पत्तन
(d) तेल पत्तन
उत्तर: (a) आन्तरिक पत्तन
प्रश्न 43. चाय उत्पादन के लिए कितने तापमान की आवश्यकता होती है ?
(a) 25°C से 30°C
(b) 30°C से 40°C
(c) 50°C से 60°C
(d) 5°C से 15°C
उत्तर: (a) 25°C से 30°C
प्रश्न 44. निम्नलिखित में कौन-सा खनिज ‘भूरा हीरा’ के नाम से जाना जाता है ?
(a) लौह
(b) लिगनाइट
(c) मैंगनीज
(d) अभ्रक
उत्तर: (c) मैंगनीज
प्रश्न 45. निम्नलिखित में कौन-सा ऊर्जा का अनवीकरणीय स्त्रोत हैं ?
(a) जल
(b) सौर
(c) ताप
(d) पवन
उत्तर: (c) ताप
प्रश्न 46. किस धातु का प्रयोग बिजली की तारें आदि बनाने में किया जाता है ?
(a) लोहा
(b) अभ्रक
(c) जिंक
(d) ताँबा
उत्तर: (d) ताँबा
प्रश्न 47. उड़ीसा के मयूरभंज, क्योंझर तथा बोनाई क्षेत्रों में कौन सी धातु मिलती है ?
(a) ताँबा
(b) मैंगनीज
(c) लोहा
(d) अभ्रक
उत्तर: (c) लोहा
प्रश्न 48. भारत में सबसे पहले कोयले की खुदाई कब प्रारम्भ हुई ?
(a) 1866
(b) 1814
(c) 1912
(d) 1810
उत्तर: (b) 1814
प्रश्न 49. एल्युमिनियम बनाने के लिए कच्चे माल के रूप में किस खनिज अयस्क का उपयोग किया जाता है ?
(a) बॉक्साइट
(b) मैंगनीज
(c) डोमोलाइट
(d) जस्ता
उत्तर: (a) बॉक्साइट
प्रश्न 50. भारत में मैंगनीज का उत्पादन कितना है ?
(a) 30 लाख टन
(b) 18 लाख टन
(c) 20 लाख टन
(d) 25 लाख टन
उत्तर: (b) 18 लाख टन
प्रश्न 51. मुम्बई हाई क्षेत्र जहाँ खनिज तेल मिलता है अरब सागर में बन्दरगाह से कितनी दूरी पर है ?
(a) 130 किमी०
(b) 120 किमी०
(c) 110 किमी०
(d) 150 किमी०
उत्तर: (d) 150 किमी०
प्रश्न 52. निम्न में से कौन-सी रोपण फसल नहीं है ?
(a) कॉफी
(b) गन्ना
(c) गेहूँ
(d) रबड़
उत्तर: (c) गेहूँ
प्रश्न 53. निम्न देशों में से किस देश में सहकारी कृषि का सफल परीक्षण किया गया है ?
(a) रूस
(b) डेनमार्क
(c) भारत
(d) नीदरलैंड
उत्तर: (a) रूस
प्रश्न 54. फूलों की कृषि कहलाती है
(a) ट्रक फार्मिंग
(b) कारखाना कृषि
(c) मिश्रित कृषि
(d) पुष्पोत्पादन
उत्तर: (d) पुष्पोत्पादन
प्रश्न 55. निम्न में से कौन-सी कृषि के प्रकार का विकास यूरोपीय औपनिवेशिक समूहों द्वारा किया गया ?
(a) कोलखोज
(b) अंगूरोत्पादन
(c) मिश्रित कृषि
(d) रोपण कृषि
उत्तर: (d) रोपण कृषि
प्रश्न 56. निम्न प्रदेशों में से किसमें विस्तृत वाणिज्य अनाज की कृषि नहीं की जाती है ?
(a) अमेरिका एवं कनाडा के प्रेयरी क्षेत्र
(b) अर्जेंटाइना के पंपास क्षेत्र
(c) यूरोपीय स्टेपीज क्षेत्र
(d) अमेजन बेसिन
उत्तर: (d) अमेजन बेसिन
प्रश्न 57. निम्न में से किस प्रकार की कृषि में खट्टे रसदार फलों की कृषि की जाती है ?
(a) बाजारीय सब्जी कृषि
(b) भूमध्यसागरीय कृषि
(c) रोपण कृषि
(d) सहकारी कृषि
उत्तर: (b) भूमध्यसागरीय कृषि
प्रश्न 58. निम्न कृषि के प्रकारों में से कौन-सा प्रकार कर्तन-दहन कृषि का प्रकार है ?
(a) विस्तृत जीवन निर्वाह कृषि
(b) आदिकालीन निर्वाह कृषि
(c) विस्तृत वाणिज्य अनाज कृषि
(d) मिश्रित कृषि
उत्तर: (b) आदिकालीन निर्वाह कृषि
प्रश्न 59. निम्न में से कौन-सी एकल कृषि नहीं है ?
(a) डेयरी कृषि
(b) मिश्रित कृषि
(c) रोपण कृषि
(d) वाणिज्य अनाज कृषि
उत्तर: (a) डेयरी कृषि
प्रश्न 60. लिग्नाइट या भूरे कोयले में कार्बन का अंश कितने प्रतिशत होता है ?
(a) 70 से 90%
(b) 45 से 70%
(c) 90% से अधिक
(d) 40%
उत्तर: (b) 45 से 70%
प्रश्न 61. एन्थासाइट कोयले में कार्बन की मात्रा कितने प्रतिशत होती है ?
(a) 90% से अधिक
(b) 80% से अधिक
(c) 70 से 90%
(d) 45 से 70%
उत्तर: (a) 90% से अधिक
प्रश्न 62. खनिज तेल का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है ?
(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) सउदी अरब
(d) भारत
उत्तर: (c) सउदी अरब
प्रश्न 63. विश्व के सबसे बड़े लौह भंडार कहाँ हैं ?
(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) घाना
(d) कनाडा
उत्तर: (b) रूस
प्रश्न 64. प्राथमिक कार्यकलाप है।
(a) व्यापार
(b) उद्योग
(c) कृषि
(d) सभी
उत्तर: (c) कृषि
प्रश्न 65. मानव का प्राचीनतम कार्यकलाप था।
(a) पशुपालन
(b) खनन
(c) आखेट एवं संग्रहण
(d) बुनाई
उत्तर: (c) आखेट एवं संग्रहण
प्रश्न 66. अब तक खनिजों की खोज हो चुकी है लगभग
(a) 100
(b) 200
(c) 2000
(d) 20000
उत्तर: (c) 2000
प्रश्न 67. चलवासी पशुचारण के कितने स्पष्ट क्षेत्र हैं ?
(a) पाँच
(b) छः
(c) सात
(d) आठ
उत्तर: (c) सात
प्रश्न 68. एशिया की सबसे बड़ी मलिन बस्ती कौन-सी है ?
(a) धारावी
(b) इमिजामो एंथू
(c) फेवलास
(d) रांचोज
उत्तर: (a) धारावी
प्रश्न 69. लगभग कितने करोड़ लोग आज नगरों में असुरक्षित जीवन जी रहे हैं ?
(a) 10 करोड़
(b) 50 करोड़
(c) 60 करोड़
(d) 80 करोड़
उत्तर: (c) 60 करोड़
प्रश्न 70. नगर की परिभाषा के अंतर्गत भारत में बस्तियों की जनसंख्या कितनी होनी चाहिए?
(a) 2000 से ऊपर
(b) 5000 से ऊपर
(c) 3000 से ऊपर
(d) 4000 से ऊपर
उत्तर: (b) 5000 से ऊपर
प्रश्न 71. भारत में कितनी जनसंख्या वाली बस्ती को ग्रामीण बस्ती कहते हैं ?
(a) 1000 से कम
(b) 2500 से कम
(c) 5000 से कम
(d) 3000 से कम
उत्तर: (c) 5000 से कम
प्रश्न 72. बस्तियों को कितने प्रकारों में बाँटते हैं ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
उत्तर: (a) दो
प्रश्न 73. जापान में कितनी जनसंख्या वाली बस्ती को ग्रामीण बस्ती कहते हैं ?
(a) 10,000
(b) 20,000
(c) 30,000
(d) 40,000
उत्तर: (c) 30,000
प्रश्न 74. 2006 की सूची के अनुसार टोकियो की जनसंख्या है
(a) तीन करोड़ चार लाख
(b) तीन करोड़ ब्यालीस लाख
(c) दो करोड़ बीस लाख
(d) कोई भी नहीं
उत्तर: (b) तीन करोड़ ब्यालीस लाख
प्रश्न 75. विश्व स्तर पर सेवाओं का निम्नलिखित में से कितना प्रतिशत योगदान है ?
(a) 10%
(b) 50%
(c) 20%
(d) 100%
उत्तर: (c) 20%
प्रश्न 76. 20वीं शताब्दी में विश्व की जनसंख्या बढ़ी है।
(a) दो गुणा
(b) चार गुणा
(c) पांच गुणा
(d) दस गुणा
उत्तर: (b) चार गुणा
प्रश्न 77. पारमहाद्वीपीय स्टुवर्ट महामार्ग किनके मध्य से गुजरता है
(a) डार्विन और मेलबोर्न
(b) कनाडा
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) रूस
उत्तर: (a) डार्विन और मेलबोर्न
प्रश्न 78. पशुधन की कृषि कहलाती है
(a) कारखाना
(b) ट्रक कृषि
(c) मिश्रित कृषि
(d) दुग्ध
उत्तर: (c) मिश्रित कृषि
प्रश्न 79. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तृतीयक क्रियाकलाप है?
(a) कृषि
(b) पशुचारण
(c) व्यापार
(d) आखेट
उत्तर: (c) व्यापार
प्रश्न 80. निम्न में से कौन-सी रोपण फसल नहीं है?
(a) धान
(b) गन्ना
(c) कपास
(d) कॉफी
उत्तर: (c) कपास
प्रश्न 81. मानव विकास की अवधारणा निम्नलिखित में से किस विद्वान की देन है?
(a) डॉ० अबुल कलाम
(b) प्रो० अमर्त्य सेन
(c) डॉ० महबूब-उल-हक
(d) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
उत्तर: (b) प्रो० अमर्त्य सेन
प्रश्न 82. ‘रुको और जाओ निश्चयवाद’ संकल्पना किसकी देन है?
(a) रीटर
(b) रैटजेल
(c) टेलर
(d) हम्बोल्ट
उत्तर: (c) टेलर
प्रश्न 83. डिगबोई किस राज्य में स्थित है?
(a) उड़ीसा
(b) गुजरात
(c) असम
(d) महाराष्ट्र
उत्तर: (c) असम
प्रश्न 84. इनमें से कौन परियोजना बाढ़-नियंत्रण के उद्देश्य से शुरू की गई थी?
(a) कोसी
(b) चंबल
(c) हीराकुंड
(d) भाखड़ा
उत्तर: (a) कोसी
प्रश्न 85. निम्नलिखित कौन कारक उद्योगों की अवस्थिति को प्रभावित नहीं करता है?
(a) जलापूर्ति
(b) ऊर्जा स्रोत
(c) बाजार
(d) उर्वर भूमि
उत्तर: (d) उर्वर भूमि
प्रश्न 86. ‘अर्जुन’ किस फसल की उन्नत किस्म है?
(a) गेहूं
(b) चावल
(c) मक्का
(d) गन्ना
उत्तर: (b) चावल
प्रश्न 87. इनमें से कौन औद्योगिक नगर नहीं है?
(a) जमशेदपुर
(b) रूड़की
(c) दुर्गापुर
(d) सलेम
उत्तर: (c) दुर्गापुर
प्रश्न 88. खट्टे / रसदार फलों की खेती के लिए प्रसिद्ध है
(a) रोपण कृषि
(b) बागवानी कृषि
(c) सहकारी कृषि
(d) भूमध्यसागरीय कृषि
उत्तर: (c) सहकारी कृषि
प्रश्न 89. उच्च मानव विकास का सूचकांक कितना होता है?
(a) 1 से ऊपर
(b) 0.5 तक
(c) 0.8 से अधिक
(d) 1.5 तक
उत्तर: (d) 1.5 तक
प्रश्न 90. “भौगोलिक पर्यावरण एवं मानवीय गतिविधियों के पारस्परिक संबंधों का अध्ययन ही मानव भूगोल …………………. है।” यह परिभाषा किससे संबंधित है?
(a) रिटर
(b) हटिंग्स
(c) ब्लाश
(d) डार्विन
उत्तर: (a) रिटर
प्रश्न 91. भारतीय रेल को कितने क्षेत्रों में विभाजित किया गया है ?
(a) 9
(b) 14
(c) 16
(d) 18
उत्तर: (c) 16
प्रश्न 92. डिगबोई जो आसाम में है प्रसिद्ध है
(a) सोना उत्पादन के लिए
(b) कोयला के लिए
(c) खनिज तेल के लिए
(d) हीरा
उत्तर: (c) खनिज तेल के लिए
प्रश्न 93. मैनचेस्टर प्रसिद्ध है
(a) सूती वस्त्र उद्योग के लिए
(b) लौह इस्पात उद्योग के लिए
(c) कागज उद्योग के लिए
(d) ऊनी वस्त्र उद्योग के लिए
उत्तर: (a) सूती वस्त्र उद्योग के लिए
प्रश्न 94. निम्नलिखित में से कौन-सा लौह अयस्क नहीं है?
(a) मैग्नेटाइट
(b) लिगनाइट
(c) हेमेटाइट
(d) लिमोमाइट
उत्तर: (b) लिगनाइट
प्रश्न 95. निम्न में से कौन-सा भू-उपयोग संवर्ग नहीं हैं ?
(a) परती भूमि
(b) सीमांत भूमि
(c) निवल बोया क्षेत्र
(d) कृषि योग्य व्यर्थ भूमि
उत्तर: (d) कृषि योग्य व्यर्थ भूमि
प्रश्न 96. निम्न में से कौन-सा सिंचित क्षेत्रों में भू-निम्नीकरण का मुख्य प्रकार है ?
(a) अवनलिका अपरदन
(b) वायु अपरदन
(c) मृदा लवणता
(d) भमि पर सिल्ट का जमाव
उत्तर: (a) अवनलिका अपरदन
प्रश्न 97. पिछले 20 वर्षों में वनों का अनुपात बढ़ने का निम्न में से कौन-सा कारण है ?
(a) वनीकरण के विस्तृत व सक्षम प्रयास
(b) सामुदायिक वनों के अधीन क्षेत्र में वृद्धि
(c) वन बढ़ोतरी हेतु निर्धारित अधिसूचित क्षेत्र में वृद्धि
(d) वन क्षेत्र प्रबंधन में लोगों की बेहतर भागीदारी
उत्तर: (a) वनीकरण के विस्तृत व सक्षम प्रयास
प्रश्न 98. शुष्क कृषि में निम्न में से कौन-सी फसल नहीं बोई जाती है ?
(a) रागी
(b) ज्वार
(c) मूंगफली
(d) गन्ना
उत्तर: (d) गन्ना
प्रश्न 99. निम्न में से कौन-से देशों में गेहूँ व चावल की अधिक उत्पादकता की किस्में विकसित की गई थीं?
(a) जापान तथा आस्ट्रेलिया
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका और जापान
(c) मैक्सिको और फिलीपींस
(d) मैक्सिको और सिंगापुर
उत्तर: (c) मैक्सिको और फिलीपींस
प्रश्न 100. फसल गहनता का सबसे कम प्रतिशत कौन-सा है ?
(a) 100%
(b) 300%
(c) 0%
(d) 99%
उत्तर: (a) 100%
प्रश्न 101. भारतीय कृषि अधिकतर किस पर निर्भर करती है ?
(a) तापमान
(b) वर्षा
(c) मिट्टी
(d) उद्योग
उत्तर: (b) वर्षा
प्रश्न 102. वर्षा ऋतु के पश्चात् शीतकाल में बोई जाने वाली फसलों को क्या कहते हैं ?
(a) रबी की फसल
(b) खरीफ की फसल
(c) जायद की फसल
(d) कोई भी नहीं
उत्तर: (a) रबी की फसल
प्रश्न 103. 9.50 सेमी० से कम वर्षा वाले क्षेत्रों में या जल सिंचाई रहित प्रदेशों में किस प्रकार की कृषि की जाती है ?
(a) नम कृषि
(b) शुष्क कृषि
(c) आधुनिक कृषि
(d) पारंपरिक कृषि
उत्तर: (b) शुष्क कृषि
प्रश्न 104. उत्तर प्रदेश की प्रमुख फसल है
(a) कहवा
(b) रेशम
(c) गेहूँ
(d) चावल
उत्तर: (c) गेहूँ
प्रश्न 105. किस देश में रेलमार्गों के जाल का सघनतम घनत्व पाया जाता है ?
(a) ब्राजील
(b) कनाडा
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) रूस
उत्तर: (b) कनाडा
प्रश्न 106. वृहद ढूंक मार्ग होकर जाता है
(a) भूमध्यसागर हिंद महासागर से होकर
(b) उत्तर अटलांटिक महासागर से होकर
(c) दक्षिण अटलांटिक महासागर से होकर
(d) उत्तर प्रशांत महासागर से होकर
उत्तर: (a) भूमध्यसागर हिंद महासागर से होकर
प्रश्न 107. ‘बिग इंच’ पाइप लाइन के द्वारा परिवहन किया जाता है
(a) दूध
(b) जल
(c) तरल पेट्रोलियम गैस (LPG)
(d) पेट्रोलियम
उत्तर: (d) पेट्रोलियम
प्रश्न 108. चैनल टनल जोड़ता है
(a) लंदन-बर्लिन
(b) बर्लिन-पेरिस
(c) पेरिस-लंदन
(d) बार्सिलोना-बर्लिन
उत्तर: (b) बर्लिन-पेरिस
प्रश्न 109. छोटी दूरियों की यात्रा के लिए सबसे सरल माध्यम है
(a) सड़क परिवहन
(b) रेलमार्ग
(c) वायुमार्ग
(d) तीनों
उत्तर: (a) सड़क परिवहन
प्रश्न 110. भारत में रेलमार्ग की कुल लंबाई है
(a) 63000 किमी०
(b) 60,000 किमी०
(c) 65,000 किमी०
(d) 6,000 किमी०
उत्तर: (a) 63000 किमी०