Bihar Board 12th Geography Objective Important Questions Part 1
Bihar Board 12th Geography Objective Important Questions Part 1
BSEB 12th Geography Objective Important Questions Part 1
प्रश्न 1. सेलम संबंधित है
(a) लोहा-इस्पात उत्पादन से
(b) ताँबा उत्पादन से
(c) पेट्रोलियम उत्पादन से
(d) सोना उत्पादन से
उत्तर: (a) लोहा-इस्पात उत्पादन से
प्रश्न 2. हुबली किस राज्य में है ?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) गुजरात
(d) तमिलनाडु
उत्तर: (b) कर्नाटक
प्रश्न 3. उदयपुर किस राज्य में है ?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) पंजाब
(d) हरियाणा
उत्तर: (a) राजस्थान
प्रश्न 4. सिंगरेनी किस चीज के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) कोयला
(b) लोहा
(c) ताँबा
(d) हीरा
उत्तर: (a) कोयला
प्रश्न 5. नोएडा किस राज्य में स्थित है ?
(a) दिल्ली
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) पंजाब
उत्तर: (b) उत्तर प्रदेश
प्रश्न 6. भारत में सर्वाधिक सोना किस राज्य में पाया जाता है ?
(a) झारखंड
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
उत्तर: (d) तमिलनाडु
प्रश्न 7. किस प्रदूषण द्वारा सर्वाधिक बीमारियाँ होती हैं ?
(a) ध्वनि
(b) जल
(c) मृदा
(d) वायु
उत्तर: (b) जल
प्रश्न 8. नागपुर योजना किस परिवहन से संबंधित है ?
(a) जल
(b) सड़क
(c) वायु
(d) पाइपलाईन
उत्तर: (b) सड़क
प्रश्न 9. जनांकिकी संक्रमण सिद्धांत किसने दिया ?
(a) मार्शल
(b) अमर्त्य सेन
(c) नोएस्टीन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) नोएस्टीन
प्रश्न 10. किस राज्य में गोण्डवाना कोयला पाया जाता है ?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) मेघालय
(c) झारखंड
(d) त्रिपुरा
उत्तर: (c) झारखंड
प्रश्न 11. चाय का सबसे बड़ा उत्पादन देश कौन है ?
(a) श्रीलंका
(b) भारत
(c) चीन
(d) म्याँमार
उत्तर: (b) भारत
प्रश्न 12. मध्य-पूर्व रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?
(a) कोलकाता
(b) इलाहाबाद
(c) गुवाहाटी
(d) हाजीपुर
उत्तर: (d) हाजीपुर
प्रश्न 13. पर्वतीय भागों में किस प्रकार की बस्तियाँ पायी जाती है ?
(a) आयताकार
(b) सीढ़ीनुमा
(c) पंखा प्रतिरूपी
(d) तारा प्रतिरूपी
उत्तर: (a) आयताकार
प्रश्न 14. निम्न में से कौन सघन जनसंख्या वाला क्षेत्र है ?
(a) भूमध्यरेखीय प्रदेश
(b) ध्रुवीय प्रदेश
(c) मरुस्थलीय क्षेत्र
(d) दक्षिण-पूर्वी एशिया क्षेत्र
उत्तर: (d) दक्षिण-पूर्वी एशिया क्षेत्र
प्रश्न 15. स्वेज नहर निम्न में से किसे जोड़ती है ?
(a) हिन्द महासागर एवं अरब सागर
(b) अटलांटिक महासागर एवं प्रशांत महासागर
(c) भूमध्यसागर एवं लाल सागर
(d) हिन्द महासागर एवं प्रशांत महासागर
उत्तर: (c) भूमध्यसागर एवं लाल सागर
प्रश्न 16. विश्व व्यापार संघटन का मुख्यालय कहाँ है ?
(a) न्यूयार्क्
(b) वियना
(c) वाशिंगटन
(d) जेनेवा
उत्तर: (d) जेनेवा
प्रश्न 17. क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
उत्तर: (c) राजस्थान
प्रश्न 18. भारत में केन्द्र शासित प्रदेशों की संख्या कितनी है ?
(a) 7
(b) 9
(c) 28
(d) 10
उत्तर: (a) 7
प्रश्न 19. रबड़ किस प्रकार की कृषि का उपज है ?
(a) रोपण कृषि
(b) भूमध्यसागरीय कृषि
(c) प्राराभक स्थाया कृषि
(d) मिश्रित कृषि
उत्तर: (a) रोपण कृषि
प्रश्न 20. किस महाद्वीप की जनसंख्या वृद्धि सर्वाधिक है ?
(a) एशिया
(b) अकृीका
(c) उत्तरी अमेरिका
(d) दक्षिणी अमेरिका
उत्तर: (a) एशिया
प्रश्न 21. शोलापुर किस उद्योग के लिए जाना जाता है ?
(a) लोहा-इस्पात
(b) एल्युमीनियम
(c) सीमेंट
(d) सूती वस्त्र
उत्तर: (d) सूती वस्त्र
प्रश्न 22. जूट का सबसे महत्वपूर्ण उत्पादक क्षेत्र है
(a) कावेरी डेल्टा
(b) गंगा डेल्टा
(c) गोदावरी
(d) कृष्णा डेल्टा
उत्तर: (c) गोदावरी
प्रश्न 23. पाराद्वीप बंदरगाह किस राज्य में है ?
(a) तमिलनाडु
(b) उड़ीसा
(c) केरल
(d) गुजरात
उत्तर: (b) उड़ीसा
प्रश्न 24. “मानव भूगोल क्रियाशीलं मानव और अस्थायी पृथ्वी के परिवर्तनशील संबंधों का अध्ययन है।” ये किसने कहा ?
(a) रीटर
(b) रैटजेल
(c) कुमारी सैम्पल
(d) टेलर
उत्तर: (c) कुमारी सैम्पल
प्रश्न 25. जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाले कारकों में सबसे महत्वपूर्ण कारक कौन-सा है ?
(a) स्थलाकृति
(b) मिट्टी
(c) प्राकृतिक वनस्पति
(d) जलवायु
उत्तर: (d) जलवायु
प्रश्न 26. मैसाबी श्रेणी का संबंध निम्न में से किससे है ?
(a) लौह-अयस्क
(b) कोयला
(c) ताँबा
(d) सोना
उत्तर: (a) लौह-अयस्क
प्रश्न 27. पनामा नहर जोड़ती
(a) कैरेबियन सागर-मैक्सिको की खाड़ी
(b) प्रशान्त महासागर-अटलांटिक महासागर
(c) प्रशांत महासागर-हिन्द महासागर
(d) अटलांटिक महासागर-हिन्द महासागर
उत्तर: (b) प्रशान्त महासागर-अटलांटिक महासागर
प्रश्न 28. किसी झील के चारों ओर वसा गाँव किस प्रतिरूप में आयेगा?
(a) अरीय
(b) निहारिकीय
(c) नाभिकीय
(d) तारा
उत्तर: (b) निहारिकीय
प्रश्न 29. औद्योगिकीकरण में कौन-सा प्रदूषण होता है ?
(a) जल प्रदूषण
(b) वायु प्रदूषण
(c) ध्वनि प्रदूषण
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी
प्रश्न 30. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मानव भूगोल का उपागम नहीं है ?
(a) मात्रात्मक क्रांति
(b) क्षेत्रीय विभिन्नता
(c) स्थानिक संगठन
(d) अन्वेषण और वर्णन
उत्तर: (a) मात्रात्मक क्रांति
प्रश्न 31. आई० टी० डी० पी० निम्नलिखित में से किस संदर्भ में वर्णित है ?
(a) समन्वित पर्यटन विकास कार्यक्रम
(b) समन्वित यात्रा विकास कार्यक्रम
(c) समन्वित जनजातीय विकास कार्यक्रम
(d) समन्वित व्यापार विकास कार्यक्रम
उत्तर: (a) समन्वित पर्यटन विकास कार्यक्रम
प्रश्न 32. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व निम्नतम है ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) असम
(d) बिहार
उत्तर: (b) अरुणाचल प्रदेश
प्रश्न 33. निम्नलिखित में से किस स्थान भारत का पहला परमाणु ऊर्जा स्टेशन स्थापित किया गया था?
(a) बोकारो
(b) तारापुर
(c) चेन्नई
(d) नरौरा
उत्तर: (b) तारापुर
प्रश्न 34. पर्वतों एवं ऊँचे पठारों पर किस प्रकार की बस्ती पाई जाती है ?
(a) वृत्ताकार
(b) रैखिक
(c) सीढ़ीनुमा
(d) आयताकार
उत्तर: (c) सीढ़ीनुमा
प्रश्न 35. भारत के किस राज्य में बाँस ड्रिप सिंचाई प्रणाली प्रसिद्ध है ?
(a) तमिलनाडु
(b) मेघालय
(c) बिहार
(d) पंजाब
उत्तर: (b) मेघालय
प्रश्न 36. किस महादेश में सबसे अधिक संख्या में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक आते हैं ?
(a) यूरोप
(b) आस्ट्रेलिया
(c) अफ्रीका
(d) उत्तरी अमेरिका
उत्तर: (d) उत्तरी अमेरिका
प्रश्न 37. भारत के चार महानगरों को जोड़ने वाली सड़क है
(a) सीमांत सड़क
(b) ट्रांस-मेट्रो सड़क
(c) एक्सप्रेस-वे
(d) स्वर्णिम चतुर्भुज मार्ग
उत्तर: (d) स्वर्णिम चतुर्भुज मार्ग
प्रश्न 38. लॉरेन-सार क्षेत्र प्रसिद्ध है
(a) लौह-अयस्क के लिए
(b) सोना के लिए
(c) कोयला के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) कोयला के लिए
प्रश्न 39. अंगूर की खेती कहलाती है
(a) सेरीकल्चर
(b) विटीकल्चर
(c) पिसीकल्चर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) विटीकल्चर
प्रश्न 40. ‘ज्योग्राफिया जेनेरालिस’ के लेखक कौन हैं ?
(a) सेंपुल
(b) वारेनियस
(c) रैटजेल
(d) डार्विन
उत्तर: (b) वारेनियस
प्रश्न 41. बिहार के लोग किस भाषा परिवार समूह से संबंधित हैं ?
(a) आस्ट्रिक
(b) द्रविडियन
(c) यूरोपियन
(d) चीनी
उत्तर: (b) द्रविडियन
प्रश्न 42. अंकलेश्वर क्षेत्र है
(a) असम में
(b) राजस्थान में
(c) आंध्र प्रदेश में
(d) गुजरात में
उत्तर: (d) गुजरात में
प्रश्न 43. किस पंचवर्षीय योजना की अवधि 2007-2012 है ?
(a) 9वीं
(b) 10वीं
(c) 11वीं
(d) 12वीं
उत्तर: (c) 11वीं
प्रश्न 44. रावतभाटा परमाणु ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में अवस्थित है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) कर्नाटक
उत्तर: (c) राजस्थान
प्रश्न 45. निम्नलिखित में कौन एक रेशेदार फसल नहीं है ?
(a) कपास
(b) कॉफी
(c) मेस्टा
(d) जूट
उत्तर: (c) मेस्टा
प्रश्न 46. किस वर्ष विश्व की मानव जनसंख्या 6 अरब हुई ?
(a) 1750
(b) 1975
(c) 1830
(d) 1999
उत्तर: (d) 1999
प्रश्न 47. निम्न में से कौन एक उत्तर-पूर्वी भारत के दक्षिणतम राज्य है ?
(a) तमिलनाडु
(b) त्रिपुरा
(c) मणिपुर
(d) असम
उत्तर: (c) मणिपुर
प्रश्न 48. कालाहारी मरुस्थल में कौन-सी जनजाति निवास करती है ?
(a) बुशमैन
(b) माओरी
(c) पिग्मी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) बुशमैन
प्रश्न 49. नव-निश्चयवाद के प्रवर्तक कौन हैं ?
(a) टेलर
(b) हम्बोल्ट
(c) रैटजेल
(d) ब्लाश
उत्तर: (a) टेलर
प्रश्न 50. निम्न में से कौन सबसे महत्त्वपूर्ण जूट उत्पादक क्षेत्र है ?
(a) कृष्णा डेल्टा
(b) नर्मदा डेल्टा
(c) गंगा डेल्टा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) गंगा डेल्टा
प्रश्न 51. मेगा नगर की जनसंख्या कितनी है ?
(a) 10 लाख
(b) 50 लाख से अधिक
(c) 50 लाख से कम
(d) 1 लाख
उत्तर: (b) 50 लाख से अधिक
प्रश्न 52. फरीदाबाद किस राज्य का एक शहर है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) राजस्थान
(d) हरियाणा
उत्तर: (a) उत्तर प्रदेश
प्रश्न 53. गेहूँ की खेती के लिए आदर्श तापमान कितना होना चाहिए?
(a) 5°C-10°C
(b) 10°C-20°C
(c) 20°C-30°C
(d) 30°C-40°C
उत्तर: (b) 10°C-20°C
प्रश्न 54. सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर है ?
(a) नर्मदा नदी
(b) गंगा नदी
(c) कोसी नदी
(d) दामोदर नदी
उत्तर: (a) नर्मदा नदी
प्रश्न 55. बाबाबूदन पहाड़ी है
(a) कर्नाटक में
(b) गोवा में
(c) झारखंड में
(d) ओडिशा में
उत्तर: (a) कर्नाटक में
प्रश्न 56. कौन-सा शहर ‘तमिलनाडु का मैनचेस्टर’ कहलाता है ?
(a) कोयंबटूर
(b) चेन्नई
(c) सलेम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) कोयंबटूर
प्रश्न 57. एसेन कहाँ है ?
(a) जापान में
(b) रूस में
(c) जर्मनी में
(d) भारत में
उत्तर: (b) रूस में
प्रश्न 58. चावल/धान की खेती संबंधित है।
(a) रोपण कृषि से
(b) ट्रक कृषि से
(c) भूमध्यसागरीय कृषि से
(d) गहन निर्वाहन कृषि से
उत्तर: (a) रोपण कृषि से
प्रश्न 59. किस पर्वत पर ऊटी पर्यटक केन्द्र अवस्थित है ?
(a) अरावली
(b) नीलगिरि
(c) सतपुड़ा
(d) विंध्य
उत्तर: (d) विंध्य
प्रश्न 60. किस नगरीय क्षेत्र में प्रवासी जनसंख्या का अंश सर्वाधिक है ?
(a) मुंबई
(b) दिल्ली
(c) चेन्नई
(d) कोलकाता
उत्तर: (a) मुंबई
प्रश्न 61. जल अभाव वाले क्षेत्रों में किस प्रकार की बस्तियाँ पाई जाती हैं ?
(a) पल्ली
(b) प्रकीर्ण
(c) गुच्छित
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) प्रकीर्ण
प्रश्न 62. खरीफ फसल की कृषि ऋतु क्या है ?
(a) अक्टूबर से मार्च
(b) अप्रैल से जून
(c) सितंबर से जनवरी
(d) जून से सितंबर
उत्तर: (c) सितंबर से जनवरी
प्रश्न 63. बिस्कुट उद्योग किस प्रकार के उद्योग से संबंधित है ?
(a) कुटीर
(b) उपभोक्ता
(c) वृहत
(d) प्राथमिक
उत्तर: (b) उपभोक्ता
प्रश्न 64. बाह्य स्रोतीकरण सहायक है।
(a) दक्षता सुधारने में
(b) कीमतों को घटाने में
(c) विकासशील देशों में रोजगार बढ़ाने में
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी
प्रश्न 65. बालाघाट मैंगनीज क्षेत्र किस राज्य में स्थित है ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) उड़ीसा
(d) झारखंड
उत्तर: (b) छत्तीसगढ़
प्रश्न 66. मणिपाल सॉफ्टवेयर तकनीकी पार्क कहाँ है ?
(a) सिक्किम में
(b) कर्नाटक में
(c) आंध्र प्रदेश में
(d) तमिलनाडु में
उत्तर: (a) सिक्किम में
प्रश्न 67. निम्नलिखित में कौन-सा एक तृतीयक क्रियाकलाप है ?
(a) आखेट
(b) मछली पकड़ना
(c) कृषि
(d) व्यापार
उत्तर: (d) व्यापार
प्रश्न 68. निम्नलिखित में से कौन एक महाद्वीप में जनसंख्या वृद्धि सर्वाधिक है ?
(a) एशिया
(b) अकृीका
(c) दक्षिण अमेरीका
(d) उत्तरी अमेरीका
उत्तर: (a) एशिया
प्रश्न 69. निम्नलिखित में वह कौन-सा एक सबसे सस्ता परिवहन साधन है जो भारी सामान और लम्बी दूरी के लिए उपयुक्त है ?
(a) सड़क परिवहन
(b) रेल परिवहन
(c) जल परिवहन
(d) वायु परिवहन
उत्तर: (c) जल परिवहन
प्रश्न 70. मानव भूगोल का जनक किसे कहा जाता है ?
(a) स्ट्राबो
(b) टॉलमी
(c) हैकेल
(d) रैटजेल
उत्तर: (b) टॉलमी
प्रश्न 71. निम्नलिखित में से कौन-सा एक लौह अयस्क नहीं है ?
(a) ऐन्ट्रासाइट
(b) हेमाटाइट
(c) लिमोनाइट
(d) मैग्नेटाइट
उत्तर: (d) मैग्नेटाइट
प्रश्न 72. अधिवास की लघुतम इकाई है।
(a) कस्बा
(b) पल्ली
(c) ग्राम
(d) नगर
उत्तर: (a) कस्बा
प्रश्न 73. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में पुरुष प्रवास का मुख्य कारण है ?
(a) विवाह
(b) शिक्षा
(c) काम और रोजगार
(d) व्यवसाय
उत्तर: (c) काम और रोजगार
प्रश्न 74. मानव विकास सूचकांक में भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक की कोटि उच्चतम है ?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) पंजाब
(d) हरियाणा
उत्तर: (c) पंजाब
प्रश्न 75. निम्नलिखित में से सर्वाधिक प्रदूषित नदी कौन-सी है ?
(a) गोदावरी
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) यमुना
(d) सतलुज
उत्तर: (c) यमुना
प्रश्न 76. निम्न में से कौन सबसे महत्त्वपूर्ण जूट उत्पादक क्षेत्र है ?
(a) कृष्णा डेल्टा
(b) गंगा डेल्टा
(c) नर्मदा डेल्टा
(d) कावेरी डेल्टा
उत्तर: (b) गंगा डेल्टा
प्रश्न 77. रबी की फसल पैदा होती है
(a) शीत ऋतु में
(b) वर्षा ऋतु में
(c) ग्रीष्म ऋतु में
(d) सभी ऋतु में
उत्तर: (a) शीत ऋतु में
प्रश्न 78. निम्नलिखित में से कौन एक ऊर्जा का गैर-परम्परागत स्रोत है ?
(a) कोयला
(b) खनिज तेल
(c) जलविद्युत
(d) सौर ऊर्जा
उत्तर: (d) सौर ऊर्जा
प्रश्न 79. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर नदी तट पर अवस्थित नहीं है ?
(a) पटना
(b) आगरा
(c) भोपाल
(d) कोलकाता
उत्तर: (d) कोलकाता
प्रश्न 80. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य नरोरा नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र से संबंधित है ?
(a) तमिलनाडु
(b) उत्तर प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) केरल
उत्तर: (b) उत्तर प्रदेश
प्रश्न 81. विश्व का सबसे लंबा झील जलमार्ग कौन है ?
(a) स्वेज जलमार्ग
(b) डेन्यूब जलमार्ग
(c) वोल्गा जलमार्ग
(d) ग्रेट लेक्स-सेंट लारेंस जलमार्ग
उत्तर: (d) ग्रेट लेक्स-सेंट लारेंस जलमार्ग
प्रश्न 82. चॉकलेट में कौन-सा पदार्थ उपयोग होता है ?
(a) कहवा
(b) कोको
(c) गन्ना
(d) चुकन्दर
उत्तर: (b) कोको
प्रश्न 83. किस वर्ष भारत को इंटरनेट की सुविधा प्राप्त हुई थी?
(a) 2000
(b) 1998
(c) 1988
(d) 1978
उत्तर: (c) 1988
प्रश्न 84. विजयनगर इस्पात केंद्र किस राज्य में अवस्थित है ?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तर: (a) कर्नाटक
प्रश्न 85. दुर्ग लौह-अयस्क उत्पादक क्षेत्र है
(a) झारखंड में
(b) ओडिशा में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) छत्तीसगढ़ में
उत्तर: (d) छत्तीसगढ़ में
प्रश्न 86. भारत की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत उत्तरी मैदान में बसता है ?
(a) 2/3
(b) 1/4
(c) 1/3
(d) 1/2
उत्तर: (c) 1/3
प्रश्न 87. मसाई क्या है?
(a) एक कृषि उपज
(b) एक जनजाति
(c) एक चिकित्सक
(d) एक मरुभूमि
उत्तर: (b) एक जनजाति
प्रश्न 88. निम्नलिखित में से किस प्रकार की बस्तियाँ सड़क, नदी या नहर के किनारे होती है?
(a) रेखीय
(b) वृत्ताकार
(c) वर्गाकार
(d) चौक पट्टी
उत्तर: (a) रेखीय
प्रश्न 89. निम्न में से कौन एक जनसंख्या परिवर्तन के कारक नहीं है ?
(a) प्रवास
(b) आवास
(c) जन्म
(d) मृत्यु
उत्तर: (b) आवास
प्रश्न 90. निम्न में से कौन प्राचीन नगर है?
(a) भोपाल
(b) गंगानगर
(c) पटना
(d) जमशेदपुर
उत्तर: (c) पटना
प्रश्न 91. निम्नलिखित में कौन-सा एक चतुर्थ क्रियाकलाप है ?
(a) विनिर्माण
(b) पुस्तकों का मुद्रण
(c) कागज निर्माण उद्योग
(d) विश्वविद्यालयी अध्यापन
उत्तर: (d) विश्वविद्यालयी अध्यापन
प्रश्न 92. प्रतिकर्ष और अपकर्ष कारक उत्तरदायी है।
(a) प्रवास के लिए
(b) भू-निम्नीकरण के लिए
(c) वायु प्रदूषण के लिए
(d) गंदी बस्तियों के लिए
उत्तर: (a) प्रवास के लिए
प्रश्न 93. वर्ष 2010-11 में निम्नलिखित में से कौन भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार था?
(a) यूनाइटेड अरब अमीरात
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) चीन
(d) जर्मनी
उत्तर: (b) संयुक्त राज्य अमेरिका
प्रश्न 94. निम्नलिखित में से किस वर्ष में पहला रेडियो कार्यक्रम प्रसारित हुआ था ?
(a) 1911
(b) 1923
(c) 1927
(d) 1936
उत्तर: (b) 1923
प्रश्न 95. लोगों के परिवर्धन की प्रक्रिया और जनकल्याण के स्तर को ऊँचा उठाना क्या कहलाता है ?
(a) मानव विकास
(b) राजनीतिक विकास
(c) सांस्कृतिक विकास
(d) आर्थिक विकास
उत्तर: (a) मानव विकास
प्रश्न 96. पर्यावरण विश्लेषण के लिए किस सूत्र का प्रयोग किया जाता है ?
(a) I = PAT
(b) I = PET
(c) P = IAT
(d) T = IPA
उत्तर: (a) I = PAT
प्रश्न 97. मानव विकास का मापन किस प्रकार किया जाता है ?
(a) गणना द्वारा
(b) मानव सूचकांक द्वारा
(c) जनसंख्या की गणना द्वारा
(d) शिक्षा स्तर द्वारा
उत्तर: (b) मानव सूचकांक द्वारा
प्रश्न 98. मानव विकास सूचकांक में प्रथम स्थान पर है-
(a) अमेरिका
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) नार्वे
उत्तर: (d) नार्वे
प्रश्न 99. निम्नलिखित क्रियाकलापों में से कौन-सा एक द्वितीयक सेक्टर का क्रियाकलापनहीं है ?
(a) इस्पात प्रगलन
(b) वस्त्र निर्माण
(c) मछली पकड़ना
(d) टोकरी बुनना
उत्तर: (c) मछली पकड़ना
प्रश्न 100. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सेक्टर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में सर्वाधिक रोजगार प्रदान करता है ?
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) पर्यटन
(d) सेवा
उत्तर: (d) सेवा
प्रश्न 101. वे काम जिनमें उच्च परिमाण और स्तर वाले अन्वेषण सम्मिलित होते हैं, कहलाते हैं
(a) द्वितीयक क्रियाकलाप
(b) पंचम क्रियाकलाप
(c) चतुर्थ क्रियाकलाप
(d) प्राथमिक क्रियाकलाप
उत्तर: (b) पंचम क्रियाकलाप
प्रश्न 102. निम्नलिखित में से कौन-सा क्रियाकलाप चतुर्थ सेक्टर से संबंधित है ?
(a) संगणक विनिर्माण
(b) विश्वविद्यालयी अध्यापन
(c) कागज और कच्ची लुगदी निर्माण
(d) पुस्तकों का मुद्रण
उत्तर: (c) कागज और कच्ची लुगदी निर्माण
प्रश्न 103. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सत्य नहीं है ?
(a) बाह्यस्रोतन दक्षता को बढ़ाता है और लागतों को घटाता है
(b) कभी-कभार अभियांत्रिकी और विनिर्माण कार्यों को भी बाह्यस्रोतन किया जा सकता है
(c) बी० पी० आज के पास के पी० ओज की तुलना में बेहतर व्यावसायिक अवसर होते हैं
(d) कामों का बाह्यस्रोतन करने वाले देशों में काम की तलाश करने वालों में असंतोष पाया जाता है
उत्तर: (d) कामों का बाह्यस्रोतन करने वाले देशों में काम की तलाश करने वालों में असंतोष पाया जाता है
प्रश्न 104. निम्नलिखित में से कौन-से देश इंटरनेट से अच्छी तरह जुड़े हैं ?
(a) कनाडा और ऑस्ट्रेलिया
(b) लंदन और न्यूयॉर्क
(c) टोकियो और पेरिस
(d) नई दिल्ली और न्यूयॉर्क
उत्तर: (a) कनाडा और ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न 105. संसार के प्रसिद्ध वैश्विक नगर निम्नलिखित में से कौन-कौन से हैं ?
(a) दिल्ली-लन्दन-हांगकांग
(b) लन्दन-न्यूयार्क-मुंबई
(c) लंदन-न्यूयार्क-टोकियो
(d) कोलकाता-पेरिस-टोरंटो
उत्तर: (c) लंदन-न्यूयार्क-टोकियो
प्रश्न 106. एशिया, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका के अधिकतर लोग इंटरनेट का
(a) बहुत अधिक उपयोग करते हैं
(b) बहुत कम या बिल्कुल उपयोग नहीं करते
(c) 30% लोग उपयोग करते हैं
(d) 60% लोग उपयोग करते हैं
उत्तर: (b) बहुत कम या बिल्कुल उपयोग नहीं करते
प्रश्न 107. निम्नलिखित में से किन दो औद्योगिक संकुलों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी पार्क कहा जाता है ?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका के बोस्टन और कैलीफोर्निया को
(b) जापान के टोकियो और हीरोशिमा को
(c) ब्रिटेन के लंदन और ओल्ड ट्रैकर्ड को
(d) चीन के हांगकांग और सेन्जेन को
उत्तर: (b) जापान के टोकियो और हीरोशिमा को
प्रश्न 108. विश्व स्तर पर सेवाओं का निम्नलिखित में से कितना प्रतिशत योगदान है ?
(a) 10%
(b) 50%
(c) 20%
(d) 100%
उत्तर: (c) 20%
प्रश्न 109. सेवाओं के क्रियाकलाप के संसाधन के प्रादेशिक केन्द्र एशिया में किन-किन शहरों में स्थापित हो गए हैं ?
(a) मुम्बई, बैंकाक और शंघाई
(b) सिओल, मास्को और नई दिल्ली
(c) बंगलोर, हैदराबाद और दिल्ली
(d) टोकियो, नई दिल्ली और मुम्बई
उत्तर: (a) मुम्बई, बैंकाक और शंघाई
प्रश्न 110. लंदन में पुनः कितनी कम्पनियों के मुख्यालयों को स्थापित किया गया है ?
(a) 200
(b) 198
(c) 225
(d) 300
उत्तर: (b) 198