beauty tips

किचन की बची हुई चीजों से स्‍क्रब करें, दाग-धब्‍बों से छुटकारा और ग्‍लोइंग स्किन पाएं

अगर आप चेहरे पर जादुई निखार पाना चाहती हैं तो इसका राज आपकी किचन में ही छिपा है। आइए जानें कैसे किचन की मौजूद बेकार चीजों से आप चेहरे पर ग्‍लोइंग बना …

क्‍या आपने त्‍वचा को ग्‍लोइंग बनाने के लिए हर उपाय अपनाकर देख लिया? महंगे ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स से लेकर मॉइश्चराइज़र और साबुन और क्लींजिंग सॉल्यूशन तक सब। लेकिन आपको बहुत ज्‍यादा फर्क महसूस नहीं हो रहा है तो इसका सीक्रेट प्रकृति में निहित है, खासतौर में आपकी किचन में छिपा है। यह त्वचा को पोषण देने का सबसे अच्छा तरीका है, क्‍योंकि इसके माध्‍यम से अपनी स्किन वह देती है जिसकी वास्‍तव में उसे जरूरत है – कोई केमिकल नहीं बल्कि प्राकृतिक तत्व। क्‍या आप जानती हैं कि एंटी-एजिंग प्रोडक्‍ट से लेकर दाग-धब्‍बे हटाने और झाइयों को दूर करने तक स्किन की कई समस्‍याओं का समाधान आपकी किचन में ही मौजूद है। वह भी किचन में इस्‍तेमाल के बाद फेंकी जाने वाली चीजों से आप ऐसा कर सकती है। जी हां जिन चीजों को आप बेकार समझकर फेंक देती हैं, उन्हें फेंकने के बजाय इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप उन्‍हें अपने स्किनकेयर रिजीम में शामिल करें।

नींबू और अदरक का स्क्रब

इन रसों का मिश्रण आपकी बॉडी को मिलने वाली सबसे अच्‍छी चीजों में से एक है। लेकिन रस निकालने के बाद, गूदे को बेकार समझकर फेंके नहीं। यह एक बॉडी वॉश के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, यह स्किन को मॉइश्‍चराइज करता है और टैन से छुटकारा दिलाता है। नींबू में मौजूद ब्‍लीचिंग गुण त्वचा की टैनिंग को दूर करने से भी मदद करते है और नींबू और अदरक में आवश्यक विटामिन और मिनरल होते हैं जो हर तरह की त्वचा के लिए चमत्कार की तरह काम करना हैं। आपको सिर्फ इतना करना है कि इनके छिलकों को फेंके नहीं बल्कि चेहरे पर इससे स्‍क्रब करें। 

खीरे का स्‍क्रब

खीरे के छिलके से भी आप अपनी त्‍वचा को स्‍क्रब कर सकते हैं। इसका कुलिंग इफेक्‍ट आपको गर्मी में होने वाले चकत्तों और जलन से छुटकारा दिलाने के साथ ही त्‍वचा को भी निखारता है। इसके लिए आप खीरे के छिलकों को फेंके नहीं बल्कि इससे अपने चेहरे पर इस्‍तेमाल करें।

टी स्क्रब

एक बार जब आप ग्रीन टी बैग का इस्‍तेमाल कर लेते हैं, तो इसे आपको फेंकना नहीं चाहिए! इससे आप ग्‍लोइंग स्किन पा सकती हैं। चेहरे के स्क्रब बनाने के लिए चाय के पत्तों को नींबू के रस के साथ मिलाएं और इसे फेस मास्‍क की तरह चेहरे पर लगा लें। और कुछ देर बाद इसे स्‍क्रब की तरह अपने चेहरे पर मसाज करें। इससे चेहरा ग्‍लो करने के साथ ये तुरंत सनबर्न को ठीक करता है।

कॉफी स्क्रब

उस सेल्युलाईट से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहा है? उन कॉफी ग्रांउट को फेंके नहीं। इसके बजाय, इसे चीनी और कुछ नारियल तेल के साथ मिलाएं। इससे सबसे अच्‍छा मॉइश्‍चराइजिंग स्क्रब बनाता है और धीरे-धीरे सेल्युलाईट से छुटकारा पाने में हेल्‍प करता है। इसको इस्तेमाल करने के बाद आपकी स्किन सॉफ्ट हो जाएगी। 

अपनी स्किन को ग्‍लोइंग बनाने के लिए आप इनमें से अपनी पसंद का स्‍क्रब इस्‍तेमाल करें। इस तरह की और जानकारी के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *