Biography

ali asgar biography in hindi – अली असगर जीवनी

ali asgar biography in hindi – अली असगर जीवनी

ali asgar biography in hindi

अली असगर एक भारतीय अभिनेता और हास्यकार हैं। यह धारावाहिकों में कहानी घर घर की में वर्ष 2000 से 2008 तक कमल अगरवाल का किरदार निभाया। उसके बाद वर्ष 2009 में एफ आई आर नामक धारावाहिक में राज आर्यन का किरदार निभाया। उन्हें द कपिल शर्मा शो के पहले सीज़न में दादी के रूप में भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है और वह कानपुर वाले ख़ुरानाज़ में भी दिखाई दिए।अली असगर का जन्म 25 जुलाई 1966 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरूआती पढाई मुंबई से ही सम्पन्न की। अली के पास होटल मैनजमेंट की मानक डिग्री है। डिग्री प्राप्त करने के बाद उन्होंने काफी समय तक विदेशो के होटल्स में काम किया। लेकिन दस साल बाद उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी, और वापस भारत आ गये। यहाँ आकर उन्होंने अभिनय का प्रशिक्षण लिया, और छोटे-मोटे शोज़ में काम करने लगे । अली असगर की शादी सिधिका से हुई हैं, उनके दो बेटे भी हैं।भारत वापस आने के बाद उन्होंने अभिनय में अपनी किस्मत अजमाने की सोची, साल 1992 के शुरुआती अभिनय करियर के दौर में उन्होंने बहुत संघर्ष किया, और फिल्मों में बतौर सहायक कलाकर भूमिकाये अदा करने लगे। अली को अभिनय में पहचान छोटे पर्दे ने दिलाई। उन्होंने छोटे छोटे पर्दे के कई हिट शो जैसे दिल-विल प्यार-व्यार, कहानी घर-घर की। वह शो ऐफ़ाइअर में बतौर मुख्य अभिनेता नजर आये, इसमें उनके अपोजिट कविता कौशिक नजर ई थी। अली सिर्फ एक्टिंग ही नहीं अच्छी करते बल्कि कॉमेडी और होस्टिंग भी बेहद जबरदस्त करते हैं।अली ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों को अपना दीवाना तो पहले से ही बनाकर रखा था, लेकिन कपिल के शो कोमेडी नाइट्स विद कपिल में दर्शकों को उनका दादी का किरदार और भी ज्यादा पसंद आया। छोटे पर्दे के अलावा वह कई फिल्‍मों में भी अभिनय कर चुके हैं। जिनमें से खलनायक, जोरू का गुलाम, पार्टनर, तीस मार खान और जुड़वा 2 आदि प्रमुख हैं।

फिल्में:-

  • 1992- जान तेरे नाम
  • 1992- चमत्कार – राकेश
  • 1993- खलनायक
  • 1995- द गेम्लर
  • 2000- जोरू का गुलाम
  • 2000- जोश
  • 2001- हम हो गए आपके
  • 2002- आप मुझे अच्छे लगने लगे
  • 2004- एतबार – दीपक
  • 2005- शादी नम्बर वन
  • 2007- पार्टनर
  • 2008- संडे
  • 2010- तीस मार खाँ

धारावाहिक:-

  • 1987 – एक दो तीन चार
  • 2000-08 कहानी घर घर की – कमल अगरवाल
  • 2009-11 एफ आई आर – राज आर्यन
  • 2012-14 जीनी और जूजू – जूजू / विक्की / विक्रम खन्ना
  • 2013- कॉमेडी नाइट्स विद् कपिल – दादी
  • 2015 सीआईडी – स्वयं
  • 2016 वो तेरी भाभी है पगले

पुरस्कार:-

वर्ष पुरस्कार श्रेणी किरदार हेतु
2006 भारतीय टेलिविजन अकादमी पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – सहायक किरदार कमल अगरवाल कहानी घर घर की
2008
2013 भारतीय टेली पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – कॉमिक किरदार विक्रम खन्ना जीनी और जूजू
2013 भारतीय टेलिविजन अकादमी पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – सहायक किरदार डॉली शर्मा / दादी कॉमेडी नाइट्स विद् कपिल

Some lesser known facts about Ali Asgar

  • Does Ali Asgar smoke?: No
  • Does Ali Asgar drink alcohol?: No
  • Ali started going acting when he was in 10th standard but wasn’t sure about it as a career option.
  • He got a job in a hotel in America, but as it was a 5 year bonded job, and his parents did’t agreed upon it.
  • His role of Kamal in Star Plus’s Kahaani Ghar Ghar Kiproved to be the breakthrough role in his acting career.
  • He and Pakistani comedian Kashif Khan won a Comedy Circus title in 2007.
  • He was offered a role in Salman Khan’s Kickdue to his busy schedule, he had to deny that offer.
  • Initially he wasn’t interested on playing Dadi’s character in Comedy Nights With Kapil as he already portrayed so many women characters before. But, Kapil Sharma advised him to do some episodes and then decide, and later this character became highly popular.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *