8th english

bihar board class 8 english book solution

 ASIM BIHARI : A HIDDEN STAR OF FREEDOM MOVEMENT

bihar board class 8 english book solution

class – 8

subject – english

lesson 5 – ASIM BIHARI : A HIDDEN STAR OF FREEDOM MOVEMENT

ASIM BIHARI : A HIDDEN STAR OF FREEDOM MOVEMENT
( असीम बिहारी : आजादी के आंदोलन का गुप्त सितारा )
HINDI TRANSLATION OF THE CHAPTER

SabDekho.in

Bihar has produced …….. are unforgettable . 

Word meaning : Freedom fighter ( n ) [ फ्रीडम फाइटर ) = आजादी के योद्धा । Unfortunately ( adv ) [ अनफॉरचूनेटली ] = दुर्भाग्य से । Sacrifice ( n ) [ सैक्रिफाइस ] = बलिदान । Movement ( n ) [ मूवमेन्ट ] = आंदोलन । Selfless ( adj ) [ सेल्फलेस ] = स्वार्थहीन । Unforgettable ( adj ) [ अनफॉरगेटेबल ] = न भूलने योग्य । Section ( n ) [ सेक्शन ] = वर्ग ।

अर्थ – बिहार में कई आजादी के योद्धा और समाज की सेवा करने वाले महान हस्ती हुए हैं । उन्हीं में से एक नाम है असीम बिहारी का । दुर्भाग्य की बात है कि यह आजादी का योद्धा अब भुला दिया गया है । लेकिन उसने जो बलिदान दिया है अपने देश की आजादी की लड़ाई के लिए और जो बिना स्वार्थ की सेवा अपने देश को दी है उसे भी भुलाया नहीं जा सकता है ।

Maulvi Ali Hussain ………. in 1857. 

Word meaning : Civilised ( adj ) [ सिविलाइज्ड ) = सभ्य । Religious ( adj ) [ रीलिजिअस ] = धार्मिक । Revolt ( n ) [ रिवोल्य ] = विद्रोह । British ( adj ) [ ब्रिटिश ] = ब्रिटेनवासी ।

अर्थ – मौलवी अली हुसैन असीम बिहारी बिहार के बिहार शरीफ , नालन्दा के खासगंज मुहल्ले में पैदा हुए थे । उनका जन्म हुआ था , 15 अप्रैल , 1889 ई . में । असीम बिहारी वैसे तो एक गरीब परिवार से आते थे पर उनका परिवार था सभ्य और धार्मिक विचारों वाला । सन् 1857 में , उनके दादा मौलाना अब्दुर रहमान ने ब्रिटिशों के खिलाफ विद्रोह का बिगुल बजा दिया था ।

After clementary ………League Party . 

Word meaning : Elementary ( adj ) [ एलिमेन्टरी ] = प्राथमिक , शुरू का । Fond of ( phr ) [ फॉन्ड ऑफ ] = शौकीन । Independent ( adj ) [ इन्डिपेन्डेन्ट ] = स्वतंत्र । Socially ( adv ) [ सोशिअली ] = सामाजिक रूप से । Backward ( adj ) बैकवर्ड ] = पिछड़ा । High lighted ( v ) [ हाइलाइटेड ] = प्रकाशित किया । Plight ( n ) [ प्लाइट ] = दशा , स्थिति । Down trodden ( adj ) [ डाउनट्रॉडेन ] = दबे – कुचले लोग ।

अर्थ – अपनी शुरूआती शिक्षा – दीक्षा की प्राप्ति के बाद असीम बिहारी ने 1906 में उषा कम्पनी में नौकरी कर ली थी । तब उनकी उम्र थी मात्र सोलह वर्ष । उनका पढ़ने में खूब मन लगता था । वह अखबारों के साथ – साथ पत्रिकाएँ और अन्य किताबें भी चाव से पढ़ते थे । उस दौर में सारे देश में तमाम राजनीतिक और सामाजिक आन्दोलनों का केन्द्र कोलकाता रहा करता था । असीम बिहारी का दिल दुखता था । भारत को गुलाम देखकर और गरीब लोगों और समाज के दबे – कुचले लोगों के लिए भी उनके दिल में बड़ी पीड़ा थी । इन कारणों से वह अपनी नौकरी छोड़ दिये और बीड़ी बनाने लगे । 1911 में उन्होंने अपना खुद का अखवार निकाला । इस अखबार के माध्यम से उन्होंने जुलाहों और समाज के अत्यन्त कमजोर और गरीब लोगों की दयनीय अवस्था को प्रकाशित कर सबके समक्ष लाने लगे । वह उनकी दशा में सुधार लाने में लग गये । अपने इस मकसद के लिए उन्होंने ‘ मोमीन अनसार पार्टी ‘ को स्थापना की जिसे बाद में नाम बदलकर , कर दिया । ‘ मोमीन कॉन्फ्रेन्स ‘ । यह मुस्लिम लीग पार्टी का विरोधी पार्टी था ।

All activities of……….. Burma too . 

Word meaning : Activities ( n ) [ एक्टिविटीज ] = क्रियाकलाप | Nationalism ( n ) ( नैशनलिज्म ] = राष्ट्रीयता । Patriotism ( n ) [ पैट्रिअरिज्म ] = देशभक्ति । Mass ( n ) [ मास ] = जनता । Motivate ( v ) [ मोटिवेट ] = किसी काम के लिए किसी को प्रेरित करना | Several ( adj ) [ सेवरल ] = अनेक , कई | Set up ( phr ) सेट अप ] = स्थापित करना ।

अर्थ -असीम बिहारी अपने सारे काम राष्ट्रीयता और देशभक्ति की भावना से प्रेरित होकर किया करते थे । मुस्लिम वर्ग में बाकी तमाम मुस्लिम नेताओं से पृथक् यह असीम बिहारी ही थे जिन्होंने देश के सबसे कमजोर वर्ग के लोगों तक देश की आजादी के आन्दोलन को ले गये । उन्होंने ही देश की आजादी की लड़ाई को जनता की लड़ाई बना दिया । ‘ ऑल इण्डिया मोमीन कन्फेरेन्स ‘ पार्टी ने जनता को इस बात के लिए प्रेरित किया कि वे भी देश की आजादी की लड़ाई से जुड़ जाएँ ।
1927 से वह उत्तर प्रदेश को चले गये । वह गोरखपुर गये , इलाहाबाद , बनारस , मुरादाबाद , कानपुर , दिल्ली और पंजाब भी गये । उन्होंने ऑल इण्डिया मोमीन कॉन्फेरेन्स की कई सभाएँ आयोजित की । साथ ही उन्होंने अपनी इस पार्टी की कई शाखाएँ लंका और बर्मा देशों में भी खोली ।

He started a …….. business institutions . 

Word meaning : Weekly ( adj ) [ वीकली ] = साप्ताहिक | Lifetime ( n ) [ लाइफटाइम ] = जीवन काल । Background ( n ) [ बैकग्राउन्ड ] = पृष्ठभूमि । Compulsory ( adj ) [ कम्पलसरी ] = अनिवार्य । Establish ( v ) [ इस्टैब्लिश ] = स्थापित करना । Educational ( adj ) [ एजुकेशनल ] = शैक्षणिक I Commercial ( adj ) [ कॉमर्शिअल ] = व्यावसायिक | Busi ness institutions ( n ) [ बिजनेस इन्स्टीट्यूशन्स ] = व्यावसायिक संस्थान ।

अर्थ –उन्होंने ‘ द मोमीन गैजेट ‘ नाम की एक साप्ताहिक की शुरुआत की । यह साप्ताहिक उन्होंने कानपुर नामक शहर से शुरू किया जो उत्तर प्रदेश में है । इस साप्ताहिक का वे अपने जीवनकाल तक सम्पादक रहे । उनकी आदतों में शुमार था कि खुद तो वे पृष्ठभूमि में यानी पर्दे के पीछे से काम करते और शिक्षित और योग्य व्यक्तियों को अपने संगठनों के उच्च पदों पर आसीन करवाते । जहाँ कहीं भी उन्होंने मोमीन कॉन्फेरेन्स को स्थापित किया , वहीं उन्होंने यह अनिवार्य कर दिया था कि शैक्षणिक , व्यावसायिक और व्यापारिक संस्थान खोले जाएँ ।

The Momin comference ……… of the organisation . 

Word meaning : Won ( v ) ( वन ] = जीता । Fair ( adj ) ( फेअर ] = अच्छा | Seat ( n ) [ सीट ] = आसन , पद । Assembly ( n ) [ एसेम्बली ] = सभा । Interim ( adj ) [ इन्टरिम ] = अन्तरिम । Power ( 1 ) [ पावर ] = शक्ति । Activities ( n ) [ एक्टिविटिज ] = क्रियाकलाप । Organisation ( n ) [ ऑरगेनाइजेशन ] = संगठन ।

अर्थ– असेम्बली के चुनाव में अन्तरिम सरकार बनाने हेतु , मोमीन कॉन्फेरेन्स ने अच्छी – खासी सीटें जीती । चुनाव खत्म हो जाने के बाद कई लोगों ने संगठन की शक्ति और उसके कार्यों , क्रियाकलापों के बारे में बहुत कुछ सीखा ।

Bihar never took ……. …….. leave his mission . 

Word meaning : Take care of ( phr ) [ टेक केअर ऑफ ] = देखभाल करना । Suffer ( ) [ सफर ] = कष्ट सहना | Asthma ( n ) [ अस्थमा = एक रोग , दमा । Diseases ( n ) [ डीजीजेज ] = बीमारियाँ । Proper ( adj ) [ प्रॉपर ) = उचित । Treatment ( n ) [ ट्रीटमेंट ] = उपचार | Due to ( phr ) [ ड्यू ] = कारण से । Povert ( n ) [ पॉवर्टी ] = गरीबी । Mission ( n ) [ मिशन ] = लक्ष्य ।

अर्थ – असीम विहारी ने कभी अपने शरीर की उचित देखभाल नहीं की । दमा और दिल की बीमारी से वे पीड़ित रहे पर कभी अपनी बीमारी का उचित इलाज नहीं कराया । अपनी गरीबी के कारण से कई दफे वे भूखे भी रह जाते थे , पर अपने इरादे से कभी डगमगाये नहीं न कभी लक्ष्य को भूलें ।

In his view…… services and sacrifices . 

Word meaning : View ( n ) [ व्यू ] = दृष्टि , नजरिया । Weapon ( n ) ( वीपन ] = हथियार | Fit ( adj ) [ फिट ] = योग्य | Against ( adv ) [ अगॅस्ट ] = विरुद्ध | Depressed ( adj ) [ डिप्रेस्ड ] = दबा – कुचला , सताये लोग , वंचित लोग । Mainstream ( n ) [ मेनस्ट्रीम ] = मुख्य धारा । Motivate ( v ) [ मोटिवेट ] = प्रेरित करना । Soul ( n ) [ सोल ] = आत्मा । Suffix ( n ) [ सफिक्स ] = प्रत्यय ( शब्द के अंत में जोड़े जानेवला शब्द ) | Motherland ( m ) [ मदरलैण्ड ] = मातृभूमि । Buried ( v ) [ बरीड ] = गाड़ा जाना । Eternity ( n ) [ इटरनिटी ] = अनन्तकाल , चिरकाल । Always ( adv ) [ ऑलवेज ] = हमेशा । Services ( n ) [ सर्विसेस ] = सेवाएँ ।

अर्थ – असीम बिहारी की दृष्टि में शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिसके माध्यम से दबे – कुचले लोग अपनी गरीबी को दूर कर सकते हैं और अपनी आम दशा को सुधार सकते हैं । उन्होंने बिहार और देश के अन्य भागों में स्कूल और मदरसों की स्थापना की । मुस्लिम लोगों को देश की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उन्होंने मुस्लिमों को उर्दू और फारसी संग हिन्दी पढ़ने के लिए भी प्रेरित किया । वह बिहार से बेहद प्यार करते थे । उन्होंने अपने नाम के आगे ‘ बिहारी ‘ सम्बोधन को इसलिए जोड़ा ताकि वह अपने जन्मस्थान बिहार को हमेशा याद रख सकें और इसके प्रति प्रेम का प्रदर्शन औरों तक कर सकें । वह 6 सितम्बर , 1953 को मृत्यु को प्राप्त हो गये । इलाहाबाद में उनकी मृत्यु हुई और वहीं पर उन्हें दफना दिया गया । वह एक महान आत्मा थे और एक महान आत्मा कभी नहीं मरती । वह सदा – सदा के लिए जीवित रहती है । वह हमेशा याद किये जाएँगे अपने स्वार्थहीन सेवाओं हेतु और अपने बलिदानों हेतु ।

Summary :
Asim Bihari was born on 15 April , 1889 at Mohalla Khasganj , Bihar Sharif , Nalanda . He belonged to a poor family . His family was civilized and religious minded . Asim Bihari was a great patriot of Bihar . He was a hidden star of the Freedom Movement . In 1911 , he started a newspaper and highlighted the sad plight of the weavers and the down – trodden . He orga nized ” Momin Ansar Party ‘ and turned the national movement into a mass movement . He established many schools and madras . He motivated the Mus lim to join the mainstrean by studying Hindi along with Urdu and Persian . He added suffix ‘ Bihari ‘ to his name becaused he loved Bihar , his motherland . He was a great soul . He will always be remembered for his great deed .




सारांश –
असीम बिहारी का जन्म बिहार के बिहारशरीफ , नालन्दा में खासगंज मुहल्ले में 15 अप्रैल , 1889 को हुआ था । वह एक गरीब परिवार में जन्म लिये । उनका परिवार सभ्य और धार्मिक विचारों वाला था । असीम बिहारी , बिहार के एक देशभक्त सपूत थे । वह देश की आजादी की लड़ाई के महान योद्धा थे । 1911 में उन्होंने एक अखबार शुरू कर जुलाहों और अन्य दवे – कुचले लोगों की दयनीय दशा को प्रकाशित किया । उन्होंने ‘ मोमीन अन्सार पार्टी ‘ की स्थापना कर देश की आजादी की लड़ाई को जनता से जोड़ दिया । उन्होंने कई स्कूल और मदरसों की स्थापना की । उन्होंने मुस्लिमों की उर्दू और फारसी के साथ हिन्दी पढ़कर देश को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने अपने नाम के साथ ‘ बिहारी ‘ जोड़ा । वह बिहार से बेहद प्यार करते थे । हम उन्हें सदा याद रखेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *