8th english

english class 8 note | THE TEEN HORRORS

THE TEEN HORRORS

english class 8 note

class – 8

subject – english

lesson 2 –  THE TEEN HORRORS

THE TEEN HORRORS
( किशोरावस्था के डर )
HINDI TRANSLATION OF THE CHAPTER

SabDekho.in

Which age group ……. .or horrible ? 

Word meaning : Age group ( m ) [ एक ग्रूप ] = उम्र – समूह | Labelled ( v ) [ लेबल्ड ] = भेद करना , वर्ग – समूह में बांटना | Period ( n ) [ पौरिअड ] = अवस्था , दौर । Mood ( n ) [ मूड ] = मन । Temperament ( n ) [ टेम्परामेन्ट ] = स्वभाव । Pleasant ( adj ) [ प्लेजेन्ट ] = खुश करने वाला । Horrible ( adj ) [ हॉरिबल ] = डराने वाला ।

अर्थ – किशोरावस्था में किस उम्र – समूह के बच्चों को हम शामिल कर सकते हैं ? क्या उम्र के इस दौर में उनके शरीर में कोई बदलाव के संकेत मिलते हैं ? यदि हाँ में है आपका उत्तर तो उनके शरीर , मन और प्रकृति या स्वभाव में होने वाले कुछ बदलावों के संबंध में जानकारी दें । क्या ये बदलाव आप में या आपके मित्रों में सुखद होते हैं या डराने वाले , यह भी उल्लेखित करें कि वे किस प्रकार के बदलाव होते हैं ।

A Teenager’s dream ………. of gaining height . 

Word meaning : Transit ( v ) [ ट्रान्जिट ] = गमन या प्रवेश करना । Smoothly ( adv ) [ स्मूदली ] = सहजता – सरलता से | Adulthood ( n ) [ अडल्टहूड ] = वयस्क होने को अवस्था । Worse ( adj ) [ वर्स ) = बेहद बुरा या खराब | Unwanted ( adj ) [ अनवान्टेड ] = न चाहा गया , नापसंद किया जाने वाला | Curves ( 1 ) [ कस ] = घुमाव , गोलाइयाँ | Awkward ( adj ) [ ऑकवर्ड ) = भद्दा । Spurts ( n ) [ स्पर्ट्स ] = कठिन मेहनत / श्रम ।

अर्थ – एक किशोर वय वाले का सपना होता है कि वह आसानी से वयस्कावस्था में प्रवेश कर जाए यानी वह सरलता से जवान हो जाय । लेकिन एक किशोर इस बात की जितनी ही प्रार्थना करता है , चीजें उसके लिए उतनी ही दुश्वारियों या परेशानियाँ भरी हो जाती हैं । अनचाहे बालों का सामना करना होता है उन्हें , फिर उनके शरीर में गोलाइयाँ और उभार परिलक्षित होने लगते हैं यानी दिखने शुरू हो जाते हैं । उनके उभार और उभार और फिर अपनी लम्बाई को बढ़ाने को लेकर वे खूब प्रयत्न भी करना शुरू कर देते हैं ।

There are a few …………. pelvis in girls . 

Word meaning : Basic ( adj ) [ बेसिक ] = मूलतः , प्रारम्भिक | Facts ( n ) [ फैक्ट्स ] = तथ्य । Normally ( adv ) [ नामलि ] = सामान्य रूप से । Growth ( n ) [ ग्रोथ ] = विकास । Puberty ( n ) [ पूर्टि ] = यौवन , तरुण अवस्था | Inwards ( adv ) [ इनवडू ] = अंदर की और । Onset ( n ) [ ऑनसेट ] = आक्रमण , चढ़ाई । Estimate ( v ) ( एस्टिमेट ] = अनुमान करना । Spine ( n ) [ स्पाइन ] = पीठ की रीढ़ ! Expansion ( m ) [ एक्सपेन्सन ] = विस्तार । Pelvis ( n ) ( पेल्विस ] = कमर का हिस्सा , वस्तिप्रदेश । Hips ( n ) [ हिप्स ] = नितंब , पृष्ठभाग ।

अर्थ -हमारे शरीर के संबंध में कुछ प्रारम्भिक तथ्य होते हैं जिन्हें अमूमन हम ध्यान नहीं देते । उनमें से एक तथ्य है कि तरुण अवस्था में शरीर का जो विकास होता है वह पहले शरीर के बाहरी हिस्से में होता है तब फिर अन्दरूनी और उसका विकास होता है । इसका माने क्या है ? इसका माने हुआ तरूण अवस्था की शुरुआत पहले हाथों और पैर के बढ़ने से होता है , फिर बाँहें और जाँघ बढ़ते हैं । ऐसा अनुमानित है कि लड़के जहाँ हर साल 9 सेमी बढ़ते हैं , वहीं लड़कियाँ प्रतिवर्ष 8 सेमी बढ़ती हैं । आखिरकार पीठ की रीढ़ बढ़ती है । सबसे अंत में , लड़कों की छाती और कंधे और लड़कियों का नितंब और कमर का वस्तिप्रदेश बढ़ता है ।

Because of the …. ..keeps changing ? 

Word meaning : Sudden ( adj ) [ सडन ] = आकस्मिक , अचानक । Spurt ( n ) [ स्पर्ट्स ] = प्रयत्न , कोशिश | Clumsy ( adj ) [ क्लमजी ] = पेचीदा । Centre ( n ) [ सेन्टर ] = केन्द्र । Gravity ( n ) [ ग्रेविटी ] = भारीपन ।

अर्थ -शरीर में होने वाले आकस्मिक विकास के कारण से , किशोरों के लिए मामला थोड़ा पेचीदा या मुश्किल भरा हो जाता है । पर क्या आप उन्हें इसके लिए दोष दे सकते हैं जबकि उनका भारीपन बढ़ता रहता है ।

Irritability and mood . ……. early night .

Word meaning : Irritability ( n ) [ fifafaferdit ] = fasfasına i Swing ( v ) [ स्विंग ] = परिवर्तन करना । Concern ( n ) [ कनसनी = संबंध | Requirement ( n ) [ रिक्वायरमेन्ट ] = जरूरत , आवश्यकता | Recipe ( n ) [ रिसाइप ] = नुस्खा । Row ( n ) [ रो ] = कलह , झगड़ा । Scientific ( adj ) [ साइंटिफिक ] = वैज्ञानिक । Varying ( adj ) [ वैरिइंग ] = परिवर्तन करने वाला | Hormones ( n ) [ हारमोन्स ] = शरीर का पुष्टिकर रासायनिक तत्व । Recklessness ( m ) [ रेकनेसनेस ] = असावधानी । Depression ( n ) [ डिप्रेशन ] = दबाव । Despite ( adv ) [ डिस्पाइट ] = बावजूद । Upheavel ( 1 ) [ अपहीवल ] = बढ़ना | Adolescent ( adj ) [ एडॉलेसेन्ट ] = यौवनप्राप्त । Loathe ( v ) [ लोद ) = घृणा करना , नफरत करना ।

अर्थ – चिड़चिड़ापन और मूड में परिवर्तन एक दूसरा तथ्य है जो इस उम्र में किशोरों को और उनके माता – पिता को भी झेलना पड़ता है । इसके साथ – साथ किशोरों को ज्यादा सोने की जरूरत पड़ती है और उनका माता – पिता से झगड़ा भी होना शुरू हो जाता है । लेकिन इसका भी वैज्ञानिक कारण होता है । ऐसा माना जाता है कि किशोरों में जो हारमोन्स का स्तर परिवर्तित होता रहता है , इसी वजह से उनमें अक्सर चिड़चिड़ापन , असावधानी या लापरवाही , उग्र या तेज मिजाज का होना और शीघ्र दबाव में आ जाना , जैसी परेशानियाँ आ जाती हैं । इस बात को लेकर आश्चर्य में पड़ने की जरूरत नहीं है कि आप देर रात तक जगकर कम्प्यूटर गेम्स खेलना चाहते हैं और जबकि आप रात में खूब अच्छी नींद ले लेते हैं , फिर भी सुबह उठने में आपको पर्याप्त ऊर्जा नहीं मिलती और यह आलसपन से कुछ ज्यादा ही है : नये शोध हमें बताते हैं कि तरुणाई में हारमोन के स्तर के बढ़ जाने से किशोर लोग सोना तो खूब पसन्द करते हैं पर जल्दी सोने से नफरत करते हैं यानी देर से सोना पसन्द करते हैं ।

A teen’s behaviour …… often symbolic .

Word meaning : Behaviour ( n ) ( बिहेविअर ] = व्यवहार । Impressing ( v ) [ इम्प्रेसिंग ] = प्रभावित करना । Goofing up ( phr ) [ गूफिंग अप ] = मूर्खतापूर्ण गलतियाँ करना । Disapproval ( n ) [ डिस्एप्रूवल ] = अस्वीकृति । Rebelling ( ) [ रिबेलिंग ] = विरोध करना ।

अर्थ – एक किशोर का व्यवहार सबसे ज्यादा तब स्पष्ट अखरता है , ध्यान में आ जाता है जब वह प्रयास करते हैं कि वे बड़े व्यक्ति की तरह दिखें और अपने इस बचकाने प्रयास में वह अक्सर मूर्खतापूर्ण गलतियाँ करते रहते हैं । यदि माता – पिता उनके इस प्रयास को नापसन्द करते हैं तो बड़ी विचित्र स्थिति उत्पन्न हो जाती है , किशोरों के लिए । स्मरण रखें , अक्सर इस उम्र में किशोर लोग विद्रोही स्वभाव के हो जाते हैं ।

Taking risks is an ……… think adult like .

Word meaning : Risk ( n ) [ रिस्क ] = खतरा । Experiment ( n ) [ एक्सपेरिमेन्ट ] = प्रयोग । Responsibility ( n ) [ रेस्पॉन्सिबिलिटी ] = दायित्व । Action ( n ) [ एक्शन ] = कार्य । Mature ( adj ) [ मैच्योर ] = परिपक्व | Adult – like ( adj ) [ एडल्ट – लाइक ] = वयस्क की तरह । Advanced ( adj ) [ एडवान्स्ड ] = उन्नत । Emerge ( v ) [ इमर्ज ] = प्रकट होना । Emotional ( adj ) [ इमोशनल ] = भावनात्मक । Region ( n ) [ रीजन ) = क्षेत्र । Acquire ( v ) [ एक्वायर ] = प्राप्त करना | Ability ( n ) [ एबिलिटी ] = योग्यता ।

अर्थ -खतरे मोल लेना एक अनुभव होता है जिससे कि किशोर वय के व्यक्ति अपने कामों को करने में ज्यादा जिम्मेवार होते हैं । यह एक कदम होता है उनका ज्यादा परिपक्व होने का और वयस्क की तरह होने का । स्कैनिंग करना या जाँचने की विधि के माध्यम से वैज्ञानिक इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि किशोरावस्था में दिमाग ज्यादा बढ़िया से बढ़ता है । ऐसा पाया गया है कि इस दौर में दिमाग के विवेक आदि विचार करने के हिस्से से ज्यादा उन्नत दिमाग का वह भाग होता है जो भावनात्मक रूप से संवेदनशील होता है । इस प्रकार से किशोरों में अच्छी तरह से विकसित संवेग होते हैं , भावनाएँ अच्छी तरह से विकसित होती हैं पर वे अब तक वयस्कों की तरह की सोचने की योग्यता को प्राप्त नहीं किये होते हैं ।

How many times ……..life the teenage . 

Word meaning : Sense ( n ) [ # 5 ] = HE 1 Extraordinary ( adj ) ( एक्स्ट्राऑर्डिनरी ] = असाधारण । Intense ( adj ) [ इन्टेन्स ] = तीव्र , गहरा । Researcher ( n ) रिसर्चर ] = शोधकर्ता । Identified ( v ) [ आइडेन्टिफाइड ] = पहचाने । Pathways ( n ) [ पाथवेज ] = रास्ते । Intimacy ( n ) [ इन्टिमेसी ] = घनिष्ठता । Identity ( n ) [ आइडेन्टिटी ] = पहचान । Involve ( v ) [ इनवॉल्व ] = शामिल करना । Openness ( n ) [ ओपननेस ] = खुलापन । Trust ( n ) [ ट्रस्ट ] = विश्वास | Maturity ( n ) [ मैच्योरिटी ] = परिपक्वता । Right ahead ( phr ) [ राइट अहेड ] = सीधे आगे ।

अर्थ – कितनी बार तुम्हारे साथ ऐसा हुआ कि किसी व्यक्ति के प्रति तुमने गहरी निकटता या किसी व्यक्ति के प्रति बहुत चाहत का अनुभव किया है ? शोधकर्ताओं ने पाया है कि जब कोई व्यक्ति किसी को पसन्द करता है तो उसके दिमाग के किसी विशेष हिस्से में चमक आ जाती है — रोशनी – सी चमक उठ जाती है वहाँ । यह लगाव उन्हें अपनी पहचान के बारे में बताने में मदद करता है । घनिष्ठता में शामिल होता है । खुलापन , आपस में बाँटना और विश्वास , अतः यह व्यक्ति के परिपक्व होने में भी योगदान देता है । अतः अब तक तो तुमने बहुत कुछ सीख लिया होगा कि जो तुम करते हो , क्यों करते हो , तो अब सीधे आगे बढ़ो और अपने जीवन के सबसे अच्छे दौर का मजा लो – किशोर होने का ।

Summary :
The body and mind grows rapidly during the teenage . There are many changes of hormones in this age – phase . Due to which the teenagers feel and face many problems . Body changes are mostly ocurred during this age – phase . For his they have to face irritability and changes in mood and recklessness , ag . gression and depression , laziness and also rebel feelings towards their parents . A teenager also faces the tension of gaining height . They become more responsible , mature and adult like during this age . They come close to some persons in this phase that teaches them to know about their identity . So , teenage is very important phase of a person .

सारांश-
किशोरावस्था में शरीर और दिमाग में तीव्र परिवर्तन सामने आते हैं । इस दौर में किशोरों के शरीर में हार्मोन संबंधी भी कई परिवर्तन होते हैं । इस कारण से किशोर कई प्रकार की समस्याओं को महसूस करते हैं और उन समस्याओं का सामना भी करना होता है उन्हें । शरीर में परिवर्तन भी सबसे ज्यादा इसी समय होते हैं । इस कारण से उनमें चिड़चिड़ापन , मूड में परिवर्तन , असावधानी , उग्र स्वभाव और दबाव भी आ जाता है । साथ ही उनमें आलसपन और माता – पिता का विरोध करने का अवगुण भी आ जाता है । किशोरों में अपनी लम्बाई बढ़ाने की चिन्ता भी खूब होती है । इस दौर में वे समझदार , जिम्मेवार और परिपक्व होते हैं और वयस्कों की तरह होने लगते हैं । वे कुछ लोगों के ज्यादा करीब आते हैं जिससे उनमें अपनी पहचान के बारे में समझ बनती है । अत : किसी व्यक्ति में यह उम्र का दौर सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है ।

EXERCISE

Q. 1. Which age group is labelled as teen or teenage ? Are there any changes in the body during this period ? If yes , name some of the changes in body , moods , temperament etc. ) you may have noticed in yourself and your friends during teenage . List them . Are the changes pleasant or horrible ?
Ans . Age group of thirteen years to nineteen years is labelled as teenage . Yes , there are some changes occurring in the body during this period . Some changes are the body develops as well as the mind , their mood changes very frequently . There are different changes in their temperament . They become irri table , reckless , feel agression and depression . They even feel lazy and more sleepy during this age – group .

Let’s Do
1. Make a list of Teenage problems . Ans . Many problems worry the teenagers . Among them , some are- ( i ) Unwanted hairs .
( ii ) Tension of gaining height more and more .
( iii ) Irritability grows in them .
( iv ) Mood swings are also faced by them .
( v ) They become reckless in this period .
( vi ) They also become aggressive . ( vii ) They feel depression during this phase .
( viii ) They try hard to look like adult . ( ix ) They feel rebelling towards their parents .
( x ) They always try to impress others .




2. Make a list of games that teenagers love to play .
Ans . The teenagers love to play these games – Badminton , Chess , Carrom , Cycling , bike – racing , cricket , football , basket ball etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *