Biography

Rohit Shetty biography in hindi – रोहित शेट्टी की जीवनी

Rohit Shetty biography in hindi – रोहित शेट्टी की जीवनी

Rohit Shetty biography in hindi

रोहित शेट्टी एक्शन फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए तक कमाती है। रोहित शेट्टी की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सिंबा’ थी। रोहित शेट्टी इससे पहले ‘सिंघम’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘गोलमाल सीरीज’ जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं। इसके अलावा रोहित शेट्टी कई रियलिटी शो के जज भी रहे । इसमें ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ शामिल है । रोहित शेट्टी का जन्म 14 मार्च 1973 को मुंबई में हुआ था । रोहित शेट्टी के पिता एम बी शेट्टी फिल्म इंडस्ट्री में एक्शन कोरियोग्राफर, स्टंटमैन और एक्टर थे । वहीं उनकी मां मधु फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करती थीं । रोहित शेट्टी के दो भाई उदय शेट्टी और ह्रदय शेट्टी भी हैं । इसके अलावा उनकी 4 बहनें हैं । रोहित ने अपनी पढ़ाई मुंबई के सेंट मैरी स्कूल से की थी । बचपन से ही रोहित शेट्टी को पढ़ाई से ज्यादा फिल्मों में इंट्रेस्ट था ।जब रोहित शेट्टी 14 साल के थे, तब उन्होंने डायरेक्टर बनने का फैसला कर लिया था । 17 साल की उम्र में रोहित ने डायरेक्टर कुकु कोहली के साथ अजय देवगन की फिल्म ‘फूल और कांटे’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया । इसके बाद वो 13 साल तक असिस्टेंट डायरेक्टर का काम करते रहे ।एक इंटरव्यू में रोहित शेट्टी ने बताया था, ”मेरी पहली कमाई 35 रुपये थी । घर चलाने के लिए पैसे नहीं थे इसलिए कॉलेज छोड़ पड़ा और काम करना शुरू कर दिया ।’ रोहित ने बताया था कि उन्होंने एक्ट्रेस तब्बू की साड़ियों में प्रेस तक किया है । साल 2003 में रोहित ने अपनी फिल्म डायरेक्ट करने के बारे में सोचा ।उन्होंने अजय देवगन के साथ फिल्म ‘जमीन’ बनाई । ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इस दौरान लोगों ने रोहित शेट्टी का फोन उठाना बंद कर दिया था। इस बीच साल 2005 में रोहित ने माया नाम की एक लड़की से शादी कर ली। माया एक बैंकर हैं और लाइम लाइट से दूर रहती हैं । माया और रोहित का एक बेटा ईशान रोहित शेट्टी भी है।साल 2006 में रोहित शेट्टी ने अपने करियर की पहली हिट फिल्म ‘गोलमाल’ बनाई । इसके बाद रोहित ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा । उन्होंने इस फिल्म की कई सीरीज बना डाली । सारी सीरीज हिट रहीं । ‘गोलमाल 3’ ने तो कई रिकॉर्ड तोड़े थे । इसके बाद रोहित शेट्टी ने दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के साथ ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ बनाई।रोहित की इस फिल्म को काफी सराहा गया । अब रोहित शेट्टी लगातार हिट फिल्में देकर बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले डायरेक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं । एक फिल्म बनाने के लिए रोहित करीब 30 करोड़ रुपए लेते हैं । उनकी नेट वर्थ करीब 100 करोड़ से भी ज्यादा है ।

रोहित शेट्टी:-

असली नाम     रोहित शेट्टी
उपनाम          रोहित
पेशे से            फिल्म निर्देशक

जन्म तिथि       14 मार्च 1973
आयु (2015 में) 41 वर्ष
जन्म स्थान       मुंबई, महाराष्ट्र, भारत

पारिवारिक:-

पिता- मुधु बलवंत शेट्टी (अभिनेता और फाइट निर्देशक)
माँ- रत्ना शेट्टी
ब्रदर्स- हृदय शेट्टी (सौतेले भाई) और उदय शेट्टी (सौतेले भाई)
बहनें- चंदा शेट्टी (बड़ी), चाया शेट्टी (बड़ी), महेक शेट्टी (बड़ी)

अफेयर्स / गर्लफ्रेंड:-

प्राची देसाई (अभिनेत्री)

पत्नी माया शेट्टी (बैंकर)

टीवी इंडस्ट्री में कार्य:-

  • वर्ष 2009 से 2011 तक कोमेडी सर्कस में जज के तौर पर काम किया |
  • वर्ष 2012 में Big Switch में Godfather का पद संभाला |
  • वर्ष 2014 में Fear Factor खतरों के खिलाड़ी 5 में होस्ट का काम किया |
  • वर्ष 2015 में Fear Factor खतरों के खिलाड़ी 6 में होस्ट का काम किया |
  • वर्ष 2017 में Fear Factor खतरों के खिलाड़ी 8 में होस्ट का काम किया |
  • वर्ष 2018 में इंडियास नेक्स्ट सुपर स्टार में जज की भूमिका अदा की |
  • वर्ष 2018 में लिटल सिंघम का प्रोडक्शन किया |
  • वर्ष 2019 में Fear Factor खतरों के खिलाड़ी 9 में होस्ट का काम किया |
  • वर्ष 2019 BigBoss 13 हिन्दी में Guest की भूमिका अदा की |
  • वर्ष 2019 में Golmaal Jr. में प्रोडूसर के तौर पर काम किया |
  • वर्ष 2020 में Fear Factor खतरों के खिलाड़ी 10 में होस्ट का काम किया |

पुरस्कार एवं सम्मान:-

  • वर्ष 2014 – फिल्म – चेन्नई एक्सप्रेस – नामांकन – बेस्ट फिल्म डिरेक्टर – फिल्म फेयर अवार्ड |
  • वर्ष 2014 – फिल्म – चेन्नई एक्सप्रेस – नामांकन – बेस्ट फिल्म डिरेक्टर – प्रोडूसर्स गिल्ड फिल्म अवार्ड्स |
  • वर्ष 2014 – फिल्म – चेन्नई एक्सप्रेस – नामांकन – बेस्ट फिल्म डिरेक्टर – बॉलीवुड हंगामा सर्फेस चोइस मूवी अवार्ड्स |
  • वर्ष 2014 – फिल्म – सिंघम रिटर्न्स – विजेता – मिस्टर बॉक्स ऑफिस इंडिया ब्लोकबस्टर – स्टार बोक्स ऑफिस इंडिया अवार्ड्स |
  • वर्ष 2013 – फिल्म – चेन्नई एक्सप्रेस – विजेता – बेस्ट फिल्म – nickelodeon Kid’s Choice Award India |
  • वर्ष 2013 – फिल्म – चेन्नई एक्सप्रेस – नामांकन – मोस्ट एंटरटेनिंग डिरेक्टर – बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्डस |
  • वर्ष 2013 – पावर क्लब – बोक्स ऑफिस अवार्ड – फिल्म – बोल बच्चन – विजेता – ज़ी सिने अवार्ड्स |
  • वर्ष 2014 – बेस्ट डिरेक्टर – फिल्म – चेन्नई एक्सप्रेस – नामांकन – ज़ी सिने अवार्ड्स |
  • वर्ष 2014 – बेस्ट डिरेक्टर – फिल्म – चेन्नई एक्सप्रेस – नामांकन – आइफा अवार्ड्स |
  • वर्ष 2018 – बेस्ट फिल्म (व्यूअरस चोइस अवार्ड) – गोलमाल अगेन – नामांकन – ज़ी सिने अवार्ड्स |
  • वर्ष 2018 – बेस्ट फिल्म (ज्यूरी चोइस अवार्ड) – गोलमाल अगेन – विजेता – ज़ी सिने अवार्ड्स |

रोहित शेट्टी के बारे में तथ्य:-

  • रोहित के पिता एम। बी। शेट्टी 70 के दशक के प्रसिद्ध खलनायक होने के साथ-साथ एक शीर्ष लड़ाई निर्देशक भी थे, इसीलिए उन्हें फाइटर शेट्टी के नाम से भी जाना जाता था।
  • शेट्टी के पिता की मृत्यु हो गई जब वह केवल 6 वर्ष का था।
  • रोहित का पहला वेतन एक दिन के लिए केवल 35 INR था।
  • रोहित शेट्टी की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म ज़मीन एक बड़ी फ्लॉप थी।
  • वह श्री अष्टविनायक सिने विजन नामक एक फिल्म निर्माण कंपनी के मालिक हैं।
  • रोहित शेट्टी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत एक सहायक निर्देशक के रूप में 1991 की मेगाहिट फिल्म फूल और कांटे से की।
  • उन्होंने 2009-2012 तक सोनी टीवी कॉमेडी सर्कस शो के लिए एक जज की भूमिका निभाई।
  • रोहित ने शुरुआत में चेन्नई एक्सप्रेस के लिए करीना कपूर को चुना था, लेकिन तारीख की चिंताओं के कारण, दीपिका पादुकोण को इस भूमिका के लिए नामांकित किया गया था।
  • अपने पिता की मृत्यु के बाद, रोहित का परिवार बड़े संकट में था कि एक बार उसकी माँ मदद के लिए अमिताभ बच्चन के पास गई।
  • उन्होंने शुरुआत में रेडी स्टेडी पो और सदर्न टच जैसे चेन्नई एक्सप्रेस के लिए कई खिताब चुने।
  • रोहित शेट्टी ने 2014 में खतरों के खिलाड़ी की मेजबानी की।

विवाद:-

  • कुछ समय पहले रोहित शेट्टी पर अपनी फिल्म Singham Returns को पास कराने के लिए भारतीय सेंसर बोर्ड को रिश्वत (Bribe) देने का आरोप लगा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *