सरकारी योजना

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana | प्रधानमंत्री जन धन योजना हिंदी में पूरी जानकारी

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana – प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या है ?

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana की शूरुआत भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को करी थी | प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) ज्यादा से जयादा लोगो ने आपना  खता खुलवाया है| 28 अगस्त 2014 से इस Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के अंतर्गत अब तक 11 करोड़ से जाएदा खता खोले जा चुके है | Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana गरीब जनता को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने हेतु चलाई जा रही हैं| इस Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के जरिये सभी देश वासियो से अपील की है की जिन लोगो पास खुदका बैंक अकाउंट नहीं है वो इस Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के जरिये फ्री में Bank account खोले जायेंगे। अगर किसी का account पहले से है तो वो अपना अकाउंट Jan Dhan Yojana में शामिल कर सकता है। आने वाली योजना का फायदा लेने के लिए यह बैंक अकाउंट बेहद्द जरुरी है जिससे आर्थीक रूप से गरीब जनता दूसरी कई सारी योजनाओ के फायदा उठा सके| अब देखना यह हैं कि यह Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana किस तरह देश के विकास में सहयोगी बनती हैं|

PMJDY ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) ये एक National mission है जो भारत देश के सभी लोगो को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए ये मिशन चलाया जा रहा है| इस Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के तहत बैंक की सेवाओ का लाभ लेने के लिए हर परिवार का कम से कम एक बैंक खाता होना चाहिए| जो भी ये जन धन खाता ओपन करवाता है उसे Rupay Debit Card (डेबिट कार्ड) ATM दिया जाएगा|

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) का खता खुलवाने के लिए जरुरी दस्तावेज

आपको KYC के द्वारा निर्धारित नियमो के अनुसार ही दस्तावेज जमा करवाने होगे|

  • आधार कार्ड (Aadhar Card) की नक़ल
  • इलेक्शन कार्ड
  • PAN कार्ड
  • रेशन कार्ड
  • लाइट बिल
  • फोटोग्राफ
  • पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसंस
  • केंद्र सरकर के द्वारा जारी कीया हुआ आइडेंटिटी कार्ड

प्रधानमंत्री जन धन योजना के फायदे Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Benefits:-

जीरो बैलेंस खाता (Zero Balance Account):

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत आपको बैंक खाता खुलवाने के लिए रुपयों की जरूरत नही होती. आप बिना पैसो के भी खाता खुलवा सकते है|

ब्याज (Interest):

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के अंतर्गत जो भी पैसे बैंक के बचत खाते में रखे जाते है उन पर बैंक ब्याज मिलेंगा |

एटीएम कार्ड Debit Card(ATM):

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत खाताधारी को रूपये कार्ड Rupay Debit Card(ATM) की सुविधा दी जाएगी यह कार्ड पूरी तरह से अन्ये ATM card की तरह ही काम करेगा । इस Debit Card(ATM) से आप किसी भी ATM मशीन से पैसे निकल सकते है । जैसे हमारे और दुसरे Debit Card(ATM) कार्ड काम करते है ये कार्ड भी उसी तरह काम करेगा

एक्सीडेंट बिमा (Accidental Insurance):

इस प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के अंतर्गत जो बैंक खाता खुलवाता है| उन्हें फ्री मे 1 लाख रुपये तक का एक्सीडेंट बिमा का लाभ मिलाता है| पर ये एक्सीडेंटल बिमा (Accidental Insurance) का दावा तभी कर सकते है जब बिमा धारक बैंक में एक Financial or non-financial लेनदेन होनी चाहिए तभी आप दावा कर सकते है|

जीवन बिमा (Life insurance):

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) तहत खोले गए खाते के अंतरगत जीवन बिमा (Life insurance) भी मिलता है | यह जीवन बिमा (Life insurance) 30,000 रुपये तक मिल सकता है|

गवर्नमेंट स्कीम (Government scheme) का सीधा लाभ:

इस प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) खाते के जरिये आप गवर्नमेंट की सारी योजनाओ का लाभ सीधे आपको मिलेगा| इसका मतलब ये है की आप गवर्नमेंट की स्कीम का लाभ सीधा आपने बैंक खाते के जरिये ले सकते है|

पेंशन स्कीम (Pension scheme):

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) खाते के उपयोग से सरलता से पेंशन स्कीम और बिमा योजना के लिए आवेदन कर सकते है|

ओवरड्राफ्ट (Overdraft) की सुविधा:

अगर आपने PradhanMantri Jan Dhan Yojana के तहत बैंक अकाउंट खुलवाया है उनको छह महीने के अंतराल में 5000/(पाच हजार) तक की राशि ऋण के तौर पर सीधे बैंक से ले सकता हैं| यह स्कीम सिर्फ 5000 रुपये ओवरड्राफ्ट के बतौर दे सकती है|

प्रधानमंत्री जनधन योजना मे खता कैसे खोले ?

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) में application देना बेहद सरल है| जैसे हम दुसरे बैंक खाते के लिए आवेदन करते है वैसे ही हमें एक application फॉर्म भरना है और उसे बैंक में जमा करवाना है|

नजदीकी बैंक में जाइए और वहा जाके आपको एक प्रधानमंत्री जन धन योजना मे खता खुलवाने के लिए application फॉर्म लेना है और उस फॉर्म को भरना होगा| यदि आपको फॉर्म भरने मे कोई परेशानी होगी तो बैंक में एक बैंक मित्र होगा जो आपको फॉर्म भरवाने में मदद करेगा| आपको सिर्फ वो जो भी जानकारी मागे वो आपको बैंक मित्र को बतानी है तो उसे आपका application फॉर्म भरने में आसानी होगी|

उसके बाद प्रधानमंत्री जन धन के फॉर्म के साथ ऊपर दिए गए दस्तावेज सबुत के तौर पर वहा बैंक में जमा करवाने होगे| उसके बाद आपको वो जैसे सूचित कर उस आधार पर आपको बैंक जाके पासबुक लानी होती है|

आप जब बैंक खाते के लिए आवेदन करते है उसके साथ आपको डेबिट कार्ड की application भी आवेदन करनी होंगी| आप को आपका डेबिट कार्ड पोस्ट के माध्यम से मिल जाता है|

PMJDY के लिए पब्लिक बैंक सूचि

  • इलाहाबाद बैंक Allahabad Bank
  • आंध्रा बैंक Andhra Bank
  • बैंक ऑफ़ बडौदा Bank of baroda
  • बैंक ऑफ़ इंडिया Bank of India
  • बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र Bank of Maharashtra
  • भारतीय महिला बैंक Indian women bank
  • केनरा बैंक Canara Bank
  • सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया Central Bank of India
  • कॉर्पोरेशन बैंक Corporation bank
  • देना बैंक Dana bank
  • आइडीबीआई बैंक IDBI Bank
  • इंडियन बैंक Indian bank
  • ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स Oriental Bank of Commerce
  • पंजाब नेशनल बैंक Punjab National Bank
  • पंजाब एंड सिंध बैंक Punjab & Sind Bank
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया state Bank of India
  • सिंडिकेट बैंक Syndicate Bank
  • यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया Union bank of india
  • विजया बैंक Vijaya Bank

PMJDY के लिए प्राइवेट बैंक सूचि

  • एक्सिस बैंक Axis Bank
  • एचडीएफसी बैंक HDFC Bank
  • आईसीआईसीआई बैंक ICICI Bank
  • कोटक महिंद्रा बैंक Kakotak Mahindra Bank
  • धनलक्ष्मी बैंक Dhanalakshmi Bank
  • फ़ेडरल बैंक Federal Bank
  • इंडसइंड बैंक IndusInd Bank
  • कर्नाटक बैंक Karnataka Bank
  • यस बैंक Yes Bank

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *