Desh Duniya

How to open petrol pump – पेट्रोल पंप कैसे खोले

पेट्रोल पंप कैसे खोले|खर्च| एप्लीकेशन फॉर्म |डीलरशिप विज्ञापन

How to open petrol pump

दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि आप पेट्रोल पंप किस प्रकार से खोल सकते हैं इसके लिए क्या पात्रता होती है अभी बताएंगे कि पेट्रोल पंप खोलने के लिए कितना खर्चा आता है पेट्रोल पंप की डीलरशिप किस प्रकार से ले सकते हैं सभी प्रश्नों के हम आपको जवाब देंगे हमारा पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ें|

पहले पेट्रोल पंप के लिए आवेदन ऑनलाइन नहीं होते थे लेकिन अब आप पेट्रोल पंप के लिए online apply भी कर सकते है|पेट्रोल और डीजल की कंपनियां जैसे Essar , HP , भारत पेट्रोलियम, Reliance पेट्रोलियम, इत्यादि हमेशा नया पेट्रोल पंप के लिए विज्ञापन देती है और अपना नेटवर्क बढ़ा रही है। आप गॉंव में हों या सहर में, अगर आपके पास पेट्रोल पंप खोलने के लिए जगह है तो आप आज ही अप्लाई कर सकते हैं।

आइए जानें पेट्रोल पंप खोलने के नियमों के बारे में…

>> पेट्रोल पंप खोलने के लिए भारतीय नागरिक होना जरूरी है. साथ ही, इसके लिए उम्र की सीमा 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए और कम से कम 10वीं तक की एजुकेशन पूरी होनी चाहिए. कंपनी पेट्रोल पंप खोलने को लेकर विज्ञापन अखबार में जारी किया जाता है.

>> इसमें सभी नियम, शर्तों का उल्लेख होता है. इन नियमों को पूरा करने वाला कोई भी व्यक्ति संबंधित कंपनी की वेबसाइट पर डीलरशिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है. इसके बाद कंपनी के अधिकारी निरीक्षण करते हैं. पेट्रोलियम मंत्रालय पेट्रोल पंप खोलने पर पाबंदी लगा सकता है.

>> पेट्रोल पंप खोलने के लिए सबसे पहली जरूरत जमीन की होती है. स्टेट या नेशनल हाइवे पर कम से कम 1200 से 1600 वर्गमीटर जमीन होनी चाहिए. वहीं शहरी क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोल रहे हैं तो कम से कम 800 वर्गमीटर जगह होनी जरूरी है.अगर खुद के नाम पर जमीन नहीं है तो लीज पर भी जमीन ली जा सकती है. इसके कागजात कंपनी को दिखाने होंगे.

>> परिवार के किसी सदस्य के नाम पर भी जमीन है, तब भी पेट्रोल पंप की डीलरशिप के लिए अप्लाई किया जा सकता है. एग्रीकल्चर लैंड है तो उसका कन्वर्जन करवाना होता है. प्रॉपर्टी के नक्शे सहित जमीन से जुड़े सभी कागजात, एनओसी कंपनी अधिकारी निरीक्षण के दौरान देखते हैं.

>> अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं हैं और आपके नाम पर जमीन नहीं है तो भी अब आप पेट्रोल पंप के लिए आवेदन कर सकते हैं. नई गाइडलाइंस में पेट्रोल पंप आवेनदकर्ता के पास फंड की जरूरत को समाप्त कर दिया गया है.

>> इसके अलावा जमीन के मालिकाना हक को लेकर नियमों में छूट दी गई है. अब तक शहरी इलाकों में पेट्रोल पंप के लिए 25 लाख रुपये का बैंक डिपॉजिट और ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोल पंप खोलने के लिए 12 लाख रुपये का डिपॉजिट होना जरूरी था.

पेट्रोल पम्प खोलने के लिए जगह जमीन

  • संपत्ति का documents पूरा होना चाहिए जिसमे संपत्ति का address और टाइटल लिखा हो।
  • संपत्ति का नक्सा बना होना चाहिए।
  • जमीन अगर कृषि भूमि है तो उसका कन्वर्शन आपको खुद करना है, आपको गैर कृषि परिवर्तन करना होगा।
  • अगर आपका अपना जमीन नहीं है तो जमीन के मालिक से NOC यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा।
  • जमीन में पानी और बिजली कनेक्शन अगर है तो आपके लिए अच्छी बात है।
  • अगर आपका जमीन green belt में है तो आप पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई नहीं केर सकते हैं।
  • अगर अपने जमीन lease पर लिया है तो lease agreement का होना अनिवार्य है।
  • Registered sales deed या lease deed होना अनिवार्य है।
  • अगर जमीन आपके किसी परिवार के सदस्य के नाम पर है तो आप पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक NOC और affidavit बनवाना होगा।

पेट्रोल पंप खोलने में खर्च

पेट्रोल पंप शुरू करने के लिए आवेदक को 12 से 25 लाख रूपये खर्च करने होंगे यह लोकेशन के हिसाब से निर्भर करता है यदि आप national highway या state highway पर खोलना चाहते है तो आपको कम से कम 25 लाख रूपये आवेदक को नियमित पेट्रोल पंप के मामले में न्यूनतम 25 लाख रुपये और ग्रामीण पेट्रोल पंप के मामले में 12 लाख रुपये निवेश करने की क्षमता दिखाना चाहिए। निवेश के लिए धन निम्नलिखित रूपों में हो सकता है.

  • बचत खातों में पैसा, बैंक / डाक योजनाओं में जमा
  • राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र, आदि
  • बांड
  • डीमैट फॉर्म में सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर
  • म्यूचुअल फंड्स

नकदी, गहने इत्यादि को इनमे नहीं रखा गया है. इसके अतरिक्त, चालू खाते (current account) में शेष जमा राशि भी इनमे शामिल नहीं किया जाएगा। शेयरों, mutual funds और बॉन्ड के लिए, मूल्य का केवल 60% ही मान्य होगा। परिसंपत्तियों के लिए मूल्यांकन प्रमाण पत्र चार्टर्ड एकाउंटेंट से प्राप्त किया जाना चाहिए।

पेट्रोल में प्रॉफिट मार्जिन कितना होता है?

सब खर्च को हटा कर अगर देखा जाये तो 2.5 से 3 रुपैये का प्रॉफिट प्रति लीटर है। यदि आप एक दिन में कम से कम 1000 लीटर पेट्रोल बेचते हैं तो दिन भर में 2500 से 3000 की कमाई है। वे पेट्रोल पंप जो बहुत अच्छी जगह पर है वो एक दिन में 4000 से 5000 लीटर पेट्रोल आराम से बेच देती है। एक दिन में 5000 लीटर का मतलब है 15000 रुपैया रोज़ कमाई।

भारतीय तेल/रिलायंस/बीपीसीएल/ग्रामीण क्षेत्र/एस्सार पेट्रोल पंप डीलरशिप विज्ञापन 2020

सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां लगभग चार वर्ष के बाद नए डीलरों की नियुक्ति कर रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि नई गाइडलाइंस में समाज के पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण के नियमों का पालन किया जाएगा, लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों को डीलरों की नियुक्ति में छूट मिलेगी|

पेट्रोल पंप खोलने का प्रोसेस क्या है?

  • पेट्रोलियम कंपनी के वेबसाइट में विज्ञापन को चेक करते रहें
  • Newspaper अख़बार में भी कंपनियां विज्ञापन देती है, आप उसको हमेशा चेक करते रहें
  • विज्ञापन आने के बाद सारे डाक्यूमेंट्स documents के साथ online apply करें
  • अगर आपका लोकेशन सेलेक्ट होता है तो कंपनी आपको कांटेक्ट करेगी और अगला प्रोसेस के लिए बुलाएगी
  • 1st राउंड में सिलेक्शन होने के बाद अगला राउंड में इंटरव्यू होता है और उसके बाद आपके नाम पर लाइसेंस License दिया जायेगा|

पेट्रोल पम्प खोलने के लिए जगह जमीन

  • संपत्ति का documents पूरा होना चाहिए जिसमे संपत्ति का address और टाइटल लिखा हो।
  • संपत्ति का नक्सा बना होना चाहिए।
  • जमीन अगर कृषि भूमि है तो उसका कन्वर्शन आपको खुद करना है, आपको गैर कृषि परिवर्तन करना होगा।
  • अगर आपका अपना जमीन नहीं है तो जमीन के मालिक से NOC यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा।
  • जमीन में पानी और बिजली कनेक्शन अगर है तो आपके लिए अच्छी बात है।
  • अगर आपका जमीन green belt में है तो आप पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई नहीं केर सकते हैं।
  • अगर अपने जमीन lease पर लिया है तो lease agreement का होना अनिवार्य है।
  • Registered sales deed या lease deed होना अनिवार्य है।
  • अगर जमीन आपके किसी परिवार के सदस्य के नाम पर है तो आप पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक NOC और affidavit बनवाना होगा।

पेट्रोल पंप खोलने में खर्च

पेट्रोल पंप शुरू करने के लिए आवेदक को 12 से 25 लाख रूपये खर्च करने होंगे यह लोकेशन के हिसाब से निर्भर करता है यदि आप national highway या state highway पर खोलना चाहते है तो आपको कम से कम 25 लाख रूपये आवेदक को नियमित पेट्रोल पंप के मामले में न्यूनतम 25 लाख रुपये और ग्रामीण पेट्रोल पंप के मामले में 12 लाख रुपये निवेश करने की क्षमता दिखाना चाहिए। निवेश के लिए धन निम्नलिखित रूपों में हो सकता है.

  • बचत खातों में पैसा, बैंक / डाक योजनाओं में जमा
  • राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र, आदि
  • बांड
  • डीमैट फॉर्म में सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर
  • म्यूचुअल फंड्स

नकदी, गहने इत्यादि को इनमे नहीं रखा गया है. इसके अतरिक्त, चालू खाते (current account) में शेष जमा राशि भी इनमे शामिल नहीं किया जाएगा। शेयरों, mutual funds और बॉन्ड के लिए, मूल्य का केवल 60% ही मान्य होगा। परिसंपत्तियों के लिए मूल्यांकन प्रमाण पत्र चार्टर्ड एकाउंटेंट से प्राप्त किया जाना चाहिए।

पेट्रोल में प्रॉफिट मार्जिन कितना होता है?

सब खर्च को हटा कर अगर देखा जाये तो 2.5 से 3 रुपैये का प्रॉफिट प्रति लीटर है। यदि आप एक दिन में कम से कम 1000 लीटर पेट्रोल बेचते हैं तो दिन भर में 2500 से 3000 की कमाई है। वे पेट्रोल पंप जो बहुत अच्छी जगह पर है वो एक दिन में 4000 से 5000 लीटर पेट्रोल आराम से बेच देती है। एक दिन में 5000 लीटर का मतलब है 15000 रुपैया रोज़ कमाई।

भारतीय तेल/रिलायंस/बीपीसीएल/ग्रामीण क्षेत्र/एस्सार पेट्रोल पंप डीलरशिप विज्ञापन 2020

सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां लगभग चार वर्ष के बाद नए डीलरों की नियुक्ति कर रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि नई गाइडलाइंस में समाज के पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण के नियमों का पालन किया जाएगा, लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों को डीलरों की नियुक्ति में छूट मिलेगी|

पेट्रोल पंप खोलने का प्रोसेस क्या है?

  • पेट्रोलियम कंपनी के वेबसाइट में विज्ञापन को चेक करते रहें
  • Newspaper अख़बार में भी कंपनियां विज्ञापन देती है, आप उसको हमेशा चेक करते रहें
  • विज्ञापन आने के बाद सारे डाक्यूमेंट्स documents के साथ online apply करें
  • अगर आपका लोकेशन सेलेक्ट होता है तो कंपनी आपको कांटेक्ट करेगी और अगला प्रोसेस के लिए बुलाएगी
  • 1st राउंड में सिलेक्शन होने के बाद अगला राउंड में इंटरव्यू होता है और उसके बाद आपके नाम पर लाइसेंस License दिया जायेगा|

जरूरी सूचना:- इस पेज पर दी गई petrol pump dealership की जानकारी तेल विपणन कंपनियों की नयी नीति के अनुसार कभी भी बदल सकती है। इसलिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक वैबसाइट पर नयी / बदली हुई जानकारी अवश्य सुनिश्चित करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *