Biography

Nana Patekar biography in hindi – नाना पाटेकर की जीवनी

Nana Patekar biography in hindi – नाना पाटेकर की जीवनी

Nana Patekar biography in hindi

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ख़ास पहचान बनाने वाले नाना पाटेकर अपने ज़माने के प्रसिद्ध अभिनेता रहे है. वे भारतीय हिंदी और प्रादेशिक सिनेमा के एक जाने-माने अभिनेता हैं. नाना पाटेकर अभिनेता के साथ-साथ एक लेखक भी रह चुके हैं. नाना महाराष्ट्र से संपर्क रखते हैं. नाना हिंदी सिनेमा में अपने दमदार Diologs के लिये जाने जाते है.

नाना पाटेकर का जन्म-विश्वनाथ पाटेकर ’के रूप में 1 जनवरी 1951 (आयु 68 वर्ष, 2019 तक) मुरुद-जंजीरा, बॉम्बे राज्य (अब महाराष्ट्र) में हुआ था। नाना पाटेकर का जन्म एक मराठी परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम दिनकर पाटेकर और माता का नाम संजना पाटेकर हैं.

नाना ने अपनी शिक्षा मुंबई के सर जे जे इंस्टीट्यूट ऑफ अप्लाईद आर्ट मुंबई से की. नाना पाटेकर की शादी नीला कांति से हुई लेकिन यह शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली और इनका तलाक हो गया. उनका एक बच्चा भी है जिसका नाम मल्हार रखा हैं. नाना पाटेकर के पिता एक कपड़े के व्यापारी रहे हैं और माता एक हाउस वाईफ रह चुकी हैं. नाना पाटेकर ने अपने मित्र मकरंद अनासपुरे के साथ मिलकर ” नाम ” नामक फाउंडेशन की स्थापना की है जो किसानो की मदद करता हैं.

नाम (Name) विश्वनाथ पाटेकर
उप नाम  (Name) नाना
जन्मदिन (Birthday) 1 जनवरी, 1951
जन्म स्थान (Birth Place) रायगढ़म‍हाराष्‍ट्र
नागरिकता (Citizenship) भारतीय
गृह नगर (Hometown) म‍हाराष्‍ट्र
शिक्षा (Education) स्नातक
धर्म (Religion) हिंदू
भाषा का ज्ञान (Language) हिंदी, अंग्रेजी
पेशा (Occupation) अभिनेता
लंबाई (Height) 5’7
वजन (Weight) 76 किलो
राशि (Zodiac Sign) मकर

नाना पाटेकर का कैरियर :

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक कमर्शियल आर्टिस्ट और स्ट्रूसा एडवरटाइजिंग में विजुअलाइज़र के रूप में की थी। बाद में उन्होंने थिएटर करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म “गमन (1978)” से अपने अभिनय की शुरुआत की।

उन्होंने 1979 में फिल्म “सिंहासन” से अपनी मराठी फिल्म की शुरुआत की।

उन्होंने अपने निर्देशन की शुरुआत 1991 में फिल्म “प्रहार: द फाइनल अटैक” से की।

2016 की फिल्म “नटसम्राट” के साथ उन्होंने एक निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत की।

उन्होंने यशवंत (1997), वजूद (1998) और आंच (2003) फिल्मों में भी पार्श्व गायन किया है।

नाना पाटेकर के फिल्म :

गमन, सिहांसन, भालू, रघु मैना, सावत्री, आज की आवाज, अंकुश, फांसी का फंदा, सूत्रधार, मोहरे, अँधा युद्ध, प्रतिघात, सलाम बॉम्बे, परिंदा,थोड़ा सा रूमानी हो जाये, प्रहार, दिशा, तिरंगा, राजू बन गया जेंटलमैन, अंगार, क्रांतिवीर, अभी खामोशी, गुलाम ए मुस्तफा, यशवंत, युगपुरुष, कोहराम, गंग, तरकीब, वध, शक्ति द पॉवर, भूत, आंच, अब तक छप्पन, अपहरण, वेलकम, यात्रा, फूल, हॉर्न ओके प्लीज, पाठशाला, राजनीति, यक्ष, कमाल धमाल और मालामाल, हंगामे पे हंगामा, अब तक छप्पन-2, वेलकम बेक, नत्समारत

पुरस्कार और सम्मान

  • 2013 में पद्म श्री

राष्ट्रीय पुरस्कार

  • 1990 में फिल्म “परिंदा” के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता
  • 1997 में फिल्म “क्रांतिवीर” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता 1997 में फिल्म “अग्नि साक्षी” के लिए सहायक अभिनेता

फिल्मफेयर अवार्ड

  • 1990 में फिल्म “परिंदा” के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता।
  • 1992 में फिल्म “अंगार” के लिए सर्वश्रेष्ठ खलनायक और 1995 में फिल्म “क्रांतिवीर” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार 2006 में फिल्म “अपहरन” के लिए।

नाना पाटेकर के कुछ दमदार डायलॉग्स :

फिल्म क्रांतिवीर

* आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने
* ये मुसलमान का खून हैं और ये हिन्दू का खून हैं … बता इसमें मुसलमान कोण सा हैं और हिन्दू कोण सा हैं बता
* साला अपने देश में एक सुई नहीं बना सकते …. और हमारा देश तोड़ने का सपना देखते हैं

फिल्म यशवंत

* एक मच्छर साला आदमी को हिजड़ा बना देता हैं देश महान
* सौ में से अस्सी बेईमान, फिर भी मेरा

फिल्म तिरंगा

* अपना तो उसूल हैं … पहले लात फिर बात उसके बाद मुलाकात
* मराठा या तो मारता हैं या तो मरता हैं
* कौन सा कानून, कैसा कानून

वेलकम

* ये शरीफ लोग बहुत बदमाश होते हैं ….. शराफत की जुबान नहीं समझते

परिंदा

* धंदे में कोई किसी का भाई नहीं कोई किसी का बेटा नहीं

गुलाम ऐ मुस्तफा

* जान मत माँगना, इसकी बाजार में कोई कीमत नहीं हैं

मनपसंद चीजें

  • भोजन – मटन व्यंजन, मलाई कबाब, झींगे, कोंकणी स्टाइल फिश करी, गोवा फिश करी
  • रेस्तरां – पुणे में अप्रैल की बारिश
  • अभिनेत्री – माधुरी दीक्षित, स्मिता पाटिल
  • गायक – किशोर कुमार, लता मंगेशकर
  • गीत – अंकुश (1986) फिल्म से – इटनी शक्ति हम दे ना दाता ’

नाना पाटेकर के जीवन से जुड़ी जानकारी (Interesting Facts) 

  • ये जब 9 वीं कक्षा में थे तो उस समय पैसों की कमी के चलते इन्होंने फिल्म के पोस्टरों को पेंट करने का कार्य करना शुरू कर दिया था और इस कार्य के लिए इन्हें 35 रुपए दिए जाते थे.
  • नाना ने अपने राज्य के किसानों की मदद के लिए एक संस्थान शुरू की है और इस संस्थान के जरिए ये गरीब किसानों को पैसे दान किया करते है.
  • इस अभिनेता ने प्रहार नामक फिल्म को निर्देशित भी किया है, साथ में इन्होंने तीन फिल्मों में गाना भी गाया हुआ है.

नाना की लव स्टोरी (Affair)

इस बेहद कर्मठ छवि वाले अभिनेता का नाम अभिनेत्री मनीषा कोइराला और आयशा झुल्का के साथ जोड़ा जाता था और कहा जाता था कि इन्होने इन दोनों अभिनेत्रियों को डेट किया हुआ है. हालांकि इनके गुस्से और अन्यत्र चलते अफेयर के कारण मनीषा कोइराला इनसे अलग हो गई थी.

 

सोनू निगम की जीवनी

रवीश कुमार की जीवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *