Tech

MS Office Excel | एक्सेल

MS Office Excel Shortcut Keys In Hindi एक्सेल शॉर्टकट कीस in hindi

MS Office Excel Shortcut Keys:- आज कल सभी लोग ऑफिस या पर्सनल काम के लिए माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल का इस्तमाल करते है मगर सब लोग नहीं जानते होंगे की MS Office Excel मे शॉर्टकट कीज की मदद से आप सरलता से और तेजी से काम कर सकते है आज कल हर कोई समय की कीमत को अच्छी तरह से जनता है और सभी लोग फ़ास्ट काम करना चाहता है। फ़ास्ट वर्क करने के लिए हम आपके लिए हम आपके लिए MS Office Excel की सभी शॉर्टकट कीज लाए है जिसकी मदद से आप ज्यादा तेजी से आपना वर्क कर सकते है निचे दी गई शॉर्टकट कीज (Excel Shortcut Keys)  MS Office Excel के लिए है। जिसमे से ज्यादातर KEYS का इस्तमालवर्ड, एक्‍सल और पावरपाइंट तीनों में कर सकते है। और यदि आप MS Office Excel Shortcut Keys की PDF Download करना कहते हो तो PDF Download करने की लिंक इचे दी गई है।

MS Office Excel Shortcut Keys In Hindi

शार्टकट बटन कार्य
Ctrl + A पूरे पेज को एक साथ सलैक्‍ट करने के लिये
Ctrl + B चयनित टेक्स्ट बोल्‍ड करने के लिये
Ctrl + C चयनित वस्‍तु को Copy करने के लिये
Ctrl + D (Font Window) डिफाल्‍ट फान्‍ट सेंटिग बदलने के लिये
Ctrl + E टेक्स्ट को सेंटर करने के लिये (Text Center Align)
Ctrl + F टेक्‍स्‍ट फाइंड करने के लिये (Find)
Ctrl + G विशेष पेज नम्‍बर पर जाना (सीधे किसी पेज या लाइन पर पहुचने के लिये )
Ctrl + H किसी शब्‍द को रिप्‍लेस (Replace) करने के लिये
Ctrl + I चयनित टेक्स्ट इटैलिक (Italics font) करने के लिये
Ctrl + K पेज पर हाईपरलिंक लगाने के लिये
Ctrl + N नया डाक्‍यूमेंट खोलना (New)
Ctrl + O पुराना डाक्‍यूमेंट खोलना (Open)
Ctrl + P Print डायलाग बॉक्‍स खोलना(प्रिंट निकालने के लिये)
Ctrl + R अलाइन टेक्स्ट राइट (Right Align) करने के लिये
Ctrl + S डाक्‍यूमेंट सेव (Save) करने के लिये
Ctrl + U चयनित शब्‍द को (Underline) अण्‍डरलाइन करने के लिये
Ctrl + V Cut या Copy की गयी वस्‍तु को Paste करने के लिये
Ctrl + W डाक्‍यूमेंट बंद करने के लिये (Close)
Ctrl + X चयनित टेक्‍स्‍ट को Cut करने के लिए
Ctrl + Y Redo, समाप्‍त किए गए कार्य को फिर से करना
Ctrl + Z Undo करने के लिये (किए गए कार्य को पहले जैसा करना)
Page Down एक पेज पीछे जाना
Page Up एक पेज आगे जाना
Ctrl + End डॉक्यूमेंट के अंत मे जाने के लिए (Go to end of document )
Ctrl + shift + : आभी का टाइम लिखने के लिए (insert current time)
Ctrl + ; आज का तारीख (Date) लिखने के लिए
Ctrl + “ ऊपर का Text copy करने के लिए
Ctrl + ‘ ऊपर का फार्मूला copy करने के लिए
Ctrl + shift + F12 Print डायलाग बॉक्‍स खोलना(प्रिंट निकालने के लिये)
Ctrl + shift + ~ General format (जनरल फॉर्मेट)
Ctrl + Shift + ! Comma format (कॉमा फॉर्मेट)
Ctrl + Shift + @ Time format (टाइम फोर्मेट)
Ctrl + Shift + # Date format (डेट फॉर्मेट)
Ctrl + Shift + $ Currency format (करेंसी फॉर्मेट)
Ctrl + Shift + % March 9, 1900
Ctrl + Shift + ^ Exponential format (एक्सपोनेंशियल फॉर्मेट)
Ctrl + Shift + & Place outline border around selected cells (प्लेस आउटलाइन बॉर्डर अराउंड सिलेक्टेड सेल्स )
> Ctrl + Shift + _ Remove Outline border (रि मूव आउटलाइन बॉर्डर)
Ctrl + Shift + + Insert (इन्सर्ट)
> Ctrl + Shift + – Delete (डिलीट)
Shift + tab पीछे जाने के लिए (Move to a previous)
Alt + F4 Close Excel एक्सेल बंद करने के लिए
Alt Excel hot keys एक्सेल हॉट कि
F1 (help) मदद के लिए
Enter निचे की cell मे जाने के लिए
Shift + tab ऊपर की cell मे जाने के लिए
Shift + Space टेबल रो सिलेक्ट करने के लिए
Shift + Space टेबल कोलम सिलेक्ट करने के लिए
Ctrl + A पूरा टेबल सिलेक्ट करने के लिए
Esc सिलेक्शन केंसल करने के लिए
Ctrl +   Shift + ↓ निचे तक सिलेक्ट करने के लिए
Ctrl  + Shift +↑ ऊपर तक सिलेक्ट करने के लिए
Ctrl + Shift + ← बाएं ओर सिलेक्ट करने के लिए
Ctrl +   Shift + → दाईं ओर सिलेक्ट करने के लिए
Ctrl +   Shift + & बॉर्डर आउटलाइन करने के लिए (Add Border Outline)
Alt +   R दाईं बॉर्डर आउटलाइन करने या निकलने के किये
Alt +   L बाएं बॉर्डर आउटलाइन करने या निकलने के किये
Alt + T उपर की बॉर्डर आउटलाइन करने या निकलने के किये
Alt +   B निचे की बॉर्डर आउटलाइन करने या निकलने के किये
Ctrl +   Shift + _ आउटलाइन निकलने के किये
Ctrl +   0 HIDE COLUMNS कोलम को हाइड करने के लिए
Ctrl +   9 (HIDE ROWS) रो को हाइड करने के लिए
Ctrl +   Shift + 9 (UNHIDE ROWS) रो को अनहाइड करने के लिए
Ctrl +   Shift + 0 (UNHIDE COLUMNS) कोलम को अनहाइड करने के लिए
Shift +   F11 नई वर्कसिट (NEW WORKSHEET)
Ctrl +   Page Down अगली वर्कसिट मे जाने के लिए (NEXT WORKSHEET)
Ctrl Page Up पिछली वर्कसिट मे जाने के लिए (PREVIOUS WORKSHEET)
Ctrl +   F9 वर्कबुक को मिनीमाइज करने के लिए (MINIMIZE WORKBOOK)
Ctrl +   F10 वर्कबुक को मेक्सीमाइज करने के लिए (MAXIMIZE WORKBOOK)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *