Manish Pandey Biography in Hindi | मनीष पाण्डेय की जीवनी
Manish Pandey Biography in Hindi | मनीष पाण्डेय की जीवनी
Manish Pandey Biography in Hindi
मनीष का जन्म 10 सितंबर 1989 को उत्तराखंड के नैनीताल जिले में कृष्णानंद पांडेय के घर हुआ था. मनीष भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके है. वे भारत की तरफ से वनडे और ट्वेंटी- 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का हिस्सा रह चुके हैं.आईपीएल में मनीष कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, पुणे वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेल चुके हैं. घरेलू क्रिकेट में वे कर्नाटक राज्य की टीम से खेलते हैं. बता दें की मनीष आईपीएल में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी हैं, जोकि उन्होंने 2009 में रायल चैलेंजर्स बंगलुरु की ओर से खेलते हुए बनाया था. साथ ही वह इंडिया ए टीम के कप्तान भी रह चुके हैं.गौरतलब है कि Under-19 World Cup 2008 में मलेशिया में आयोजित हुआ था. उसमे मनीष टीम का हिस्सा थे. भारतीय टीम ने इस ट्राफी को जीता था. जिसके बाद अंडर 19 वर्लड कप में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत मनीष को आईपीएल नीलामी में रायल चैलेंजर्स बंगलुरु की टीम के अपन हिस्सा बनाया था . अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर की शुरुआत उन्होंने 14 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ कि थी. पांडे ने इस मैच में शानदार 71 रन बनाए थे.
मनीष पांडे का जन्म स्थान, माता पिता:-
आईपीएल का पहला शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने:-
कोलकाता को दूसरी बार आईपीएल जिताने में रही अहम भूमिका:-
manish pandey की कुछ ख़ास बाते:-
manish pandey का खेलने का अंदाज काफी आक्रमक है, और वो मैदान पर तेज़ ही खेलते है पर फिर भी राहुल द्रविड़ मनीष को अपना रोल मॉडल मानते है. मनीष भी अपनी कठोर बल्लेबाज़ी का श्रेय राहुल द्रविड़ को देते है.मनीष से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया की उनका सबसे पसंदीदा शॉट कौनसा है तो उन्होंने कहाँ sweep shot. वो मैदान पर ज्यादातर इसी शॉट को खेलना पसंद करते है और इसमें वो काफी माहिर भी है.
Manish Pandey को एक अच्छे क्षेत्र रक्षक के रूप में भी देखा जाता है, वो जितने अच्छी बल्लेबाज़ी करते है उतना ही अच्छा क्षेत्र रक्षण भी करते है.क्रिकेट एक्स्पेट्स का कहना है की Manish Pandey एडम गिलक्रिस्ट की तरह खेलते है, ये ऐसे खिलाड़ी है जो कितने भी प्रेशर में खेल सकते है और अपनी पारी को परिस्थिति के हिसाब से ढाल सकते है. सबसे अहम् बात ये है की हमेशा टीम की जरुरत के हिसाब से खेलते है जो टीम को जीत की और अग्रसर करता है.
मनीष पांडे के कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य:-
*. मनीष पाण्डेय मलेशिया में आयोजित Under-19 World Cup 2008 जीतने वाले टीम का हिस्सा थे ।
*. मनीष पाण्डेय साल 2009 में आईपीएल में शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे ।
*. आईपीएल-7 (2014) के फाइनल मैच में उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया था, उन्होंने इस मैच में किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ 94 रन की पारी खेली थी ।
*. मनीष पांडे ने अपने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत Zimbabwe के खिलाफ 14 जुलाई 2015 में की थी ।
*. मनीष पांडे ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट कैरियर की शुरुआत 17 जुलाई 2015 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ Harare स्पोर्ट्स क्लब में की थी ।
*. उन्हें जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए एकदिवसीय टीम में चुना गया था । सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अंतिम गेम में उन्होंने 104 रन की मैच विनिंग इनिंग खेली थी, जिसमें भारत ने श्रृंखला का एकमात्र मैच जीतने में मदद की ।
*. पूर्व भारतीय खिलाडी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) उनके आइडल है ।
*. मनीष अपने पिता की तरह भारतीय सेना में शामिल होना चाहते थे, लेकिन अपने पहले आईपीएल शतक के बाद उन्होंने क्रिकेट में करियर बनाने की सोची ।
*. वह अपने अनूठे हाफ हाफ स्वीप फ्लिक शॉट के लिए जाने जाते हैं ।