Dhanush Biography in Hindi – धनुष जीवन परिचय
Dhanush Biography in Hindi – धनुष जीवन परिचय
Dhanush Biography in Hindi
साउथ के जाने माने एक्टर धनुष को आज के समय में कौन नहीं जानता है वह हमेशा ही अपनी कोई न कोई फिल्मों के चलते सुर्ख़ियों और फैंस के दिलों में राज करते है वहीं हम आपको बता दें कि धनुष एक तमिल फिल्म अभिनेता हैं जिनका जन्म 28 जुलाई 1984 को हुआ था. जन्म से उनका नाम वेंकटेश प्रभु है. वह निर्देशक कस्तूरी राजा के बेटे और निर्देशक सेल्वाराघवन के छोटे भाई हैं. उन्होंने अपने उच्च माध्यमिक को पूरा किया और अपने भाई की मजबूरी के कारण सिने क्षेत्र में प्रवेश किया. उन्होंने 18 नवंबर, 2004 को ऐश्वर्या रजनीकांत से शादी की. उनके दो बेटे यत्र और लिंग हैं. साथ ही, धनुष की दो बड़ी बहनें हैं जो डॉक्टर हैं.
वास्तविक नाम : वेंकेटश प्रभु कस्तूरी राजा
उपनाम : धनुष, कोलियुड का ब्रूस ली
व्यवसाय : अभिनेता, फिल्म निर्माता, गायक
शारीरिक संरचना
लम्बाई : (लगभग) से० मी०- 168
मी० : 1.68
फीट इन्च : 5’ 6”
वजन/भार : (लगभग) 65 कि० ग्रा०
शारीरिक संरचना : (लगभग) -छाती: 38 इंच
कमर: 30 इंच
Biceps: 11 इंच
आँखों का रंग : – काला
बालों का रंग : – काला
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि : 28 जुलाई 1983
आयु (2017 के अनुसार) : 34 वर्ष
जन्मस्थान : चेन्नई, तमिलनाडु, भारत
राशि : सिंह
राष्ट्रीयता : भारतीय
गृहनगर : चेन्नई, तमिलनाडु, भारत
स्कूल/विद्यालय : थाई सत्र मैट्रिकुलेशन हाई स्कूल, चेन्नई
महाविद्यालय/विश्वविद्यालय : मदुरै कामराज विश्वविद्यालय (दूरस्थ शिक्षा)
शैक्षिक योग्यता : बीसीए (पत्राचार)
पसंदीदा चीजें | |
पसंदीदा भोजन | इडीयप्पम, कड़ाला करी |
पसंदीदा अभिनेता | मोहनलाल, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, ऍल पचिनो, टॉम हैंक्स |
पसंदीदा अभिनेत्रियाँ | काजोल, करीना कपूर, मोनिका बेलुची |
पसंदीदा फिल्में | तामिल– नेतृक्कन, भाषा, पुधुपेत्तई तेलुगू– दृश्यम |
पसंदीदा संगीतकार | इलयाराजा |
पसंदीदा गीत | “Thendral Vanthu Theendum Pothu” अवतराम (2014) |
पसंदीदा किताब | लव स्टोरी (एरिक सेगल) |
पसंदीदा रंग | काला |
पसंदीदा खेल | टेनिस, स्नूक |
Career –
उनके Career की शुरूआत Film ‘थुल्लोवदो इलीमाई’ फिल्म से हुई थी जिसे जनता के साथ साथ उनके आलोचकों ने भी सराहा था । इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और अपने इन्होने अपने अभिनय का जलवा दिखाया। Hindi Movies में उनकी शुरूआत Film ‘रांझणा’ से हुई जिसने आलोचकों के साथ साथ दर्शकों का भी दिल जीत लिया। उन्होंने अपने द्वारा निभाए गए किरदार ‘कुंदन’ से सभी का मनोरंजन किया तो वहीं दूसरी तरफ सभी को भावुक भी कर दिया। उनके काम की चारो तरफ प्रशंसा हुई।
जब कोलावारी का गाना लांच हुआ था तब उस गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया था। वो गाना india का ऐसा पहला song था जिसे 100 million से भी ज्यादा views मिले थे।धनुष की ख़ुद की ‘फ़िल्म’ नाम की फ़िल्म निर्माण की कंपनी है जिसके अंदर वो फिल्मे बनाते है। उन्हें 3 राष्ट्रीय पुरस्कार (national award) और 7 film flair award भी मिल चुके है।