11-economics

bihar board class 11 economics | सांख्यिकीय विधियों के उपयोग

bihar board class 11 economics | सांख्यिकीय विधियों के उपयोग

9. सूचकांक

                     ( Use of Statistical Tools )
                               पाठ्यक्रम ( Syllabus )
• परियोजना के चरण – अध्ययन के क्षेत्र या समस्या को पहचानना , लक्ष्य समूह का चुनाव – आँकड़ों का सकलन , आँकड़ों का संगठन एवं प्रस्तुतीकरण , विश्लेषण एवं व्याख्या ।
इस अध्याय में आप जानेंगे – .किसी परियोजना के निर्माण के चरण को ।
• किसी समस्या के विश्लेषण के लिये विविध सांख्यिकीय विधियों का प्रयोग ।
 » याद रखने योग्य बातें ( Points to Remember ) : –
1. आर्थिक गतिविधि ( Economic activities ) – उत्पादन , उपभोग , वितरण , बैंकिंग , बीमा , परिवहन , व्यापार आदि ।
2. परियोजना तैयारी में निहित चरण ( Steps involved in the preparation of Project ) – लक्ष्यसमूह का चुनाव आँकडा का संकलन , एवं प्रस्तुतीकरण , आँकड़ों का विश्लेषण एवं व्याख्या ।
3. परियोजनाओं की प्रस्तावित सूची ( Prepored lists of projects ) – बेहतर एवं संभावित परिवहन व्यवस्था लाने के लिये परियोजना बनाने , ग्रामीण उद्योग शुरू करना चाहते हों , बिक्री पर विज्ञापन का प्रभाव जानना , वस्तुओं की अधिक कीमत वसूल किये जाने पर एक परियोजना तैयार करें , रोजगार योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी का मूल्यांकन करने को एक परियोजना तैयार करता , पोलियो प्रतिरक्षा कार्यक्रम पर एक रिपोर्ट लिखना ।
4. आंकड़ों के प्रकार ( Types of Data ) – ( i ) प्राथमिक आँकड़ों तथा ( ii ) द्वितीयक आँकड़े ।
5. प्राथमिक आँकड़े ( Primary Data ) – प्राथमिक वे आँकड़े होते हैं जिन्हें अनुसंधानकर्ता अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिये पहली बार मौलिक से संकलित करता हो । इन्हें मौलिक आँकड़े भी कहा जाता है ।
6. द्वितीयक आँकड़े ( Secondary Data ) – प्राथमिक व आंकड़े होते है । जिन्हें अनुसंधानकर्ता अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिये पहली बार मौलिक से संकलित करता हो । इन्हें मौलिक आंकड़े भी कहा जाता है ।
7. अच्छी प्रश्नावली की विशेषताएं ( Features of a good questionnaire ) – प्रश्न , सरल , स्पष्ट तथा प्रत्यक्ष होने चाहिए . प्रश्न वैयक्तिक नहीं होने चाहिये । प्रश्नों की संख्या सीमित होनी चाहिये । पूछे जाने वाले प्रश्न क्रम में होने चाहिये , गणितीय गणना सम्बन्धी प्रश्न नहीं पूछे जाने चाहिये ।
पाठ्यपुस्तक एवं परीक्षोपयोगी अन्य महत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ( Textbook and Other Important Questons for Examination )
                         अति लघु उत्तरीय प्रश्न
        ( Very Short Answer Type Questions )
प्रश्न 1. कोई तीन आर्थिक गतिविधियां लिखें ।
उत्तर- ( i ) बैंकिंग , ( ii ) बीमा तथा ( iii ) व्यापार ।
प्रश्न 2. परियोजना का प्रथम चरण लिखें ।
उत्तर – परियोजना का प्रथम चरण समस्या को पहचानना है । प्रश्न 3. आपके अध्ययन के क्षेत्र कौन – कौन से हो सकते हैं ? कोई से तीन क्षेत्र लिखें । उत्तर -( i ) कार . ( ii ) मोबाइल फोन , ( iii ) नहाने का साबुन ।
प्रश्न 4. अध्ययन के लिये उपयुक्त प्रश्नों की प्रश्नावली बनाने के लिये क्या महत्त्वपूर्ण होता है ?
उत्तर- अध्ययन के लिये उपयुक्त प्रश्नों को एक प्रश्नावली बनाने के लिये लक्षित समूह का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण होता है ।
प्रश्न 5. यदि आपकी परियोजना कार से सम्बन्धित है तब आपका लक्ष्य समूह मुख्यतः क्या होगा ?
उत्तर – गदि हमारी परियोजना कार से सम्बन्धित है तब हमारा लक्ष्य समूह मुख्यत : मध्य आय वर्ग या उच्च वर्ग होगा। प्रश्न 6. प्राथमिक आंकड़े किसे कहते हैं ?
उत्तर – प्राथ मिक आंकड़वे होते हैं जिन्हें अनुसंधानकर्ता अपनं उद्देश्य के लिये पहली बार मौलिक रूप से संकलित करता है ।
प्रश्न 7. प्राथमिक आंकड़ों का संग्रह करने के लिये किन – किन विधियों का प्रयोग किया जा सकता है ? उन विधियों के नाम लिखें ।
उत्तर- ( i ) प्रत्यक्ष व्यक्तिगत अनुसंधान , ( ii ) अप्रत्यक्ष मौखिक अनुसंधान , ( iii ) संवाददाता द्वारा सूचना , ( iv ) सूचना देने वालों द्वारा अनुसूचियों को भरना . ( v ) प्रगणकों द्वारा अनुसूचियों को भरना ।
प्रश्न 8. एक अच्छी प्रश्नावली ( अनुसूची ) की कोई तीन विशेषतायें लिखें ।
उत्तर- ( i ) प्रश्न सरल स्पष्ट एवं प्रत्यक्ष होना चाहिये , ( ii ) प्रश्नों की संख्या मोमित हानी चाहिये । ( iii ) प्रश्नों का एक निश्चित और सुव्यवस्थित क्रम होना चाहिये ।
प्रश्न 9. द्वितीयक आँकड़े किसे कहते हैं ?
उत्तर- द्वितीयक आँकई उन आंकड़ों को कहते हैं जिन्हें अनुसंधानकना अपने प्रयोग के लिये स्वयं एकत्रित नहीं करता अपितु किसी अन्य स्रोत , कार्यालय आदि से प्राप्त करता है ।
प्रश्न 10. द्वितीय आंकड़ों के स्रोत लिखें ।
उत्तर – सरकारी प्रकाशन तथा अद्धसरकारी प्रकाशन द्वितीयक आंकडों के प्रमुख्य स्रोत हैं । इस अतिरिक्त द्वितीयक आंकड़ों के गैर प्रकाशित स्रोत भी हैं जैसे निजी शोध संस्थाएँ , विश्वविद्यालय आदि ।
प्रश्न 11. द्वितीयक आँकड़ों का प्रयोग प्रायः कब किया जाता है ?
उत्तर – द्वितीयक स्त्रोतों के आंकड़ों का प्रयोग प्रायः तब किया जाता है जब समय , धन एवं मानव संसाधन की कमी हो या सूचनाएं आसानी से उपलब्ध हो ।
                                      लघु उत्तरीय प्रश्न
            ( Short Answer Type Questions )
प्रश्न 1. प्राथमिक आंकड़े तथा द्वितीयक आँकड़ों में अंतर बतायें ।
( Difference between Primary Data and Secondary Data . )
उत्तर – प्राथमिक आँकड़ों तथा द्वितीयक आँकड़ों में अंतर-
प्रश्न 2. अच्छी प्रश्नावली की विशेषताएँ लिखें ।
उत्तर- ( i ) प्रश्न सरल , स्पष्ट तथा प्रत्यक्ष होना चाहिये । ( ii ) प्रश्न वैयक्तिक नहीं होना चाहिये । ( iii ) प्रश्नां की संख्या समिति होनी चाहिये । ( iv ) प्रश्नों का निर्माण इस ढंग से किया जाना चाहिये ताकि उनका उत्तर हाँ या न में संभव हो सके । ( v ) प्रश्न एक – दूसरे के पूरक होना चाहये । ( vi ) प्रश्न सर्वेक्षण से प्रत्यक्ष रूप से सम्बन्धित होना चाहिये । ( vi ) बहुविकल्पीय उत्तर वाले प्रश्नों के साथ सभी विकल्प उत्तर संख्या दिया जाना चाहिये । ( viii ) प्रश्न क्रम में पूछ जाना चाहिये ।
प्रश्न 3. निम्नलिखित सूचना को दंड – आरेख में प्रकट करें और बतायें कि परिवार किस संचार माध्यम से अधिक प्रभावित होते हैं ।
उत्तर-
प्रक्षेप : अधिकांश लोगों का उत्पाद के बारे में टेलीविजन या समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली ।
प्रश्न 4. निम्न तालिका से बतायें कि लोग किस प्रकार से एयरकंडीशनर को प्राथमिकता देते हैं । ( आधार निम्नलिखित हैं )
( i ) ब्राण्ड
( ii ) कीमत
( iii ) विक्रय उपरान्त संवायें तथा
( iv ) तकनीकी ।
                                 तालिका
उत्तर – तालिका से मिली जानकारी :
1. ब्राण्ड : विडियोकान या सेमसंग ।
2. कीमत : एल ० जी ० या विडियोकान ।
3. विक्रय सेवा के बाद सेवाएँ : जी ० एल ० या विडियोकॉन । 4. तकनीकी : विडियोकान अथवा एल ० जी ० ।
उत्तर — अच्छा एयर कंडीशनर जानने के लिए हम समान्तर माध्य की गणना करेंगे ।
उत्तर – ब्राण्ड , कीमत , विक्रय के पश्चात् सेवाओं तथा तकनीक को ध्यान में रखते हुए काम पा सकते हैं कि लोग विडियोकॉन एयरकंडीशनर खरीदेंगे क्योंकि औसत प्रतिशत सबसे अधिक है ( 22.5 % ) |
                                         वस्तुनिष्ठ प्रश्न
            ( Objective Answer Type Questions ) प्रश्न 1. समस्त जनता को उचित मूल्यों की दुकानों द्वारा वितरण सार्वजनिक वितरण प्रणाली सुविधाओं का मूल्यांकन करने के लिए एक प्रश्नावली तैयार करें ।
उत्तर – प्रश्नावली
( i ) उपभोक्ता का नाम……………………………………..
( ii ) निवास स्थान…………………….…………………….
( iii ) परिवार में सदस्यों की संख्या………………………….
( iv ) औसत मासिक आय ( रुपयों में )
( a ) 1000 रुपये तक
( b ) 1000 रुपये से 2000 रुपये के बीच
( c ) 2000 रुपये से 5000 रुपये के बीच
( d ) 5000 रुपये से 10,000 हजार रुपये के बीच
( e ) 10,000 रुपये से अधिक
( v ) आपका व्यवसाय
नौकरी ( )
व्यापार ( )
( vi ) राशन की दुकान आपके घर से कितनी दूर है ?
( a ) 200 मीटर तक ( )
( b ) 500 मीटर तक ( )
( c ) एक किलो मीटर तक ( )
( vii ) क्या आप उचित मूल्य की दुकान से राशन लेते हैं ?
हाँ. ( )
नहीं ( )
( viii ) आप उचित मूल्यों की दुकान से किन – किन वस्तुओं का राशन लेते हैं ?
चीनी ( )
गेहूँ ( )
चावल ( )
घी ( )
दालें ( )
( ix ) यदि आप उचित मूल्यों की दुकानों से राशन नहीं लेते तो उसका मुख्य कारण है
( a ) लम्बी कतारें ( )
( b ) घटिया वस्तुएँ ( )
( c ) कीमतों में विशेष अन्तर न होना . ( )
( d ) समय का अभाव ( )
( e ) प्रायः संबंधित वस्तु का उपलब्ध न होना ( )
( f ) राशन की दुकान का दूर होना ( )
( x ) यदि आप उचित मूल्यों की दुकानों से राशन लेते हैं , तो उसका मुख्य कारण है
( a ) कीमतों का कम होना ( )
( b ) आय का कम होना ( )
( c ) निवास स्थान के पास होना ( )
( xi ) क्या आप केवल चीनी का ही राशन लेते हैं ? हाँ / नहीं यदि हाँ तो उसका मुख्य कारण है –
( a ) खुले बाजार की चीनी और राशन की चीनी की कीमतों में अंतर बहुत है ।( )
( b ) चीनी प्रायः मिल जाती है , अन्य वस्तुओं के स्टॉक का अभाव रहता है । ( )
( xii ) क्या आप राशन के गेहूँ का प्रयोग करते हैं ? हाँ / नहीं यदि हाँ तो उसका मुख्य कारण है –
( a ) गेहूँ का घटिया किस्म का होना ( )
( b ) गेहूँ का प्राय : उपलब्ध न होना ( )
( c ) चावल का प्रयोग ( )
( d ) प्रत्यक्ष आटे का प्रयोग ( )
( xiii ) क्या राशन के खाद्य – तेल ( घी ) का प्रयोग करते हैं ?
हाँ ( )
नहीं ( )
यदि नहीं तो उसका मुख्य कारण है –
( i ) घी का प्रायः उपलब्ध न होता ( )
( ii ) उपभोग को जाने वाली ब्राण्ड का उपलब्ध न होना( ) ( iii ) अन्य कारण ( )
( xiv ) उपकी दृष्टि से राशन वितरण प्रणाली में सुधार के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण उपाय होगा –
( i ) सभी वस्तुओं का पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना ( )
( ii ) और अधिक वस्तुओं का उपलब्ध होना , जैसे जूते , कपड़े आदि ( )
( iii ) उचित मूल्यों की दुकानों की संख्या में वृद्धि ( )
प्रश्न 2. घरेलू ईंधन के रूप में रसोई वाली गैस की माँग का अनुमान लगाने के लिए प्रश्नावली तैयार करें ।
उत्तर – प्रश्नावली………………..………………………………….घरेलू ईंधन के रूप में रसोई वाली गैस की माँग का अनुमान ( Estimation of demond for cooking gas as a sources of house hold fuel )
( i ) घर के मुख्यिा का नाम……………………………… ( ii ) आयु ……….. ………………… ………………….( iii ) घर का पता……… ………………… ………………
( iv ) वैवाहिक स्थिति ( ) विवाहित अविवाहित ( ) ( v ) परिवार के सदस्यों की संख्या ( आश्रित )…………… . ( vi ) व्यवसाय :
नौकरी…………………….. ….
स्वयं नियोजन………………….
( vii ) औसत मासिक आय ( रुपएं में )
( a ) 500 रुपए में 1000 रुपए के बीच ( )
( b ) 1000 रुपए से 1200 रुपए के बीच ( )
( c ) 2000 रुपए से 5000 रुपए के बीच ( )
( d ) 5000 रुपए से 10,000 रुपए के बीच ( )
( e ) 10,000 रुपए से अधिक ( )
( viii ) किस ईधन – पदार्थ का प्रयोग करते हैं ?
लकड़ी ( )
मिट्टी का तेल ( )
कोयला. ( )
गैंस ( )
( ix ) क्या आप गैस का प्रयोग करते हैं ?
हाँ। ( )
नहीं। ( )
( x ) क्या आप केवल गैस का ही प्रयोग करते हैं ?
हाँ। ( )
नहीं ( )
( xi ) यदि आप गैस का प्रयोग नहीं करते हैं तो उसका मुख्य कारण क्या है ?
( a ) गैस कनैशन का न मिलना ( )
( b ) कनैक्शन लेने के लिये पैसों की कमी ( )
( c ) गैस के प्रयोग का ठीक न समझना ( )
( d ) गैस का प्रयोग सुरक्षित नहीं ( )
( xii ) यदि आप गैस साथ अन्य ईधन पदार्थ का प्रयोग करते हैं तो उसका मुख्य कारण हैं –
( a ) पर्याप्त गैस का न मिलना ( )
( b ) गैस की कीमत अधिक होने के कारण केवल आवश्यक कार्यों के लिये इसका प्रयोग ( )
( c ) स्वास्थ्य की दृष्टि से गैस का प्रयोग सभी कार्यों के लिये ठीक नहीं ( )
( xiii ) यदि आप गैस का प्रयोग करते हैं तो इसका मुख्य कारण है
( a ) अन्य इंधन पदार्थों की अपेक्षा रस्ती होना ( )
( b ) इसका प्रयोग सुविधाजनक होना ( )
( c ) कोई अन्य कारण ( )
( xiv ) आपका गैस वितरण एजेन्सी आपके निवास स्थान से कितना दूर है ?
( a ) एक किलोमीटर तक ( )
( b ) एक किलोमीटर से पाँच किलोमीटर तक ( )
( c ) पाँच किलोमीटर से अधिक ( )
( xv ) आपके पास कितने गैस सिलेंडर हैं ?
( a ) एक ( )
( b ) दो । ( )
( iii ) दो से अधिक ( )
( xvi ) यदि आपके पास गैस कनेक्शन नहीं है तो मिलने पर आप इसे लेना चाहेंगे
हाँ। ( )
नहीं ( )
( xvii ) आपको गैस सिलेंडर की सप्लाई कब मिलती है ? ( a ) सूचना देते ही ( )
( b ) एक सप्ताह के अंदर ( )
( c ) एक सप्ताह के बाद ( )
( xvil ) आपका गैस कनैक्शन क्या आपके नाम है ?
हाँ ‌‌ ( )
नहीं ( )
( xix ) एक महीने में आपके कितने गैस सिलें दर प्रयुक्त किये जाते हैं ?
( i ) कम से कम ( )
( ii ) एक ( )
( iii ) दो ( )
( iv ) दो से अधिक ( )
 उत्तर – गृहस्थों में उपभोक्ता जागृति ( Consumed Awarness among Households )
 प्रश्न 4. प्राथमिक आँकड़ों की सहायता से मदर डेयरी में कुछ सब्जियों की कीमतों में होने वाले परिवर्तनों पर एक परियोजना तैयार करना
उत्तर – मद डेयरी सब्जी विभाग में जनवरी – फरवरी -2006 में सब्जियों की कीमतें । ( Vegetable Prices at Mother Dairy ( Vegetable outlet ) during Jan – Feb – 2006 )
आँकड़ों का वर्गीकरण – आँकड़ों को पहले ही तालिका में संकलित किया गया है ।
आँकड़ों का चित्रमय प्रदर्शन ( Graphic Presentation of Data ) – सब्जियों को कीमतों का चित्रमय प्रदर्शन किया जा सकता है । हम यहाँ केवल आलू की कीमतों का चित्रमय प्रदर्शन करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *