Bihar Board 12th Chemistry Objective Important Questions Part 1 in Hindi
Bihar Board 12th Chemistry Objective Important Questions Part 1 in Hindi
BSEB 12th Chemistry Objective Important Questions Part 1 in Hindi
प्रश्न 1. C2 अणु में σ तथा π बंधन की संख्या है-
(a) 1σ तथा 1π
(b) 1σ तथा 2π
(c) 2π
(d) 1σ तथा 3π
उत्तर: (c) 2π
प्रश्न 2. LiCl, NaCl तथा KCl के विलयन का अनन्त तनुता पर समतुल्यांक चालकता का सही क्रम है-
(a) LiCl > NaCl > KCl
(b) KCl > NaCl > LiCl
(c) NaCl > KCl > LiCl
(d) LiCl > KCl > NaCl
उत्तर: (b) KCl > NaCl > LiCl
प्रश्न 3. किस अणु का द्विध्रुव आघूर्ण शून्य है?
(a) NF3
(b) BF3
(c) CrO3
(d) CH2Cl2
उत्तर: (b) BF3
प्रश्न 4. NaF के जलीय घोल का विद्युत विच्छेदन कराने पर धनोद एवं कैथोड प्राप्त प्रतिफल है-
(a) F2, Na
(b) F2, H2
(c) O2, Na
(d) O2, H2
उत्तर: (d) O2, H2
प्रश्न 5. R – OH + CH2N2 → इस प्रतिक्रिया में निकलने वाला समूह है-
(a) CH3
(b) R
(c) N2
(d) CH2
उत्तर: (c) N2
प्रश्न 6. सिलिका और हाइड्रोजन फ्लोराइड़ के प्रतिक्रिया से प्राप्त प्रतिफल है-
(a) SiF4
(b) H2SiF6
(c) H2SiF4
(d) H2SiF3
उत्तर: (a) SiF4
प्रश्न 7. 0.1 M Ba(NO3)2 घोल का वॉन्ट हॉफ गुणक 2.74 है। तो विघटन स्तर है-
(a) 91.3%
(b) 87%
(c) 100%
(d) 74%
उत्तर: (b) 87%
प्रश्न 8. किसका +2 ऑक्सीकरण अवस्था सबसे स्थिर है-
(a) Sn
(b) Ag
(c) Fe
(d) Pb
उत्तर: (d) Pb
प्रश्न 9. कैनिजारो प्रतिक्रिया नहीं प्रदर्शित करता है-
(a) फॉरमलडिहाइड
(b) एसिटलडिहाइड
(c) बेंजलडिहाड
(d) फरफ्यूरल
उत्तर: (b) एसिटलडिहाइड
प्रश्न 10. किस गैस का अवशोषण चारकोल के द्वारा सबसे अधिक होता है-
(a) CO
(b) NH3
(c) NCl3
(d) H2
उत्तर: (b) NH3
प्रश्न 11. एक कार्बनिक यौगिक आयडोफार्म जाँच दिखलाता है और टॉलनस अभिकारक के साथ भी धनात्मक जाँच देता है। वो यौगिक है।
(a) CH3CHO
(c) CH3CH2OH
(d) (CH3)2 CHOH
उत्तर: (a) CH3CHO
प्रश्न 12. कौन Alkyl halide सिर्फ SN2 reaction द्वारा होता है।
(a) CH3CH2X
(b) (CH3)2 CHX
(c) (CH3)3 C – X
(d) C6H5CH2X
उत्तर: (a) CH3CH2X
प्रश्न 13. विस्मथ का कौन-सा ऑक्सीकरण अवस्था ज्यादा स्थायी होता है?
(a) +3
(b) +5
(c) +3 तथा +5 दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) +3
प्रश्न 14. निम्नलिखित में कौन से जोड़े में क्रमश: Tetrahedral तथा Octahedral void होता है-
(a) b.c.c. और f.c.c.
(b) hcp तथा Simplecubic
(c) hcp तथा ccp
(d) b.c.c. और hcp
उत्तर: (c) hcp तथा ccp
प्रश्न 15. निम्नलिखित में कौन अक्रिस्टलीय ठोस पदार्थ है ?
(a) हीरा
(b) ग्रेफाइट
(c) काँच
(d) साधारण नमक
उत्तर: (c) काँच
प्रश्न 16. निम्नलिखित में किसका हिमांक अवनमन अधिकतम होगा?
(a) K2SO4
(b) NaCl
(c) यूरिया
(d) ग्लूकोज
उत्तर: (a) K2SO4
प्रश्न 17. किसी विलयन के 200 ml में 2 ग्राम NaOH घुले हैं। विलयन की मोलरता है
(a) 0.25
(b) 0.5
(c) 5
(d) 10
उत्तर: (a) 0.25
प्रश्न 18. द्रवित सोडियम क्लोराइड के वैद्युत अपघटन से कैथोड पर मुक्त होता है
(a) क्लोरीन
(b) सोडियम
(c) सोडियम अमलगम
(d) हाइड्रोजन
उत्तर: (d) हाइड्रोजन
प्रश्न 19. 96500 कूलॉम विद्युत CuSO4 के विलयन से मुक्त करता है।
(a) 63.5 ग्राम ताँबा
(b) 31.76 ग्राम तांबा
(c) 96500 ग्राम तांबा
(d) 100 ग्राम ताँबा।
उत्तर: (b) 31.76 ग्राम तांबा
प्रश्न 20. किसी अभिक्रिया का वेग निम्नांकित प्रकार से व्यक्त होता है :
वेग = K[A]2[B] तो इस अभिक्रिया की कोटि होगी
(a) 2
(b) 3
(c) 1
(d) 0
उत्तर: (b) 3
प्रश्न 21. निम्नलिखित में कौन-सी धातु प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती है ?
(a) सोडियम
(b) लोहा
(c) जिंक
(d) सोना
उत्तर: (b) लोहा
प्रश्न 22. निम्नलिखित में कौन हाइड्रोजन बंधन नहीं बनाता है ?
(a) NH3
(b) H2O
(c) HCl
(d) HF
उत्तर: (c) HCl
प्रश्न 23. हीलियम का मुख्य स्रोत है-
(a) हवा
(b) रेडियम
(c) मोनाजाइट
(d) जल
उत्तर: (a) हवा
प्रश्न 24. निम्नलिखित आयनों में कौन प्रतिचुम्बकीय है ?
(a) Co2+
(b) Ni2+
(c) Cu2+
(d) Zn2+
उत्तर: (d) Zn2+
प्रश्न 25. Milk is an example of :
(a) emulsion
(b) suspension
(c) boam
(d) Solution
उत्तर: (a) emulsion
प्रश्न 26. Which of the following solution (in water) has the highest boiling point?
(a) 1M Nacl
(b) 1M MgCl2
(c) 1M urea
(d) 1M glucose
उत्तर: (b) 1M MgCl2
प्रश्न 27. Which of the following is a natural fibre?
(a) Starch
(b) Cellulose
(c) Rubber
(d) Nylon-6
उत्तर: (b) Cellulose
प्रश्न 28. Antiterromagnetic oxide है-
(a) MnO2
(b) TiO2
(c) VO2
(d) CrO2
उत्तर: (d) CrO2
प्रश्न 29. B.C.C. unit cell में atoms की संख्या होती है-
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) -4
उत्तर: (b) 2
प्रश्न 30. Simple cubic unit cell में atoms की संख्या होती है-
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
उत्तर: (a) 1
प्रश्न 31. f.c.c. unit cell में atoms की संख्या होती है-
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
उत्तर: (d) 4
प्रश्न 32. समान परमाणुओंयुक्त f.c.c. संरचना में प्रति unit cell में Tetrahederal voids की संख्या होती है-
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 12
उत्तर: (c) 8
प्रश्न 33. 5 ग्राम Glucose को 20 ग्राम जल में घोला गया है। घोल का भार प्रतिशत है-
(a) 25%
(b) 20%
(c) 5%
(d) 4%
उत्तर: (b) 20%
प्रश्न 34. निम्न में से विलयन का जो गुण ताप पर निर्भर नहीं करता है, वह है-
(a) मोलरता
(b) मोललता
(c) सामान्यता
(d) घनत्व
उत्तर: (b) मोललता
प्रश्न 35. 25°C ताप पर जल का मोलरता होती है-
(a) 18 मोल लीटर -1
(b) 10-7 मोल लीटर -1
(c) 55.5 मोल लीटर -1
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) 55.5 मोल लीटर -1
प्रश्न 36. निम्न में से किस धातु को उसके लवण के जलीय घोल का विद्युत-अपघटन करके प्राप्त किया जा सकता है-
(a) Al
(b) Ca
(c) Na
(d) Ag
उत्तर: (d) Ag
प्रश्न 37. Platinum Electrode पर H+ आयन पहले अपचयित होता है-
(a) Zn++ से
(b) Cu++ से
(c) Ag+ से
(d) I2 से
उत्तर: (a) Zn++ से
प्रश्न 38. द्रवित NaCl के विद्युत अपघटन से कैथोड पर मुक्त होता है-
(a) क्लोरीन
(b) सोडियम
(c) सोडियम अमलगम
(d) हाइड्रोजन
उत्तर: (b) सोडियम
प्रश्न 39. Cu, Ag, Zn तथा Fe के अवकरण विभवों का क्रम है-
(a) Cu, Ag, Fe, Zn
(b) Ag, Cu, Fe, Zn
(c) Fe, Ag, Cu. Zn
(d) Zn, Cu, Ag, Fe
उत्तर: (b) Ag, Cu, Fe, Zn
प्रश्न 40. प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक का मात्रक है-
(a) Mol L-1
(b) Mol L-1S-1
(c) Second-1
(d) L Mol-1S-1
उत्तर: (c) Second-1
प्रश्न 41. वह अभिक्रिया कोटि है, जिसका गति स्थिरांक का मात्रक-
(a) शून्य
(b) प्रथम
(c) द्वितीय
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) शून्य
प्रश्न 42. आरहेनियस समीकरण है-
(a) K = Ae-E/RT
(b) K = Ae-ΔH/RT
(c) k= -Ae-E/RT
(d) K = AeR/T
उत्तर: (a) K = Ae-E/RT
प्रश्न 43. अभिक्रिया 2A + 3B → C + 2D के लिए अणुकता होगी-
(a) 2
(b) 5
(c) 6
(d) -3
उत्तर: (b) 5
प्रश्न 44. वनस्पति तेल से वनस्पति घी के निर्माण में प्रयुक्त उत्प्रेरक है-
(a) Fe
(b) Mo
(c) Ne–
(d) V2O5
उत्तर: (c) Ne–
प्रश्न 45. Collor’s Particles का size होती है।
(a) 5Å से 200 Å
(b) 5 nm से 200 nm
(c) 5 × 10-8 cm से 2 × 10-6 cm
(d) 50 mu से 2000 mu
उत्तर: (b) 5 nm से 200 nm
प्रश्न 46. बादल, कुहरा, कुहासा, द्रव-गैस Colloids aersol हो धुम (smoke) किस प्रकार colloids है-
(a) ठोस-गैस
(b) गैस-द्रव
(c) द्रव-गैस
(d) गैस-ठोस
उत्तर: (a) ठोस-गैस
प्रश्न 47. [Cu(NH3)4] में Hybridisation होती है-
(a) SP3
(b) Sp3d2
(c) dSP2
(d) dSP3
उत्तर: (c) dSP2
प्रश्न 48. फेन उत्प्लावन विधि का उपयोग किया जाता है।
(a) अयस्कों के निस्तापन के लिए
(b) अयस्कों के जारण के लिए
(c) अयस्कों के प्रक्षावण के लिए
(d) अयस्कों के सान्द्रण के लिए
उत्तर: (d) अयस्कों के सान्द्रण के लिए
प्रश्न 49. सल्फाइड अयस्कों का सान्द्रण किया जाता है :
(a) गुरुत्व विधि के द्वारा
(b) विद्युत चुम्बकीय विधि के द्वारा
(c) फेन उत्प्लावन विधि के द्वारा
(d) इनमें से किसी के द्वारा नहीं
उत्तर: (c) फेन उत्प्लावन विधि के द्वारा
प्रश्न 50. फेन उत्प्लावन विधि आधारित है :
(a) अयस्क के विशिष्ट गुरुत्व पर
(b) सल्फाइड अयस्क का तेल एवं जल के वरणात्मक गीलापन पर
(c) अयस्क के चुम्बकीय गुण पर
(d) अयस्क के विद्युतीय गुण पर
उत्तर: (b) सल्फाइड अयस्क का तेल एवं जल के वरणात्मक गीलापन पर
प्रश्न 51. निम्न में से किस अयस्क का सान्द्र फेन उत्प्लावन विधि के द्वारा किया जाता है :
(a) कैसिटेराइट
(b) गैलेना
(c) सिडेराइट
(d) बॉक्साइट
उत्तर: (b) गैलेना
प्रश्न 52. निम्न में कौन ग्लेशियल एसिटिक अम्ल की उपस्थिति में क्रोमिक एनहाइड्राइड के द्वारा ऑक्सीकृत करने पर एल्डिहाइड देता है।
(a) CH3COOH
(b) CH3CH2OH
(c) CH3CH(OH)CH3
(d) कोई नहीं
उत्तर: (b) CH3CH2OH
प्रश्न 53. निम्न में कौन ऑक्सीकृत होकर कीटोन देता है ?
(a) CH3CH2OH
(b) CH3CH(OH)
(c) CH3OH
(d) कोई नहीं
उत्तर: (b) CH3CH(OH)
प्रश्न 54. निम्न में केटलिंग घोल को अवकृत करता है ?
(a) CH3COOH
(b) CH3COCH3
(c) HCHO
(d) CH3OH
उत्तर: (c) HCHO
प्रश्न 55. निम्न में कौन कैनिजारो प्रतिक्रिया प्रदर्शित करता है ?
(a) HCHO
(b) CH3CHO
(c) CH3COCH3
(d) CH3 CH(CHO).CH3
उत्तर: (a) HCHO
प्रश्न 56. निम्न में कौन नीला लिटमस को लाल करता है ?
(a) CHOOH
(b) CH3CHO
(c) CH3COCH3
(d) कोई नहीं
उत्तर: (a) CHOOH
प्रश्न 57. कैल्सियम एसीटेट का शुष्क स्त्रवण करने पर बनता है ?
(a) CH3COOH
(b) CH3COCH3
(c) CH3CHO
(d) CH3 CH3
उत्तर: (b) CH3COCH3
प्रश्न 58. कैल्सियम एसीटेट और कैल्सियम फॉमेंट को गर्म करने पर निम्न में कान बनता है?
(a) एसीटोन
(b) फॉर्मिक अम्ल
(c) एसीटिक अम्ल
(d) एसीटल्डिहाइड
उत्तर: (d) एसीटल्डिहाइड
प्रश्न 59. कार्बोक्सिलिक अम्ल निम्न में किसका विशिष्ट गुण प्रदर्शित नहीं करता है?
(a) > C = 0 समूह
(b) -COOH समूह
(c) एल्काइल समूह
(d) किसी का नहीं
उत्तर: (a) > C = 0 समूह
प्रश्न 60. निम्न में कौन फेनॉल है ?
(a) C6H5CH2OH
(b) C6H5OH
(c) C6H5CHO
(d) कोई नहीं
उत्तर: (b) C6H5OH
प्रश्न 61. सबसे प्रबल अम्ल है ?
(a) p-फेनॉल
(b) o-फेनॉल
(c) फेनॉल
(d) m-फेनॉल
उत्तर: (a) p-फेनॉल
प्रश्न 62. निम्न में से नीला लिटमस को लाल करता है ?
(a) CH3CH2OH
(b) C6H5CHO
(c) C6H5OH
(d) कोई नहीं
उत्तर: (c) C6H5OH
प्रश्न 63. फेनॉल प्रतिक्रिया नहीं करता है?
(a) NaOH
(b) KOH
(c) NaHCO3
(d) किसी के साथ नहीं
उत्तर: (c) NaHCO3
प्रश्न 64. सबसे क्रियाशील एल्काइल हैलाइड कौन है ?
(a) C2H5Br
(b) C2H5l
(c) C2H5Cl
(d) सभी समान क्रियाशील हैं
उत्तर: (b) C2H5l
प्रश्न 65. निम्न में कौन सबसे क्रियाशील है ?
(a) CH3CH2l
(b) (CH3)3CHl
(c) (CH3)Cl
(d) सभी समान क्रियाशील हैं
उत्तर: (c) (CH3)Cl
प्रश्न 66. इथाइल आयोडाइड को आर्द्र सिल्वर ऑक्साइड के साथ गर्म करने पर बनता है ?
(a) एसीटिक अम्ल
(b) इथाइल एल्कोहॉल
(c) एसीटल्डिहाइड
(d) सभी
उत्तर: (b) इथाइल एल्कोहॉल
प्रश्न 67. निम्न में सबसे अधिक क्षारीय कौन है ?
(a) NH3
(b) AsH3
(c) SbH3
(d) PH3
उत्तर: (a) NH3
प्रश्न 68. निम्न में सबसे अधिक स्थायी कौन है ?
(a) PH3
(b) NH3
(c) AsH3
(d) SbH3
उत्तर: (b) NH3
प्रश्न 69. इनमें सबसे प्रबल अवकारक कौन है ?
(a) PH3
(b) NH3
(c) SbH3
(d) AsH3
उत्तर: (c) SbH3
प्रश्न 70. निम्न में से कौन सबसे कम अम्लीय होता है?
(a) H2O
(b) H2Se
(c) H2S
(d) H2Te
उत्तर: (a) H2O
प्रश्न 71. निम्न में कौन सबसे स्थायी होता है ?
(a) H2S
(b) H2O
(c) H2Te
(d) H2He
उत्तर: (b) H2O
प्रश्न 72. निम्न में कौन सबसे प्रबल अवकारक है ?
(a) H2O
(b) H2Se
(c) H2Te
(d) H2S
उत्तर: (c) H2Te
प्रश्न 73. H2SO4 है-
(a) अम्ल
(b) भस्म
(c) क्षारीय
(d) लवण
उत्तर: (a) अम्ल
प्रश्न 74. निम्न में किसका हिमांक में अवनमन अधिकृत होगा-
(a) K2SO4
(b) NaCl
(c) Urea
(d) Glucose
उत्तर: (a) K2SO4
प्रश्न 75. प्रथम कोटि अभिक्रिया के गति स्थिरांक की इकाई होती है-
(a) समय -1
(b) मोल लीटर -1 सेकेण्ड -1
(c) लीटर मोल -1 सेकेण्ड -1
(d) लीटर मोल -1 सेकेण्ड
उत्तर: (a) समय -1
प्रश्न 76. CH4 के कार्बन का संकरण है-
(a) sp3
(b) sp2
(c) sp
(d) sp3d2
उत्तर: (a) sp3
प्रश्न 77. Ethane (C2H6) में कार्बन का संकरण है-
(a) sp2
(b) sp3
(c) sp
(d) dsp2
उत्तर: (b) sp3
प्रश्न 78. ALKANE का सामान्य सूत्र है-
(a) CnH2n
(b) CnH2n+1
(c) CnH2n+2
(d) CnH2n-2
उत्तर: (c) CnH2n+2
प्रश्न 79. Acetylene में किसने σ तथा π बंधन है-
(a) 2σ तथा 3π
(b) 3σ तथा 1π
(c) 2σ तथा 2π
(d) 3σ तथा 2π
उत्तर: (d) 3σ तथा 2π
प्रश्न 80. ALKYNE का सामान्य सूत्र है-
(a) CnH2n
(b) CnH2n+1
(c) CnH2n-2
(d) CnH2n+2
उत्तर: (c) CnH2n-2
प्रश्न 81. K4[Fe(CN)6] है-
(a) डबल साल्ट
(b) जटिल लवण
(c) अम्ल
(d) भस्म
उत्तर: (b) जटिल लवण
प्रश्न 82. XeF4 का आकार होता है-
(a) चतुष्फलकीय
(b) स्कवायर प्लेनर
(c) पिरामिडल
(d) एकरैखिक
उत्तर: (b) स्कवायर प्लेनर
प्रश्न 83. किसी अभिक्रिया का वेग निम्नांकित प्रकार से व्यक्त होता है। वेग = K[A]2[B], तो अभिक्रिया की कोटि क्या है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 1
(d) 0
उत्तर: (b) 3
प्रश्न 84. 25°C ताप शुद्धजल का मोलरता होता है-
(a) 5.55 M
(b) 50.5 M
(c) 55. 5 M
(d) 5.05 M
उत्तर: (c) 55. 5 M
प्रश्न 85. यदि 200ml NaOH घोल में 2 ग्राम NaOH हो तो घोल का मोलरता-
(a) 0.25
(b) 0.5
(c) 5
(d) 10
उत्तर: (a) 0.25
प्रश्न 86. निम्न किसमें H-Bond नहीं है-
(a) NH3
(b) H2O
(c) HCl
(d) HF
उत्तर: (c) HCl
प्रश्न 87. यदि CuSO4 घोल में 96500 कूलम्ब विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो मुक्त Cu का द्रव्यमान होगा-
(a) 63.5 gram Cu
(b) 31.75 gram Cu
(c) 96500 gram Cu
(d) 100 gram Cu
उत्तर: (b) 31.75 gram Cu
प्रश्न 88. निम्नलिखित में कौन-सा धातु साधारण तापक्रम पर द्रव होता है-
(a) जस्ता
(b) पारा
(c) ब्रोमिन
(d) जल
उत्तर: (b) पारा
प्रश्न 89. Caprolactum Monomer है-
(a) Nylon-6
(b) Nylon-6, 6
(c) Nylon-2-Nylon-6
(d) Terylene
उत्तर: (a) Nylon-6
प्रश्न 90. Alkylhalide को Alcohol में परिवर्तित करने की प्रतिक्रिया है-
(a) योगशील प्रतिक्रिया
(b) प्रतिस्थापन प्रतिक्रिया
(c) विलोपन प्रतिक्रिया
(d) जल अपघटन प्रतिक्रिया
उत्तर: (b) प्रतिस्थापन प्रतिक्रिया
प्रश्न 91. Glucose (C6H12O6) में chiral carbon की संख्या है-
(a) 4
(b) 5
(c) 3
(d) 1
उत्तर: (b) 5
प्रश्न 92. Glycerol है
(a) Primary Alcohol
(b) Secondary Alcohol
(c) Tertiary Alcohol
(d) Trihydric alcohol
उत्तर: (d) Trihydric alcohol