bihar board 11 economics | भारतीय और उसके पड़ोसी देश
bihar board 11 economics | भारतीय और उसके पड़ोसी देश
इकाई – IV : विकास नीतियाँ और अनुभव ( 1947-90 )
Unit – IV : Development Policies and experience ( 1947-1990 ) 10 .
तुलनात्मक विकास अनुभव
( Development Experiences of India:
A Comparison with Neighbours )
पाठ्यक्रम ( Syllabus )
• भारत और उसके पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान के आर्थिक एवं मानव विकास के सूचकों की तुलनात्मक प्रवृत्तियाँ , विकास के वर्तमान अवस्था तक पहुंचने हेतु इन देशों द्वारा अपनाई गई नीतियों का मूल्यांकन ।
» याद रखने योग्य बातें ( Points to Remembor ) :- 1 . भारत और पाकिस्तान स्वतंत्र हुए -1947 ई ० को । 2. चीन में गणराज्य की स्थापना -1949 ई ० में ।
3 . भारत में पंचवर्षीय योजना का आरम्झ – 1951-56 ई ० में ।
4. पाकिस्तान में प्रथम पंचवर्षीय योजना की घोषणा – 1955-56 ई ० में ।
5. चीन – चीन में एक दलीय शासन के अन्तर्गत अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रकों , उद्यमों तथा भूमि को सरकारी नियन्त्रण में लाया गया । कम्यून पद्धति के अन्तर्गत लोग सामूहिक खेती करते थे । सुधार प्रक्रिया में दोहरी कीमत प्रणाली निर्धारित की गई ।
6. पाकिस्तान – पाकिस्तान में मिश्रित अर्थव्यवस्था अपनाई गई । 1950-60 ई ० के दशक के अन्त में कई प्रकार की नियत्रित नीतियाँ अपनाई गई ।
7. जनांकिकीय संकेतक – जनसंख्या में चीन का प्रथम स्थान है और भारत का दूसरा । पाकिस्तान की जनसंख्या बहुत कम है । भौगोलिक रूप में चीन का क्षेत्र सबसे बड़ा है ।
8. चीन में जनसंख्या की कम वृद्धि का मुख्य कारण – एक संतान की नीति को अपनाना ।
9. चीन का सकल घरेलू उत्पाद 7.2 मिलियन , भारत का 3.3 मिलियन तथा पाकिस्तान का जी ० डी ० पी ० भारत के जी ० डी ० पी ० का लगभग 10 % है।
10. चीनी में कुल कृषि योग्य भूमि – भारत में कृषि क्षेत्र की 40 प्रतिशत ।
11. भारत और पाकिस्तान की कृषि का जी ० डी ० पी ० में योगदान -23 %
12. चीन की कृषि का जी ० डी ० पी ० योगदान -15 % 13. भारत में विनिर्माण में लगे मम बल का अनुपात -16 %
14. पाकिस्तान में विनिर्माण में लगे श्रम बल का अनुपात -18 %
( पाठ्यपुस्तक एवं परीक्षोपयोगी अन्य महत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
( Textbook and Other important Questions for Examination )
अति लघु उत्तरात्मक प्रश्न
( Very Short Answer Type Questions )
प्रश्न 1. कुछ क्षेत्रीय और आर्थिक समूहों के उदाहरण दीजिए ।
( Mention some examples of regional and economic groupings )
उत्तर – सार्क , यूरोपियन संघ , एशियन , जी -8 , जी -20 आदि क्षेत्रीय और आर्थिक समूह के उदाहरण हैं ।
प्रश्न 2. अपने पड़ोसी राष्ट्रों द्वारा अपनाई गई विकासात्मक प्रक्रियाओं को समझने की हमें क्यों कोशिश करनी चाहिए ?
उत्तर – क्योंकि ऐसा करने से हमें अपने पड़ोसी देशों की शक्तियों और कमजोरियों को बेहतर ढंग से समझने में सहायता मिलेगी ।
प्रश्न 3. भारत और पाकिस्तान को कब स्वतंत्रता मिली ?
उत्तर – भारत और पाकिस्तान को 1947 ई ० में स्वतन्त्रता मिली ।
प्रश्न 4. चीनी गणराज्य की स्थापना कब हुई ?
उत्तर – चीनी गणराज्य की स्थापना 1949 ई ० में हुई ?
प्रश्न 5. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना की घोषणा कब की गई थी ?
उत्तर – भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना की घोषणा 1951-56 में की गई थी ।
प्रश्न 6. चीन ने कब अपनी प्रथम पंचवर्षीय योजना की घोषणा की ?
उत्तर – चीन ने 1953 ई ० में अपनी प्रथम पंचवर्षीय योजना की घोषणा की ?
प्रश्न 7. चीन की दसवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या है ?
उत्तर – चीन की दसवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि 2001-2006 ई ० है ।
प्रश्न 8. भारत की दसवीं पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल लिखें ।
उत्तर – भारत की दसवीं पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल 2002-2007 ई ० है ।
प्रश्न 9. किस दशक तक भारत , चीन और पाकिस्तान तीन देशों की संवृद्धि दर और प्रति व्यक्ति आय समान थी ?
उत्तर -1980 ई ० के दशक तक भारत , चीन और पाकिस्तान की संवृद्धि दर और प्रति व्यक्ति दर समान थी ।
प्रश्न 10. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में लगभग तीन वर्षों ( 2002-2005 ) के दौरान जी ० डी ० पी ० कितना प्रतिशत बढ़ी है ?
उत्तर – पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में लगभग तीन वर्षों ( 2002-2005 ) के दौरान जी ० डी ० पी ० लगभग 8 प्रतिशत की वार्षिक दर से बढ़ी है ।
प्रश्न 11. पाकिस्तान में 2005 ई ० के विनाशकारी भूकम्प से कितने लोगों को जानें गई थीं ?
उत्तर – पाकिस्तान में 2005 ई ० के विनाशकारी भूकम्प से 75,000 लोगों की जानें गई थीं ।
प्रश्न 12. निम्नलिखित किन देशों में सार्वजनिक क्षेत्रक के उपक्रमों के निजीकरण का प्रयास हो रहा है ?
( i ) भारत , ( ii ) चीन , और ( iii ) पाकिस्तान ।
उत्तर – भारत और पाकिस्तान में सार्वजनिक क्षेत्रक के उपक्रमों के निजीकरण का प्रयास हो रहा है ।
प्रश्न 13. वैश्वीकरण की प्रक्रिया आरम्भ होने के बाद से विकासशील देश अपने क्यों ? आस – पास के देशों की विकास प्रक्रियाओं और नीतियों को समझने के लिए उत्सुक हैं ।
उत्तर – क्योंकि उन्हें केवल विकसित देशों से ही नहीं अपितु अपने जैसे विकासशील देशों में भी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है ।
प्रश्न 14. चीन में एक संतान ‘ नीति का महत्त्वपूर्ण निहितार्थ क्या है ?
( What is important implication of the one child norm ‘ in China ? )
उत्तर – चीन में ” एक संतान ” नीति का महत्त्वपूर्ण निहितार्थ जनसंख्या में वृद्धि रोकना है ।
प्रश्न 15. भारत में नगरीय क्षेत्रों में कितने प्रतिशत लोग रहते हैं ?
उत्तर – भारत में नगरीय क्षेत्रों में 28 प्रतिशत लोग रहते हैं ।
प्रश्न 16. विद्वानों का मानना है कि भारत , चीन एवं पाकिस्तान सहित अनेक विकासशील देशों में पुत्र को वरीयता देना , एक सामान्य बात है । क्या आप इस बात को अपने परिवार या पड़ोस में देखते हैं ?
उत्तर – हाँ , हम परिवार और अपने पड़ोस में यह बात देखते हैं ।
प्रश्न 17.1990-2002 / 03 में भारत , चीन और पाकिस्तान में सकल घरेलू उत्पाद में संवृद्धि दर कितना प्रतिशत थी ?
उत्तर – 1990-2002 / 03 में भारत , चीन और पाकिस्तान में सकल घरेलू उत्पाद में संवृद्धि दर क्रमश : 58 % , 97 % और 3.6 % थी ।
प्रश्न 18. वे विभिन्न साधन कौन से हैं जिनकी सहायता से देश अपनी घरेलू व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने का प्रयल कर रहे हैं ?
( What are the various means by which countries are trying to strengthen their own domestic economies ? )
उत्तर – निम्नलिखित साधनों की सहायता से देश अपनी घरेलू व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने का प्रयत्न कर रहे हैं-
( i ) अनेक प्रकार के क्षेत्रीय और वैश्विक समूहों का निर्माण करना जैसे – सार्क , यूरोपियन संघ आदि । ( ii ) पड़ोसी राष्ट्रों द्वारा अपनाई गई विकासात्मक प्रक्रियाओं को समझना ।
प्रश्न 19. पाकिस्तान में धीमी संवृद्धि तथा पुनः निर्धनता के कारण बताइए ।
( Give reasons for the slow growth and re – emergence of poverty in pakistan . )
उत्तर – पाकिस्तान में धीमी संवृद्धि तथा पुनः निर्धनता के कारण हैं-
( i ) कृषि संवृद्धि और खाद्यपूर्ति , तकनीकी परिवर्तन का संस्थागत प्रक्रिया पर आधारित न होकर अच्छी फसल पर आधारित होना , तथा
( ii ) पाकिस्तान की विदेशी ऋणों पर निर्भरता की प्रवृत्ति ।
प्रश्न 26. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की गिरावट के कारण लिखो ।
उत्तर – राजनैतिक अस्थिरता , प्रेषणों और विदेशी सहायता पर बहुत ही अधिक निर्भरता और कृषि क्षेत्रक का अस्थिर निष्पादन पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की गिरावट के कारण हैं ।
प्रश्न 27. वे समान विकासात्मक नीतियाँ कौन – सी थीं जिनका कि भारत और पाकिस्तान ने अपने – अपने विकासात्मक पथ के लिए पालन किया है ?
( What similar development strategies have India and Pakistan followed for their repective developmental paths . )
उत्तर- ( i ) वृहत सार्वजनिक क्षेत्रक का सृजन ,
( ii ) सामाजिक विकास पर सार्वजनिक व्यय ।
प्रश्न 28.1958 ई ० में आरम्भ की गई चीन की ग्रेट लीप फारवर्ड अभियान की व्याख्या कीजिए । ( Explain the Great Leap Forward campaign of China as initiated in 1958. )
उत्तर -1958 ई ० में आरम्भ की गई चीन की ग्रेट लीप फारवर्ड अभियान का उद्देश्य बड़े पैमाने पर देश का औद्योगीकरण था । इस अभियान के अन्तर्गत लोगों को अपने घर के पिछवाड़े में उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।
प्रश्न 29. माओ ने कब महान् सहारा सांस्कृतिक क्रान्ति शुरू की ?
उत्तर – माओ ने 1965 में महान् सहारा सांस्कृतिक क्रान्ति शुरू की ।
प्रश्न 30. जी ० एल ० एफ ० अभियान में कौन – कौन सी समस्याएँ आई ?
उत्तर – जी ० एल ० एफ ० अभियान में कई समस्याएँ आई जैसे – भयंकर सूखे का आना जिसने चीन में तबाही मचा दी और उसमें 30 मिलियन लोग मारे गए। चीन और रूस के बीच संघर्ष हुआ और इस संघर्ष में रूस ने अपने विशेषज्ञों को वापस बुला लिया जिन्हें उद्योगीकरण प्रक्रिया के दौरान सहायता करने भेजा गया था ।
प्रश्न 31. चीन में सुधार के प्रारम्भिक चरण में किन – किन क्षेत्रकों में सुधार किए गए ?
उत्तर – चीन में सुधार के प्रारम्भिक चरण में कृषि , विदेशी व्यापार तथा निवेश क्षेत्रकों में सुधार किए गए। प्रश्न 32. दोहरी कीमत निर्धारण पद्धति का क्या अर्थ है ?
उत्तर – दोहरी कीमत निर्धारण पद्धति का अर्थ यह है कि कीमतों की निर्धारण दो प्रकार से किया जाता था । किसानों और औद्योगिक इकाइयों से यह अपेक्षा की जाती थी कि वे सरकार द्वारा निर्धारित कीमतों के आधार पर आगातों और निर्गतों को निर्धारित मात्रा में खरीदेंगे और बेचेंगे और शेष वस्तुएँ बाजार कीमतों पर खरीदी और बेची जाती थीं ।
प्रश्न 33. चीनी में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए क्या किया गया ?
उत्तर – चीन में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए विशेष आर्थिक क्षेत्र स्थापित किए गए ।
प्रश्न 34. पाकिस्तान में किस प्रकार की अर्थव्यवस्था अपनाई गई है ?
उत्तर – पाकिस्तान में मिश्रित अर्थव्यवस्था को अपनाया गया है ।
प्रश्न 35. निम्नलिखित देश में से किस देश की जनसंख्या का घनत्व सबसे कम है ?
( i ) भारत , ( ii ) चीन और ( iii ) पाकिस्तान ।
उत्तर- ( ii ) चीन ।
प्रश्न 36. 2000-2001 में भारत , चीन और पाकिस्तान की अनुमानित जनसंख्या क्रमशः 1130.6 , 1303.7 और 162.4 मिलियन थी ।
उत्तर – 2000-2001 में भारत , चीन और पाकिस्तान की अनुमानित जनसंख्या क्रमश : 1130.6.1303.7 और 162.4 मिलियन थी ।
प्रश्न 37. 2000-2001 में भारत , चीन और पाकिस्तान की प्रजनन दर क्या थी ?
उत्तर – 2000-2001 में भारत , चीन और पाकिस्तान की प्रजनन दर क्रमश : 3.0.1.8 तथा 5.1 थी ।
प्रश्न 38. निम्नलिखित देशों में से किस देश में जनसंख्या की वार्षिक वृद्धि सबसे अधिक है और वह कितनी है ?
उत्तर – पाकिस्तान में जनसंख्या की वार्षिक संवृद्धि दर सबसे अधिक है । यह संवृद्धि दर 2.5 है ।
प्रश्न 39. भारत , चीन और पाकिस्तान में 2000-2001 में लिंग अनुपात किस लिंग ( पुरुष महिला ) के पक्ष में कम था ?
उत्तर – भारत , चीन और पाकिस्तान में 2000-2001 में लिंग अनुपात महिलाओं के पक्ष में कम था ।
प्रश्न 40. चीन के तीन औद्योगिक संवृद्धि 1978 में उसके सुधारों के आधार पर हुई थी । क्या आप इस कथन से सहमत हैं । स्पष्ट कीजिए ।
( China’s rapid industrial growth can be traced back to its reforms in 1978. Do you agree ? Elucidate . )
उत्तर – चीन में जो औद्योगिक संवृद्धि हो रही है , उसकी जड़ें 1978 में लागू किए गए सुधारों में खोजी जा सकती है । चीन में सुधार चरणों में प्रारंभ हुआ । प्रारंभिक चरण में कृषि , विदेशी व्यापार तथा निवेश क्षेत्रकों में सुधार किए गए । जैसे- कृषि क्षेत्रक में कम्यून भूमि को छोटे – छोटे भूखंडों में बाँट दिया गया जिन्हें अलग – अलग परिवारों को आवंटित किया गया। वे प्रकल्पित कर देने के बाद भूमि से होने वाली समस्त आय को अपने पास रख सकते थे । बाद में औद्योगिक सुधार प्रारंभ किए गए ।
लघु उत्तरात्मक प्रश्न
( Short Answer Type Questions )
प्रश्न 1. स्वतन्त्रता संकेतक की परिभाषा दीजिए । स्वतंत्रता संकेतकों के कुछ उदाहरण दीजिए ।( Mention the various indicators of human development . )
उत्तर – स्वतन्त्रता संकेतक से अभिप्राय उन संकेतकों से है जो मनुष्य की सामाजिक तथा राजनैतिक स्वतन्त्रता को इंगित करते हैं । मानव विकास के संकेतकों में इन्हें भी शामिल किया जाना चाहिए । स्वतन्त्रता संकेतक के कुछ उदाहरण – नागरिक अधिकारों की संवैधानिक संरक्षण की सीमा , न्यायपालिका की स्वतन्त्रता को संरक्षण देने की संवैधानिक सीमा तथा विधि सम्मत शासन आदि । प्रश्न 2. निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखें
( i ) आयात प्रतिस्थापन , ( ii ) आसियाल , ( ii ) जन्म के समय जीवन प्रत्यशा , ( iv ) जी -8 , ( v ) जी -20 , ( vi ) मातृत्व ( प्रसव ) मृत्यु दर , ( vii ) मृत्यु दर , ( viii ) यूरोपियन संघ , ( ix ) सार्क । उत्तर- ( i ) आयात प्रतिस्थापन ( Import Substitution ) – सरकार की आर्थिक विकास की ऐसी नीति जिसमें आयात की जा रही वस्तुओं का स्थान देश की स्वनिर्मित वस्तुएँ ले लेती हैं । इस नीति में आयात नियन्त्रण , आयात शुल्क तथा अन्य नियन्त्रणों को अपनाया जाता है । इस नीति के ध्येय की प्राप्ति के लिए आन्तरिक उद्योगों को आत्मनिर्भरता की प्राप्ति तथा रोजगार संवर्धन के लिए प्रोत्साहित किया जाता है ।
( ii ) आसियान ( Association of South East Asian Nations ) – इसका पूरा नाम दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों का राजनैतिक , आर्थिक और सामाजिक संगठन है । थाईलैंड , इंडोनेशिया , मलेशिया , सिंगापुर , फिलीपीन्स , बूनी , जेरुस्लम , कंबोडिया , लाओस , म्यांमार , वियतनाम आदिश.इस संगठन के सदस्य हैं ।
( iii ) जन्म के समय जीवन प्रत्याशा ( Life Expectancy at Birth ) – जन्म के समय विद्यमान आयु – विशेष मृत्युदर के पैटर्न के जीवन पर स्थिर रहने पर उस नवजात शिशु की जीवित रहने की प्रत्याशा ( वर्षों में ) होती है ।
( iv ) जी -8 ( G – 8 ) – यह आठ देशों का गुट है । कनाड़ा , फ्रांस , जर्मनी , इटली , जापान , ब्रिटेन , उत्तर आयरलैंड , संयुक्त राज्य अमेरिका और रूसी महासंघ इसके सदस्य हैं । यहाँ राज्याध्यक्षों और अन्तर्राष्ट्रीय अधिकारियों का वार्षिक आर्थिक , राजनैतिक शिखर सम्मेलन होता है । वहां अनेक बैठकें और नीतिगत अनुसंधान होते रहते हैं । गुट की अध्यक्षता की अवधि एक वर्ष है जो बारी – बारी से सदस्यों को प्रदान की जाती है । वर्ष 2006 का अध्यक्ष रूस है ।
( v ) जी -20 ( G – 20 ) – इस संगठन के सदस्य अर्जेंटीना , बोलिविया , ब्राजील , चिल्ली , चीन , क्यूबा , मित्र , ग्वेटेमाला , भारत , इंडोनेशिया , मैक्सिको , नाईजीरिया , पाकिस्तान , पराग्वे , दक्षिण अफ्रीका , थाईलैंड , तंजानिया , वेनेजुएला तथा जिम्बाबे हैं । इसका उद्देश्य विश्व व्यापार संगठन में व्यापार और कृषि से जुड़े प्रश्नों पर ध्यान दिलवाना है ।
( vi ) मातृत्व मृत्यु दर ( MatermalMortality Rate ) – यह प्रसव काल में माताओं की मृत्यु और सजीव जन्मों का अनुपात है । अनुपात की गणना एक वर्ष की अवधि के लिए की जाती है ।
( vii ) मृत्यु दर ( Mortality Rate ) – यह शब्द मृत्यु दर पर आधारित है । इसे वर्ष भर में प्रति हजार जनसंख्या में हुई मृत्यु की संख्याओं द्वारा अभिव्यक्ति किया जाता है । यह रुग्णता दर से भिन्न है ।
( viii ) यूरोपियन संघ ( European Union ) – यह 25 स्वतंत्र देशों द्वारा गठित महासंघ है । इसके सदस्य देश हैं – आस्ट्रिया , बेल्जियम , साईप्रस , चेक गणराज्य , हंगरी , आयरलैंड , इटली , लीबिया , लिथुआनिया , लक्सेबर्ग , नीदरलैंड , पुर्तगाल , स्पेन , स्वीडेन , युनाइटेड किंगडम , माल्टा , पोलैंड , चेकोस्लोवाकिया और स्लोवोनिया । इस संगठन का उद्देश्य यूरोप महाद्वीप से राजनैतिक , आर्थिक और सामाजिक सहयोग बढ़ाना है ।
( ix ) सार्क ( South Asia Asociation of Regional Corporation ) – इसका पूरा नाम दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ है । यह आठ देशों का संघ है । ये देश हैं – भारत , भूटान , बांग्ला देश , मालदीव , नेपाल , पाकिस्तान , श्रीलंका और अफगानिस्तान । सार्क दक्षिण एशियाई जनसमुदायों को मैत्री , विश्वास और सूझ – बूझ के आधार पर मिल – जुल कर कार्य करने का मंच प्रदान करता है । इसका ध्येय सदस्य देशों में आर्थिक तथा सामाजिक विकास का संवर्धन करना है ।
दीर्घ उत्तरात्मक प्रश्न
( Long Answer Typ : Questions )
प्रश्न 1. पाकिस्तान द्वारा अपने आर्थिक विकास के लिए किए गए विकासात्मक पहलुओं का उल्लेख कीजिए ।
( Discribe the path of developmental initiatives taken by Pakistan for its economic development . )
उत्तर – पाकिस्तान द्वारा अपने आर्थिक विकास के लिए किए गए विकासात्मक पहलू –
पाकिस्तान 1947 ई ० को स्वतन्त्र हुआ । अपने विकास के लिए पाकिस्तान ने 1956 ई ० में अपनी प्रथम पंचवर्षीय योजना की घोषणा की थी । इस योजना को मध्यकालिक योजना भी कहा जाता है । 1998 ई ० तक पाकिस्तान की आठ पंचवर्षीय योजनाओं ने काम किया । पाकिस्तान ने भारत भी तरह ही बृहत सार्वजनिक क्षेत्रक का सृजन किया और सामाजिक विकास पर सार्वजनिक व्यय किया । पाकिस्तान ने भारत का अनुसरण करते हुए मिश्रित अर्थव्यवस्था को अपनाया । मिश्रित अर्धव्यवस्था में सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्रक का सह – अस्तित्व होता है ।
1950-60 तक के दशक के अन्त तक पाकिस्तान में अनेक प्रकार की नियन्त्रित नीतियों का प्रारूप तैयार किया गया । औद्योगीकरण के लिए आयात प्रतिस्थापन की नीति अपनाई गई । इस नीति के अन्तर्गत उपभोक्ता वस्तुओं के विनिर्माण के लिए प्रशुल्क संरक्षण की व्यवस्था की गई और प्रतिस्पर्धा आयातों पर प्रत्यक्ष आयात नियन्त्रण की गई । हरित क्रान्ति के पश्चात् चुनिंदा क्षेत्रों की आधारिक संरचना में सरकारी निवेश में वृद्धि हुई । 1970 के दशक में पंजीगत वस्तुओं के उद्योगों का राष्ट्रीयकरण ( Nationalisation ) किया गया ।
1970 ई ० और 1980 ई ० के दशकों के अन्त में पाकिस्तान को अपनी नीति में परिवर्तन करना पड़ा । तत्कालीन सरकार ने निजी क्षेत्रकों को प्रोत्साहन दिया। पाकिस्तान को पश्विमी राष्ट्रों से काफी वित्तीय सहायता प्राप्त हुई । इसके अतिरिक्त मध्य – पूर्व देश को जाने वाले प्रवासियों से भी पाकिस्तान को निरन्तर पैसा मिला । फलस्वरूप देश की आर्थिक संवृद्धि को प्रोत्साहन मिला । 1988 ई ० में देश में सुधार शुरू किए गए ।
1980 ई ० के दशक में पाकिस्तान भारत से आगे था , परन्तु 1990 के दशक में पाकिस्तान की संवृद्धि दर से 3.6 की गिरावट आई । कुछ विद्वानों का मत है कि संवृद्धि दर में गिरावट के अग्रलिखित दो कारण थे ( i ) 1988 में आरम्भ की गई सुधार प्रक्रिया ।
( ii ) पाकिस्तान में राजनैतिक अस्थिरता ।
विकास की सामान्य प्रक्रिया के दौरान पाकिस्तान ने सबसे पहले रोजगार और कृषि उत्पाद से सम्बन्धित अपनी नीतियों को बदल कर उन्हें विनिर्माण और उसके बाद सेवाओं की ओर परिवर्तित कर दिया । पाकिस्तान में विनिर्माण में लगे श्रम बल का अनुपात 18 % था । अब पाकिस्तान में सीधे सेवा क्षेत्रक पर जोर दिया जा रहा है । 1980 के दशक में पाकिस्तान में सेवा क्षेत्रक में 27 % श्रम बल कार्यरत था । वर्ष 2000 में यह बढ़कर 37 % हो गया ।
प्रश्न 2. मानव विकास के विभिन्न संकेतकों का उल्लेख कीजिए ।
( Mention the various indicators of human development . )
अथवा , पाकिस्तान तथा भारत के मुख्य मानव विकास के विभिन्न संकेतकों का उल्लेख कीजिए । उत्तर – चीन , पाकिस्तान और भारत के मुख्य जनांकिकीय संकेत -2003
प्रश्न 3. भारत , चीन और पाकिस्तान के मुख्य जनांकिकीय संकेतकों का उल्लेख
( Mention the sailent demographic indicators of China , Pakistan and India . )
उत्तर – भारत , चीन और पाकिस्तान के मुख्य जनांकियीय संकेतक – 2000-2001
प्रश्न 4. भारत , चीन और पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था से सम्बन्धित विशेषताओं को तीन शीर्षकों के अन्तर्गत समूहित कीजिए-
( i ) एक संतान का नियम ,
( ii ) निम्न प्रजनन दर ,
( iii ) नगरीयकरण का उच्च स्तर ,
( iv ) मिश्रित अर्थव्यवस्था ,
( v ) अति उच्च प्रजनन दर ,
( vi ) भारी जनसंख्या ,
( vii ) जनसंख्या का अत्यधिक घनत्व ,
( viii ) विनिर्माण क्षेत्रक के कारण संवृद्धि , सेवा क्षेत्रक के कारण संवृद्धि ।
( Group the following features pertaining to the economic of India , China and Pakistan under three heads .
( i ) One – child norm ,
( ii ) Low fertility rate ,
( iii ) High degree of urbanisation ,
( iv ) Mixed economy ,
( v ) Very high fertility rate ,
( vi ) Large population ,
( vii ) High density of population .
( viii ) Growth due to manufacturing sector , ( ix ) Growth due to service sector . )
उत्तर-