Biography

Anil Kapoor Biography in Hindi – अनिल कपूर का जीवन

Anil Kapoor Biography in Hindi – अनिल कपूर का जीवन

Anil Kapoor Biography in Hindi

अनिल कपूर भारतीय फिल्‍म अभिनेता और निर्माता हैं जो कि बाॅलीवुड और हॉलीवुड फिल्‍मों में अपने अभिनय और डॉयलाग बोलने के अंदाज से भी जाने जाते हैंा वे मुख्‍यत: हिन्‍दी फिल्‍मों में ही काम करते हैां वे हर शैली की फिल्‍मों में काम कर चुके हैं और उन्‍हें काफी सराहना भी मिली हैा अनिल कपूर का जन्‍म चेंबूर, मुंबई में हुआ थाा उनके पिता का नाम सुरिंदर कपूर और मां का नाम निर्मला कपूर हैा उनके दो भाई भी हैं- बड़े भाई का नाम बोनी कपूर और छोटे भाई का नाम संजय कपूर हैाउन्‍होंने ऑवर लेडी ऑफ परपिच्‍युल सकर हाईस्‍कूल, चेंबूर से पढ़ाई की थीा इसके बाद उन्‍होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई से पढ़ाई कीा अनिल की शादी सुनीता कपूर से हुई है जिनसे उन्‍हें तीन बच्‍चे हैं- दो लड़कियां: सोनम कपूर और रिया कपूर और एक लड़का: हर्षवर्धनाकपूर के फिल्‍मी करियर की शुरूआत फिल्‍म ‘हमारे तुम्‍हारे’ से एक छोटे के किरदार से हुई थी लेकिन फिल्‍म ‘वो सात दिन’ में उनकी पहली अग्रणी भूमिका थीा इसके बाद उन्‍होंने कई फिल्‍मों में छोटी-बड़ी भूमिकाएं निभाईं और आलोचकों के साथ साथ दर्शकों का काफी मनोरंजन किया|मेरी जंग, चमेली की शादी, जांबाज, कर्मा,मि.इंडिया,तेजाब,रामलखन, घर हो तो ऐसा, बेटा, 1942 ए लव स्‍टोरी, विरासत, हम आपके दिल में रहते हैं, ताल, बुलंदी, पुकार, नायक, वेलकम, रेस, स्‍लमडॉग मिलेनियर जैसी फिल्‍मों में उन्‍होंने अपने अभिनय का जलवा बिखेराा फिल्म बेटा में निभाए गए उनके किरदार ने सभी को भावनात्‍मक कर दिया था और ऐसा कहा जाने लगा था कि बेटा हो तो ऐसाा व‍हीं फिल्‍म ‘नायक’ में निभाए गए उनके 1 दिन के मुख्‍यमंत्री के किरदार को खूब प्रशंसा मिली |

नाम (Name) अनिल कपूर
निक नेम  (Nick Name) मिस्टर इंडिया और लखन (फिल्मी नाम)
जन्मदिन (Birthday) 24 दिसम्बर, साल 1956
अनिल कपूर की आयु (Age) 62 वर्ष (Till Feb 2019)
जन्म स्थान (Birth Place) मुंबई
राशि (Zodiac) मकर
नागरिकता (Citizenship) भारतीय
गृह नगर (Hometown) मुंबई

धर्म (Religion) हिन्दू
कास्ट (Cast) पंजाबी
घर का पता (Home Address) 31 श्रीनगर7 रोडजेवीपीडी स्कीममुंबई
भाषा का ज्ञान (Language) हिंदी, अंग्रेजी
शौक (Likes) पेंटिंग,ट्रैवलिंग और कसरत करना
पेशा (Occupation) एक्टर और प्रोडूसर
प्रसिद्ध डायलॉग (Dialogue) झकास
बुरी आदतें (Bad Habits) ड्रिंकिंग

पिता का नाम (Father’s Name) सुरिंदर कपूर
माता का नाम (Mother’s Name) निर्मल कपूर
बहन का नाम (Sister’s Name) रीना कपूर
भाई का नाम (Brother’s Name) बोनी कपूर और संजय कपूर
पत्नी का नाम (Wife Name) सुनिता कपूर
बेटियों का नाम (Daughter’s Name) सोनल कपूर और रिया कपूर
बेटे का नाम (Son’s Name) हर्षवर्धन कपूर
भतीजे (Nephews) अर्जुन कपूर और मोहित मारवा
भतीजी (Niece) जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर

रंग (color) गोरा
लम्बाई (Height) 5’ 10 फीट इन्च
वजन (Weight) 70 किलो
बॉडी साइज (Body Measurements) छाती (Chest Size) –  41 इंचकमर (Waist Size) –  33 इंच

बाइसेप्स (Biceps Size) – 13 इंच

आंखो का रंग (Eye Colour) गहरा भूरा
बालों का रंग (Hair Colour) सफेद
पसंदीदा खाना (Favourite Food) बैंगन का भरता, चिकनमछलीमूली पराठागुजराती खाना,
पसंदीदा अभिनेता (Favourite Actor) राज कपूर और चार्ली चैपलिन
पसंदीदा अभिनेत्री (Favourite Actress) रेखाश्रीदेवी और कैटरीना कैफ
पसंदीदा गीत (Favourite Song) रॉक ऑन जिंदगी मिलेगी ना दोबारा”
पसंदीदा निर्देशक (Favourite Director) अनुराग बसु और संजय लीला भंसाली
पसंदीदा फिल्म (Favourite Film) परिन्दापुकारविरासतमिस्टर इण्डिया और खूबसूरत
पसंदीदा रंग (Favourite Colour) लाल, काला और सफेंद
पसंदीदा जगह (Place) लंदन

अनिल कपूर का फ़िल्मी करियर:- 

अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने अपने करियर की शुरुआत 1979 में एक छोटे से किरदार में फ़िल्म ‘हमारे तुम्हारे’ (Hamare Tumhare) से की थी । मुख्य कलाकार के रुप में फ़िल्म ‘वो सात दिन’ (Wo Sat Din) में वे पहली बार मुख्य किरदार में सबके सामने आये और उसमें उनका कार्य बहुत ही सराहनीय रहा ।1985 की फ़िल्म ‘मेरी जंग’ (Meri Jang) उनके कैरियर का एक नया रूप लेकर आई और तब जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने अनिल के हुनर को पहचाना और निर्माता रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) की फ़िल्म ‘सतरंज’ (Satranj) के लिए अनिल कपूर (Anil Kapoor) का नाम चुना गया ।इस फ़िल्म का शीर्षक बदलकर ‘मेरी जंग’ (Meri Jang) रख दिया गया और इसमें मुख्य किरदार के रूप में अनिल कपूर (Anil Kapoor) को लिया गया ।

Anil Kapoor Facts:-

1. अनिल का जन्म एक पंजाबी परिवार के फिल्म निर्माता के घर हुआ। जो पाकिस्तान से भारत के पेशावर जिले में चला गये।
2. जब वह पहली बार मुंबई आया तो उनका परिवार राज कपूर के गैरेज में रहता था और बाद में वह मुंबई के चॉल क्षेत्र में स्थानांतरित हो गए।3. 13 साल की उम्र तक उन्होंने कभी जूते नहीं डाले और वह नंगे पैर चला करते थें।
4. उनके पिता प्रसिद्ध फिल्म निर्माता थे , जिन्होंने शरुआत में मशहूर फिल्म अभिनेता शम्मी कपूरके साथ सहायक निर्देशक के तौर पर कार्य किया था।
5. वह पुणे फिल्म इंस्टिट्यूट की लिखित परीक्षा में विफल रहे।   अनिल कपूर
6. उन्होंने अपनी पहली बॉलिवुड फिल्म “हमारे तुम्हारे” (1979) में एक सहायक भूमिका के तौर पर अभिनय किया, उनके अभिनय से खुश हो कर यश चोपड़ा ने उन्हें “मशाल” (1984) फिल्म में मुख्य अभिनेता की भूमिका प्रदान की।
7. 1985 में फिल्म “मेरी जंग” द्वारा उनके जीवन में एक मोड़ा आया। जब जावेद अख्तर ने पहली बार उनकी प्रतिभा को देखा और रमेश सिप्पी को उन्हें फिल्म “शतरंज” के लिए अनुशंसित किया, जहां अनिल को जावेद जाफरी की भूमिका को निभाना था। बाद में फिल्म का नाम बदलकर “मेरी जंग” रख दिया गया । जिसमें अनिल को अमिताभ बच्चन के स्थान पर अभिनय करना था।

8. उन्होंने फिल्म “चमेली की शादी” 1986 के लिए एक गीत गाया था।
9. वर्ष 1987 में आई फिल्म “मिस्टर इण्डिया” के लिए पहली पसंद अमिताभ बच्चन थे, लेकिन बाद में यह भूमिका अनिल को मिल गई।
10. उनकी सुपर हिट फिल्म “तेजाब” 1988 एक राजनीतिक नाटक फिल्म थी। जिसमें आमिर खान और नाना पाटेकर की मुख्य भूमिका थी, लेकिन बाद में फिल्म के निर्देशक एन चंद्रा ने फिल्म को स्थगित कर दिया और अनिल कपूर के साथ एक नई फिल्म बनाई।
11. वर्ष 1989 में आई फिल्म “चाँदनी” के लिए सबसे पहले अनिल को चुना गया था, लेकिन बाद में ऋषि कपूर को उनकी जगह ले लिया गया।12. यद्यपि वह अपनी मूंछों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कुछ फिल्मों के लिए उन्होंने अपनी अपनी मूंछ कटवा ली थी जैसे कि लम्हे (1991), झूठ बोले कौवा काटे (1998), और सलाम-ए-इश्क (2007) ।  अनिल कपूर फिल्म लम्हे में बिना मूंछों के साथ
13. उन्होंने “पुकार” (2001) और “गांधी माय फादर” (2008) के लिए दो बार प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है।
14. वह “झकास” शब्द के लिए काफी जाने जाते है।
15. वह अपने स्वास्थ्य शरीर के पीछे वह अपनी सकारात्मक सोच को बताते है।
16. सिनेमा में उनके योगदान के लिए, सिंगापुर स्थित मैडम तुसाद में एक मोम की प्रतिमा स्थापित करके अनिल कपूर को सम्मानित किया गया।  मैडम तुसाद में अनिल कपूर मोम की प्रतिमा
17. वह एक मांसाहारी हैं, लेकिन उनकी पत्नी शाकाहारी है।
18. उनकी पत्नी एक आभूषण डिजाइनर हैं और उनका एक हेल्थ क्लब का व्यवसाय भी हैं।
19. वह पहले धूम्रपान करते थे, लेकिन उनकी बेटी सोनम कपूर के बॉलीवुड में प्रवेश करने के बाद, उन्होंने धूम्रपान करना छोड़ दिया क्योंकि उन्होंने सोनम से वादा किया था, कि जिस दिन वह अपने अभिनय करियर को शुरू करे गयी उस दिन वो धूम्रपान करना छोड़ देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *