Biography

अक्षय कुमार | Akshay Kumar biography in hindi

अभिनेता अक्षय कुमार की जीवनी | Akshay Kumar Biography in Hindi

Akshay Kumar Biography in Hindi

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का जन्म अमृतसर में एक सिन्धी परिवार में हुआ था | उनके पिता का नाम हरीओम भाटिया और माँ का नाम अरुणा भाटिया है | उनके पिता एक मिलिट्री अफसर थे | बचपन से ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को डांस का शौक था | अक्षय कुमार का बचपन दिल्ली के चांदनी चौक में गुजरा और बाद उनका परिवार मुम्बई शिफ्ट हो गया | अक्षय ने पानी प्रारम्भिक शिक्षा डॉन बोस्को स्कूल से की और बाद में उच्च शिक्षा के लिए खालसा कॉलेज में प्रवेश लिया लेकिन एक साल बाद ही कॉलेज छोडकर मार्शल आर्ट्स सीखने के लिए बैंकाक चले गये |

बैंकाक में मार्शल आर्ट्स सीखकर उन्होंने टीकवोंड़ो में ब्लैक बेल्ट हासिल किया और थाईलैंड में रहते हुए ही मुए-थाई सीखा और वही पर उन्होंने शेफ और वेटर के तौर पर काम भी किया | मुम्बई लौटने पर अक्षय में मार्शल आर्ट्स सीखाना शूर कर दिया | मार्शल आर्ट्स के उनके एक विद्यार्थी ने जो फोटोग्राफर था ने अक्षय कुमा रको मॉडलिंग करने की सलाह दी | अक्षय कुमार ने तब मॉडलिंग शुरू की और शूटिंग के पहले दो दिनों में ही पुरे महीने की सैलरी निकाल दी इसलिए उन्होंने मॉडलिंग करियर चुन लिया |

18 महीनों तक उन्होंने जयेश सेठ के यहाँ सहायक फोटोग्राफर के तौर पर बिना किसी सैलरी के काम किया ताकि वो अपना पहला पोर्टफोलियो शूट कर सके | इसके बाद उन्होंने कई फिल्मो में बैकग्राउंड डांसर के तौर भी काम किया | एक सुबह विज्ञापन के शूट के लिए उनको बंगलौर जाना था लेकिन उनकी फ्लाइट मिस हो गयी | निराश होकर वो अपने पोर्टफोलियो के साथ एक फिल्म स्टूडियो में गये | उसी शाम उनको प्रमोद चक्रवती की फिल्म दीदार में लीड रोल के लिए चुन लिया गया |

अक्षय कुमार का फ़िल्मी करियर

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को दीदार फिल्म के लिए सबसे पहले लीड रोल के लिए चुना गया था लेकिन अक्षय कुमार की बतौर लीड रोल रिलीज़ हने वाली पहली फिल्म सौगंध (1991) थी | इसके बाद उसी साल उन्होंने किशोर व्यास की फिल्म डांसर में काम किया जो असफल रही | अगले ही वर्ष अक्षय ने अब्बास-मस्तान की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म खिलाड़ी में काम किया जिससे उनको बॉलीवुड में नई पहचान मिली | इसके बाद 1992 में जेम्स बांड के जीवन पर आधारित फिल्म मिस्टर बांड में एक जासूस का किरदार निभाया | 1992 की उनकी आखिरी फिल्म दीदार थी हो बॉक्स ऑफिस पर पिट गयी

1993 में अक्षय (Akshay Kumar )ने केशु रामसे की फिल्म अशांत में काम किया | इसके बाद 1993 में रिलीज़ उनकी सारी फिल्म जैसे दिल की बाजी , कायदा कानून , वक्त हमारा है और सैनिक अच्छा व्यापर नही कर पायी | 1994 में अक्षय ने दो फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया पहली मै खिलाड़ी तू अनाडी और दुसरी मोहरा | दोनों ही फिल्म ना केवल सुपरहिट रही बल्कि उस साल की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्मे बनी | इसी साल के अंत तक ये दिल्लगी में काजोल के साथ काम किया | इस फिल्म में उनके रोल के लिए पहली बार उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर के लिए नामांकित किया गया | इसी साल उन्होंने सुहाग और एलान फिल्म में काम किया और दोनों ही सफल रही | अपनी सफलताओं के बल पर 1994 के सबसे सफल अभिनेता बने जिनकी 11 फिल्मे आयी |

1995 में उमेश महरा की सबसे बड़ा खिलाड़ी में अभिनय किया जिसने अच्छा व्यापार किया | खिलाड़ी सीरीज में उन्हें काफी सफलता मिली इसलिए उन्होंने खिलाड़ी सीरीज की चौथी फिल्म खिलाडियों का खिलाड़ी में अभिनय किया जिसने ना केवल अच्छा व्यापार किया बल्कि सुपरहिट भी रही | इस फिल्लम के दौरान उनको चोट भी लगी थी और अमेरिका में उन्होंने इलाज भी करवाया | 1997 में दिल दो पागल में अक्षय ने सहायक अभिनेता का रोल किया | इसी साल खिलाड़ी सीरीज की पांचवी फिल्म Mr. and Mrs. Khiladi में काम किया हालांकि ये इतनी सफल नही रही | 1999 में इंटरनेशनल खिलाड़ी ने औसत व्यापार किया | इसके बाद संघर्ष और जानवर ने उनके अभिनय को काफी सराहा गया |

2000 की शुरुवात उनकी काफी अच्छी रही उअर प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म हेराफेरी में उनका अभिनय लाजवाब और यादगार रहा | इसके बाद धडकन फिल्म में उनका संजीदा किरदार सबको पसंद आया | इसके बाद खिलाड़ी 420 में अक्षय ने फिल्म में कई लाजवाब स्टंट किये | 2001 में आयी ड्रामा फिल्म एक रिश्ता में उनके अभिनय की प्रशंसा हुयी | इसके बाद अब्बास-मस्तान की अजनबी फिल्म में उन्होंने नेगेटिव रोल निभाया | 2002 में हाँ मैंने भी प्यार किया में उन्होंने रोमांटिक किरदार निभाया | इसी साल आँखे फिल्म में अंधे चोर का किरदार निभाया | विक्रम भट्ट की आवारा पागल दीवाना में उनकी कॉमेडी को खूब सराहा गया | इस साल उनकी आखिरी फिल्म जानी दुश्मन फ्लॉप रही | 2003 में तलाश फिल्म में अक्षय ने संजीदा किरदार निभाया | इसके बाद अंदाज में उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता के साथ काम किया| 2004 में उनकी फिल्म खाकी सफल रही | 2006 में उनकी फिर हेराफेरी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही |

अक्षय कुमार का व्यक्तिगत जीवन 

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना से 17 जनवरी 2001 को विवाह किया | उनके दो बच्चे एक लड़का आरव और एक लडकी नितारा है | अक्षय अपने बच्चो को हमेशा मीडिया से दूर रखते है ताकि वो सामान्य जिन्दगी जी सके | अक्षय कुमार अपने आप को फिट रखने के लिए किकबॉक्सिंग , बास्केटबाल ,स्विमिंग और जिम करते है | 2004 में बॉलीवुड में उनके योगदान के लिए उन्हें राजीव गांधी पुरुस्कार से सम्मानित किया गया

sabdekho

अक्षय कुमार बायोग्राफी :

1) अक्षय कुमार के पिता का नाम हरि ओम भाटिया, माँ का नाम अरुणा भाटिया और बहन का नाम अलका भाटिया है. अक्षय कुमार की पत्नी का नाम ट्विंकल खन्ना है. अक्षय कुमार के बेटे का नाम आरव कुमार और बेटी का नाम नितारा है.

2) अक्षय कुमार का बर्थडे 9 सितम्बर 1967 है. अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया है. अक्षय की हाइट 5 फीट 11 इंच है. अक्षय की राशि कन्या (Virgo) है. अक्षय का फेवरेट रंग काला और नीला है.

3) एक मिडिल क्लास फैमिली में जन्मे अक्षय कुमार के पिता Indian Army में थे और माँ एक हाउसवाइफ हैं. अक्षय 12वीं क्लास में फेल हुए थे, दूसरी बार उन्होंने 12वीं फर्स्ट डिविज़न में पास की. बस इसके बाद उन्होंने पढाई से ब्रेक ले लिया.

उनका मन खेलकूद और मार्शल आर्ट में ज्यादा लगता था, सो उन्होंने वही किया. अक्षय कुमार मार्शल आर्ट में 5th डिग्री Black Belt हैं.

4) मार्शल आर्ट सीखने के ही चक्कर में अक्षय Thailand पहुँच गए. यहाँ उन्होंने मार्शल आर्ट की थाई स्टाइल Muay Thai सीखी. अक्षय कुमार की फैमिली के पास बस इतना पैसा था कि वो उनके थाईलैंड जाने का टिकट कर सकें, वहाँ पहुँचने के बाद के खर्चे का जुगाड़ अक्षय को खुद ही करना था

5) अक्षय थाईलैंड में Metro guest house नाम के रेस्टोरेंट में वेटर और Part time chef बन गये. इस काम के उन्हें 1500/- रूपए मिलते थे.

अक्षय खुद भी कहते हैं कि बैंकाक में बीते ये दिन उनके जीवन के सबसे संघर्ष भरे दिन थे, जिनसे तपकर वो और भी मजबूत बनकर निकले.

6) बॉलीवुड में आने से पहले Akshay Kumar ने ढेरों नौकरी और छोटे-मोटे Business किये. अक्षय दिल्ली से कुंदन ज्वेलरी खरीदकर मुंबई जाकर बेचा करते थे और लौटते समय मुंबई के फैशन स्ट्रीट से कपड़े खरीदकर दिल्ली लाकर बेचा करते थे.

7) इसके अलावा अक्षय UNICEF के ग्रीटिंग कार्ड्स बेचा करते थे. एक कार्ड बिकने पर 5 पैसे का profit होता था. 2-3 साल तक नाममात्र तनख्वाह पर अक्षय ने कलकत्ता और ढाका की एक Travel agency में काम किया

8) कुछ दिन अक्षय ने अपनी छोटी सी एक Martial Art Academy भी चलायी. इस अकेडमी के प्रचार के लिए वो खुद पम्फलेट बांटते थे. इस अकेडमी से उनकी आमदनी कितनी थी ? केवल 3,000/- रुपये महीना.

9) एक बार अक्षय को एक मॉडलिंग असाइनमेंट मिला. इससे उन्हें जो पैसा मिला वो कराटे अकेडमी से मिलने वाली महीने भर की कमाई से ज्यादा था.

अक्षय ने गम्भीरता से सोचा — ये तो कमाई का अच्छा जरिया है, क्यों न Modelling को प्रोफेशन बनाया जाये. इसके बाद अक्षय ने कई Modelling Assignment किये.

10) अक्षय अपना फोटो पोर्टफोलियो बनवाना चाहते थे लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं थे. पैसे का जुगाड़ करने के लिए वो नामी फोटोग्राफर जयेश सेठ के असिस्टेंट बन गये. इस जॉब से जुड़कर उन्होंने पहली बार Glamour world को करीब से देखा.

11) Akshay Kumar हमेशा से फिजिकली फिट रहे हैं. हर तरह की Physical activity में उनकी खास रूचि रही है. इसलिए कुछ दिन अक्षय ने मुंबई के एक डांस ग्रुप से जुड़कर शो भी किये.

12) बहुत संघर्ष के बाद अक्षय को 1987 में महेश भट्ट की फिल्म आज में एक छोटा सा रोल मिला. यह रोल एक Karate Teacher का था. अक्षय कुमार की पहली फिल्म सौंगंध थी, जो 1991 में आई थी. इसमें अक्षय को मेन हीरो का रोल मिला.

13) अपनी मेहनत से अक्षय ने बॉलीवुड की हर केटेगरी की फिल्मों में सफलता हासिल की. अक्षय लगातार नए तरह के रोल करते गए चाहे Action, Thriller, Comedy हो या इमोशनल, रोमांस हर तरह की फिल्म में उन्होंने अपनी पहचान बनायीं.

14) साल 2016 में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में वो पहले ऐसे Super Star बने जिनकी फिल्मों ने 3000 करोड़ का कारोबार किया. अक्षय कुमार आज बॉलीवुड के सफलतम एक्टर, प्रोड्यूसर में एक बन गये हैं.

15) अक्षय कुमार की मूवी जिनमे वो काम करते हैं या प्रोड्यूस करते हैं, बॉलीवुड के सालाना बिज़नस में करीब 30% का योगदान कर रही हैं.

अक्षय दो प्रोडक्शन हाउस हरि ॐ एंटरटेनमेंट और ग्रेज़िंग गोट्स प्रोडक्शनस के मालिक हैं. इन प्रोडक्शन हाउस ने निकली दो फिल्में OMG और 72 miles Ek Pravas ने नेशनल अवार्ड्स जीते हैं.

16) हर साल अक्षय कुमार पूरी तरह खुद के पैसे से एक जूडो Tournament करवाते हैं, जिसमें कई उभरते मार्शल आर्ट खिलाड़ी भाग लेते हैं. इस टूर्नामेंट के विजयी खिलाड़ी को जापान एडवांस्ड ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है.

17) अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर हैं – ये बात खुद सलमान खान ने कही, जिनको कई लोग बहुत फिट समझते हैं. बिना किसी Plastic surgery, बोटॉक्स इंजेक्शन के अक्षय आज 48 साल की उम्र में भी चुस्त दुरुस्त लगते हैं.

अक्षय की फिटनेस और एनर्जी का राज : Akshay Kumar Fitness Secret In Hindi :

18) अपनी फिटनेस के लिए एक्टिव अक्षय कुमार रात को 10 बजे तक सो जाते हैं और सुबह 4:30 बजे उठ जाते हैं. रात का खाना अक्षय 8 बजे से पहले ही खा लेते हैं. ये पक्का डेली रूटीन उनकी हेल्दी और फिट बॉडी का राज हैं.

अक्षय इस बात पर जोर देते हैं कि हर किसी को 24 घंटे में कम से कम 1 घंटा अपनी फिटनेस मेंटेन करने में जरुर देना चाहिए.

19) हाल ही में अक्षय कुमार अपनी फिल्म पैडमैन के प्रचार के सिलसिले में पुणे में थे. दर्शकों में किसी ने उनकी Fitness का राज पूछा.

अक्षय ने जवाब दिया — मैंने अपनी जिंदगी में कभी भी सूर्योदय देखना मिस नहीं किया.

भले ही मेरी शूटिंग देर रात तक हो, फिर भी सुबह 5 — 5:15 बजे जागकर मैं सूर्योदय जरुर देखता हूँ. इसके साथ ही उगते सूर्य को देखकर एक- दो गायत्री मंत्र का जाप कर लेता हूँ

20) अक्षय जिंदगी भर फ़िल्मी पार्टियों, शराब, Body building supplement से हमेशा दूर ही रहे. सारे लड़के और जवान किसी न किसी हीरो को जरुर फॉलो करते हैं. तो अगर फॉलो ही करना है तो अक्षय कुमार अपने इन खासियतों की वजह से सबसे अच्छे रोल मॉडल हैं.

21) Akshay Kumar कई समाजसेवी कार्यों में योगदान करते हैं. उनका एक Cancer Hospital भी है. कितनी ही बार  किसानों, सैनिकों, बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए वो आवश्यक धनराशि देते रहे हैं.

22) कुछ वर्ष पहले अक्षय ने औरतों के लिए एक Self Defense Academy खोली, जिससे अब तक करीब 4000 महिलाएं प्रशिक्षण ले चुकी हैं. और हाँ ! यहाँ कोई फीस भी नहीं ली जाती है.

23) अक्षय कुमार की आने वाली फ़िल्में केसरी, हाउसफुल 4, गुड न्यूज़ हैं.

24) 2009 में अक्षय कुमार को पद्म श्री अवार्ड मिला था.  2017 में अक्षय कुमार को रुस्तम मूवी में शानदार एक्टिंग के लिए नेशनल अवार्ड मिल चुका है.

25) साल 2012 में अक्षय कुमार को प्रसिद्ध दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया गया, जोकि National Awards के बराबर समझा जाता है.

आपको अक्षय कुमार की कौन सी फिल्म, गाना अच्छा लगता है ? नीचे कमेंट करें. दोस्तों अक्षय कुमार के बारे में ये जानकारी को Whatsapp, facebook पर शेयर जरुर करें, जिससे और लोग भी ये जानकारी पढ़ सकें.

एक समय था जब लोगों ने समझा कि अक्षय का फ़िल्मी करियर खत्म हो चुका. लेकिन अक्षय ने शानदार तरीके से वापसी की और अपना सिक्का जमा दिया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *