Agriculture Business Ideas | कृषि व्यवसाय के कुछ बेहतरीन नए आईडिया
Agriculture Business Ideas | कृषि व्यवसाय के कुछ बेहतरीन नए आईडिया
Agriculture Business Ideas
गांवों के लिए सबसे अच्छे कृषि व्यापार क्या हो सकते हैं? बड़े कस्बों और बड़े शहरों के लिए कृषि-संबद्ध व्यापार की क्या संभावनाएं हैं? कृषि उद्योग से जुड़ा कौन सा बिजनेस इंसान शुरु कर सफल हो सकता है?अगर आप भी इन सभी सवालों के जवाब जानना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है, क्योंकि इस आर्टिकल में हमने इन सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश की हैक्या आप जानते हैं कि कृषि व्यवसाय दुनिया का सबसे आकर्षक व्यवसाय है, क्योंकि कृषि व्यवसाय न सिर्फ बेहद कम पूंजी में शुरु किए जा सकते हैं और चलाए जा सकते हैं, बल्कि इस व्यवसाय से 100 फीसदी लाभ कमाया जा सकता है।कृषि व्यवसाय को जहां पहले गंदा और गरीबों और किसानों का व्यापार कहा जाता था, वहीं दूसरी तरफ देश में बढ़ रही बेरोजगारी के चलते आजकल युवा पीढ़ी इस व्यवसाय की तरफ आर्कषित हो रहे हैं और मॉडर्न तकनीकों का इस्तेमाल कर कृषि व्यापार में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और खासा मुनाफा भी कमा रहे हैं।वहीं पहले जहां लोगों की यह धारणा थी कि किसी छोटे गांव में बिजनेस कैसे सफल हो सकते हैं, क्योंकि गांव में न तो बिजनेस करने के उचित साधन मौजूद थे और न तो सुविधाएं थी।इसी वजह से पिछले कुछ सालों से ज्यादा से ज्यादा लोग रोजगार के लिए और अपनी आजीविका कमाने के उद्देश्य से गांवों से शहरों की तरफ पलायन कर रहे थे।लेकिन अब बदलते दौर में गांव में बिजनेस करना और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर कृषि का व्यवसाय घाटे का सौदा नहीं रह गया है। गांव में भी अच्छा बिजनेस स्थापित कर खूब पैसा कमाया जा सकता है।कृषि व्यवसाय की सबसे खास बात यह है कि इन्हें बिना किसी ट्रेनिंग के भी आसानी से शुरु किए जा सकते हैं। वहीं कृषि व्यवसाय को शुरु करने के लिए आपको किसी तरह की कोई डिग्री लेने की भी जरूरत नहीं पड़ती है, हालांकि, इस व्यवसाय को शुरु करने के लिए आपको इसके पेचीदगियों के बारे में सीखने की और इसको समझने के लिए अपना कुछ समय देने की जरूरत पड़ सकती है।हमने इस लेख में कृषि व्यवसाय के कुछ आर्कषक बिजनेस विकल्पों के बारे में और इसकी संभावनाएं के बारे में बताया है। जिससे कि आप, छोटे कस्बों और गांव में इस तरह के व्यापार आसानी से कर पैसा कमा सकते हैं। कृषि व्यवसाय से संबंधित कुछ बिजनेस आइडियाज Agriculture Business Ideas इस प्रकार हैं
कृषि व्यवसाय के प्रकार:-
खेती से सम्बंधित बिज़नस आइडियाज निम्नलिखित हैं –
- शहरी कृषि या फसल उगाना
- खरगोश पालन
- ताजे फलों का व्यवसाय
- सूखे फूल का व्यवसाय
- खाद्य पदार्थों की खुदरा बिक्री या ग्रोसरी सर्विस
- मछली पालन
- खाद वितरण का व्यवसाय
- बेकरी
- सब्जी उगाना
- जड़ी बूटी उगाना
- फल और सब्जी के लिए कोल्ड चेन का बिज़नेस
- आर्गेनिक खाद
- मुर्गी पालन
- मधुमक्खी पालन
- पोल्ट्री फार्मिंग Poultry Farming
- दुग्ध उत्पादन Dairy farming
- पशुधन चारा उत्पादन Livestock Feed Production
- टोकरी बनाना
- मशरुम की खेती
- फ्रोजेन चिकन प्रोडक्शन Frozen Chicken Production
- बेत की कुर्सी बनाना
- शंबुक या घोंघा की खेती करना
- काजू प्रोसेसिंग
- सूर्यमुखी की खेती Sunflower Farming
- चिप्स बनाना
- नर्सरी प्लांट
- फूलों की खेती
- बकरी पालन
- घोंघा पालन
- नारियल तेल निर्माण
- रस्सी निर्माण
- बीज उत्पादन
- सोयाबीन उत्पादन
- दाल मिल लगाना
- फल और सब्जी निर्यात
- आटा मिल
- चिंराट की खेती (Shrimp Farming)
- सूअर पालन
- मटर का व्यवसाय
- बोया बीन्स प्रोसेसिंग
- मसाला की खेती
- आलू चिप्स उत्पादन
- फल के जूस का बिज़नेस
- अदरक लहसुन पेस्ट उत्पादन
- रजनीगंधा की खेती
- अदरक तेल उत्पादन
- अंगूर के शराब का उत्पादन
- ग्रोसरी ई-शॉपिंग पोर्टल
- मूंगफली का तेल उत्पादन
- जट्रोफा की खेती
- आलू पाउडर
- मूंगफली उत्पादन
- मधु उत्पादन
- एलोवेरा का व्यापार
- धान की खेती
- राई से तेल उत्पादन
- मिट्टी परिक्षण केंद्र
- आइसक्रीम उत्पादन
- गुड़ उत्पादन
- जैम जेली उत्पादन
- मांस उत्पादन
- छोटा सिंचाई प्रणाली प्रदान करना
- दूध ठंडा रखने का प्लांट
- बहु प्रयोजन कोल्ड स्टोरेज
- प्याज पेस्ट उत्पादन
- ताड़ तेल उत्पादन
- कीटनाशक सूत्रीकरण
- अचार बनाना
- आलू उत्पादन
- चावल ब्रान तेल उत्पादन
- चावल मिल
- टमाटर उत्पादन
- वेर्मीकम्पोस्ट उत्पादन
- धनिया पाउडर उत्पादन
- गाय के मूत्र से कीटनाशक उत्पादन
- भुट्टा उत्पादन
- आम उत्पादन
- अमरूद उत्पादन
- लाल-हरी मिर्ची
- अदरक
- गाजर खेती
- मावा बनाना
इनके अलावा भी कई और ऐसे कृषि व्यवसाय से जुड़े बिजनेस आप शुरु कर सकते हैं। इनमें से कोई भी बिजनेस शुरु करने से पहले पूरी जानकारी लें और उसकी अच्छाई और कमियों के बारे में जाने तभी आप एक सफल व्यापारी बन सकेंगे और पैसा कमा सकेंगे।