आमिर खान का जीवन परिचय | Aamir Khan Biography in Hindi
आमिर खान का जीवन परिचय | Aamir Khan Biography in Hindi
Aamir Khan Biography in Hindi
आमिर खान का जीवन परिचय Aamir Khan Biography in Hindi
आमिर ख़ान एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता, निर्माता, निर्देशक, पटकथा लेखक गायक और आमिर ख़ान प्रोडक्सनस के संस्थापक-मालिक है। आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी, जिनसे उनके दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की हैं। लड़के का नाम जुनैद और लड़की का नाम इरा है। रीना दत्ता से तलाक होने के बाद आमिर खान की दूसरी शादी किरन राव से हुई। 5 दिसंबर 2011 को किरण राव से एक बेटे आजाद राव खान का जन्म हुआ।आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। आमिर खान के पिता का नाम ताहिर हुसैन और माँ का नाम जीनत हुसैन था। आमिर खान के पिता एक फिल्म प्रोडूसर थे। आमिर खान के कई रिश्तेदार उनसे पहले हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कार्य करते थे। जिनमे उनके चाचा नासिर हुसैन भी एक प्रोडूसर-डायरेक्टर थे। आमिर खान चार भाई-बहनों में सबसे बड़े है। आमिर खान के एक भाई फैसल खान और दो बहनें फरहत खान और निखत खान है। आमिर खान का भतीजा इमरान खान हिंदी फिल्मो में एक्टर है, जिसने अभी कुछ सालो में कई फिल्मो में काम किया है। आमिर खान की शुरू की पढ़ाई जे.बी.पेटिट स्कूल से हुई थी। उसके बाद आठवीं कक्षा तक सेंट ऐनी हाईस्कूल में पढ़े और नवीं और दसवीं कक्षा की पढ़ाई बाम्बे स्काटिश स्कूल से की। आमिर खान ने बारहवीं कक्षा की पढ़ाई नारसी मूंजी कॉलेज से पूरी कीआमिर खान सबसे पहले एक बाल कलाकार के रूप में फिल्म जगत में आये और बाद में उनकी पहली फिल्म 1984 की होली फिल्म में काम किया। आमिर खान को अपने भाई मंसूर खान के साथ फिल्म क़यामत से क़यामत तक (1988) के लिए अपनी पहली कमर्शियल सफलता मिली और इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ट मेल नवोदित पुरस्कार भी दिया गया था। उस समय उनकी एक और थ्रिलर फिल्म राख (1989) ने कई पुरस्कार अपने नाम किये।1990 के दौर में एक से बढ़कर एक सफल फ़िल्में देकर आमिर खान ने हिंदी सिनेमा में अपना नाम स्वर्ण अक्षरो से लिख दिया था। उस समय उनकी सबसे सफल फिल्मों में रोमांटिक ड्रामा दिल (1990), रोमांटिक राजा हिन्दुस्तानी (1996), इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर की तरफ से बेस्ट एक्टर का पुरस्कार भी दिया गया और उसमें ड्रामा फिल्म सरफरोश (1999) भी शामिल थी। हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने एक कैनेडियन-भारतीय फिल्म अर्थ (1998) में भी अभिनय किया है।
2001 में आमिर खान ने एक प्रोडक्शन कंपनी की स्थापना की। अपने प्रोडक्शन में पहली फिल्म लगान रिलीज़ की। यह फिल्म आलोचकों और कमर्शियल लोगो की नज़र से सफल रही और साथ ही इसे सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए 74 वे अकादमी पुरस्कार में भारत की अधिकारिक सूची में शामिल किया गया। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला और ‘लगान’ को साल की सर्वश्रेष्ट फिल्म का दर्जा दिया गया। इसके बाद फिल्मों से 4 साल तक दूर रहने के बाद आमिर खान ने प्रेरणादायक भूमिका अदा करना शुरू किया और 2005 में केतन मेहता की मंगल पांडे में वे एक सिपाही के रूप में दिखे।
आमिर खान ने 4 साल के आराम के बाद 2006 में 2 सुपरहिट फिल्म फना और रंग दे बसंती में अभिनय किया। उसी साल उन्होंने अपने करियर की शुरुवात एक निर्माता के रूप में की और 2007 में तारे जमी पर का निर्माण किया। जिसे दर्शको की अच्छी प्रतिक्रिया मिली और इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ट निर्देशक का भी पुरस्कार मिला। आमिर खान की सबसे सफल फिल्मों में गजनी (2008), 3-इडियट्स (2009), धूम-3 (2013), पीके (2014) कयामत से कयामत तक, दिल, दिल है कि मानता नहीं, जो जीता वही सिकंदर, अंदाज अपना अपना, रंगीला, राजा हिंदुस्तानी, गुलाम, सरफरोश, लगान, दिल चाहता है, रंग दे बसंती, फना, तारे जमीं पर, गजनी, 3 इडियट्स, धूम 3, पीके, दंगल, ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान आदि शामिल है, जिनके रिलीज़ होते ही बॉलीवुड के कई सारे रिकार्ड्स धराशाही हो गये थे।