8th english

bseb 8th english note book | BHUTAN ( भूटान )

BHUTAN ( भूटान )

bseb 8th english note book

class – 8

subject – english

lesson 4 – BHUTAN ( भूटान )

BHUTAN ( भूटान )
– HINDI TRANSLATION OF THE CHAPTER

SabDekho.in

The kingdom of …… along the border . 

Word meaning : Kingdom ( n ) [ किंडगम ] = राज , राज्य | Province ( n ) [ प्रोविन्स ] = प्रांत , सूबा । Approximately ( adv ) [ एप्रोक्सिमेटली ] = प्रायः शुद्ध रूप से । Entirely ( adv ) [ एन्टायरली ] = पूर्ण रूप से | Montainous ( adj ) [ माउन्टेनस ] = पहाड़ों से पूर्ण / भरा हुआ । Relatively ( adv ) [ रिलेटिवली ] = सम्बन्ध में । Valley ( n ) [ वैली ] = घाटी ।

अर्थ – भूटान देश की सीमाएँ इस प्रकार हैं । इसके उत्तर में तिब्बत है जो चीन में पड़ता है और भातीय राज्यों में सिक्किम पश्चिम में , दक्षिण में , पश्चिम बंगाल और असम और पूर्व दिशा में अरुणाचल प्रदेश है । इसका कुल क्षेत्रफल प्रायः शुद्ध रूप से 46,500 वर्ग किलोमीटर है । भूटान के उत्तर – दक्षिण में 170 किलोमीटर भूमि है और पूर्व – पश्चिम दिशा में 300 किलोमीटर भूमि है । भूटान प्रायः पूर्णत : पहाड़ी प्रदेश है । समतल भूमि यहाँ कम है । उत्तर – दक्षिण में नदी – घाटियाँ हैं और सीमा से सटे हैं , पहाड़ी के नीचे कुछ भूमि ।

Many rivers and ……. around 400 mm .

Word meaning : Tributaries ( adj ) [ ट्रिब्यूटरीज ] = सहायक । Climate ( n ) [ क्लाइमेट ] = जलवायु , ऋतु । Zone ( m ) [ जोना = परिधि , भूकटिबन्ध । Belt ( n ) [ बेल्ट ] = पेटी । Humid ( adj ) [ रामिड ] = आई , गीला , तट । Temperature ( n ) [ टेम्परेचर ] = तापमान । Rainfall ( n ) [ रेनफॉल ] = वर्षा | Range ( v ) [ रेन्ज ] = क्रम में रखा जाना । Temperature ( adj ) [ टेम्परेट ] = समशीतोष्ण । Precipitation ( n ) [ प्रेसिपिटेशन ] = वर्षा ।

अर्थ – भूटान से होकर कई नदियाँ और उनकी सहायक नदियाँ बहा करती हैं । वहाँ की मुख्य नदियाँ हैं मानस , संकोश , वांगचू और टोरसा । भूटान देश को तीन जलवायु भूकटिबन्ध में बांटा जा सकता है । दक्षिणी पेटी 1500 मीटर ऊँची है जो गर्म है । वहाँ आर्द्र जलवायु है और वहाँ 15-30 डिग्री सेन्टीग्रेड तापमान रहता है और वार्षिक वर्षा 2800 मिमी से 5000 मिमी के बीच होती है । अन्दरूनी हिमालयी क्षेत्र 1000 मी से 3000 मी के क्षेत्र में समशीतोष्ण जलवायु है जहाँ वार्षिक 1000 मोमी वर्षा होती है । उच्च उत्तरी क्षेत्र जो 3000 मी से 7000 मी है वहाँ पर्वतीय जलवायु है जहाँ 400 मिमी वर्षा होती है ।

As a result ……………and severe cold .

Word meaning : As aresult ( phr ) [ एज अ रिजल्ट ] = परिणामस्वरूप | Diverse ( adj ) [ डाइवर्स ] = विविध , भिन्न । Altitude ( n ) [ ऑलटीट्यूड ] = ऊँचाई | Staple ( adj ) [ स्टेपल ] = प्रधान मुख्य । Farming ( n ) [ फार्मिंग ] = खेती । Including ( adv ) [ इनक्लूडिंग ] = सहित । Yak ( n ) [ याक = तिब्बती साँड़ । Live – stock ( n ) [ लाइव – स्टॉक ] = पशुओं का समुदाय । Pasture ( n ) [ पास्चर ] = चरागाह । Avoid ( v ) [ अवोएड ] = बचना ।

अर्थ – चूँकि भूटान में भिन्न प्रकार की जलवायु है इसलिए वहाँ भिन्न प्रकार की फसलें उपजती हैं । गेहूँ , बाली , मोथी और आलू ऊँचे स्थान पर उपजते हैं जबकि चावल और मिर्च नीची घाटियों में उपजती हैं । भूटानियों का प्रमुख भोजन चावल है । खेती तो करते ही हैं भूटानी लोग , साथ ही वे पशुपालन भी करते हैं । वहाँ के किसान भेड़ , घोड़े और याक या तिब्बती सांड़ भी रखते हैं । इस देश के उत्तरी भागों में कुछ लोग तो मात्र  पशुपालक के सहारे ही जीते हैं । गर्मियों में गड़रिए लोग अपनी भेड़ों व अन्य मवेशियों को चराने के लिए ऊँचे स्थानों पर स्थित चरागाहों की ओर चले जाते हैं जबकि सर्दियों में भयंकर ठंढ और बर्फ से परहेज करने के लिए वे नीचे घाटियों में चले आते हैं ।

The population of Bhutan …….. sight in Bhutan . 

Word meaning : Population ( n ) [ पॉप्यूलेशन ] = आबादी । Roughly ( adv ) [ रफली ] = प्रायः , मोटे तौर पर । Ethnic ( adj ) [ एथनिक ] = जाति संबंधी । Origin ( n ) [ ओरिजिन ] = मूल , पैदाशी स्थान । Rural ( adj ) [ रूरल ] = ग्रामीण । Dialects ( m ) [ डायलेक्टस ] . = प्रान्तीय भाषा । Well – preserved ( adj ) [ वेल – प्रिजड ] = भली प्रकार से रक्षित किया गया । Endowed ( adj ) [ एन्डोड ] = युक्त । Varied ( adj ) [ वेरीड ] = विविध | Flora ( n ) [ फ्लोरा ] = किसी प्रदेश की वनस्पतियां । Fauna ( n ) [ फॉना ] = किसी प्रदेश के पशुवर्ग । Clouded ( adj ) [ क्लाउडेड ] = काले धब्बों वाला , चित्तीदार रंग का । Golden ( adj ) [ गोल्डन ] = सुनहरा । Common ( adj ) [ कॉमन ] = आम | Sight ( n ) [ साइट ] = दृश्य ।

अर्थ – भूटान की आबादी तीन मुख्य जातियों में बांटी जा सकती है — पश्चिम में तिब्बती मूल के नागलोप , पूर्व में इन्डो – मोंगलोइड मूल के सारकोरस और नेपाली मूल के लोटसम्स दक्षिण दिशा में । प्रायः 95 प्रतिशत आबादी गाँवों में रहती है । मुख्य शहर यहाँ के हैं — राजधानी किम्मू और फुन्टशोलिंग ।
भूटान की राष्ट्रीय भाषा है जोखा । पर वह कई स्थानीय भाषाएँ भी बोली जाती हैं । स्कूलों और दफ्तर में अंग्रेजी का व्यवहार होता है ।
भूटान प्राकृतिक वातावरण से रक्षित है । यहाँ काफी मात्रा में वनस्पतियाँ और जानवर पाये जाते हैं । कई दुर्लभ जानवर भी भूटान में अब भी पाए जाते हैं , जिनमें शामिल हैं — टकिन , चित्तीदार तेंदुआ और सुनहरे रंग का लंगूर ।

Summary :
Bhutan is a beautiful country . The kingdom of Bhutan has rich natural scenary . Many rivers and their tributaries flow through Bhutan . The main rivers are the Manas , Sankosh , Wangchu and Torsa . The country is divided into three climatic zones . As a result of the diverse climate , different varieties of crops are grown here . Besides farming , the Bhutanese keep differ ent animals for their livelihood . Approximately 95 percent of the population live in rural areas . Bhutan is rich in flora and fauna .




सारांश –
भूटान एक सुन्दर देश है । भूटान देश प्राकृतिक दृश्यों का धनी है । कई नदियाँ और उनकी सहायक नदियाँ भूटान में बहती हैं । यहाँ की मुख्य नदियां हैं मानस , संकोश , दांगचू और टोरसा । यह देश तीन जलवायु क्षेत्रों में बंटा हुआ है । फलस्वरूप यहाँ कई फसलें उपजती हैं । खेती के अलावे भूटानी लोग पशुपालन भी कर अपनी आजीविका चलाते हैं । प्रायः 95 प्रतिशत जनता गाँवों में रहती है । भूटान वनस्पतियों , पेड़ – पौधों और जानवरों के मामले में भी धनी देश है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *