8th english

english book solution | VALMIKI NAGAR

VALMIKI NAGAR

english book solution

class – 8

subject – english

lesson 3 – VALMIKI NAGAR

VALMIKI NAGAR
( वाल्मिकी नगर )

HINDI TRANSLATION OF THE CHAPTER

SabDekho.in

A resident of Mumbai……… at the reception .

Word meaning : Resident ( adj ) [ रेजिडेन्ट ] = निवासी । Passion ( n ) [ पैशन ] = लालसा , अदम्य इच्छा । Sanctuary ( n ) [ सैंक्चुअरी ] = अभ्यारण्य । Bordering ( adj ) [ बॉर्डरिंग ] = किनारे / सीमा पर का । Adventure ( n ) [ एडवेन्चर ] = साहसिक कार्य । Recep tion ( n ) [ रिसेप्शन ] = स्वागत कक्ष ।

अर्थ -मुम्बई में रहनेवाला राजेश जंगल के जीवन का फोटोग्राफर था । उसने बचपन से ही इस काम को करने की ठान ली थी । उसकी तीव्र इच्छा थी कि वह जंगली जीवन को अपने कैमरे में उतारे । उसने पश्चिम चम्पारण , बिहार स्थित वाल्मिकीनगर अभ्यारण्य के बारे में सुन रखा था । यह नेपाल की सीमा पर स्थित है । एक दिन वह ‘ एडवेन्चर ‘ पत्रिका के लिए कुछ फोटो खींचने का मन बनाया , वह रेल से बेतिया आ गया । अगले दिन वह शाम 5.30 बजे वहाँ पहुँच गया और एक होटल में ठहरा । स्वागत – कक्ष यानी रिसेप्शन में उसने रिसेप्शनिस्ट ( स्वागत अधिकारी ) को एक गाइड को अगले सुबह बुलाने को कहा ।अगली सुबह राजेश जल्दी ही उठ गया और उसकी मुलाकात रिसेप्शन पर एक जंगल के गाइड से हुई ।

Guide : Sir , Namaste……… five years ago .

Word meaning : Wild life ( n ) [ वाइल्डलाइफ ] = जंगली जीवन । Conversation ( n ) [ कनवर्सेशन ] = वार्तालाप । Visit ( v ) [ विजिट ] = मिलना । Ago ( adv ) [ अगो ] = पूर्व ।

अर्थ – गाइड : सर , नमस्कार , मेरा नाम छोटू है । राजेश : हलो छोटू । कहाँ तुम मुझे सबसे पहले ले चलोगे ?
छोटू : वाल्मीकिनगर जंगली जीवन अभ्यारण्य को बस द्वारा । ( वाल्मिकीनगर जाने के रास्ते में छूटे के साथ राजेश बस द्वारा जाने के क्रम में बातें कर रहा है । )
छोटू : सर , मैं आपसे कुछ पूछना चाहता हूँ ? राजेश : हाँ , कृपया ।
छोटू : यह क्या बिहार की आपकी पहली यात्रा है ? राजेश : नहीं । पाँच साल पहले यहाँ पर मैं आ चुका हूँ

Chhotu : Then you……….. falls silent .

Word meaning : Chance ( n ) [ चान्स ] = अवसर । Zoo ( n ) [ I ] = चिड़ियाघर । ‘ Certainly ( adv ) [ सटैनली ] = निश्चित रूप से । Destination ( n ) [ डेस्टिनेशन ] = गंतव्य , पहुंचने का निश्चित स्थान । Excited ( adj ) [ एक्साइटेड ] = उत्तेजित । Extensive ( adj ) [ एक्सटेन्सिव ] = चौड़ा , विस्तृत । Owned ( adj ) [ ओन्ड ) = स्वामित्व रखना ।

अर्थ – छोटू : तब तो तुमने पटना में गोलघर को भी देखा होगा । क्या तुम नालन्दा और राजगौर गये हो ? राजेश : मैं गोलघर , चिडियाखाना और पटना साहिब तो गया हूँ लेकिन नालन्दा और राजगीर नही गया ।छोटू : अगर आप वहाँ जाना चाहें तो मुझसे कहें । राजेश : अवश्य ही इस बार मैं वहाँ जाना चाहूँगा । ( वल्मिकीनगर जाली जीवन अभ्यारण्य पहुँचकर ) । राजेश : अंत में , हम यहाँ पहुँच गये । मैं कितना खुश हूँ यहाँ आकर । क्या तुम यहाँ के  बारे में कुछ जानकारी दे सकते हो ?
छोटू : यह बहुत बड़ा है । 335 वर्ग किलोमीटर तक फैला हुआ है । 1950 तक यहाँ का बड़ा जंगल बेतिया राज और रामनगर राज का था ।

Rajesh : Are tigers ………. to the hotel . 

Word meaning : Really ( adv ) [ रिअली ] = वास्तव में | Luck ( n ) [ लक ] = भाग्य । Cubs ( n ) [ कन्स ] = बाध के बच्चे | Unlike ( adj ) [ अनलाइक ] = भिन्न , अलग । Leopard ( n ) [ लेपर्ड ) = चीता , तेंदुआ । Grunt ( m ) [ ग्रन्ट ] = गुर्राना – बाघ का । Mix ( adj ) ( मिक्स ] = मिला हुआ । Savannah ( n ) [ सवन्ना = बिना वृक्ष का बड़ा मैदान । Swamp ( n ) [ स्वाम्प ] = दलदल । Slippery ( adj ) [ स्लिपरी ] = फिसलन भरा । Perhaps ( adv ) [ परहैप्स ] = संभवतः ।

अर्थ – राजेश : क्या यहाँ सच में बाघ दिखते हैं ? छोटू : यह तो भाग्य की बात है । पिछले सप्ताह मैंने एक बाघिन को दो छोटे बच्चों के साथ देखा ।
राजेश : क्या जंगल में जाने पर तुम्हें डर नहीं लगता है ?
छोटू : नहीं , महाशय । मुझे यह पता है कि भूख लगने पर ही जानवर खाते हैं न कि इंसानों की तरह जो मजे के लिए जानवरों को मार देते हैं ।
राजेश : और कौन – से जानवर दिखते हैं यहाँ ? छोटू : अन्य जानवर जो इस अभ्यारण्य में मिलते हैं , इस प्रकार हैं – चीतल , साम्बर , नीलगाय , तेंदुआ , हाइना , जंगली बिल्ली , हिरण और जंगली कुत्ते । राजेश : अरे वाह ! मुझे बाघिन की गरज सुनाई पड़ रही है जो कि संभव है शेर की आवाज हो । चले हमलोग खुद देखते हैं । ( दोनों जंगल की ओर बढ़ते हैं । ) ।
गाइड : इस जंगल में बिना वृक्ष के मैदान भी हैं और यहाँ दलदल भी हैं । जमीन तो बहुत फिसलन भरी है । तुम गिर सकते हो । यदि समय हो आपके पास तो मैं आपको नेपाल के चितवन नैशनल पार्क के वाल्मिकी आश्रम की भी सैर करा दूंगा ।
राजेश : आज नहीं , संभव है कल ।
गाइड : जैसा आप चाहें । आप थके भी तो होंगे । ( वे अभ्यारण्य के बाहर आकर बस से वापस अपने होटल को चले जाते हैं । )

Summary :
Rajesh was a resident of Mumbai . He was a wild life photog rapher . Wild life had been his passion since his childhood . Once , he had to shoot photographs for the ‘ Adventure ‘ magazine . He went to Bettih in West Champaran , Bihar to visit the wild life sanctuary at Valmikinagar . There , Chhotu guide helped him to know the details of Valmikinagar sanctuary . He told that the place had Sawannah land and swamp and he would find different wild animals .

सारांश –
राजेश मुम्बई का निवासी था । वह जंगली जीवन का फोटोग्राफर था । बचपन से ही उसकी तीव्र इच्छा थी कि वह जंगल के जीवन को फोटे में कैद करें । एक बार उसे ‘ एडवेन्चर ‘ पत्रिका के लिए कुछ फोटो खींचने थे । वह बिहार के पश्चिम चम्पारण में बेतिया शहर गया वाल्मिकीनगर अभ्यारण्य की सैर करने । वहाँ , छोटू गाइड ने उसे वहाँ की विस्तृत जानकारी हासिल करने में मदद की । उसने बताया कि वहां बिना वृक्ष के मैदान हैं और दलदल भी और वहाँ वह कई जंगली जानवर देख सकता था ।

EXERCISE

Q. 1. Prepare ‘ Do’s ‘ and ‘ Dont’s ‘ for saving the wild life .
Ans .
‘ Do’s ‘
Governments should protect the forests sincerely . Wild animal’s hunting should be strictly prohbibited Smuggling of wild animals and their body parts should be com pletely banned .

Dont’s
One should not hunt wild animals only for fun . Without any important reason for major cause forests shouldn’t be cut or combed .

Q.2 . Consult an encyclopedia and find out the differences between a sanc tuary and a national park . List the sanctuaries and national parks in India . Ans . Sanctuary -Thearea developed by people to protect and encourage the wild birds and wild animals .
National park – The area of land which is protected by the government for people to visit for its natural beauty and historical or scientific interest .
Some National parks        Place ( State ) Jaggarghati National Park– Karnataka Nal Sarovar Park —Gujarat
Shivpur National Park –Uttar Pradesh M.P.
Dudhawa National Park– Leh , Jammu & Kashmir Himis ( The Largest National Park of India )
Borivali National Park– Maharashtra Kanha National Park— M.P.
Corbett National Park —Uttarakhand
Tarova National Park—Maharashtra Kajiranga National Park —-Assam Hazaribagh National Park –Jharkhand Bandhawagarh Sanctuary —M.P Palamu Sanctuary— Jharkhand Bandipur Sanctuary— Karnataka Chandra Prabha Sanctuary –U.P. Manas Sanctuary— Assam
Ghana Bird Sanctuary —Rajasthan Simlipal Sanctuary— Orissa
Sariska sanctuary —Rajasthan

Q. 3. The meanings of some words from the chapter are given here . Complete the puzzle with the correct words .
Clues across

1. definitely , without doubt
6. covering a large area
9. feeling fear , frightened
11. a large area of land
12. an area where wild birds or animals are protected

Claues down




2. the area inside the entrance of a hotel where visitors or guest go first when they arrive
3. difficult to stand or to move on because it is smooth or wet
4. a place to which somebody or something is going or being sent
5. feeling happiness and enthusiasm
7. living in natural conditions ; not kept in a house or on a farm
8. a very strong feeling of enthusiasm 10. extremely large in size

Ans . 1. CERTAINLY , 2 . RECEPTION , 3. SLIPPERY , 4. DESTINATION , 5. EXCITED , 6. EXTENSIVE , 7. WILD , 8. PASSION , 9 . AFRAID , 10. HUGE , 11. REGION . 12. SANCTUARY .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *