10th english

bihar board 10 class english – ALLERGY

ALLERGY

bihar board 10 class english

class – 10

subject – english

lesson 2 – ALLERGY

ALLERGY

Summary In English : This chapter contains useful tips on how to avoid allergy. Following chapter is presented by Dr. Rana S.P. Singh. He is a reputed physician and has specialised on allergy . In this article focus has been given to the symptoms of allergy and how to avoid it. In this article focus has been given to the symptoms one to full an easy victim to allergy.

पाठ का सारांश
प्रस्तुत पाठ एलर्जी से बचने के लिए कई उपयोगी सूचनाएँ प्रस्तुत करता है । यह पाठ डॉ. राणा एस. पी .सिंह द्वारा प्रस्तुत है जो कि एक प्रतिष्ठित चिकित्सक हैं और एलर्जी रोग के विशेषज्ञ हैं । इस पाठ में एलर्जी के कई लक्षण दिए गए हैं और यह भी बताया गया है कि उनसे कैसे बचा जाए। कई उपाय भी बताए गए हैं जिनका पालन करने पर कोई व्यक्ति एलर्जी का शिकार से बच सकता है ।

Dr. Rana S.P. ………………… avoid allergy.

Word Meanings : Reputed (Adj): प्रतिष्ठित, माना हुआ। Physician (n): चिकित्सक। Specialised (v): विशेषज्ञ बनना । Articles (n): लेख। Recent (Adj): नवीन, हाल का । Epilepsy (n): मृगी का रोग।  Organised (v): आयोजित किया गया। Useful (Adj): उपयोगी। Tips (n): संकेत , सूचना। Avoid (v): बचना , टालना , त्यागना।

हिंदी अनुवाद — 23 जनवरी ,1976 को गोपालगंज जिले के मच्छगर लक्ष्मीराम गाँव में जन्मे डॉ. राणा एस.पी. सिंह एक प्रतिष्ठित चिकित्सक हैं ,जिन्होंने एलर्जी विषय पर विशेषज्ञता हासिल की है । स्वास्थ्य संबंधी लिखे उनके अनेकों उल्लेख विभिन्न समाचार पत्रों और मेडिकल जर्नल में प्रमुखता से स्थान पा चुके हैं । एक मध्यवर्गीय परिवार में जन्मे डॉ.सिंह ने कई डिग्रियाँ हासिल की हैं, यथा— एम.बी.बी.एस(MBBS), एम.डी. (MD) और डी. ए .आर.सी .जी .पी.(D. A.R.C.S.P. London)  लंडन।  उन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय सेमिनार में अपने लेख पढ़े हैं, जिनमें नवीनतम है —’ डिपार्टमेंट ऑफ न्यूरोलॉजी इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंस ,पटना में पढ़ा गया उनका पेपर (लेख)। इस लेख में उन्होंने एलर्जी से बचने के लिए कई उपयोगी सूचनाएँ दी हैं।
One morning ………………to the risk.

Word Meanings : Work up (v): जगा। Itch (n): खाज । Itching (Adj): परेशान करने वाला।  Examined (v): परीक्षण किया।  Assured (v): विश्वास दिलाया। Instance (n): उदाहरण। Malfunction (n): बुरा कार्य – सम्पादन। Immune (Adj): आक्रमण से मुक्ति । Violent (Adj): हिंसक। Creates (v): उत्पन्न करता है।  Symptoms (n): लक्षण। Asthma ( n): दमा। Referred (v): नाम दिया जाता है। Environment (n): वातावरण। Risk (n): खतरा। Factor (n): नियोगी , प्रतिनिधि, कारक। Develop (v): विकसित करना।

हिंदी अनुवाद — एक सुबह प्रेम शंकर जागा तो उसने अनुभव किया कि उसके सारे शरीर में खुजली हो रही है, जिसके दर्द भरे अनुभव सेवर परेशान हो गया। वह समझ नहीं पाया कि उसके साथ क्या समस्या खड़ी हो गई है। वह एक क्लिनिक गया ।वहाँ डॉक्टर ने उसका परीक्षण किया और उसे आश्वस्त किया कि वह कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएगा । डॉक्टर ने पाया कि यह एक ‘एलर्जी ‘ का केस है ।प्रेम जानना चाहता था कि एलर्जी होता क्या है? अतः,  डॉक्टर ने उसे समझाया :
हम कह सकते हैं कि मानव के शरीर के प्रतिरक्षा व्यवस्था का एक भ्रष्ट कार्य – संपादन ही एलर्जी है जिसके कारण एक हिंसक प्रतिक्रिया होती है जो कि प्राकृतिक वातावरण के विपरीत होती है और मानव के सहज शारीरिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचाती है। आप ऐसे कारक को एलर्जी का सकते हैं। यह प्रतिक्रिया एक उत्तेजना उत्पन्न करती है जो कि कई बीमारियों का लक्षण उत्पन्न कर देती है; जैसे— हे फीवर (एक प्रकार का गर्मी के दिन का ज्वार)  खाज खुजली दम्मा और अन्याय अवस्थाएँ जिन्हें आप आम तौर पर लोकप्रिय ढंग से एलर्जी कह कर पुकारा जाता है ।
कई उत्पत्ति संबंधी (जेनेटिक) और वातावरणीय खतरे भी कारक होते हैं  । एलर्जी के लक्षणों को विकसित करने वाले कई कारक होते हैं, जिसके संसर्ग में कुछ समय के लिए आने के बाद ही एक व्यक्ति एलर्जी के रोग को उत्तेजनाओं के ताप को ग्रहण कर उनका शिकार हो जाते हैं। वातावरणीय कारक ,जैसे कि धूम्रपान और प्रदूषण भी एलर्जी के खतरों को बढ़ा देते हैं।

Initially, allergy……………..” the allergy march.”

Word Meanings : Initially( Adj): प्राथमिक अवस्था में। Appears(v): प्रकट होता है। Bening (Adj): कृपालु , सुखप्रद , दयालु। Condition (n): अवस्था। Unfortunate (Adj): दुर्भाग्यवान । Evolve (v): विकसित करना। Frequently (Adj):  बहुधा, बारम्बार। Obstruction (n): प्रतिबंध । Development (n): विकास। Pollen(n): पराग।

हिंदी अनुवाद — प्राथमिक अवस्था में, एलर्जी सुखप्रद प्रतीत होता है, विशेषकर पॉलिन (पराग) मौसम के दौरान है जबकि गर्मियों में  ज्वर( है फीवर) हो जाता है  । वास्तव में ,बहुत सारे लोगों में एलर्जी धीरे-धीरे विकसित होता  है, जिसका उनको पता भी नहीं चल पाता है। कोई लक्षण स्पष्ट भी नहीं देख पाता उनको इस दौरान। कुछ लोगों को जब कि दुर्भाग्यवश अकस्मात एलर्जी हो जाता है ,किसी खास भोजन से अथवा कोई दवाई से या फिर किसी साधारण कीट कीड़े -मकोड़े के काटने से, जिसकी शुरुआत होती है— खाज खुजली से या फिर   गैस्ट्रिक की बीमारी की समस्या हो जाती है और बहुत सारे लोगों में दमा का रोग विकसित हो जाता है, श्वास- संबंधी बीमारी उत्पन्न हो जाती है । एलर्जी होने के सीधे-सीधे मार्ग अथवा अवस्था को ‘ एलर्जी मार्च’  या एलर्जी का विकास – दौड़ के रूप में जाना जाता है ।

Our basic …………………………… .

Word Meanings : Basic (n): मूलभूत। Understanding (n): समझ । Evolved (V): विकसित हुआ है। Discovery (n): खोज। Previously (Adj): पहले से। Unknown (Adj): अज्ञात। Anti (pref.): विपरित स्थान में। Significant (Adj): आवश्यक। Property (n): गुण। Continued (v): जारी , लगातार।  Research (n): शोध।  Interaction (n): परस्पर सम्बन्ध का कार्य।  Advanced (Adj): नवीन ।

हिंदी अनुवाद — एलर्जी के संबंध में हमारा प्राथमिक ज्ञान वैज्ञानिक द्रव उप्पसला  और बाल्मीटीमोर के 1967 में हुई खोज से हुआ जो कि अज्ञात एंटीबॉडीज, इम्यूनोग्लोबिन या ‘I g E’के नाम से जाना जाता है । Ig E एंटीबॉडीज का सबसे आवश्यक लक्षण का या गुण है कि यह विशेष या विलक्षण भी हो सकता है या फिर विभिन्न ‘एलजेंस’ से निर्मित हो सकता है जो सैकड़ों की संख्या में भी हो सकते हैं । लगातार जारी शोध कार्यों से हमें एलर्जी से संबंधित कई नवीन ज्ञान प्राप्त हुए हैं, जैसे कि IgE  का परस्पर संबंधित प्रतिक्रिया और उत्तेजक सेल्स से संबंधित नवीन ज्ञान ।

For effective ……………………in body fluids .

Word Meanings : Effective (Adj):  असरकारक। Medication (n): उपचार। Obvious (Adj): स्पष्ट । Symptoms (n): लक्षण। Provide (v): देता है।  Temporary (Adj): क्षणिक , अल्पकालिक। Masking (v): छिपाना l Virtually (Adj): वास्तव में। Seasonal (Adj): मौसमी। Administer (v): औषधि प्रयोग करना। Exposure (v): प्रकट होना। Inhale (v): साँस खींचना। Monitor (v): निगरानी करना । Occurrence (n): उपस्थिति। Serious (Adj): गंभीर। Ensure (v): सुनिश्चित करना। Pharmaceutical (Adj): औषध बनाने के सम्बन्ध का।

हिंदी अनुवाद — अस्थमा (दमा)  के असरदार इलाज के लिए स्पष्ट गोचर लक्षणों से परे जाकर एंटी-हिस्टामिन्स की सहायता लेनी पड़ती है। उदाहरण के लिए, इससे रोग के लक्षणों को अस्थायी तौर पर दबाया जा सकता है, किंतु इससे अंदरूनी उत्तेजनाओं अर्थात रोग के कारकों पर कोई असर नहीं पड़ता ।अन्य औषध जो मौसमी एलर्जी के लिए असरदार हो सकते हैं, उन्हें रोग अत्यंत बढ़ जाने के कुछ सप्ताह पहले से देना चाहिए। स्टेरॉयड्स का औषधीय उपयोग आजकल एलर्जी के उपाय में लोकप्रिय हो रहा है, पर इसके अधिक प्रयोग में साइड इफेक्ट (अन्य रोग) भी हो सकते हैं । सारे उपचार के दौरान सबसे कम असरकारक औषध की मात्रा ( डोज) सुनिश्चित करने के लिए प्रयोगशाला में  एसीपी की सीरम में उपस्थित की निगरानी करना चाहिए । शरीर की प्रतिरोधी व्यवस्था में असरदार गुणवत्ता लाने के लिए निश्चित सफेद रक्त के सेल्स में एक प्रोटीन डाला (प्रवेश कराया ) जाता है जिसका नाम है स्नोफिलिक   कैनियूनिक  प्रोटीन । इसकी उपस्थित का पता एक डायग्नोस्टिक टेस्ट (एक जाँच ) से लगाया जा सकता है जिसका विकास फैडिया , इ.सी.पी (Phadia ECP) द्वारा किया गया ।

Treatment of Allergies ( एलजिरयों
के उपचार )
There are ……………with food allergy.

Word Meanings : Approach (n): प्रवेश , रास्ता । Treatment (n): उपचार। Relieve (v): राहत पहुँचाना । Pollen (n): to powdery substance in the another of flowers, पराग , पुष्प – रेणु । Rhinal (Adj): नासिका सम्बंधी , नाक का ।

हिंदी अनुवाद — एलर्जी से संबंधित रोगों के उपचार के तीन सामान्य तरीके हैं जैसे कि नासिक या स्वास्थ संबंधित; एलर्जी के कारकों से दूर या बचाव, लक्षणों को दूर करना और एलर्जी को दूर भगाना ।

एलजे॓न अथवा एलर्जी के कारकों को दूर
करने के सुझाव —

★  घास पर घूमते समय या घर की सफाई करते वक्त पोलेन मास्क पहनें।
★ परागण (पाॅलेन) जब अपने उच्च अवस्था में हो तब सुबह घर में  रहें,  विशेषकर तेज हवा वाले दिनों में ।
★ भोजन सामग्री पर छपे लेबल को पढ़े और समझे जिन्हें किसी भोजन से एलर्जी हो । ★परागण (पोलिनेशन) के मौसम में जब यह अपने उच्च स्तर पर हो ,घर के दरवाजे-खिड़कियां बंद रखें ।

Rid the home ……………..a
dehumidifier.

Word Meanings : Rid (v): नष्ट करना , Sources (n): स्रोत । Mildew (n): वृक्षों का एक रोग । Enclose (v): घेरना । Barrier (n): घेरा , सीमा । Mite (n): घुन।

हिंदी अनुवाद — ★घर में उग अवांछित पौधों को उखाड़ फेंके।
★ पौधों में रोग उत्पन्न करने वाले तत्वों और गेरूई रोग के पौधों को तो शीघ्र उखाड़ फेंकें। ★खतरे उत्पन्न करने वाले जानवरों को घर में प्रवेश न करने दें  ।
★फर वाले तकियों, ऊनी कंबलों और कपड़ों को सूती या  सिंथेटिक कपड़ों /चीजों में बदले/ यानी इनका ही प्रयोग करें ।
★प्लास्टिक अविरोधी कपड़ों में चीजों, बॉक्स, स्प्रिंग्स और तकियों को स्थान दें ।
★चादर , कंबल और मैट्रेस पैड को सप्ताह में कम- से -कम एक बार गर्म पानी (कम से कम 130 F पर ) मैं धोएँ।
★ कालीनों और बिना पॉलिश के फर्नीचर को हटा दें ।
★एकेटिसाइड( एक रसायन जो घर के धूल में छिपी कीड़ो/ घुन को मारता है ) का प्रयोग करें अथवा टैनिक एसिड साॅल्यूशन (घोल ) का जो कि कीड़ों/ घुन  से उत्पन्न होने वाले एलर्जिक कारकों- तत्वों को शून्य अथवा समाप्त कर देता है) ।
समर्थ लोगों के लिए कुछ अन्य उपाय

★ घर और कार में एयर कंडीशनर का उपयोग करें ।
★एयर फिल्टर्स (वायुशोधक) का प्रयोग करें ।
★ आद्र्रता अवरोधक (डीह्यूमिडिफायर) का प्रयोग करें ।

EXERCISE
Q.1. What are the symptoms that tell you that you are suffering from any allergic disease ? What precaution would you take to overcome it ?
Ans. Itching sensation of pain, hay fever , eczema, asthma etc. are the symptoms that fell us that we are suffering from allergic disease. As precaution to overcome it, one should avoid smoking and skay away from pollution and keep the house and things clean.

Q.2. Which type of common allergic disease are generally found in children of 0- 6 years of age ?
Ans . Eczema and Asthma are the common allergic disease generally found in children of 0-6 years of age.
Q.3. What is allergy march ? Explain .
Ans. Those allergic which start as eczema or gastro intestinal problems, many evolve into asthma, frequently involving symptoms , such as hyperreactivity and observations of the airways — is called allergy march.
Q.4. Name some particular disease which are caused due changing of weather. Also mention its remedial measures.
Ans. Hay – fever  and eczema are caused due changing of weather. Some of its remedial measures are — to ensure cleanliness in house , to rid the home of indoor plants and other sources of mildew pad and blankets in hot water etc.
Q.5. Can allergic reactions the life – threatening ? Name a few of such instances of allergy.
Ans. Yes, some allergic reactions may be life threatening. Some, such instances of allergy are asthma, gastrointestinal problems etc.
Q.6. Suggest a few possible ways to avoid allergy.
Ans. To avoid allergy, a few possible ways are such to use air filters , to use a dehumidifier, to use air conditioner in the house and car , to stay indoors during heavy pollination season, to bar danger – producing animals in the house; etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *